ईद का त्यौहार शांति व आपसी सद्भाव के साथ मनायें
शांति समिति की बैठक में कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने की अपील
बुरहानपुर | 02-जुलाई-2016
आगामी दिनों में मनाये जाने वाले ईद उल फितर पर्व को शांति व सद्भाव के साथ मनाने के उद्देश्य से शनिवार को कलेक्टोरेट सभागृह में शांति समिति की बैठक कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों से अपील की कि इन धार्मिक पर्व को आपसी सद्भाव एवं शांति पूर्वक मनायें। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, अपर कलेक्टर श्री एन.पी.नामदेव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, एसडीएम बुरहानपुर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, सभी धर्मो के प्रतिनिधि, समिति के सदस्यगण व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने कहा कि त्यौहारों के अवसर पर शांति समिति के सभी सदस्य सक्रिय रहकर कार्य करें। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को शहर में साफ सफाई कराने तथा कहा कि जहां सड़क मरम्मत की आवश्यकता है वहां तत्काल सुधार कार्य कराये जायें। नगर निगम के अधिकारियों को बैठक में निर्देश दिए गए कि शहर में होने वाली भीड़भाड़ को देखते हुए आवारा पशुओं पर रोक लगाई जाये। साथ ही फायर बिग्रेड तैयार रखें। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्यौहार के अवसर पर विद्युत आपूर्ति बाधित न हो, यह सुनिश्चित किया जाये। बैठक में उन्होंने कहा कि शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी आवश्यक इंतेजाम किये जायेंगे। कलेक्टर ने त्यौहार के दौरान स्वास्थ्य विभाग को जिला चिक्तिसालय में 24 घंटे डॉक्टर की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक श्री कुशवाह ने बैठक में कहा कि सभी जिलेवासी शांतिपूर्ण वातावरण में ईद का त्यौहार मनायें। शहर के मुख्य मार्केट में आवागमन प्रभावित ना हो इसके लिये व्यवस्था की जायेंगी। उन्होनें लोक निर्माण विभाग से कहा कि सिंधीबस्ती मार्ग पर त्यौहार के पूर्व मार्ग को लेवल कर ले। ताकि बारिश में किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पडे़। नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला ने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि नगर निगम द्वारा साफ-सफाई एवं पेयजल सुविधाऐं उपलब्ध करवायी जायेगी।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने कहा कि त्यौहारों के अवसर पर शांति समिति के सभी सदस्य सक्रिय रहकर कार्य करें। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को शहर में साफ सफाई कराने तथा कहा कि जहां सड़क मरम्मत की आवश्यकता है वहां तत्काल सुधार कार्य कराये जायें। नगर निगम के अधिकारियों को बैठक में निर्देश दिए गए कि शहर में होने वाली भीड़भाड़ को देखते हुए आवारा पशुओं पर रोक लगाई जाये। साथ ही फायर बिग्रेड तैयार रखें। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्यौहार के अवसर पर विद्युत आपूर्ति बाधित न हो, यह सुनिश्चित किया जाये। बैठक में उन्होंने कहा कि शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी आवश्यक इंतेजाम किये जायेंगे। कलेक्टर ने त्यौहार के दौरान स्वास्थ्य विभाग को जिला चिक्तिसालय में 24 घंटे डॉक्टर की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक श्री कुशवाह ने बैठक में कहा कि सभी जिलेवासी शांतिपूर्ण वातावरण में ईद का त्यौहार मनायें। शहर के मुख्य मार्केट में आवागमन प्रभावित ना हो इसके लिये व्यवस्था की जायेंगी। उन्होनें लोक निर्माण विभाग से कहा कि सिंधीबस्ती मार्ग पर त्यौहार के पूर्व मार्ग को लेवल कर ले। ताकि बारिश में किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पडे़। नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला ने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि नगर निगम द्वारा साफ-सफाई एवं पेयजल सुविधाऐं उपलब्ध करवायी जायेगी।
प्रशासकीय समिति की बैठक संपन्न | ||||||||
कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने की योजनाओं की समीक्षा | ||||||||
बुरहानपुर | 02-जुलाई-2016 | ||||||||
प्रशासकीय समिति की बैठक शनिवार को कलेक्टोरेट सभागृह में कलेक्टर श्रीमती जे.पी. आईरीन सिंथिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना, बी.आर.जी.एफ., हॉकर्स झोन, समग्र पोर्टल पर डी-डूप्लीकेशन, स्पर्श अभियान आदि विषयों पर गहनता से समीक्षा की। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एन.पी. नामेदव, जनप्रतिनिधिगण, सीएमओ नेपानगर, सीएमओ शाहपुर श्री जे.पी.गुहा, नगर निगम कार्यपालन यंत्री श्री डी.के.पटेल, शहरी विकास अभिकरण परियोजना अधिकारी श्री गणेश दुबे सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की निकायवार समीक्षा कर योजना में लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। वहीं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक जायजा लिया। कलेक्टर ने अधिकारियों को समग्र पोर्टल पर पेंशन हितग्राहियों के मोबाईल नंबर, फोटो, आधार नंबर अपलोड करवानें के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि आगामी 15 जुलाई के पूर्व इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण कर लें। जिससें कि पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकें। श्रीमती सिंथिया ने निकायों से व्यक्तिगत शौचालय और घर-घर कचरा एकत्र करने संबंधी की जानकारी भी प्राप्त की।
|
No comments:
Post a Comment