मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में राज्य-स्तरीय स्व-रोजगार सम्मेलन में वर्ष 2015-16 में श्रेष्ठ कार्य करने वाले कलेक्टर्स को पुरस्कृत किया। मुख्यमंत्री ने महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र और लीड बैंक ऑफीसर्स को भी पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया, महाप्रबंधक श्री आर.एस. ठाकुर और लीड बैंक मैनेजर श्री महेश कुमार मित्तल को मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने पर पुरस्कृत किया। इसके अलावा होशंगाबाद कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, महाप्रबंधक श्री अजय राजवैद्य और लीड बैंक मैनेजर श्री राजकुमार त्रिपाठी, सागर कलेक्टर श्री विकास नरवाल, महाप्रबंधक श्री ए.आर. मंसूरी, लीड बैंक मैनेजर श्री ए.के. सक्सेना, इंदौर कलेक्टर श्री पी. नरहरि, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री अमरीश अधिकारी और लीड बैंक मैनेजर श्री ललित समतानी, दमोह कलेक्टर श्री श्रीनिवास शर्मा, महाप्रबंधक श्री एस.के. पाण्डे, लीड बैंक मैनेजर श्री बी.एल. राय, खरगोन के तत्कालीन कलेक्टर श्री नीरज कुमार दुबे, महाप्रबंधक श्री पंकज कुमार जोशी, लीड बैंक मैनेजर श्री के.सी. मीणा, टीकमगढ़ के तत्कालीन कलेक्टर श्री केदार शर्मा, महाप्रबंधक श्री राजशेखर पाण्डे, लीड बैंक मैनेजर श्री गिरीश केलकर, जबलपुर के तत्कालीन कलेक्टर श्री शिवनारायण रूपला, लीड बैंक मैनेजर श्री डी.के. जैन और महाप्रबंधक श्री एस.एन. पाठक, नीमच कलेक्टर श्री रजनीश श्रीवास्तव, महाप्रबंधक श्री एस.पी. कश्यप और लीड बैंक मैनेजर श्री सी.एस. चौहान शामिल हैं। सभी को अपने-अपने जिले में मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने पर पुरस्कृत किया गया।
उद्यमियों ने अनुभव सुनाये
राज्य-स्तरीय स्व-रोजगार सम्मेलन में भोपाल की युवा उद्यमी श्रीमती सुचिता भार्गव, श्रीमती हेमलता गुप्ता, रायसेन की सुश्री अंकिता गौर, रतलाम के श्री दुर्गेश वर्मा, जबलपुर के श्री सोतिमा जाट, सिवनी के श्री अखिलेश ने मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना में ऋण लेकर व्यवसाय स्थापित करने के अनुभव सुनाये। सभी उद्यमियों ने बताया कि आज वे सफलता से स्व-रोजगार चला रहे हैं और कुछ व्यक्तियों को रोजगार भी दे रहे हैं।
महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने विधानसभा में स्वर्गीय श्री दादू को दी श्रद्धांजलि |
|
बुरहानपुर | 18-जुलाई-2016
|
विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने नेपानगर के दिवंगत विधायक श्री राजेन्द्र श्यामलाल दादू को श्रद्धांजलि दी। श्रीमती चिटनीस ने स्वर्गीय श्री दादू को सच्चे जनसेवक और मिलनसार व्यक्ति बताते हुए कहा कि स्वर्गीय श्री दादू एक लोकप्रिय, संवेदशील, परिश्रमी, सहज-सरल जन-प्रतिनिधि ही नहीं थे बल्कि भारतीय जनता पार्टी के निश्ठावान कार्यकर्ता भी थे। महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनीस ने कहा कि श्री दादू विद्यार्थी जीवन से ही वे लोकप्रिय नेता थे और लोक सेवा आयोग में चयनित होने के बावजूद उन्होंने जनसेवा को अपनाया। श्री दादू उच्च शिक्षित परिवार से थे। उनके पिता अविभाज्य मध्यप्रदेश के प्रथम आदिवासी आईएएस अधिकारी थे। श्रीमती चिटनीस ने श्री दादू को एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ नेता के रूप में याद करते हुए कहा कि वे सादगी पसंद, सहज-सरल ओर जनता व कार्यकर्ताओं के प्रति असीम स्नेह व अपनापन रखते थे। वे सहकारिता के क्षेत्र में सार्वजनिक जीवन प्रारंभ करने वाले एक ऐसे नेता थे। जिन्होंने को-ऑपरेटिव कृषि का एक नया प्रयोग अपने स्वयं के खेत में प्रारंभ किया था। महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने उनके शोक संतप्त परिवार को शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
अऋणी कृषकों को फसल बीमा कराने हेतु शिविरों का आयोजन |
|
बुरहानपुर | 18-जुलाई-2016
|
जिले की प्रत्येक पंचायतों में अऋणि कृषकों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत बीमा कराने हेतु दो चरणों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 18 से 28 जुलाई 2016 और 1 अगस्त से 11 अगस्त तक शिविर आयोजित होगें। कृषि उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में ग्राम पंचायत स्तर पर पटवारी, समिति प्रबंधक, ग्रा.कृ.वि.अ., ग्रा.उ.वि.अ., ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक के सदस्य नियुक्त किये गये है। दल का दायित्व ग्राम पंचायत में सम्मिलित ग्राम के अऋणी/डिफाल्टर/क्रेडिट कार्ड धारी किसानों का अधिसूचित फसल ऋणमान के आधार पर एवं क्षेत्रानुसार प्रस्ताव पत्रक भरकर तैयार कराना सुनिश्चित किया जावेगा। अतः जिन किसानों के बैंक में खाते नही हैं, उनके आवश्यक रूप से बैंक में खाता खुलवाकर फसल बीमा कराया जाना है। एक हैक्टर सोयाबीन हेतु 800/- रूपये प्रीमियम एवं कपास हेतु 1500/- रू., मक्का हेतु 400/- रू. एवं ज्वार 300/- रू. प्रिमियम जमा कर फसल बीमा करा सकते है।
आज इन स्थानों पर लगेगा शिविर
आज 19 जुलाई को बुरहानपुर विकासखण्ड के ग्राम दवाटिया, बदनापुर, झिरी, बोदरली, बिरोदा, बडगांवमाफी, बलडी, एमागिर्द, भावसा, बोरसल, मालवीर और विकासखण्ड खकनार में मांजरोदकला, हसीनाबाद, बदनापुर, चिडियामाल, बाडाजैनाबाद, दाहिन्दा, बसाली रै, दातपहाडी, दुधिया, अमुल्लाखुर्द में शिविर का आयोजन किया जायेगा। मौसम की विविधता को देखते हुये किसान भाईयों से अनुरोध है, कि शिविर में अपनी फसलों का बीमा आवश्यक रूप से कराये।
समय सीमा बैठक संपन्न |
‘‘सुगम्य भारत अभियान‘‘ के तहत प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें-कलेक्टर श्रीमती सिंथिया, कलेक्टर ने समय सीमा बैठक में समस्त कार्यालय प्रमुखों को दिये निर्देश |
बुरहानपुर | 18-जुलाई-2016
|
सोमवार को कलेक्टोरेट सभागृह में आयोजित समय सीमा बैठक में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने ‘‘सुगम्य भारत अभियान‘‘ की जानकारी देते हुए बताया कि उक्त अभियान के तहत सभी विकलांग व्यक्तियों को शामिल करते हुये उन्हें बाधामुक्त वातावरण प्रदान करना है। विकलांग या असक्षम व्यक्ति सार्वजनिक भवनों, और शासकीय कार्यालयों में लिफ्टों, रैम्पों और रेलिंग का प्रयोग करते हुये आसानी से पहुंच सकें। उन्होनें इस संबंध में सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिये कि अपने-अपने कार्यालयों में आवश्यकतानुसार प्रस्ताव बनाकर कर प्रस्तुत करें। ताकि इसे जिला स्तर से वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जा सकें।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, संयुक्त कलेक्टर श्री के.आर.बडोले, नेपानगर एसडीएम श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में पीजीआर, जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाईन, वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त पत्रों की विभागवार गहनता से समीक्षा कर सर्व कार्यालय प्रमुखों को शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिये।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा
कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने समय सीमा बैठक में समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत लगाये जा रहे शिविरों में जायें। शिविरों में समिति प्रबंधक, ग्रा.कृ.वि.अ., ग्रा.उ.वि.अ., पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक सहित संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। इस दौरान बोवनी प्रमाण जारी करने की कार्यवाही करायें। ताकि किसान फसल बीमा करा सकें।
आधार पंजीयन में लापरवाही करने वाले ऑपरेटरों की मशीन जप्त करें
समय सीमा बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री कुर्रे ने कहा कि आधार पंजीयन ऑपरेटर द्वारा आधार कार्य में लापरवाही की जाती है तो ऑपरेटरों की मशीन जप्त की जायें। उन्होनें ई-गवर्नेंस प्रबंधक को निर्देश देते हुए कहा कि आधार कार्य में लगे ऑपरेटर आधार पंजीयन शिविर में अनुपस्थित एवं रूचि नहीं लेते है। उनकी आधार मशीन जप्त करने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
बैठक में यह भी दिये निर्देश
- पीएचई विभाग को पेयजल समस्याओं का निराकरण करनें।
- जिला योजना अधिकारी को IFMIS साफ्टवेयर में बजट की एन्ट्री करने।
- संबंधित विभाग के अधिकारियों को ऋण प्रकरण संबंधी आवेदन पत्रों को ‘‘समस्त‘‘ पोर्टल पर दर्ज करने।
- एसएलआर को भूदान भूमि संबंधी कार्यवाही करने।
- ई-गवर्नेंस को शत-प्रतिशत आधार पंजीयन करवाने।
- और बैठक में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को वसूली कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।
प्रशिक्षण में शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने सीखी कम्प्यूटर की बारिकियां |
|
बुरहानपुर | 18-जुलाई-2016
|
जिले के शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों के सूचना प्रौद्योगिकी क्षमता संवर्धन हेतु बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण कलेक्टोरेट स्थित ई-दक्ष केन्द्र (कक्ष क्र.-62) में आयोजित किया जा रहा है। इसमें जिला पंचायत, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, जिला परिवहन, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र एवं खनिज विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री सुनील त्रिपाठी ने प्रशिक्षणार्थियों को बेसिक कम्प्यूटर की जानकारी विस्तृत रूप से समझाई। प्रशिक्षण का दूसरा सत्र 6 अगस्त तक संचालित होगा। जिसका समय दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक चलेगा। प्रशिक्षण में सभी की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। इस अवसर पर ई-गवर्नेस प्रबंधक श्री आशीष गुप्ता एवं प्रशिक्षक श्री राहुल दुबे सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिले में दोनों विकासखण्ड के तहत मेंटर्स एवं छात्रों की चयन प्रक्रिया 20 को |
|
बुरहानपुर | 18-जुलाई-2016
|
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा जिले में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम संचालित है। संबंधित अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक वर्श 2016-17 के लिये बुरहानपुर और खकनार विकासखण्ड के तहत पाठ्यक्रम हेतु मेंटर्स और छात्रों की चयन प्रक्रिया 20 जुलाई को होगी।
|
|
|
|
|
|
No comments:
Post a Comment