Saturday 9 July 2016

JANSAMPARK NEWS 8-7-16

महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती चिटनीस आज बुरहानपुर आयेंगी 

बुरहानपुर | 08-जुलाई-2016
प्रदेश सरकार की महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस आज 9 जुलाई को बुरहानपुर आयेंगी। 
    निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रीमती चिटनीस 9 जुलाई को प्रातः 9 बजे कार द्वारा बड़वाह से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे बुरहानपुर पहुंचेगी व स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगी। श्रीमती चिटनीस 9 जुलाई को देर रात्रि 3 बजे झेलम एक्सप्रेस से भोपाल के लिये प्रस्थान कर 10 जुलाई को प्रातः 9 बजे भोपाल पहुंचेगी।  
एमडीएम के तहत गुणवत्ता और साफ-सफाई रखने संबंधी निर्देश जारी 
 
बुरहानपुर | 08-जुलाई-2016
मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के तहत वितरण किये जा रहे भोजन की गुणवत्ता तथा सुरक्षा और साफ-सफाई रखने संबंधी निर्देश जारी किये गये है। सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे ने जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी बुरहानपुर व खकनार एवं दोनों विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों को निर्देश दिये है। उन्होनें जारी निर्देशों में कहा है कि -
इन बातों का रखे ध्यान :-
  • भोजन पकाने के स्थान पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जायें तथा भोजन पकाने एवं पीने में उपयोग होने वाला पानी शुद्ध और साफ होना चाहिए।
  • रसाईयों को समझाईश दे कि आटा गुथने एवं रोटी बनाते समय आटे को साफ एवं स्वच्छ कपडे़ से अनिवार्य रूप से ढककर रखें।
  • भोजन पकाने के लिये ताजी सब्जियां तथा अच्छी सामग्री का प्रयोग किया जायें। प्रतिदिन ताजा भोजन पकाकर ही वितरित किया जायें। किसी भी स्थिति में विद्यार्थियों को बासा भोजन ना वितरित करें। विद्यार्थियों को भोजन ग्रहण करने के पूर्व व उसके बाद नियमित रूप से साबुन से हाथ धुलवाये जायें।
  • प्रत्येक शालाओं में भोजन वितरण करने के पूर्व भोजन को चखा जायें।
  • भोजन पकाने व प्रदाय करने वाले बर्तनों को प्रतिदिन साबुन से धोकर ही उपयोगमें लाये।
  • भोजन पकाने से पूर्व रसोईयों द्वारा हाथों की साफ-सफाई साबुन से की जायें तथा रसोईयों को यह समझाईश दे कि भोजन पकाते समय एवं बाहर ले जाते समय ढक्कन का अनिर्वायतः उपयोग करें।
  • यह सुनिश्चित करें कि मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के तहत प्रदाय किये जाने वाला भोजन निर्धारित मापदण्डों के अनुसार होना चाहिए।
मध्याह्न भोजन पकाने की लागत राशि खातों में जमा 

बुरहानपुर | 08-जुलाई-2016
जिले की लक्षित प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के तहत माह अप्रैल व जून की 23 शैक्षणिक दिवसों की भोजन पकाने की लागत राशि शाला स्वयं सहायता समूह शाला प्रबंधन समिति के खातों में आर.टी.जी.एस.के माध्यम से कर दी गई है। 
    जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि जनशिक्षकों के माध्यम से शालाओं की शाला प्रबंधन समिति एवं संलग्न स्वयं सहायता समूह को खातों में जमा राशि से अवगत कराया जाना सुनिश्चित करेगें।

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...