Friday 29 July 2016

JANSAMPARK NEWS 28-7-16

जिले में अमानक कीटनाशक औषधि तत्काल प्रतिबंधित 
 
बुरहानपुर | 28-जुलाई-2016
जिले में कृषि विभाग द्वारा कीटनाशक औषधि के नमूने लिये गये थे। जिन्हें जबलपुर स्थित प्रयोगशाला भेजा गया था। परीक्षण उपरांत कीटनाशक औषधि अमानक स्तर की पायी गई। कृषि उपसंचालक श्री एम.एस.देवके इस औषधि कीटनाशक निर्माण कंपनी रैलीज टाटा इंटरप्राईजेस मुम्बई का इमिडाक्लारोप्रिड 17.8 एस.एल. का बेच नंबर एस.ए.6011 को जिले में तत्काल प्रतिबंधित किया है। उन्होनें कंपनी के विरूद्ध कीटनाशक अधिनियम 1968 की धारा 18 (ग) के तहत कार्यवाही करते हुए जिले में कीटनाशक औषधि का क्रय-विक्रय एवं भण्डारण पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है
जिले में जारी मौसम में 422.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज 

बुरहानपुर | 28-जुलाई-2016
जिले में जारी मौसम में अभी तक 422.8 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। पिछले 24 घंटो के दौरान बुरहानपुर तहसील में 55 मि.मी.वर्षा, नेपानगर में 36 मि.मी. एवं खकनार में 19 मि.मी. वर्षा मॉपी गई है। प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री खुमानसिंह चौहान ने बताया कि जारी मौसम में अभी तक बुरहानपुर तहसील में 390.5 मि.मी, नेपानगर 468 मि.मी. और खकनार तहसील में 410 मि.मी. वर्षा ऑकी गई है। जबकि गत वर्ष इसकी तुलना में बुरहानपुर में 225.6 मि.मी., नेपानगर में 323 मि.मी. और खकनार में 138.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी। 

Thursday 28 July 2016

JANSAMPARK NEWS 27-7-16

जिले में मूर्तियां निर्माण संबंधी प्रतिबंधात्मक आदेश जारी 

बुरहानपुर | 27-जुलाई-2016
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी. आईरीन सिंथिया ने बुरहानपुर जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्लास्टर ऑफ पेरिस एवं अन्य रासायनिक पदार्थो से मूर्तियों के निर्माण पर प्रतिबंध लगा दिया है। 
    जारी आदेश के अनुसार मूर्तियों व प्रतिमाओं के निर्माण में केवल उन्हीं प्राकृतिक सामग्री का ही इस्तेमाल किया जायें। जैसा कि पवित्र ग्रन्थों में उल्लेख है। मूर्तियों के निर्माण में परंपरागत मिट्टी का ही उपयोग किया जाये। पीओपी या किसी प्रकार के केमिकल/रासायनिक वस्तुओं का उपयोग मूर्ति निर्माण में किया जाना प्रतिबंधित है। मूर्तियों पर कलर हेतु प्राकृतिक रंगो व गैर विषाक्त रंगो का इस्तेमाल किया जाये। परंपरागत मिट्टी छोड़कर अन्य पदार्थ जैसें पीओपी व अन्य रासायनिक पदार्थो से पूर्व में निर्मित कर ली गई प्रतिमाओं (अर्थात आदेश जारी होने की पूर्व की अवधि में) के वर्तमान स्टॉक के अतिरिक्त इस प्रकार नई मूर्ति/प्रतिमाओं का निर्माण प्रतिबंधित किया गया है। स्थानीय निकाय द्वारा इस संबंध में सत्यापन किया जायेगा। यदि इस आदेश के जारी होने के तिथि के बाद परंपरागत मिट्टी छोड़कर अन्य पदार्थ जैसें पी.ओ.पी. व अन्य रासायनिक पदार्थो से प्रतिमाओं के निर्माण का मामला प्रकाश में आता है तो तत्काल संबंधित निकाय द्वारा निर्मित मूर्तियों को कब्जे में लेकर उनका निपटान नगरीय ठोस अपशिष्ट नियम-2000 के प्रावधानों के अनुरूप कार्यवाही करेगा।
    पूजन सामग्री जैसें फल, फूल, नारियल वस्त्र, आभूषण सजावट के सामान, जिनके कागज, प्लास्टिक से निर्मित वस्तुऐं शामिल है। मूर्ति विसर्जन के पूर्व निकालकर अलग-अलग संग्रहण किया जायेगा। उक्त एकत्रित सामग्री का निपटान नगरीय ठोस अपशिष्ट नियम के प्रावधानों के परिप्रेक्ष्य में स्थानीय निकाय द्वारा किया जायेगा। मूर्ति/प्रतिमाओं के विसर्जन के 24 घंटे भीतर विसर्जित मूर्ति/प्रतिमाओं से उत्पन्न ठोस अपशिष्ट जैसे बांस, रस्सी, मिट्टी आदि को एकत्रित कर उनका निपटान नगरीय ठोस अपशिष्ट नियम-2000 के प्रावधानों के अनुरूप किया जायेगा। चूंकि यह आदेश जन सामान्य के महत्व का है आमजनता को संबोधित है। जिससें व्यक्तिशः सूचना दी जाना संभव नही होने से दण्ड प्रक्रिया संहित 1973 की धारा 144 (2) के तहत यह आदेश एक पक्षीय पारित किया गया है। उल्लेखनीय है कि माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण सेन्ट्रल जोनल बेन्च भोपाल द्वारा जारी गाईड लाईन जारी की गई है। जिसका उद्देश्य पीओपी से बनी मूर्ति निर्माण एवं मूर्तियों के विसर्जन से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम करना है। इस हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने आदेश जारी किया है।
जिले में जारी मौसम में 386.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज 
 
बुरहानपुर | 27-जुलाई-2016
जिले में जारी मौसम में अभी तक 386.2 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। पिछले 24 घंटो के दौरान बुरहानपुर तहसील में 14 मि.मी.वर्षा, नेपानगर में 12 मि.मी. एवं खकनार में 36 मि.मी. वर्षा मॉपी गई है। प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री खुमानसिंह चौहान ने बताया कि जारी मौसम में अभी तक बुरहानपुर तहसील में 335.5 मि.मी, नेपानगर 432 मि.मी. और खकनार तहसील में 391 मि.मी. वर्षा ऑकी गई है। जबकि गत वर्ष इसकी तुलना में बुरहानपुर में 225.6 मि.मी., नेपानगर में 321 मि.मी. और खकनार में 138.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।
एमपी ऑनलाइन व सीएससी के लिए नवीन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 

बुरहानपुर | 27-जुलाई-2016
भारत शासन की कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) परियोजना के तहत विभिन्न एजेंसियों से जुड़कर काम कर रहे सीएसओ को एमपी ऑनलाइन व डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस सोसायटी के साथ त्रिपक्षीय अनुबंध किए जाने की एवं एमपी ऑनलाइन व कॉमन सर्विस सेंटर के लिए नवीन आवेदन और नाम परिवर्तन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब 31 जुलाई 2016 निर्धारित की गई है। इच्छुक व्यक्ति एमपी ऑनलाइन की वेबसाईट के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
पट्टों के नवीनीकरण हेतु शिविर आज गांधीचौक में 
 
बुरहानपुर | 27-जुलाई-2016
बुरहानपुर शहरी क्षेत्रों में पूर्व वर्षो में 30 वर्षों की अवधि के लिये स्थायी नजूल भूमि के भूखण्ड आवासीय एवं व्यवसायिक प्रयोजन के लिये पट्टे पर दिये गये थे। जिनमें से अधिकांश पट्टों की समयावधि वर्ष 1994 में समाप्त हो चुकी है। शासन के निर्देशानुसार इसी कड़ी में बुरहानपुर के नजूल ब्लॉक नंबर 25 से 32 तक स्थित लीज धारकों के पट्टा नवीनीकरण हेतु शिविर आयोजित किया जा रहा है। उक्त जानकारी नजूल अधिकारी श्रीमती हेमलता सोलंकी (डावर) ने दी। उन्होंने बताया कि स्थायी पट्टा नवीनीकरण के लिये आज 28 जुलाई 2016 को गांधी चौक स्थित मॉडल क्लब में शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर प्रातः 11 बजे से सायंकाल 5 बजे तक संचालित होगा। शिविर में समस्त नजूल न्यायालय का स्टॉफ उपस्थित रहेगा। उन्होनें समस्त पट्टाधारियों से शिविर में नवीनीकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत करने हेतु अनुरोध किया है। 
सर्वोत्तम कृषक एवं समूह पुरूस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित 
 
बुरहानपुर | 27-जुलाई-2016
जिले में सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजनान्तर्गत जिला तथा विकासखण्ड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक एवं समूह पुरस्कार हेतु आवेदन 31 अगस्त 2016 तक आमंत्रित किये गये है। आत्मा परियोजना संचालक श्री राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि वर्ष 2015-16 की गतिविधि हेतु कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य और रेशम पालन आदि से संबंधित कृषक एवं समूह कृषक समूहों को अलग-अलग आवेदन पत्र आत्मा परियोजना कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे। विस्तृत जानकारी के लिये एटीएम श्री जितेन्द्र पटेल मो.नं. 90397-34216 एवं उक्त कार्यालय में कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है। 
जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत कार्यशाला का होगा आयोजन 
धुलकोट में 29 और खकनार में 30 जुलाई को होगी कार्यशाला 
बुरहानपुर | 27-जुलाई-2016
जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत मौसम आधारित फसल बीमा संबंधी जानकारी कृषकों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्यशाला आयोजित की जा रही है। यह कार्यशाला धुलकोट में 29 जुलाई को और खकनार में 30 जुलाई को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होगी। 
    उद्यान उपसंचालक सुश्री शानु मेश्राम ने जानकारी देते हुए बताया है कि खरीफ वर्ष 2016-17 से रबी वर्ष 2018-19 के लियें मध्य प्रदेश में केला, मिर्च, आलु, लहसून, धनिया, पपीता, हरी मटर, आम और सब्जी वर्गीय फसलों के बीमा योजना के क्रियान्वयन हेतु एच.डी.एफ.सी एग्रों जनरल इंश्योरेन्स कम्पनी लिमिटेड को अधिकृत किया गया है। इस कार्यशाला में इंश्योरेन्स कम्पनी के प्रतिनिधि फसल बीमा योजना की विस्तृत जानकारी कृषकों को उपलब्ध करायेगें। उपसंचालक ने जिले के उद्यानिकी कृषकों से अनुरोध किया हैं कि कार्यशाला में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आवश्यक जानकारी प्राप्त करें। ताकि उक्त योजना से लाभान्वित किया जा सकें।

Wednesday 27 July 2016

JANSAMPARK NEWS 26-7-16

निःशक्त विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति के आवेदन ऑनलाइन भरे जायेगें 

बुरहानपुर | 26-जुलाई-2016
शासन द्वारा निःशक्त छात्र-छात्राओं हेतु प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप एवं टॉप क्लास स्कालरशिप के आवेदन ऑनलाइन करने हेतु राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल प्रारंभ किया जा रहा है। इस हेतु जिले में शैक्षणिक सत्र 2016-17 की छात्रवृत्ति हेतु शासकीय एवं अशासकीय शालाओं व महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत निःशक्त छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति के प्रकरणों को ऑनलाइन दर्ज किये जायेगें। 
   इस हेतु भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.स्कालरशीप.जीओवी.इन) www.scholarships.gov.in पर ऑनलाइन दर्ज किया जाना है। इसमें प्रदेश सहित जिले के शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं को भारत सरकार की निःशक्त छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल पर निःशक्त विद्यार्थी चिन्हांकित है। योजनान्तर्गत शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है कि शासकीय व अशासकीय विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्ययरत निःशक्त छात्र-छात्राओं के आवेदन ऑनलाइन भरवाये जाये। ताकि निःशक्त विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ मिल सकें।
जिले में जारी मौसम में 365.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज 
 
बुरहानपुर | 26-जुलाई-2016
जिले में जारी मौसम में अभी तक 365.5 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। पिछले 24 घंटो के दौरान बुरहानपुर तहसील में 10 मि.मी.वर्षा, नेपानगर में 21 मि.मी. एवं खकनार में 3 मि.मी. वर्षा मॉपी गई है। प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री खुमानसिंह चैहान ने बताया कि जारी मौसम में अभी तक बुरहानपुर तहसील में 321.5 मि.मी, नेपानगर 420 मि.मी. और खकनार तहसील में 355 मि.मी. वर्षा ऑकी गई है। जबकि गत वर्ष इसकी तुलना में बुरहानपुर में 225.6 मि.मी., नेपानगर में 318 मि.मी. और खकनार में 137.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी। 
महू में सेना भर्ती रैली 21 से 30 सितम्बर तक 
सेना में भर्ती के लिए पंजीयन 6 अगस्त से 5 सितम्बर तक होगा 
बुरहानपुर | 26-जुलाई-2016
सेना भर्ती कार्यालय महू के सौजन्य से 21 सितम्बर से 30 सितम्बर तक पी.जी. कॉलेज मैदान धार सेना भर्ती का आयोजन किया जायेगा। इस भर्ती में बुरहानपुर, खण्डवा, खरगोन, बड़वानी, आगर मालवा, अलीराजपुर, देवास, धार, इन्दौर, झाबुआ, मन्दसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर एवं उज्जैन जिलों के युवा भाग ले सकते है। सभी इच्छुक उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे अपना पंजीयन वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in में 6 अगस्त से 5 सितम्बर के बीच करवायें। इस संबंध में विस्तृत जानकारी 30 जुलाई के रोजगार और निर्माण समाचार पत्र में प्रकाशित किया जायेगा। 
आधार नंबर ढूंढने में मदद करेगा ई-गवर्नेंस कार्यालय 

बुरहानपुर | 26-जुलाई-2016
जिले में किसी भी व्यक्ति का आधार पंजीयन पर्ची गुम हो गई हो, किसी कारणवश आधार कार्ड निरस्त हो गये है या दो अथवा उससे अधिक बार पंजीयन करा चुके है, फिर भी आधार नंबर नही मिल रहा है। अधिक जानकारी ई-गवर्नेंस सहायक प्रबंधक श्री मनोज मोहरे ने देते हुए बताया कि ऐसे व्यक्तियों के आधार कार्ड ढूंढने के लिये संयुक्त जिला कार्यालय स्थित ई-गवर्नेंस कार्यालय कक्ष क्र.-60 में संपर्क मदद लेकर अपना आधार नंबर प्राप्त किया जा सकता है। 
कीटव्याधि एवं निदा नियंत्रण हेतु कृषकों के लिए आवश्यक सलाह 

बुरहानपुर | 26-जुलाई-2016
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा ने जिले के किसान भाईयों के लिये खरीफ 2016 सीजन में कीटव्याधि एवं निदा नियंत्रण के लिये आवश्यक सलाह दी है। उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने बताया कि जिले में लगातार वर्षा होने के कारण सामान्य पौध संरक्षण उपाय विशेषतः कीटनाशकों का छिडकाव नहीं हो पाया होगा। ऐसी स्थिति में तम्बाकू की इल्ली एवं अन्य पर्णभक्षी कीट का प्रकोप होने की आशंका होती है। प्रारंभ में ये इल्लियां झुंड में रहकर पत्तियों का हरा भाग खाती है, जिससे ग्रसित पौध सफेद जालीदार हो जाता है। ऐसे पौधों को पहचान कर नष्ट कर देना चाहिए। फसल में फूल आने पर ये इल्लियां फूलों को नुकसान पहुंचाती है जो कि सामान्यतः ऊपर से दिखायी नही देती है। अतः किसान भाई वर्षा रूकने अथवा कम होने पर फसल का सुक्ष्मतापूर्वक अवलोकन करें एवं इल्लियां दिखाई देने पर क्विनालफॉस (1.5 ली. प्रति हैक्टर) अथवा इन्डोक्साकार्ब 500 मि.ली. प्रति हैक्टर अथवा क्लोरएन्ट्रानिलिप्रोल 100 मिली प्रति हैक्टर की दर से 500 लीटर पानी के साथ छिडकाव करें। तीन सप्ताह तक की सोयाबीन फसल में आगामी 30-40 दिन तक पर्णभक्षी एवं रसचूसक कीटों से बचाव हेतु क्लोरएन्ट्रानिलिप्रोल 100 मि.ली. प्रति हैक्टर का छिडकाव किया जा सकता है। लगभग एक माह की सोयाबीन फसल होने पर चक्रभृंग (गर्डल बीटल) का प्रकोप प्रारंभ होने की संभावना रहती है। कृषकों को सलाह दी जाती है कि वे नियमति रूप से फसल की निगरानी करें तथा लक्षण दिखते ही ट्रायझोफॉस 800 मि.ली. प्रति हैक्टर अथवा थायक्लोप्रीड 650 मि.ली. प्रति हैक्टर का छिडकाव करें तथा ग्रसित पौध अवशेषो को प्रारंभिक अवस्था में ही तोड़कर निष्कासित करें। अधिक वर्षा होने एवं खेत में अधिक समय तक पानी जमा रहने के कारण सोयाबीन के खेतों में गर्दनी सड़न का प्रकोप होता है। इसलिये खेतों से अतिरिक्त पानी के निकासी की व्यवस्था करें साथ ही हस्तचलित डोरा चलाएं एवं कार्बेन्डाजिम एक ग्राम/ली पानी की दर से पौधों की जडों के पास नोजल रहित स्प्रेयर की सहायता से उपयोग (ड्रेन्चिंग) करें। सोयाबीन की फसल में पीला मोजाइक बीमारी के फैलाव को रोकने हेतु ग्रसित पौधे दिखने पर उन्हें तुरंत उखाड़कर नष्ट करें। सोयाबीन की फसल 15-20 दिन की होने पर खरपतवार नियंत्रण आवश्यक है। खरपतवार नियंत्रण के लिए अन्य विधियों (हाथ से निंदाई/ डोरा/ कुल्पा) या बोवनी के पश्चात खड़ी फसल में उपयोगी खरपतवार नाशक (इमाझेथापीर/ क्विझालोफॉप इथाइल/ क्विझालोफॉप-पी-टेफूरील/ फिनोक्सीप्राप -पी-इथाइल 1 ली/ है या क्लोरीमुरान इथाइल दर 36 ग्रा./है. रसायनों का छिडकाव कर खरपतवार नियंत्रण आवश्यक रूप से करें।
अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि परिवर्तित 
अब 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन भरें जायेंगे 
बुरहानपुर | 26-जुलाई-2016
अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत नवीन एवं नवीनीकरण छात्रवृत्ति के आवेदन अब 31 अगस्त 2016 तक ऑनलाइन भरें जायेगें। छात्रवृत्ति हेतु केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। ऑफलाइन आवेदनों पर कोई विचार नही किया जाएगा। आवेदन भरते समय विद्यार्थी को अपना आधार नंबर भरना अनिवार्य है। शिक्षण संस्था प्रमुख को सभी आवेदन ऑनलाइन स्वीकृत करना अनिवार्य रहेगा। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग श्री के.एल.निगम ने बताया कि सभी शिक्षण संस्थाओं को निर्देश दिए गए है कि वे ऑनलाइन आवेदनों का परीक्षण कर उन्हें स्केन कर ऑनलाइन फारवड करें। अधूरे आवेदन फारवड करने पर आवेदन निरस्त होने की जिम्मेदारी संस्था प्रमुख की होगी।

Tuesday 26 July 2016

बुरहानपुर | 25-जुलाई-2016

जिले में हर्षोल्लास एवं उत्साह पूर्वक मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस समारोह 
राष्ट्रीय पर्व के मुख्य समारोह की पूर्व तैयारियां संबंधी बैठक संपन्न 
बुरहानपुर | 25-जुलाई-2016
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हर्षोल्लास, भव्यता तथा उत्साह पूर्वक स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2016 मनाया जायेगा। मुख्य समारोह स्थानीय नेहरू स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित किया जायेगा। इसके पूर्व समस्त शासकीय कार्यालयों में निर्धारित समयानुसार ध्वजारोहण कार्यालय प्रमुख करेंगें। तत्पश्चात समस्त अधिकारी कर्मचारी मुख्य समारोह स्थल में शामिल होगें। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा विधिवत रूप से राष्ट्रध्वज फहराया जायेगा। तत्पश्चात वे प्रदेश वासियों के नाम माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन भी करेगें। 
    यह जानकारी कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने राष्ट्रीय पर्व के जिला स्तरीय मुख्य समारोह की पूर्व तैयारियां संबंधी बैठक में दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, संयुक्त कलेक्टर श्री के.आर.बडोले, एसडीएम श्री शंकरलाल सिंगाडे़, नेपानगर एसडीएम श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा सहित समस्त अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रध्वज फहराने के बाद बैंड की मधुर धुन पर राष्ट्रगान का गायन सामुहिक रूप से सम्मानपूर्वक किया जायेगा। इस खुशी के मौके पर पुलिस बल द्वारा हर्ष फायर कर आसमान को गुंजायमान कर आजादी का पर्व मनाया जावेगा। समारोह में परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों आदि को पुरस्कृत भी किया जायेगा। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगें। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राएं देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, नृत्य और गायन की प्रस्तुति देगें।
मुख्य समारोह की व्यवस्था संबंधी अधिकारियों को दायित्व
    कलेक्टर ने कहा कि जिले में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई प्राथमिकता से की जाये। उन्होनें नगर निगम को निर्देशित किया कि मुख्य समारोह स्थल पर बारिश को दृष्टिगत रखते हुए वाटरप्रूफ टेन्ट की व्यवस्था कराये। इसके साथ ही पेयजल, पंडाल, मंच, साज-सज्जा, रंग रोगन, विद्युत व बैठक व्यवस्था कराई जावे। समस्त शासकीय/अर्धशासकीय, सहकारी विभागों एवं संस्थाओं में ध्वजारोहण किया जायेगा। मुख्य समारोह में सभी विभाग अपने-अपने विभाग में संचालित शासकीय योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी स्टॉल लगायेगें। उपरोक्त कार्यक्रमों हेतु समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये है। 


समय सीमा बैठक संपन्न 
जिले में समस्त बैंक खाताधारकों के खाते से लिंक कराये आधार नंबर, कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश 
बुरहानपुर | 25-जुलाई-2016
जिले के समस्त बैंक खाताधारकों के खाते से आधार नंबर अनिवार्य रूप से लिंक कराये। यह निर्देश सोमवार को आयोजित समय सीमा बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री जयंत बी.केसकर को दिये। उन्होंने कहा कि समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों के माध्यम से समस्त खाता धारकों के आधार नंबर बचत खाते से लिंक अनिवार्य रूप से कराये जाये। ताकि हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकें। कलेक्टर ने समस्त बैंक खाताधारको से अपील कि है कि अपनी-अपनी बैंक शाखाओं में जाकर आधार कार्ड की छायाप्रति आगामी 31 जुलाई के पूर्व प्रस्तुत कराकर खाते आधार नंबर अवश्य जुड़वाये।  
    समय सीमा में कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने जनसुनवाई, पीजीआर और वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त पत्रों की विभागवार गहनता से समीक्षा कर सर्व कार्यालय प्रमुखों को शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होनें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा करते हुए दोनो एसडीएम को निर्देशित किया कि शिविरों में अनिवार्य रूप से राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी की उपस्थिति सुनिश्चित कराये। 
निर्वाचक नामावली शुद्धिकरण की समीक्षा
    कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने निर्वाचक नामावली शुद्धिकरण का कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि उक्त कार्य हेतु पटवारियों एवं कम्प्यूटर ऑपरेटरों की ड्यूटी कलेक्टोरेट स्थित आर.सी.बी.सी. केन्द्र में लगाई गई है। इस दौरान जो पटवारी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर अनुपस्थित रहे है उनका एक दिवस का वेतन एवं कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने और जो देरी से आये थे उनका आधे दिन का वेतन काटने के निर्देश समय सीमा बैठक में दोनो अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को दिये।
प्राथमिकता से कराये आधार पंजीयन
    बैठक में कलेक्टर ने ई-गवर्नेंस सहायक प्रबंधक श्री मनोज मोहरे से पूछताछ की कि आधार पंजीयन हेतु किन स्थलों पर शिविर लगाये जा रहे। श्री मोहरे ने बताया कि वर्तमान में जिले में 96 प्रतिशत आधार पंजीयन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष आधार पंजीयन हेतु पंचायतवार शिविर लगाये जा रहे है। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि संकुल प्रभारी के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं के आधार पंजीयन प्राथमिकता से करवायें। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग एवं ई-गवर्नेस को आधार पंजीयन के लिये आवश्यक संसाधन एवं आधार पंजीयन के लिये ऑपरेटर उपलब्ध कराकर पंजीयन कार्य शत-प्रतिशत करवाना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होनें दोनो अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को इसकी सतत्् मॉनीटरिंग करने निर्देशित किया।
कलेक्टर ने बैठक में यह भी दिये निर्देश
  • सीईओ जनपद को पेंशन हितग्राहियों के शत-प्रतिशत आधार सीडिंग कराने।  
  • सबरिजनल सांईस सेंटर हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को भूमि चिन्हिंत कर प्रस्ताव तैयार करने।  
  • विद्युत विभाग को जिले में अस्थाई कनेक्शनों को स्थाई कनेक्शनों में परिवर्तन करने।
  • शिक्षा विभाग को शालाओं में अध्ययनरत निःशक्त छात्र-छात्राओं की पोर्टल पर एन्ट्री करने।
जिले में जारी मौसम में 354.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज 

बुरहानपुर | 25-जुलाई-2016
जिले में जारी मौसम में अभी तक 354.2 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। पिछले 24 घंटो के दौरान बुरहानपुर तहसील में 10 मि.मी.वर्षा, नेपानगर में 11 मि.मी. एवं खकनार में 15 मि.मी. वर्षा मॉपी गई है। प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री खुमानसिंह चौहान ने बताया कि जारी मौसम में अभी तक बुरहानपुर तहसील में 311.5 मि.मी, नेपानगर 399 मि.मी. और खकनार तहसील में 352 मि.मी. वर्षा ऑकी गई है। जबकि गत वर्ष इसकी तुलना में बुरहानपुर में 225.6 मि.मी., नेपानगर में 316 मि.मी. और खकनार में 127.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी। 
जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न 
शालाओ में टीकाकरण कार्यक्रम 25 जुलाई से प्रारम्भ होगा 
बुरहानपुर | 25-जुलाई-2016
प्रदेश के कुछ भागो में डिप्थीरिया बीमारी के मरीजो की संख्या बढने लगी है जो अधिकांशतः अधिक उम्र के बच्चों में होना पायी जा रही है। साथ ही मानसून माह में टिटनेस जैसी ला-ईलाज एवं एवं घातक बीमारी की भी अधिकता होती है। इन जानलेवा बीमारियो के बचाव हेतु अत्यंत प्रभावकारी एवं हानिरहित टीके उपलब्ध है। अभियान अन्तर्गत शालाओ में 5-6 साल (कक्षा पहली) के बच्चों को डी.पी.टी. तथा 10 साल (कक्षा 5 वी) एवं 16 साल (कक्षा 10 वी) के बच्चों को टिटनेस के टीके लगाने का अभियान दो सप्ताह तक आयोजित किया जाना है। अभियान के तहत प्रथम सप्ताह 25-30 जुलाई 2016 तक शालाओ में सत्र लगाकर टीकाकरण किया जायेगा। इसी प्रकार द्वितीय सप्ताह 1-6 अगस्त 2016 के बीच आंगनवाडी में सत्र लगाकर, प्रथम सप्ताह मे शेष रहे गये स्कूली बच्चों को बुलाकर, शत-प्रतिशत टीकाकरण जायेगा। 
    अभियान के सफल क्रियान्वयन एवं सुचारू रूप से संचालन हेतु सोमवार को कलेक्टोरेट सभागृह में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एच.एन.नायक, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.एल.रघुवंशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान, डॉ. वाय.बी.शास्त्री सहित स्वास्थ्य विभाग के समस्त कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिये कि अधिनस्थ समस्त स्कुलो में शिक्षकों को निर्देशित करे कि शालाओ में 5-6 साल (कक्षा 1ली) के बच्चों को डी.पी.टी. तथा 10 साल (कक्षा 5 वी) एवं 16 साल (कक्षा 10 वी) के बच्चो को टिटनेस के टीके लगाने हेतु स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियो को सहयोग करें। सीएमएचओ श्री नायक ने शालेय स्वास्थ्य टीकाकरण कार्यक्रम अन्तर्गत डीपीटी एवं टीटनेस के टीको से बिमारीयो के बचाव के संबंध में विस्तृत से जानकारी दी। साथ ही बाल सुरक्षा माह के प्रथम चरण की मध्य माह की समीक्षा भी की गई। 
समर्पण एवं कठिन परिश्रम से कोई भी लक्ष्य आसानी से प्राप्त किया जा सकता है -कलेक्टर श्रीमती सिंथिया 

बुरहानपुर | 25-जुलाई-2016
 ’’समर्पण और कठिन परिश्रम से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। किन्तु पूर्ण ईमानदारी एवं त्याग के साथ तैयारी करना जरूरी है।’’ यह बात कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने गत दिवस जिला रोजगार कार्यालय द्वारा जिला अध्ययन केन्द्र में आयोजित सब इंस्पेक्टर परीक्षा की तैयार हेतु एक दिवसीय ओरियेन्टेशन कार्यक्रम में कही। उन्होनें कहा कोई भी लक्ष्य हासिल करने के लिये कड़ी मेहनत करने की जरूरत होती है। इस अवसर पर उन्होनें अपने अनुभव भी साझा किये। उक्त कार्यक्रम सायं 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक संचालित किया गया। केन्द्र में सब इंस्पेक्टर परीक्षा की पूर्ण तैयारी साथ ही शारीरिक परीक्षा की तैयारी के लिये भी पुलिस विभाग के आर.आई श्री जयसिंग तोमर एवं सुबेदार श्री हेमंत पाटीदार ने अपने अनुभव से अभ्यर्थियो को सब इंस्पेक्टर परीक्षा की बारीकिया समझाई तथा संबधित पूर्ण मार्गदर्शन भी दिया। अभ्यर्थियो द्वारा पूछे गये प्रश्नों का समाधान एवं परीक्षा से संबधित सिलेबस की जानकारी दी गई। केन्द्र में कैरियर ऐकेडमी बुरहानपुर के फेकेल्टी श्री शाकीर एहमद ने भी प्रतियोगिता परीक्षा देने के गुर सिखाये। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी श्री मनोज सिंह रावत सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।

JANSAMPARK NEWS 24-7-16

युवाओं को मशरूम उत्पादन से जोड़कर आत्म निर्भर बनाये 
अधिकारियों की बैठक में महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनिस ने दिये निर्देश 
बुरहानपुर | 24-जुलाई-2016
प्रदेश सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने रविवार को स्थानीय सर्किट हाउस में ग्रामोद्योग, उद्योग एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देश दिये कि आत्मा एवं ग्रामोद्योग विभाग आपसी समन्वय से मशरूम के लिये प्रशिक्षण एवं लगाने के लिये कार्य करें। उन्होनें कहा कि पहले लोगों को मशरूम खाने के लाभ बताये तथा इससे बने वाले व्यंजन बनाना सिखायें व लोगों को मशरूम की खेती के लिये जागरूक करें। उन्होनें बताया कि आज मशरूम का उपयोग बडे़ शहरों के रेस्टारेंट और होटलो में किया जा रहा है तथा इसकी अच्छी मांग भी अधिक है। मशरूम लगाने के लिये यहां का वातावरण भी अनुकूल है। मंत्री श्रीमती चिटनीस ने कहा कि 25-25 महिलाओं को चिन्हित कर सूची तैयार करें। उन्होनें आत्मा परियोजना संचालक को निर्देश दिये कि सरसो एवं मधुमक्खी पालन के लिये किसानों को जागरूक करें। बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्री डी.एस.कनेश, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल, आत्मा परियोजना संचालक श्री राजेश चतुर्वेदी, उपसंचालक उद्यानीकि सुश्री शानु मेश्राम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 
    महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती चिटनिस ने बैठक में नगर निगम आयुक्त एवं शहरी आजीविका मिशन को निर्देश दिये कि शहर में पालीथीन के स्थान पर कपडे़ की थैली का उपयोग करने हेतु जागरूकता लाये। इसके लिये लोगों को कपडे़ की थैली हेतु प्रशिक्षण दिया जाये ताकि वे रोजगार प्राप्त कर सकें। इसका उद्देश्य महिलाओं को आजीविका से जोड़ना है।
टेरेस गार्डन और किचन गार्डन तैयार कराने का प्रशिक्षण दे
    महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती चिटनिस ने बैठक में कहा कि आज सब्जियों में विभिन्न प्रकार की रासायनिक दवाईयों का उपयोग किया जा रहा है, जो कि शरीर के लिये घातक है। इसके लिये ज्यादा से ज्यादा लोगों में प्रेरित करें जिससे वे अपने-अपने आंगन में किचन गार्डन व घरो की छतो पर टेरेस गार्डन तैयार करें। उन्होनें संबंधित अधिकारियों से कहा कि इसके लिये चिन्हित कर लगभग 100 मालियों को ट्रेनिंग दिलाई जाये। ताकि वे बनाये गये किचन गार्डन एवं टेरेस गार्डन की देखभाल कर सकें। बैठक में वनमण्डलाधिकारी एवं नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि वे शहरी क्षेत्र में चिन्हित की गई रिक्त भूमि पर पौधारोपण शीघ्रता से कराये। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करे।

जिले में जारी मौसम में 342.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज 

बुरहानपुर | 24-जुलाई-2016
जिले में जारी मौसम में अभी तक 342.2 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। पिछले 24 घंटो के दौरान बुरहानपुर तहसील में 37 मि.मी.वर्षा, नेपानगर में 40 मि.मी. एवं खकनार में 50 मि.मी. वर्षा मॉपी गई है। प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री खुमानसिंह चौहान ने बताया कि अभी तक बुरहानपुर में 301.5 मि.मी, नेपानगर 388 मि.मी. और खकनार में 337 मि.मी. वर्षा ऑकी गई है। जबकि गत वर्ष इसकी तुलना में बुरहानपुर में 192.6 मि.मी., नेपानगर में 300 मि.मी. और खकनार में 137.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी। 

JANSAMPARK NEWS 23-7-16

बालिकाओं को कुपोषण से मुक्त करने के लिये प्रारंभ करें विशेष अभियान 
अधिकारियों की बैठक में महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनिस ने दिये निर्देश 
बुरहानपुर | 23-जुलाई-2016
प्रदेश सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, कृषि, उद्यानिकी एवं नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देश दिये कि जिले की बालिकाओं को एनीमिया से मुक्त करने के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें एवं इसके लिये विशेष अभियान प्रारंभ करें तथा प्रयास करें कि अगले तीन माह में इसके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे। श्रीमती चिटनिस ने बैठक में बताया कि बालिकाओं में एनीमिया के मामले में बुरहानपुर जिला प्रदेश के टॉपटेन जिलों में है। अतः यहा इस दिशा में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। बैठक में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया, वनमण्डलाधिकारी श्री डी.एस.कनेश, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल, नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला सहित विभिन्न पार्षदगण व विभागीय अधिकारी मौजूद थे। 
आंगनवाड़ी केन्द्रों के आसपास लगवाये सुरजने के पौधे
    महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती चिटनिस ने बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान को निर्देश दिये कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित आंगनवाड़ी केन्द्रों के परिसर में एवं वहां आसपास रहने वाले परिवारों को सुरजने के बीज उद्यानिकी एवं कृषि विभाग की मदद से दिलवाकर सुरजने के पौधे तैयार करायंे। उन्होनें कहा कि सुरजने की फली कुपोषण से मुक्ति के लिये वरदान है, इसकी मदद से नाम मात्र की लागत से गरीब से गरीब परिवार के बच्चों एवं महिलाओं को कुपोषण से मुक्त किया जा सकता है। श्रीमती चिटनिस ने बताया कि सुरजने की फली दही से नौ गुना प्रोटीन एवं गाजर से चार गुना विटामिन ए, पालक से 25 गुना आयरन पाया जाता है। उन्होनें कहा कि कुपोषण का गरीबी से कोई संबंध नही है आवश्यकता केवल खानपान के तरीके बदलने की है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री खान ने बताया कि जिले में 725 आंगनवाड़ी केन्द्र है सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं वहा के आसपास के 10-10 परिवारों को 4-4 बीज दिये जायेंगे जिससे आंगनवाड़ी के आसपास सुरजने के पर्याप्त पेड़ लग जाये एवं उनकी फलियां आंगनवाड़ियों के बच्चों एवं आसपास रहने वाले बच्चों व महिलाओं को मिल सकें एवं उनका कुपोषण दूर हो सकें।
सभी आंगनवाड़ी केन्द्रो के लिए सरकारी भवन स्वीकृत होंगे
    महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती चिटनिस ने बैठक में कहा कि जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रो के लिये सरकारी भवन निर्मित कराये जायेंगे तथा प्रयास किया जायेंगा। अगले एक वर्ष में सभी आंगनवाड़ी केन्द्र सरकारी भवनो में स्थापित हों जाये।
सार्वजनिक स्थलो पर बनाये आँचल कक्ष
    महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती चिटनिस ने बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री खान को निर्देश दिये कि शहर के रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, कलेक्ट्रेट, तहसील कार्यालय सहित सभी सार्वजनिक स्थलों पर यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाये कि माताओं को अपने छोटे बच्चों को दूध पिलाने के लिये एक अलग स्थान चिन्हित किया जाये एवं उन स्थानों के बाहर आँचल कक्ष का बोर्ड लगवाया जाये ताकि महिलाओं को यह मालूम हो कि उन्हें बच्चों को स्तनपान कराने के लिये स्थान उपलब्ध रहे।
लाड़ली लक्ष्मियों को इस वर्ष से मिलेंगी छात्रवृत्ति
    महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती चिटनिस ने बैठक में कहा कि लगभग 10 वर्ष पूर्व प्रदेश सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रारंभ की थी जिसमें यह प्रावधान था कि बालिका के छठवी कक्षा में आने पर छात्रवृत्ति दी जायेंगी। जिन बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ 10 वर्ष पूर्व मिला था वे बालिकाऐं अब कक्षा छठवी में चूंकि आ चुकि है इसलिऐ उन्हें इस वर्ष अगस्त माह में छात्रवृत्ति देने के लिए विशेष अभियान प्रारंभ किया जायेगा।
खुले में शौच से मुक्त बनायें बुरहानपुर शहर को
    महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती चिटनिस ने बैठक में कहा कि हर घर में शौचालय बनवाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्य जारी है। उन्होने बैठक में उपस्थित पार्षदों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे लोगों को शौचालयों का उपयोग करने की समझाईश दे। उन्होने कहा कि गरीब परिवारों के घरों में सरकारी खर्चे पर शौचालय बनवाये जा रहे है। नगर निगम आयुक्त से श्रीमती चिटनिस ने कहा कि शौचालय निर्माण का कार्य बाहर के ठेकेदारो के स्थान पर स्थानीय ठेकेदारो से कराया जाये ताकि कार्य तेजी से पूर्ण हो सके।
विश्व बैंक की मदद से स्वीकृत होगी जिले की पेयजल योजना
    महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती चिटनिस ने बैठक में बताया कि बुरहानपुर शहर की पेयजल योजना विश्व बैंक की मदद से शीघ्र ही स्वीकृत होने जा रही है। उन्होने बताया कि लगभग 131 करोड़ रूपये की लागत वाली इस पेयजल योजना के टेण्डर इस माह के अंत तक हो जायेंगे।
अमृत योजना के तहत स्वीकृत होगी बुरहानपुर की सीवरेज लाइन
    महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती चिटनिस ने बैठक में बताया कि अमृत योजना के तहत शहर की सीवरेज लाइन स्वीकृत करने का कार्य जारी है इसके लिए मैप कास्ट संस्था से बुरहानपुर शहर की विस्तृत कार्ययोजना तैयार कराई जा रही है। इस कार्य में क्षेत्रीय पार्षदों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की राय ली जायेगी। उन्होनें कहा कि यह कार्ययोजना इस तरह बनाई जायेगी कि शहर की सीवरेज लाइन का गंदा पानी ताप्ती नदी में ना मिले। लगभग 90 करोड़ रूपये की लागत से शहर के गंदे पानी की निकासी के लिए सीवरेज लाइन तैयार की जायेगी।
ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था की जायेगी
    महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती चिटनिस ने बैठक में बताया कि बुरहानपुर शहर की सालिड वेस्ट मेनेजमेंट की विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। लगभग 63 करोड़ रूपये की कार्ययोजना बनाई गई है। इसके तहत नेशनल फर्टिलाईजर लिमिटेड द्वारा बुरहानपुर शहर की ठोस कचरा खरीदा जायेगा जिससें वह खाद तैयार करेगा।





बुरहानपुर में फहरायेगा प्रदेश का ऊंचा तिरंगा 

बुरहानपुर | 23-जुलाई-2016
महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए बताया कि प्रदेश का सबसे ऊंचा राष्ट्र ध्वज तिरंगा बुरहानपुर के मरीचिका गार्डन में फहरायेगा। लगभग 40 बाइ 60 फीट आकार का तिरंगा 72 मीटर ऊंचाई पर फहरायेगा। उन्होनें बताया कि आगामी 15 अगस्त को बुरहानपुर में भूमि पूजन कर प्रदेश के सबसे अधिक ऊंचाई पर तिरंगे को फहराने के कार्य का शुभारंभ किया जायेगा। श्रीमती चिटनिस ने बताया कि इस कार्य की लागत लगभग 72 लाख रूपये है, जिसमें विधायक निधि से 40 लाख रूपये व सांसद निधि से 20 लाख रूपये तथा नगर निगम व अन्य मद से योगदान शामिल है। उन्होनें कहा कि यह तिरंगा इतना ऊंचा होगा कि बुरहानपुर शहर की हर छत से देखा जा सकेगा।

दो पंचायत सचिव पद से पृथक किये गये 
 
बुरहानपुर | 23-जुलाई-2016
ग्राम पंचायत जम्बूपानी  में पूर्व में पदस्थ रहे दो पंचायत सचिव श्री छतरसिंह बडोले एवं भरतसिंह पवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बसंत कुर्रे ने पद से पृथक करने के आदेश जारी किये है। उन्होनें बताया कि ये दोनो पंचायत सचिव जम्बूपानी पंचायत में इनके द्वारा की गई वित्तीय अनियमितओं के कारण पद से पृथक किये गये है। श्री बसंत कुर्रे ने बताया कि इनके विरूद्ध अनियमितओं की शिकायत प्राप्त होने पर इसकी जांच करायी गई तथा जांच में दोषी पाये जाने पर यह कार्यवाही की गई।  
पी.एस.सी मुख्य परीक्षा-2016 के लिए 12 अगस्त तक करें आवेदन 
 
बुरहानपुर | 23-जुलाई-2016
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा  अर्ह आवेदकों के लिये राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2016 की लिखित परीक्षा 2 नवम्बर से होगी। अर्ह आवेदक मुख्य परीक्षा में बैठने के लिये आवेदन-पत्र एम.पी. ऑनलाइन के जरिये 20 जुलाई से 12 अगस्त तक भर सकेंगे।
      इसके लिये अर्ह आवेदक आयोग की वेबसाइट www.mppsc.com या www.mppscdemo.in और www.mppsc.in पर प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम देख सकते हैं। लिखित परीक्षा के समय प्रवेश-पत्र के साथ आवेदक को अपना मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा। परीक्षा के समय इसकी प्रतिदिन जाँच होगी। मूल पहचान-पत्र प्रवेश-पत्र के साथ नहीं होने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी। विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर दी गयी है। 
 
जिले में जारी मौसम में 299.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज 

बुरहानपुर | 23-जुलाई-2016
जिले में जारी मौसम में अभी तक 299.8 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। पिछले 24 घंटो के दौरान बुरहानपुर तहसील में 8 मि.मी.वर्षा, नेपानगर में 9 मि.मी. एवं खकनार में 10 मि.मी. वर्षा मॉपी गई है। प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री खुमानसिंह चौहान ने बताया कि अभी तक बुरहानपुर में 264.5 मि.मी, नेपानगर 348 मि.मी. और खकनार में 287 मि.मी. वर्षा ऑकी गई है। जबकि गत वर्ष इसकी तुलना में बुरहानपुर में 200.6 मि.मी., नेपानगर में 221 मि.मी. और खकनार में 127.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी। 

Saturday 23 July 2016

JANSAMPARK NEWS 22-7-16

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनिस आज बुरहानपुर आयेंगी 

बुरहानपुर | 22-जुलाई-2016
प्रदेश सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस 23 जुलाई को बुरहानपुर आयेंगी तथा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं की समीक्षा करेंगी। 
    निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनिस इंदौर से 23 जुलाई को प्रात: 4 बजे प्रस्थान कर प्रात: 7 बजे बुरहानपुर आयेंगी एवं प्रात: 9 से 11 बजे तक पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों से भेट करेंगी। दोपहर 1 बजे से मंत्री श्रीमती चिटनिस कलेक्ट्रेट में महिला बाल विकास, नगरीय प्रशासन, वन, उद्योग, उद्यानिकी एवं कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की समीक्षा करेंगी। इसके बाद श्रीमती चिटनिस अपरान्ह 4:30 बजे स्थानीय मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगी तथा सायं 5 बजे बुरहानपुर से शाहपुर जायेंगी एवं स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होगी।
    अगले दिन 24 जुलाई को महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनिस प्रात: 10:30 बजे सर्किट हाउस बुरहानपुर में ग्रामोद्योग, उद्योग, राष्ट्रीय शहरीय आजीविका मिशन से संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर दोपहर 1 बजे बुरहानपुर से माण्डू के लिए प्रस्थान करेंगी।
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनिस आज अधिकारियों की बैठक लेंगी 

बुरहानपुर | 22-जुलाई-2016
 प्रदेश सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस 23 जुलाई को बुरहानपुर आयेंगी तथा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं की समीक्षा करेंगी। कलेक्टर श्रीमती जे.पी. आईरिन सिंथिया ने बताया कि यह बैठक दोपहर 1 बजे से आयोजित की गई है। उन्होंने बैठक में वनमण्डलाधिकारी, महिला बाल विकास अधिकारी, स्वास्थ्य, महिला सषक्तिकरण, आयुक्त नगर निगम, उद्यानिकी, कृषि, सिविल सर्जन, शहरीय विकास, पशुपालन, आत्मा परियोजना, मत्स्य व रेशम विभाग के अधिकारियों को अपने विभाग की अद्यतन जानकारी सहित बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। इस बैठक के तत्काल बाद महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती चिटनिस शहरीय विकास से संबंधित अधिकारियों, की बैठक लेंगी। बैठक में महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदगण, जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बुरहानपुर को भी आमंत्रित किया गया है। 
    महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती चिटनिस 24 जुलाई को प्रात: 10:30 बजे सर्किट हाउस में उद्योग, ग्रामोद्योग, ग्रामीण आजीविका मिशन व शहरीय आजीविका मिशन से संबंधित अधिकारियों की बैठक लेंगी।
जिले में जारी मौसम में 290.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज 

बुरहानपुर | 22-जुलाई-2016
जिले में जारी मौसम में अभी तक 290.8 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। पिछले 24 घंटो के दौरान बुरहानपुर तहसील में 10 मि.मी.वर्षा मॉपी गई है। प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री खुमानसिंह चौहान ने बताया कि अभी तक बुरहानपुर में 256.5 मि.मी, नेपानगर 339 मि.मी. और खकनार में 277 मि.मी. वर्षा ऑकी गई है। जबकि गत वर्ष इसकी तुलना में बुरहानपुर में 192.6 मि.मी., नेपानगर में 189 मि.मी. और खकनार में 124.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।
जिला अध्ययन केन्द्र में सब इंस्पेक्टर भर्ती पूर्व तैयारी हेतु प्रशिक्षण आज 

बुरहानपुर | 22-जुलाई-2016
जिले में शिक्षित बेरोजगार को रोजगार के अवसर पाने के लिये विभिन्न स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं में भाग लेना पड़ता है। इस दौरान अभ्यर्थी प्राय: अध्ययन सामग्री के अभाव में चयन से वंचित रह जाते है। इसी उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया के निर्देश पर विगत 5 माह पूर्व शासकीय सुभाष हाई सेकेण्डरी स्कूल में जिला स्टडी केन्द्र संचालित किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी श्री मनोजसिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र में अभ्यर्थियों को एक ही स्थान पर अध्ययन के लिये पाठ्य सामग्री की सुविधा दी जा रही है। इसी कड़ी में आगामी दिवसो में होने वाली सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिये एक दिवसीय ओरियेनटेशन कार्यक्रम आज 23 जुलाई को सायं 6 बजे से 9 बजे तक आयोजित किया गया है। इस अवसर पर अभ्यर्थियों को पुलिस विभाग में नव नियुक्त अधिकारी और जिले की प्रतिष्ठित कोचिंग सेंटर के फेकल्टी द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। इच्छुक युवक एवं युवतियां जिला रोजगार कार्यालय में उपस्थित होकर पंजीयन कराकर उक्त परीक्षा की तैयारी के लिये अध्ययन केन्द्र में भाग ले सकते है। 
डाटा एन्ट्री कार्य हेतु सेवा प्रदाताओं से प्रस्ताव आमंत्रित 
 
बुरहानपुर | 22-जुलाई-2016
संयुक्त निदेशक जनगणना कार्य निदेशालय भोपाल के निर्देशानुसार जिले में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन किये जाने के पश्चात समस्त तहसील एवं नगर पालिका में उपलब्ध अध्यतीत की गई जानकारी की डाटा एन्ट्री कार्य हेतु सेवाप्रदाता से प्रस्ताव आमंत्रित किये गये है। इच्छुक सेवा प्रदाता उक्त प्रस्ताव सीलबंद लिफाफे में 3 अगस्त 2016 अपरान्ह 3 बजे तक कलेक्टर कार्यालय में जमा कर सकते है। विस्तृत जानकारी व शर्ते एन.आई.सी.बुरहानपुर की वेबसाईट (burhanpur.nic.in) पर या कलेक्टोरेट कार्यालय में अवलोकन की जा सकती है।

अमानक बीज एवं उर्वरक तत्काल प्रतिबंधित 
बीज क्रय-विक्रय, भण्डारण व परिवहन हेतु प्रतिबंध आदेश जारी 
बुरहानपुर | 22-जुलाई-2016
जिले में कृषि विभाग द्वारा विक्रेताओं के यहा से उर्वरक और बीज के नमूने लिये गये थे। प्रयोग शाला में परीक्षण उपरांत उर्वरक एवं बीज अमानक स्तर के पाये गये। किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने संबंधित उर्वरक एवं बीज कंपनी के विरूद्ध प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते कार्यवाही की है। 
इन्हें किया प्रतिबंधित
  • वरूण फर्टि. देवास का उर्वरक एस.एस.पी. का लाट एवं बैच नंबर वी.एफ.एल.-15-16-नवम्बर-11/15 है।
  • महाधन फास्फेट प्रा.लि. का उर्वरक एस.एस.पी. जिसका लाट एवं बैच नंबर एन.-14 12/15 है।
  • इफको का उर्वरक एन.पी.के.12:32:16 जिसका लॉट एवं बैच नंबर अगस्त-2015 है।
  • और टाटा केमिकल्स लि. का बीज सोयाबीन किस्म-जे.एस.-9560 जिसका लाट एवं बैच नंबर अक्टूबर-2015-12-952-61529 सी.आय. है। श्री देवके ने जिले में उक्त अमानक उर्वरक एवं बीज का क्रय-विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया है।
मध्यान्ह भोजन पकाने हेतु मानदेय खातों में जमा 

बुरहानपुर | 22-जुलाई-2016
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार जिले में माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत रसाईयों का प्रतिमाह 1000/- रूपये के मान से शाला प्रबंधन समिति के खातों में राशि जमा कर दी गई है। यह राशि माह अप्रैल/जून 2016 हेतु आर.टी.जी.एस. के माध्यम से दी है। 
   सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बुरहानपुर/खकनार विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों को शाला प्रबंधन समिति द्वारा रसोईयों का भुगतान चेक के माध्यम से करने निर्देश दिये है। साथ ही प्रत्येक शाला प्रबंधन समिति को जनशिक्षकों के द्वारा अवगत कराना सुनिश्चित करें।
उचित मूल्य दुकान आवंटन हेतु आवेदन 26 जुलाई तक आमंत्रित 
 
बुरहानपुर | 22-जुलाई-2016
 मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियत्रंण आदेश 2015 के प्रावधान के तहत श्रेणीयों में वर्गीकृत सोसाईटी एवं संस्थाएं नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए दुकान आवंटन हेतु पात्रता रखते हैं। जिनमें (अ) श्रेणी में 1. उपभोक्ता सोसायटी, विपणन सोसायटी, उत्पादक सोसायटी, संसाधन सोसायटी व बहुप्रयोजन  सोसायटी  इसी प्रकार (ब) श्रेणी में महिला स्व सहायता समूह (स) श्रेणी में संयुक्त वन प्रबंधन समिति दुकान आवंटन की आवश्यक शर्तो की पात्रता रखने वाली संस्थाओ से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। विस्तृत कार्य योजना निर्धारित प्रक्रिया रिक्त दुकानों की स्थिति एवं आवेदन पत्र की जानकारी जिला आपूर्ति कार्यालय से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है। आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2016 निर्धारित की गई है। कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थाओं को नियम एवं शर्तो का पालन करना होगा। जिनमें - 
  • नियंत्रण आदेश में कंडिका 8 (12) अनुसार उचित मूल्य दुकान के आवंटन हेतु आवंदन करने वाली उपभोक्ता सोसायटी के लिये न्यूनतम दो सौ पात्र परिवारों का उक्त समिति में सदस्य होना आवश्यक है।
  • परन्तु पूर्व से उचित मुल्य दुकान संचालित करने वाली सोसायटी के लिये 6 माह के भीतर न्यूनतम 200 पात्र परिवारों के कम से कम एक सदस्य को सोसायटी का सदस्य को नामांकिन्त करना बंधनकारी होगा।
  • उपभोक्ता सोसायटी के प्रबंधन में पात्र परिवारों की भूमिका सुनिश्चित करने के लिए उचित मुल्य की दुकान का संचालन करने वाली सोसायटियों को यह आंज्ञापक होगा कि दुकान आवंटन के एक वर्ष के भीतर सोसायटी के निर्वाचित संचालकों का दो तिहाई पात्र परिवारो के लिए आरक्षित रखना होगा।
  • उचित मुल्य के आवंटन हेतु आवेदन करने वाली विपणन सोसायटी को मध्य प्रदेश राज्य संहकारी विपणन संघ का सदस्य होना अनिवार्य होगा।
  • उचित मूल्य दुकान के आवंटन हेतु आवेदन करने वाली उत्पादक सोसायटी का वन परिक्षेत्र में कार्य करने हेतु पजीकृत एंव कार्यशील होना अनिवार्य होगा।
  • उचित मुल्य दुकान के आवंटन के लिए आवेदन करने वाली बहुप्रयोजन सहकारी सोसायटी को मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 (क्रमांक 17 सन् 1961) में उल्लेखित उद्देश्यों में से कम से कम दो उद्देश्यो के लिए पंजीकृत तथा कार्यशील होना अनिवार्य होगा। जिसमें एक उपभोक्ता सोसायटी अथवा संशोधन सोसायटी का होना अनिवार्य होगा।
  • उचित मुल्य के आवंटन के लिए आवेदन करने वाली सोसायटी को आवेदन की तारीख से कम से कम एक वर्ष पूर्व पंजीकृत होना अनिवार्य होगा।
वर्षा ऋतु में दूषित पानी से होने वाली बीमारियों की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु निर्देश 

बुरहानपुर | 22-जुलाई-2016
वर्षा ऋतु में दूषित पानी से अनेक संक्रामक बीमारियॉ विशेषकर उल्टी दस्त, पेचिश, हैजा, पिलिया, टाइफाइड आदि जल-जनित बीमारीयों के होने की संभावना बढ़ जाती है। इनके रोकथाम हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.एन.नायक ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं समस्त सेक्टर नोडल अधिकारियो को निर्देश जारी किये है। जारी निर्देशों में उन्होनें कहा है कि - 
  • जिला व विकासखंड स्तर पर महामारी नियंत्रण हेतु बनाई गई काम्बेट टीम/आर.आर.टी हमेशा अलर्ट रहे।
  • जब भी किसी महामारी की सूचना मिलने पर तत्काल रोग नियंत्रण के लिये पर्याप्त मात्रा में औषधियों/सामग्रियों की पर्याप्त व्यवस्था रखें।
  • उन्होनें बताया कि स्वास्थ्य विभाग व्दारा जिलें में समस्या मूलक ग्रामों/कस्बों को चिन्हित किया गया है। जिन पर सतत निगरानी रखी जा रही है। प्रत्येक ग्राम में ग्राम आरोग्य केन्द्र तथा आशा डिपो होल्डर बनाये गये है। डिपो होल्डर के पास ब्लीचिंग पावडर, जीवनरक्षक घोल, क्लोरीन की गोलियां, क्लोरोक्वीन, पेरासिटामाल, मेट्रोनिड्याझॉल की गोलिया आदि औषधियां पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिये है।
  • सेक्टर प्रभारी, बहुउद्देशीय कार्यकर्ता तथा आशाओं के माध्यम से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि किसी भी ग्राम अथवा शहर में बीमारी के प्रकरण होने पर उसकी सूचना अपने विकासखंड अधिकारी को तत्काल दी जावें व उसकी रोकथाम हेतु शीघ्र कदम उठाये जाये तथा उसकी सूचना जिला कंट्रोल रूम को शीघ्र दी जावे।
  • शुद्ध पेयजल सभी आमजन को मिले इसके लिये उपलब्ध सभी पेयजल स्त्रोतो की सूची तैयार करने पेयजल समस्या वाले क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल उपलब्धता हो सके इस हेतु आवश्यकतानुसार अन्य विभागो से समन्वय एवं कार्यवाही सुनिश्चित की जायें।
  • जल शुद्धिकरण हेतु ब्लीचिंग पावडर एवं क्लोरीन की गोलियां घर-घर वितरित करें। साथ ही उनके उपयोग की विधि बतायें। प्रचार-प्रसार के माध्यम से जन साधारण को बिमारीयों से बचाव हेतु स्वास्थ्य शिक्षा एवं प्राथमिक उपचार से अवगत कराया जाये। इसी प्रकार समय-समय पर ग्राम पंचायतो के सदस्यों की बैठक आयोजित कर उन्हें भी बिमारियों की रोकथाम एवं समुचित उपचार की जानकारी दी जायें। ताकि आमजन स्वास्थ्य कारक आदतों एवं व्यवहारों को अपनाकर वर्षा के दौरान होने वाली विभिन्न बीमारियों से सुरक्षित रह सकें।  
पत्रकार बीमा योजना के आवेदन 5 अगस्त तक जमा करायें 
पत्रकारों का 2 लाख रू. का स्वास्थ्य बीमा व 5 लाख रू. का होगा दुर्घटना बीमा 
बुरहानपुर | 22-जुलाई-2016
राज्य शासन द्वारा पत्रकारों के लिये मध्यप्रदेश संचार प्रतिनिधि स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना मंजूर की गयी है। योजना में संचार प्रतिनिधि का व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा 2 लाख और दुर्घटना बीमा 5 लाख रुपये का होगा। योजना में 21 से 70 वर्ष उम्र के संचार प्रतिनिधि पात्र होंगे। बीमा कम्पनी के चिन्हित अस्पतालों में 2 लाख तक की चिकित्सा की केशलेस व्यवस्था होगी। इसके लिये पत्रकारों को एक कार्ड दिया जायेगा। अन्य अस्पतालों में इलाज पर प्रतिपूर्ति की व्यवस्था रहेगी। संचार प्रतिनिधियों के लिये स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना के आवेदन-पत्र आगामी 5 अगस्त तक लिये जा सकेंगे। जिन पत्रकारों ने गत वर्ष बीमा कराया था, उनका नवीनीकरण किया जाना है तथा जो पत्रकार गत वर्ष इस योजना में शामिल नही हो सके थे, उनका नए सिरे से बीमा कराया जा सकता है। बीमित प्रतिनिधि को नामिनी भी घोषित करना होगा। दुर्घटना की स्थिति पर 7 दिवस के अंदर बीमा कम्पनी के जिला कार्यालय को सूचित करना जरूरी होगा। प्रीमियम राशि का ड्राफ्ट यूनाइटेड इण्डिया इंश्योरेंश कम्पनी लिमिटेड के नाम से बनेगा।
कौन कर सकता है आवेदन
   बीमा योजना में संचार प्रतिनिधि के रूप में किसी भी अशासकीय समाचार एजेंसी, टेलीविजन चेनल, नेट मीडिया, समाचार पोर्टल आदि का प्रतिनिधित्व करने वाला पत्रकार, संवाददाता, फोटोग्राफर और केमरामेन शामिल होंगे। मध्यप्रदेश में निवास करने वाले तथा मध्यप्रदेश में ही कार्य करने वाले संचार प्रतिनिधि योजना में शामिल होंगे। बीमा यूनाइटेड इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी से करवाया जायेगा। बीमा की अवधि एक वर्ष की होगी। जनसंपर्क संचालनालय द्वारा अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार इसके पात्र होंगे। योजना में शामिल होने के लिये गैर-अधिमान्य श्रमजीवी पत्रकारों को पी.एफ. फण्ड अथवा टेक्स कटौती का फार्म नम्बर-16 देना जरूरी होगा। यह योजना सीधे बीमा कार्यालय से क्रियान्वित होगी। इसमें बीमा तिथि से पहले की सभी बीमारी कवर होंगी।
कैसे करें आवेदन
   पत्रकार इंश्योरेंस कम्पनी की वेबसाइट www.mpindiaonline.com/mpgovt/Home.aspx अथवा जनसम्पर्क विभाग की वेबसाइट mpinfo.org से आवेदन-पत्र डाउनलोड कर इसे भरने के बाद यूनाइटेड इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी डिवीजनल ऑफिस-II 153, गुरु आर्केड, फर्स्ट फ्लोर, जोन-1, एम.पी. नगर, भोपाल, फोन नं. 0755-2555338, 9425015735 अथवा जनसंपर्क संचालनालय की अधिमान्यता शाखा में जमा कर सकते हैं।
कितना प्रीमियम जमा कराना होगा
   साठ वर्ष तक की आयु के पत्रकारों के लिये निर्धारित वार्षिक प्रीमियम का 75 प्रतिशत और 61 से 70 वर्ष आयु के पत्रकारों के लिये 85 प्रतिशत अंशदान जनसंपर्क संचालनालय द्वारा दिया जायेगा। शेष राशि संबंधित संचार प्रतिनिधि द्वारा जमा की जायेगी। शेष राशि 25 अथवा 15 प्रतिशत संचार प्रतिनिधि द्वारा बीमा कम्पनी द्वारा निर्धारित कार्यालय में जमा करवाने के बाद ही अंशदान की राशि जनसंपर्क संचालनालय द्वारा जमा करवायी जायेगी। पति-पत्नी अथवा बच्चों को अतिरिक्त 10 प्रतिशत निर्धारित प्रीमियम देने पर बीमा योजना में शामिल किया जा सकता है। जनसम्पर्क विभाग द्वारा जारी प्रीमियम तालिका के अनुसार 21 से 35 वर्ष के पत्रकार का स्वयं का बीमा मात्र 829 रूपये का प्रीमियम जमा कराना होगा। पति पत्नि दोनों का बीमा 1168 रूपये में, पति पत्नि व 1 बच्चे के लिए 1507 रूपये, पति पत्नि व 2 बच्चे के लिए 1845 रूपये, पति पत्नि व 3 बच्चे के लिए 2184 रूपये जमा कराने होंगे। इसी तरह 36 से 45 वर्ष के पत्रकार का स्वयं का बीमा मात्र 981 रूपये का प्रीमियम जमा कराना होगा। पति पत्नि दोनों का बीमा 1390 रूपये में, पति पत्नि व 1 बच्चे के लिए 1798 रूपये, पति पत्नि व 2 बच्चे के लिए 2207 रूपये, पति पत्नि व 3 बच्चे के लिए 2615 रूपये जमा कराने होंगे। इसी प्रकार 46 से 55 वर्ष के पत्रकार का स्वयं का बीमा मात्र 1454 रूपये का प्रीमियम जमा कराना होगा। पति पत्नि दोनों का बीमा 2078 रूपये में, पति पत्नि व 1 बच्चे के लिए 2701 रूपये, पति पत्नि व 2 बच्चे के लिए 3324 रूपये, पति पत्नि व 3 बच्चे के लिए 3948 रूपये जमा कराने होंगे। जबकि 56 से 60 वर्ष के पत्रकार का स्वयं का बीमा मात्र 1952 रूपये का प्रीमियम जमा कराना होगा। जबकि पति पत्नि दोनों का बीमा 2802 रूपये में, पति पत्नि व 1 बच्चे के लिए 3653 रूपये, पति पत्नि व 2 बच्चे के लिए 4503 रूपये, पति पत्नि व 3 बच्चे के लिए 5354 रूपये जमा कराने होंगे। इसके अलावा 61 से 70 वर्ष के पत्रकार का स्वयं का बीमा मात्र 1575 रूपये का प्रीमियम जमा कराना होगा। जबकि पति पत्नि दोनों का बीमा 2732 रूपये में किया जायेगा।

JANSAMPARK NEWS 21-7-16

प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन ऑनलाइन 31 जुलाई तक 
साथ ही मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति के आवेदन 31 अक्टूबर तक स्वीकार 
बुरहानपुर | 21-जुलाई-2016
शासन द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं के लिये प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना संचालित है। इसमें नवीन छात्रवृत्ति के पहली से 10 वी कक्षा तक प्री-मैट्रिक व कक्षा 11 वी और 12 के लिये पोस्ट-मैट्रिक के लिये आवेदन पत्र 31 जुलाई 2016 तक आवेदन ऑनलाइन करना होंगे। वहीं मेरिट-कम-मीन्स अंतर्गत आवेदन पत्र 31 अक्टूबर 2016 तक भरे जायेगें। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सहायक संचालक श्री के.एल.निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन पत्र भारत शासन के नेषनल स्कॉलरशिप वेब पोर्टल पर उपलब्ध है। जिसे ऑनलाइन भरना होगा। आवेदन करते समय विद्यार्थी को अपना आधार नंबर भरना अनिवार्य किया गया है। आनलाईन प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्य करेंगे। तत्पष्चात उन्हें पात्र विद्यार्थियों के आवेदन पत्रों को समयावधि में अगले चरण के लिये ऑनलाइन भेजेगें। यदि अधूरे आवेदनों को अग्रेषित किया जाता है तो उनके निरस्त होने की पूर्ण जवाबदारी संस्था की होगी तथा इन प्रकरणों पर पुनः विचार नहीं किया जायेगा।
जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक 25 जुलाई को 

बुरहानपुर | 21-जुलाई-2016
जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक कलेक्टोरेट सभागृह में 25 जुलाई को दोपहर 2 बजे आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया की अध्यक्षता में संपन्न होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.एन.नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में बाल सुरक्षा माह आयोजन एवं शालेय स्वास्थ्य टीकाकरण अभियान पर चर्चा की जायेगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है। 
निःशक्त अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने से छूट 

बुरहानपुर | 21-जुलाई-2016
जिले में ऐसे श्रवणबाधित एवं दृष्टिबाधित निःशक्तजन जिन्होंने पूर्व में आई.टी.आई. में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन किया है तथा प्रवेश नहीं लिया है अथवा जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन नहीं भी किया है। तो ऐसे समस्त निःशक्त अभ्यर्थियों को ऑनलाइन व्यवस्था से छूट प्रदान की गई है। अब प्रवेश लेने के लिये 25 जुलाई को प्रातः 11:00 बजे आई.टी.आई. गोविंदपुरा भोपाल में अपने शैक्षणिक अभिलेख/दस्तावेज जिसमें विगत वर्ष की अंक सूची, मूल निवासी प्रमाण- पत्र, निःशक्तता का प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र (यदि संबंधित श्रेणी का है तो) एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजो के साथ उपस्थित हो सकते हैं।  
   जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे ने जानकारी दी। उन्होनें जिले के समस्त श्रवणबाधित एवं दृष्टिबाधित निःशक्तजनों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उक्त प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित हो। विस्तृत जानकारी संयुक्त जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 45 सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग, बुरहानपुर में कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर या कार्यालयीन दूरभाष क्रमांक 07325-242158 अथवा श्री विजय पचैरी, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत, बुरहानपुर के मोबाइल नं. 9407134870, कार्यालयीन लिपिक सह लेखापाल श्री हरीचंद इन्द्रास के मोबाइल नं. 9425952335 पर प्राप्त की जा सकती हैं।

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...