Wednesday, 6 July 2016

JANSAMPARK NEWS 2-7-16


ईद का त्यौहार शांति व आपसी सद्भाव के साथ मनायें 
शांति समिति की बैठक में कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने की अपील 
बुरहानपुर | 02-जुलाई-2016

 
    आगामी दिनों में मनाये जाने वाले ईद उल फितर पर्व को शांति व सद्भाव के साथ मनाने के उद्देश्य से शनिवार को कलेक्टोरेट सभागृह में शांति समिति की बैठक कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों से अपील की कि इन धार्मिक पर्व को आपसी सद्भाव एवं शांति पूर्वक मनायें। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, अपर कलेक्टर श्री एन.पी.नामदेव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, एसडीएम बुरहानपुर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, सभी धर्मो के प्रतिनिधि, समिति के सदस्यगण व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
    बैठक में कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने कहा कि त्यौहारों के अवसर पर शांति समिति के सभी सदस्य सक्रिय रहकर कार्य करें। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को शहर में साफ सफाई कराने तथा कहा कि जहां सड़क मरम्मत की आवश्यकता है वहां तत्काल सुधार कार्य कराये जायें। नगर निगम के अधिकारियों को बैठक में निर्देश दिए गए कि शहर में होने वाली भीड़भाड़ को देखते हुए आवारा पशुओं पर रोक लगाई जाये। साथ ही फायर बिग्रेड तैयार रखें। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्यौहार के अवसर पर विद्युत आपूर्ति बाधित न हो, यह सुनिश्चित किया जाये। बैठक में उन्होंने कहा कि शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी आवश्यक इंतेजाम किये जायेंगे। कलेक्टर ने त्यौहार के दौरान स्वास्थ्य विभाग को जिला चिक्तिसालय में 24 घंटे डॉक्टर की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये।
    पुलिस अधीक्षक श्री कुशवाह ने बैठक में कहा कि सभी जिलेवासी शांतिपूर्ण वातावरण में ईद का त्यौहार मनायें। शहर के मुख्य मार्केट में आवागमन प्रभावित ना हो इसके लिये व्यवस्था की जायेंगी। उन्होनें लोक निर्माण विभाग से कहा कि सिंधीबस्ती मार्ग पर त्यौहार के पूर्व मार्ग को लेवल कर ले। ताकि बारिश में किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पडे़। नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला ने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि नगर निगम द्वारा साफ-सफाई एवं पेयजल सुविधाऐं उपलब्ध करवायी जायेगी। 


प्रशासकीय समिति की बैठक संपन्न 
कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने की योजनाओं की समीक्षा 
बुरहानपुर | 02-जुलाई-2016
 प्रशासकीय समिति की बैठक शनिवार को कलेक्टोरेट सभागृह में कलेक्टर श्रीमती जे.पी. आईरीन सिंथिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना, बी.आर.जी.एफ., हॉकर्स झोन, समग्र पोर्टल पर डी-डूप्लीकेशन, स्पर्श अभियान आदि विषयों पर गहनता से समीक्षा की। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एन.पी. नामेदव, जनप्रतिनिधिगण, सीएमओ नेपानगर, सीएमओ शाहपुर श्री जे.पी.गुहा, नगर निगम कार्यपालन यंत्री श्री डी.के.पटेल, शहरी विकास अभिकरण परियोजना अधिकारी श्री गणेश दुबे सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।  
   बैठक में कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की निकायवार समीक्षा कर योजना में लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। वहीं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक जायजा लिया। कलेक्टर ने अधिकारियों को समग्र पोर्टल पर पेंशन हितग्राहियों के मोबाईल नंबर, फोटो, आधार नंबर अपलोड करवानें के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि आगामी 15 जुलाई के पूर्व इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण कर लें। जिससें कि पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकें। श्रीमती सिंथिया ने निकायों से व्यक्तिगत शौचालय और घर-घर कचरा एकत्र करने संबंधी की जानकारी भी प्राप्त की।

हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी परीक्षाऐं तीन केन्द्रों पर होगी आयोजित 
परीक्षाओं को सुचारू रूप से संचालन के लिये कलेक्टर ने किया निरीक्षण दल गठित 
बुरहानपुर | 02-जुलाई-2016
जिले में माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी पूरक परीक्षा/हायर सेकेण्डरी व्यवसायिक पाठ्यक्रम द्वितीय अवसर परीक्षा-2016 आयोजित की गई है। 
इन केन्द्रों में परीक्षा आयोजित होगी
    जिले में शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय, शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय बुरहानपुर और शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल खकनार में परीक्षा संचालित होगी। जिसमें हायर सेकेण्डरी पूरक परीक्षा 4 जुलाई को, हाईस्कूल पूरक परीक्षा (दो विषय) 5 जुलाई से 15 जुलाई तक और हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम द्वितीय अवसर 5 जुलाई से 13 जुलाई तक प्रातः 8.30 बजे से 11.30 बजे निर्धारित की गई है।
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया परीक्षाओं को सुचारू रूप से संचालन की समुचित व्यवस्था, सामूहिक नकल अथवा परीक्षाओं में विघ्न डालने संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं परीक्षाओं में नकल की दुष्प्रवृत्ति को रोकने और परीक्षार्थियों को नकल कराने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिये परीक्षा केन्द्रों का विशेष प्रशासनिक नियंत्रण रखने के लिये परीक्षाओं के समाप्ति तक निरीक्षण दल गठित किया है।
यह है दल में शामिल :-
  • कलेक्टर ने शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय एवं शासकीय कन्या उ.मा.वि. बुरहानपुर के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री शंकरलाल सिंगाडे, तहसीलदार बुरहानपुर श्री प्रेमसिंह सिसोदिया व कोतवाली थाना प्रभारी श्री प्रदीप वाल्टर व को नियुक्त किया है।
  • और शासकीय उत्कृष्ट हा. सेकेण्डरी स्कूल खकनार के लिये तहसीलदार खकनार श्री दिवाकर सूलिया एवं थाना प्रभारी खकनार श्री शमशेर पटेल परीक्षा केन्द्रों का समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण करेंगे।
जिले में प्री-पॉलीटेक्निक टेस्ट-2016 की परीक्षा आज 

बुरहानपुर | 02-जुलाई-2016
प्रोफेशनल एग्जॉमिशन बोर्ड भोपाल द्वारा जिले में प्री-पोलीटेक्निक टेस्ट (पी.पी.टी.) 2016 की ऑनलाईन परीक्षा आज 3 जुलाई को दो केन्द्रों पर तीन सत्रों में आयोजित की गई है। इस दौरान परीक्षा प्रथम सत्र प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक, दूसरा सत्र दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक और तीसरा सत्र दोपहर 3 बजे से सायंकाल 5 बजे तक संचालित होगी। 
    कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा समाप्ति तक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। जिसमें परीक्षा केन्द्र शासकीय जीजामाता पोलीटेक्निक कॉलेज में संयुक्त कलेक्टर श्री के.आर.बडोले को प्रशासनिक आब्जर्वर का दायित्व सौंपा हैं। इसी प्रकार ठा.शिवकुमारसिंह मेमोरियल इंजिनियरिंग कॉलेज झिरी के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री शंकरलाल सिंगाडे़ को प्रशासनिक आब्जर्वर बनाया है। वहीं ठा.शिवकुमारसिंह मेमोरियल इंजीनियरिंग कॉलेज झिरी एवं शासकीय जीजामाता पोलीटेक्निक महाविद्यालय बुरहानपुर हेतु जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे. एल. रघुवंशी को सहायक समन्वयक बनाया गया है। इसी प्रकार आब्जर्वर शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य श्री सुशील सोमवंशी व व्याख्याता श्री अनिल शाह और तकनीकि आब्जर्वर एडीआईओ श्री दीपक बावस्कर व ई-गवर्नेंस प्रबंधक श्री आशीष गुप्ता रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...