जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
रबी फसल हेतु
ई-उपार्जन के
अंतर्गत 15 दिसम्बर से प्रारंभ
होगा किसानों का
पंजीयन
15 जनवरी
2013 तक जिले के
6 केन्द्रों में किसान
करा सकेगें रबी
फसल हेतु अपना
पंजीयन
बुरहानपुर
- (11 दिसम्बर) - जिले में
आगामी रबी फसल
2013-14 के लिये ई-उपार्जन के अंतर्गत
जिले के किसानों
का पंजीयन 15 दिसम्बर
2012 से प्रारंभ होगा। जिसकी
जानकारी देते हुए
जिला खाद्य आपूर्ति
अधिकारी श्री मुजाल्दा
ने बताया कि
रबी फसल हेतु
किसानों के पंजीयन
का कार्य राज्य
शासन द्वारा प्राप्त
निर्देशानुसार 15 जनवरी 2013 तक किया
जायेगा। जिसके लिये जिले
में 6 केन्द्र बनाये
गये है।
यह है
6 उपार्जन खरीदी के केन्द्र:-
जिले में वर्ष
2013-14 की रबी फसल
की खरीदी के
लिये स्थापित किये
गये उपार्जन खरीदी
केन्द्रों की विस्तृत
जानकारी देते हुए
जिला खादय आपूर्ति
अधिकारी श्री मुजाल्दा
ने बताया कि,
विकास खंड बुरहानपुर
में एमागीर्द सेवा
सहकारी समिति बुरहानपुर, विपणन
सहकारी संस्था मर्यादित बुरहानपुर,
वृत्तकार सेवा सहकारी
समिति लोणी और
वृत्तकार सेवा सहकारी
समिति शाहपूर समेत
4 उपार्जन खरीदी के स्थापित किये गये
है।
वही विकास खंड खकनार
में आदिम जाति
सेवा सहकारी समिति
मर्यादित सीवल और
आदिम जाति सेवा
सहकारी समिति मर्यादित तुकईथड
में स्थापित किया
गया है।
क्र-2012/वर्मा
पदोन्नती चयनित शिक्षकों की
कॉउंसलिंग 18 को
बुरहानपुर
- (10 दिसम्बर) - कलेक्टर एवं जिला
दंडाधिकारी श्री आशुतोष
अवस्थी के द्वारा
नाम निर्देशित अधिकारी
मुख्य कार्यापालन अधिकारी
जिला पंचायत बुरहानपुर
की अध्यक्षता में
जिला पंचायत सभाकक्ष
में 7 दिसम्बर 2012 को
संपन्न हुई।
उल्लेखनीय है कि
विभागीय पदोन्नति समिति में
सहायक शिक्षकों के
कुल 44 पदों की
पदोन्नति शिक्षक के पद
पर विषयवार की
गई है और
5 प्रधान पाठक प्राथमिक
शाला और 5 उच्च
श्रेणी शिक्षकों को प्रधान
पाठक माध्यमिक शाला
के पद पर
पदोन्नति किया गया
है। चयनित शिक्षकों
एवं रिक्त पदों
की सूची कार्यालयीन
सूचना पटल पर
चस्पा कर दी
गई है एवं
18 दिसम्बर 2012 को प्रातः
11 बजे चयनित शिक्षकों की
शाला चयन हेतु
कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी
विकास बुरहानपुर में
कॉउंसलिंग आयोजित की गई
है।
क्र-2012/वर्मा
No comments:
Post a Comment