मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे युवाओं से सीधा संवाद | ||||||||||||||||||||
जुलाई माह में सभी संभाग और जिलों में होगा सीधा संवाद कार्यक्रम | ||||||||||||||||||||
बुरहानपुर | 29-जून-2016 | ||||||||||||||||||||
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान युवाओं से सीधा संवाद करेंगे। जुलाई माह में सभी संभाग और जिलों में इस कार्यक्रम के जरिये जहाँ युवाओं को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जायेगी वहीं भविष्य के नीति निर्धारण में उनकी भागीदारी भी सुनिश्चित की जायेगी। संवाद कार्यक्रम में व्यक्तित्व और केरियर निर्माण के मार्गदर्शन के लिए विशेषज्ञ आमंत्रित किये जायेंगे। युवाओं से मुख्यमंत्री के इस सीधे संवाद की कडी को निरंतर रखने के लिए एक मोबाइल एप भी तैयार किया जा रहा है। युवाओं से संवाद के इस कार्यक्रम के प्रथम चरण में सभी संभागीय मुख्यालय और जिलों के युवाओं के साथ संवाद किया जायेगा।
मुख्यमंत्री युवा संवाद में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, उच्च शिक्षा, महिला-बाल विकास, खेल एवं युवा कल्याण, अनुसूचित जाति कल्याण, आदिम-जाति कल्याण, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास और नगरीय विकास एवं पर्यावरण विभाग की भागीदारी रहेगी। कार्यक्रम के लिए राज्य-स्तर पर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। संभाग और जिलों में इसके लिए कमिश्नर और कलेक्टर नोडल अधिकारी होंगे। यह कार्यक्रम एक दिवसीय होगा। कार्यक्रम में 18 से 35 वर्ष आयु समूह के युवा शामिल किए जायेंगे। इसमें 50 प्रतिशत युवतियाँ होंगी। युवा संवाद कार्यक्रम में संभाग के प्रत्येक जिले से लगभग एक हजार युवा शामिल होंगे। सभी वर्ग और सभी विकासखण्ड के युवाओं का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाएगा। कार्यक्रम पूर्वान्ह में 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखा जाएगा। संवाद दो-सत्र डेढ़-डेढ़ घंटे के होंगे। स्थानीय सक्सेस स्टोरी का प्रस्तुतिकरण, फिल्में और युवाओं को प्रेरित करने की गतिविधियाँ संवाद कार्यक्रम में दिखलायी जायेंगी। द्वितीय सत्र में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का सम्बोधन होगा और युवा उनसे सीधे संवाद करेंगे। ‘‘आगे आएं लाभ उठाएं‘‘ पुस्तक से युवाओं से संबंधित योजनाओं पर अलग से पुस्तक प्रकाशित कर युवाओं को वितरित की जाएगी।
कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के स्टॉल और प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। व्यक्तित्व निर्माण और केरियर मार्गदर्शन के लिए विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाएगा। युवा संवाद में संभाग के जिलों के सफल युवा उद्यमियों, विभिन्न प्रतियोगियों एवं महाविद्यालयीन परीक्षाओं में मेरिट में आने वाले युवाओं के साथ ही जिले, प्रदेश और देश में उपलब्धियाँ हासिल करने वाले युवाओं को भी आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम की लाइव स्क्रीनिंग करवाई जायेगी। इसे संभाग और जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों एवं महाविद्यालयों में दिखाया जायेगा। विभाग के अलावा बैंक आदि संस्थाओं की भागीदारी भी इसमें होगी।
|
Saturday, 2 July 2016
JANSAMPARK NEWS 29-6-16
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
JANSAMPARK NEWS 30-08-18
dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...
-
जिला जनसंपर्क बुरहानपुर द्वारा प्रस्तुत हैं अनिल गोयल की बेटी के महत्व का सन्देशा देते ख़त ,,,,,,,,,,,,,,,,,,, जिला जनसंपर्क अधिकारी बुर...
-
सुशासन की नई पहल ‘मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम, 2010’ नागरिक अधिकारों को सशक्त बनाने का अभिनव प्रयास है। यह कानू...
No comments:
Post a Comment