Friday 29 July 2016

JANSAMPARK NEWS 28-7-16

जिले में अमानक कीटनाशक औषधि तत्काल प्रतिबंधित 
 
बुरहानपुर | 28-जुलाई-2016
जिले में कृषि विभाग द्वारा कीटनाशक औषधि के नमूने लिये गये थे। जिन्हें जबलपुर स्थित प्रयोगशाला भेजा गया था। परीक्षण उपरांत कीटनाशक औषधि अमानक स्तर की पायी गई। कृषि उपसंचालक श्री एम.एस.देवके इस औषधि कीटनाशक निर्माण कंपनी रैलीज टाटा इंटरप्राईजेस मुम्बई का इमिडाक्लारोप्रिड 17.8 एस.एल. का बेच नंबर एस.ए.6011 को जिले में तत्काल प्रतिबंधित किया है। उन्होनें कंपनी के विरूद्ध कीटनाशक अधिनियम 1968 की धारा 18 (ग) के तहत कार्यवाही करते हुए जिले में कीटनाशक औषधि का क्रय-विक्रय एवं भण्डारण पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है
जिले में जारी मौसम में 422.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज 

बुरहानपुर | 28-जुलाई-2016
जिले में जारी मौसम में अभी तक 422.8 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। पिछले 24 घंटो के दौरान बुरहानपुर तहसील में 55 मि.मी.वर्षा, नेपानगर में 36 मि.मी. एवं खकनार में 19 मि.मी. वर्षा मॉपी गई है। प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री खुमानसिंह चौहान ने बताया कि जारी मौसम में अभी तक बुरहानपुर तहसील में 390.5 मि.मी, नेपानगर 468 मि.मी. और खकनार तहसील में 410 मि.मी. वर्षा ऑकी गई है। जबकि गत वर्ष इसकी तुलना में बुरहानपुर में 225.6 मि.मी., नेपानगर में 323 मि.मी. और खकनार में 138.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी। 

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...