महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती चिटनीस आज बुरहानपुर आयेंगी
बुरहानपुर | 08-जुलाई-2016
बुरहानपुर | 08-जुलाई-2016
प्रदेश सरकार की महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस आज 9 जुलाई को बुरहानपुर आयेंगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रीमती चिटनीस 9 जुलाई को प्रातः 9 बजे कार द्वारा बड़वाह से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे बुरहानपुर पहुंचेगी व स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगी। श्रीमती चिटनीस 9 जुलाई को देर रात्रि 3 बजे झेलम एक्सप्रेस से भोपाल के लिये प्रस्थान कर 10 जुलाई को प्रातः 9 बजे भोपाल पहुंचेगी।
एमडीएम के तहत गुणवत्ता और साफ-सफाई रखने संबंधी निर्देश जारी | ||||
बुरहानपुर | 08-जुलाई-2016 | ||||
मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के तहत वितरण किये जा रहे भोजन की गुणवत्ता तथा सुरक्षा और साफ-सफाई रखने संबंधी निर्देश जारी किये गये है। सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे ने जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी बुरहानपुर व खकनार एवं दोनों विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों को निर्देश दिये है। उन्होनें जारी निर्देशों में कहा है कि -
इन बातों का रखे ध्यान :-
|
No comments:
Post a Comment