Thursday 28 February 2013

B JANSAMPARK NEWS 28-02-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
नकेल पर कसने नकेल कलेक्टर श्री अवस्थी ने किये 7 दल गठित
बुरहानपुर- (28 फरवरी 2013) - जिले में माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा हाई स्कूल और हॉयर सेकेण्डरी स्कूलों की परीक्षा 1 मार्च और 4 मार्च 2013 से 5 अप्रैल 2013 तक जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में आयोजित की जायेगी। उक्त परीक्षाओं के सुचारू रूप से संचालन की समुचित व्यवस्था, सामूहिक नकल या परीक्षाओें में विघ्न डालने संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं परीक्षाओं मंे नकल की दृष्पवृत्ति को रोकने और परीक्षार्थियों को नकल कराने वाले असामामिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने और परीक्षाओं के सुचारू एवं सफल क्रियान्वयन के लिये कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने 7 दलों का गठन किया है।
यह है दल में शामिलः- माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा हाई स्कूल और हॉयर सेकेण्डरी की परीक्षाओं के सफल एवं सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिये कलेक्टर श्री अवस्थी ने 7 दल गठित किये हैं। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी सूरज नागर, भू-अधीक्षक राजेन्द्र गुप्ता और थाना प्रभारी लालबाग बृजेश श्रीवास्तव को बुरहानपुर केन्द्र के लिये, अनुविभागीय अधिकारी नेपानगर जी.पी.कुडे, थाना प्रभारी नेपानगर मानसिंग परमार को नेपानगर, नावरा, अंबाड़ा, नेपानगर व भातखेड़ा के लिये, नायाब तहसीलदार हितेन्द्र भावसार, कोतवाली थाना प्रभारी गोरेलाल अहिरवाल बुरहानपुर के लिये, तहसीलदार अनिल सपकाले शाहपुर, थाना प्रभारी शाहपुर को ईच्छापुर, फोफनार, बंभाड़ा, दर्यापुर, बोदरली, भावसा व दापोरा के लिये, तहसीलदार खकनार के.सी.गौतम व थाना प्रभारी अजयसिंह बैस को सिरपुर, खकनार, देड़तलाई, डोईफोड़िया, तुकईथड़, परेठा व खकनार के लिये, नेपानगर तहसीलदार जी.पी.दुबे व थाना प्रभारी निम्बोला राजेशसिंह चौहान को धुलकोट, बोरीबुजुर्ग व धुलकोट और तहसीलदार दिवाकर सुल्या व सुरेश राय राजस्व निरीक्षक लोनी और निम्बोला के लिये शामिल किये गये है।
 क्र-78/2013/168/वर्मा

A JANSAMAPARK NEWS 28-2-13




जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर
समाचार
अन्त्योदय मेला आयोजित
बुरहानपुर अन्त्योदय मेले में 13470 हितग्राहियों को 18 करोड़ 80 लाख रूपये से अधिक की सहायता राषि वितरित
स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस के मुख्य आतिथ्य में हुआ आयोजन
बुरहानपुर (28 फरवरी 2013) - तुम्हारे दिल की चुभन जरूर कम होगी, किसी के पांव का कांटा निकालकर देखों। यह बात प्रदेश की स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने नेहरू स्टेडियम में आयोजित बुरहानपुर जनपद एवं शहरी क्षेत्र के दीनदयाल अंत्योदय मेले में कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान अदभुत सोच रखते है जिसकी मिसाल यह अंत्योदय मेला है। इतना ही नही प्रदेश के मुखिया गरीबों के लिये दिल खोलकर खजाना लुटाते है, यही कारण है कि राज्य का 50 फीसदी बजट गरीबो के लिये है। अंत्योदय मेले में स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने उपस्थित नागरिकों से अपने बहन-बेटियों के सम्मान की रक्षा करने के लिये अपने घरों में शौचालय बनाने की अपील की। साथ ही जिला प्रशासन को व्यवस्थित और आदर्श मेला आयोजित कराने पर प्रशंसा भी की।
अंत्योदय मेले में बुरहानपुर की महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान सभी वर्गो के उत्थान के प्रति चिंतित और संवेदनशील है। यही कारण है कि उन्होनें ऐसे मेले का आयोजन प्रारंभ कराया है। जिसमें खाली हाथ आने वाले हितग्राही के हाथ भी जाते वक्त भरे हुए होते है। वही जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अरूण पाटिल ने अंत्योदय मेले के अवसर पर बुरहानपुर जनपद में विगत 4 वर्षो में हुए विकास कार्यो की जानकारी दी।
13470 हितग्राहियों को 18 करोड़ 80 लाख का लाभ - अंतिम छोर के व्यक्ति की चिंता सबसे पहले करने से ही समाज का समग्र विकास हो सकता है। पंडित दीनदयाल उपाध्यायजी के इन्हीं सिध्दांतों को साकार करने के उद्देश्य से बुरहानपुर में आयोजित खंड एवं शहरी क्षेत्रों के अंत्योदय मेले में कार्यक्रम प्रतिवेदन को प्रस्तुत करते हुए कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने बताया कि आज आयोजित अंत्योदय मेले में विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से 13470 निर्धन परिवारों के हितग्राहियों को लगभग 18 करोड़ 80 लाख 20 हजार रूपये की सहायता राशि, ऋण राशि/अनुदान राशि एवं सामग्री से लाभांवित किया जा रहा है। जिसके चेक स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने वितरित किये।
इन विभाग ने हितग्राहियों को किया लाभांवित:- प्रमुख रूप से जिले में आयोजित अंत्योदय मेले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 7302 हितग्राहियों को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न हितग्राही मूलक जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे कपिल धारा, नंदनफलोद्यान, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना, भवन निर्माण कर्मकार मंडल, स्वर्ण जयंती स्वरोजगार योजना, मर्यादा अभियान, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, इंदिरा आवास योजना एवं आमआदमी बीमा योजना, जनश्री बीमा योजना सहित विभिन्न हितग्राहियों को जनकल्याणकारी योजनाओं के पात्र ग्रामीण परिवारों को कुल 5 करोड़ 29 लाख 12 हजार की राशि से लाभांवित किया गया।
      वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 1664 कन्याओं को लाड़ली लक्ष्मी योजनाओं के अंतर्गत 1 करोड़ रूपये की एन.एस.सी. प्रदान की गई, एवं बेटी बचाओं अभियान के अंतर्गत केवल बेटी वाले परिवारों का सम्मान भी किया गया।
   मेले में राजस्व विभाग द्वारा 1857 हितग्राहियों को 48 लाख 29 हजार, सामाजिक न्याय विभाग द्वारा 15 हितग्राहियों को 75 हजार रूपये की राशि, जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग द्वारा 50 हितग्राहियों को 2 करोड़ 28 लाख 82 हजार रूपये की राशि, कृषि विभाग द्वारा 1013 हितग्राहियों को 2 करोड़ 23 लाख 15 हजार, जिला शहरी विकास अभिकरण द्वारा 311 हितग्राहियों को 15 लाख 72 हजार की राशि, रेशम विभाग द्वारा 98 हितग्राहियों को 70 लाख रूपये की राशि, नगर पालिका नेपानगर द्वारा 40 हितग्राहियों को 4 लाख 95 हजार तथा उद्यानिकी विभाग द्वारा 752 हितग्राहियों को 6 करोड़ 17 लाख 50 हजार रूपये की राशि और पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 368 हितग्राहियों को 41 लाख 90 हजार रूपये की राशि, सामग्री एवं अनुदान का वितरण मेले में किया गया। इसके साथ ही अंत्योदय मेले में वन अधिकार अधिनियम के तहत वन विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा पात्र हितग्राही परिवारों को पट्टे वितरित किये गये।
अंत्योदय मेले में जिला पंचायत अध्यक्ष गौराबाई दरबार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरूण पाटिल, कृषि उपज मंडी उपाध्यक्ष श्रीमती जलुबाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष संगीता नगीन सन्यास, शाहपुर नगर पंचायत अध्यक्ष रामभाऊ सोनवणे, जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा, वनमण्डलाधिकारी ए.के.सिंह सहित कई गणमान्य जनप्रतिनिधी गण मंचासीन थे।
दो मिनट का रखा मौन
अंत्योदय मेले के अवसर पर प्रदेश के नीमच विधानसभा के विधायक श्री गुमानसिंह और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजयसिंह की पत्नी श्रीमती आशासिंह का स्वर्गवास होने पर मेले में उपस्थित सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजली दी।
11 मई को होगा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत समारोह का आयोजन
अंत्योदय मेले के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने आगामी 11 मई को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत व्यापक स्तर पर कन्यादान कार्यक्रम का आयोजन करने की घोषणा की। साथ ही इस अवसर पर जिला वनमंडलाधिकारी ने मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस के निर्देशो पर 2 अप्रैल से 15 अप्रैल तक जिले में समस्त वनाधिकार पट्टो को वितरीत करने की बात कही।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न है।
 क्र-77/2013/167/वर्मा

Wednesday 27 February 2013

A JANSAMPARK NEWS 27-2-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मार्च माह में आयोजित होंगे 21 परिवार नियोजन कैम्प
बुरहानपुर- (27 फरवरी 2013) - जिलें मे मार्च माह में राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित होने वाले नसबंदी शिविरों का केलेण्डर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। मार्च माह में कुल 21 परिवार नियोजन कैम्प आयोजित होंगे।
जिसमें कि पहला परिवार नियोजन कैम्प 01 मार्च जिला चिकित्सालय बुरहानपुर में और दूसरा प्रतिष्ठा एनएसव्ही शिविर जिला चिकित्सालय बुरहानपुर में आयोजित होगा। इसके साथ ही 4 मार्च को जिला चिकित्सालय बुरहानपुर, 05 मार्च को प्रतिष्ठा शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खकनार और परेठा में, 6 मार्च को एलटीटी व एनएसव्ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में, 7 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धुलकोट में, 8 मार्च को जिला चिकित्सालय बुरहानपुर में, 9 मार्च को एलटीटी व एनएसव्ही जिला चिकित्सालय बुरहानपुर में, 12 मार्च को प्रतिष्ठा शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेपानगर व धुलकोट में, 13 मार्च को एनएसव्ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खकनार में, 14 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में, 16 मार्च को एलटीटी व एनएसव्ही जिला चिकित्सालय बुरहानपुर, 18 मार्च को जिला चिकित्सालय बुरहानपुर में, 19 मार्च को प्रतिष्ठा शिविर सईदा अस्पताल बुरहानपुर व शाहपुर में, 20 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खकनार में, 21 मार्च को जिला चिकित्सालय बुरहानपुर में, 23 मार्च को जिला चिकित्सालय बुरहानपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेपानगर में, 25 मार्च को जिला चिकित्सालय बुरहानपुर और 30 मार्च को जिला चिकित्सालय बुरहानपुर में आयोजित होगा।
 क्र-74/2013/164/वर्मा

श्याम सुंदर दुबे होगें जिले में मनरेगा लोकपाल
संभागीय सतर्कता समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य भी नियुक्त
बुरहानपुर- (27 फरवरी 2013) - मनरेगा में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व बनाये रखने और प्राप्त जन-शिकायतों की समयबद्ध जाँच के लिए मध्यप्रदेश लोकायुक्त एवं उप लोकायुक्त अधिनियम 1981 के अंतर्गत संभागीय सतर्कता समितियों का गठन कर दिया गया है। सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि समितियों के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति की गई है। साथ ही हर जिले में मनरेगा लोकपाल भी नियुक्त किए गए हैं।
दस संभाग की संभागीय सतर्कता समिति में 6 अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। चार अध्यक्ष के पास दो-दो संभाग का दायित्व होगा। जबलपुर एवं सागर संभाग की समिति के अध्यक्ष के पास एक-एक संभाग का ही दायित्व रहेगा। प्रत्येक समिति में सदस्यों की भी नियुक्ति की गई है। इन सदस्यों को भी विभिन्न जिलों का लोकपाल नियुक्त किया गया है।
इन्दौर एवं उज्जैन संभाग के लिए सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती शर्मिष्ठा दवे संभागीय सतर्कता समिति की अध्यक्ष होंगी। सेवानिवृत्त अपर जिला न्यायाधीश श्री रमेश चन्द्र कुमावत और सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर श्री श्याम सुंदर दुबे समिति के सदस्य होंगे। श्रीमती दवे इन्दौर, धार, खरगोन, उज्जैन, देवास जिले में मनरेगा लोकपाल नियुक्त की गईं हैं। श्री कुमावत अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच और सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर श्री श्याम सुंदर दुबे बुरहानपुर, बड़वानी, खण्डवा, एवं शाजापुर में मनरेगा के लोकपाल होंगें।
 क्र-75/2013/165/वर्मा
अंत्योदय मेला आज
स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस के मुख्य आतिथ्य में होगा आयोजन
10 हजार से अधिक हितग्राहियों को करोड़ों की राषि से किया जायेगा लाभान्वित
बुरहानपुर- (27 फरवरी 2013) - जिले में आज सोमवार को नेहरू स्टेडियम में जिला स्तरीय अंत्योदय मेले का आयोजन किया जायेगा। जिसकी जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुरहानपुर अनिल पवार ने बताया कि मेले में एक ही छत के नीचे जिले के 10 हजार से अधिक पात्र हितग्राहियों को करोड़ो की राशि से विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित किया जायेगा।
    मेले का आयोजन प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस मुख्य आतिथ्य में होगा। जिसकी अध्यक्षता बुरहानपुर शहर की महापौर श्रीमती माधुरी पटेल करेंगी। मेले में विशेष अतिथी के रूप में विधायक नेपानगर श्री राजेन्द्र दादू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गौराबाई दरबार, उप जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण पाटिल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संगीता नगीन सन्यास, जनपद पंचायत खकनार अध्यक्ष श्री रतिलाल चिलात्रे, नगर पालिका परिषद् नेपानगर की अध्यक्ष, नगर पंचायत शाहपुर के अध्यक्ष, कृषि उपज मंडी बुरहानपुर की जिलाध्यक्ष और कृषि उपज मंडी बुरहानपुर की जिला उपाध्यक्ष उपस्थित रहेंगी।
 क्र-76/2013/166/वर्मा

Tuesday 26 February 2013

B JANSAMPARK NEW 26-02-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
4 दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का संपन्न
जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री पाटिल द्वारा किया गया
समापन
मेले में तकरीबन 6500 से 7000 हजार किसानों ने जानी बेहतर उत्पादन की उन्नत तकनीक
बुरहानपुर- (26 फरवरी 2013) - कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित कृषि विज्ञान मेला 2012-13 का आज समापन हो गया । मेले में अंतिम दिन मंगलवार को रेशम पालन और लाख उत्पादन पर तकनीक सत्र हुआ जिसमें सिल्क बोर्ड के वैज्ञानिक डॉ.शुक्ला एवं डॉ.श्री खरे द्वारा रेशम उत्पादन की तकनीक पर विस्तार से चर्चा की। डॉ.चोरे खंडवा द्वारा वैज्ञानिक खेती के कम लागत तकनीक पर जानकारी दी गई।
     आत्मा परियोजना संचालक राजेश चर्तुवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि सिवनी के श्री ढालसिंह एवं कोमलसिंह बघेल के द्वारा लाख की खेती प्लास व बेर में कैसे करें तथा लाख से लखपति का सफर कैसे तय करे पर विस्तृत से चर्चा की गई। कृषि विज्ञान मेले में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में किसानों को पुरस्कृत किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के डॉ.अजीत सिंह द्वारा केले उत्पादन की तकनीक एवं डॉ.जगन्नाथ पाठक द्वारा उन्न्त खेती में सावधानी के साथ उत्पादन कैसे करें पर प्रकाश डाला गया।
    चार दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का समापन जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरूण पाटिल द्वारा किया गया। इस कृषि विज्ञान मेला समापन कार्यक्रम में जनपद पंचायत खकनार के उपाध्यक्ष रतिलाल चिलात्रे, आत्मा समिति के रामदास पाटिल और आत्मा समिति खकनार प्रदीप जाधव उपस्थित थे। इस मेले में राज्य और बाहर के 20 वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों और 5 सफल कृषकों द्वारा दिन एवं रात्रिकालीन संगोष्टी में भाग लिया। चार दिवसीय कृषि विज्ञान मेले में 80 स्टॉलों द्वारा कृषि उत्पादन की उन्नत तकनीक को प्रदर्शित किया एवं चार दिवसीय मेले में तकरीबन 6500 से 7000 हजार कृषकों ने सहभागीता की।
  इस अवसर उपसंचालक कृषि विकास विभाग मनोहर देवके, सहायक संचालक उद्यानिकी आर.एन.तोमर, जिला मतस्य अधिकारी श्री भटनागर और अनुविभागीय कृषि अधिकारी विश्वासराव पाटिल समेत अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधी गण उपस्थित थे।
     क्र-72/2013/162/वर्मा

प्रेरणा योजना के अंतर्गत 10 हितग्राहियो को दायित्वपूर्ण मातृत्व-पितृत्व के लिये पुरस्कार  स्वरूप किसान विकास पत्र एवं प्रषस्ति प्रमाण पत्र का वितरण
बुरहानपुर- (26 फरवरी 2013) - जनसंख्या स्थिरता कोष स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ,भारत सरकार के व्दारा प्रेरणा योजना का संचालन किया जा रहा है ,इस योजना के अंतर्गत गरीबाी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारो को रू 10 हजार से 19 हजार की आर्थिक सहायता राष्ट्रीय बचत पत्र के माध्यम से प्रदान की जाती है । पात्र आदर्ष  दंपत्तिओ के लिये यह एक सम्मान है जिन्होने मातृत्व -पितृत्व की स्वस्थ्य व्यवहारिक प्रक्रियाएं अपनाकर तथा माता और बच्चे के सही देखभाल करते हुये निम्नलिखित कार्यो व्दारा मार्गदर्शन किया है ।
1.19 वर्ष की आयु के पश्चात विवाह ।
2.माता की आयु 21 वर्ष हो जाने के बाद पहले बच्चे का जन्म ।
3.पहले एवं दूसरे बच्चे के बीच 3 वर्ष का अन्तराल तथा दूसरे बच्चे के जन्म के बाद माता-पिता में से किसी एक नसबंदी ऑपरेशन ।
4.विवाह ,बच्चो का एवं स्वयं का जन्म पंजीयन ।  
5.चरित्र सत्यापन आदि ।
  उक्त योजना के तहत 10 निम्नानुसार  पात्र हितग्राही को दिनांक 26 फरवरी 2013 को डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय बुरहानपुर मे दायित्वपूर्ण मातृत्व-पितृत्व के लिये पुरस्कार स्वरूप किसान विकास पत्र एवं प्रषस्ति प्रमाण पत्र का वितरण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आई.एल.मेहरा व्दारा प्रदान किये गये ।
इन्हे मिला प्रेरणा योजना का लाभ
क्र    हितग्राही महिला का नाम     पति का नाम     पता     विकासखण्ड /शहरी क्षेत्र     स्वीकृत राशि रू मे
1    वंदना बाई     गजानन     ग्राम -खामनी     शाहपुर     17000/
2    षिला महाजन     दौलत महाजन    श्रीकृष्ण
मंदीर के पीछे मालीवाडा ,रास्तीपुरा     शहरी क्षेत्र    12000/
3    अर्चना जोशी     नरेन्द्र जोशी     जिला पुलिस लाईन के पीछे ,बुरहानपुर     शहरी क्षेत्र    12000/
4    नीता     नरेश    हनुमान साईजिंग के पीछो आलमगंज मालीवाडा ,बुरहानपुर     शहरी क्षेत्र    10000/
5    मंगला    मेाहन नांदोले     शिवकॉलोनी ,राजीव वार्ड बुरहानपुर     शहरी क्षेत्र    17000/
6    हमीदा बानो     षेख अनिस     आजाद वार्ड वार्ड क्रमांक 23    षहरी क्षेत्र    12000/
7    आशा महाजन     संजय महाजन    ग्राम -दापोरा        17000/
8    नीता     मनिष     गुलाबगंज लालबाग षिवाजी वार्ड
 वार्ड क्रमांक 47    षहरी क्षेत्र    17000/
9    सुषमा     संदीप     ग्राम -दापोरा    षाहपुर    17000/
10    रंजना     युवराज कुनबी    ग्राम -दापोरा     षाहपुर    17000/

   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आई.एल.मेहरा ने बताया कि ष्षहरी क्षेत्र से आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमति मंजू परदेषी एवं पुष्पा मालवी ने हितग्राही महिला को प्रेरित किया वही ग्रामीण क्षेत्र से ए.एन.एम एवं आषा कार्यकताओ ने  प्रेरणा योजना का लाभ  पात्र हितग्राहियो को दिलाया  इस अवसर पर उक्त सभी दंपत्तियो को बुलाकार सहसम्मान राष्ट्रीय बचत पत्र एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया ।  कार्यक्रम मे रविन्द्र सिंह राजपूत ,निर्मला पिसे ,कमला ठाकूर ,व्ही.आर.काम्बले ,राजेष दोर्वेकर ,चंद्रसिंह चौहान आदि उपस्थित थे
क्र-73/2013/163/वर्मा


A JANSAMPARK NEWS 26-02-13

समय सीमा की बैठक संपन्न
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर आषुतोष अवस्थी ने दिये व्यापक दिषा-निर्देष
28 फरवरी को आयोजित होगा अंत्योदय मेला
बुरहानपुर - ( 26 फरवरी 2013) - सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक ग्राम पंचायतों में बैठकर सचिव रहवासियों की समस्याओं का निराकरण करें। जिले के दोनो मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपनी-अपनी जनपदों में अभियान चलाकर सोखता गढ्ढों का निर्माण करवायें। जिन अधिकारियों ने मर्यादा अभियान के अंतर्गत जो गांव लिये है, इस सप्ताह उनका निरीक्षण करें। सीईओ जनपद ग्राम पंचायतों में पंच परमेश्वर योजना के अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्यो का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करें। यह सभी निर्देश कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में दिये।
   समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने सभी राजस्व अधिकारियों को 5-5 आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करने, जिले के दोनो अनुविभागीय अधिकारियों को सर्व शिक्षा अभियान और बी.आर.जी.एफ.के अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण करने के और सभी जिला अधिकारियों को 5-5 ग्रामों का भ्रमण करने के निर्देश दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि इस सप्ताह सभी जिला अधिकारी मेरे प्रतिनिधी के रूप में 5 ग्रामों का दौरा करें, और वहा पर आंगनवाड़ी केन्द्रों, स्कूलों और शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण भी करें। इसके साथ ही कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने सभी जिला अधिकारियों को उनकी अधीनस्थ संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिये है।
   सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने जिले के दोनो ही जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में रोजगार तेजी से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में सतत् निर्माण कार्य चलते रहे।
   बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने 28 फरवरी को जिले में आयोजित होने वाले अंत्योदय मेले की तैयारियों की विभागवार समीक्षा की, साथ ही कार्यो का विभाजन भी किया। उन्होनें अंत्योदय मेले का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि मेले का उद्देश्य असल मायने में पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करना है। इसलिये जिला स्तरीय अंत्योदय मेले में सभी विभाग अपने विभाग की योजना मूलक जानकारियों की प्रदर्शनी लगायें। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि मेले में नगर पंचायत शाहपुर और नगर पालिका परिषद् नेपानगर का भी स्टॉल लगें, एवं अंत्योदय मेले में अपनी अर्जी लेकर आने वाले हितग्राहियों के लिये पृथक से आवेदन पत्र कक्ष एवं मार्गदर्शन कक्ष भी स्थापित किया जाये। जिसमें प्राप्त होने वाले आवेदनों को कम्प्यूटरीकृत कर उनका निराकरण भी संबंधित विभाग करें।
    समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को पी.जी.आर. के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए निराकरण करने के आदेश दिये। साथ ही उन्होनें सभी जिला प्रमुखों को जनसुनवाई में आने वाले प्रकरणों को जल्द से जल्द निराकरण करने के आदेश भी दिये।
इसके साथ ही कलेक्टर श्री अवस्थी ने समय सीमा की बैठक में जिले के विकास के लिये संचालित समस्त विभागों की योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही उसमें तेजी लाने के निर्देश भी दिये। इसके साथ ही उन्होनें संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के अंतर्गत आवेदनों की कम्प्यूटर में एन्ट्री कराने, जनसुनवाई के प्रकरणों का जल्द-जल्द से निराकरण करने के, परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत लक्ष्य प्राप्त करने के और जिले में सभी शासकीय उचित मूल्यों की दुकानों में आगामी 3 दिनों में शक्कर उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये।
    बैठक में अपर कलेक्टर पी.आर.कतरोलिया, सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मीना मिश्रा, एसडीएम श्री सूरज नागर, जी.पी.कुडे और डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव समेत समस्त विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थें।

Monday 25 February 2013

a jansamaprk news 25-2-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
कृषि विज्ञान मेले की कलेक्टर श्री अवस्थी ने अवलोकन नवीन कृषि तकनीक के लाईव डेमो को सराहा
मेले में कृषि प्रष्नोत्तरी का हुआ आयोजन, विजेता किसानों को दिया गया पुरस्कार
मेले का समापन आज
बुरहानपुर- (25 फरवरी 2013) - कृषि उपज मंडी में आयोजित कृषि विज्ञान मेले में तीसरे दिन सोमवार को किसानों के साथ ही कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने भी विभागीय एवं निजी आदान कंपनियों द्वारा मेले में लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होनें सुव्यवस्थित तरीके से मेले का आयोजन कराने की सराहना भी की। उन्होनें मेले में लगे समस्त स्टॉलों का निरीक्षण किया, और बायोगैस सयंत्र, सौलर उर्जा उपकरण, डीप ऐरिगेशन, स्प्रीलिंकर और सौलर पंप का लाईव डेमो भी देखा और प्रशंसा की।
    कृषि उपज मंडी में आयोजित कृषि विज्ञान मेले में डॉ.शरद गड़क ने मिठी ज्वार के उत्पादन की तकनीक पर व्याख्यान दिया। श्री पाटिल ने केले में जल प्रबंधन तथा रेशा निकालने की तकनीन पर चर्चा की। साथ ही डॉ.विनय सूपे ने अनार की खेती करने पहले मिट्टी परीक्षण, तापमान, जल प्रबंधन पर ध्यान देने की सलाह किसान भाईयों को दी। इसके साथ ही महिलाओं से प्रश्न किया कि अनार खाने से कौनसा तत्व मिलता है, इस पर कारखेड़ा की महिला कृषक श्रीमती सरस्वती बाई ने उत्तर दिया कि अनार खाने से लौह तत्व की प्राप्त होती है। इस पर उन्हें ईनाम भेंट किया गया। इसी प्रकार प्रश्न किया गया कि मिठी ज्वार से कौन-कौन सी वस्तुऐं बनती है। इस पर कृषक श्री माधवराव तुकाराम ने सही जवाब देकर उत्तर दिया कि मिठी ज्वार से बिस्कीट, इथेनॉल और रोटी तैयार होती है।
    कृषि विज्ञान मेले में कपास अनुसंधान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ.परसाई ने बीटी कपास में रस चुसक कीटों का आई.पी.एम.तकनीक जैसे-येलो डेप, नीम आयल तथा आखरी में कीटनाशक का उपयोग करें। इसके साथ ही डॉ.पाटीदार ने बी.टी.कपास पर विस्तार से चर्चा कर किसानों की समस्याओं का निदान भी किया।
मेले का समापन आज:- कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित 4 दिवसीय मेले का समापन आज मंगलवार को होगा। जिसकी जानकारी देते हुए उपसंचालक कृषि विकास विभाग मनोहर देवके ने बताया कि मेले के अंतिम दिन रेशम वैज्ञानिक आर.के.श्रीवास्तव और आर.के खरे रेशम पालन में सफलत कृषक अशोक जोशी एवं विनोद चौकसे से रूबरू होगें व उनसे चर्चा करेगें। इसके साथ ही लाख की खेती कर रहे सफलम किसान कोमलसिंह बघेल और श्री ढालसिंह भी इस मेले में हिस्सा लेगें।
क्र-69/2013/159/वर्मा

प्रेरणा योजना के अंतर्गत 10 हितग्राहियो को दायित्वपूर्ण मातृत्व-पितृत्व के लिये पुरस्कार  समारोह का आयोजन 26 फरवरी 2013 को
बुरहानपुर- (25 फरवरी 2013) - जनसंख्या स्थिरता कोष स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ,भारत सरकार के व्दारा प्रेरणा योजना का संचालन किया जा रहा है, इस योजना के अंतर्गत गरीबाी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारो को रू 10 हजार से 19 हजार की आर्थिक सहायता राष्ट्रीय बचत पत्र के माध्यम से प्रदान की जाती है । पात्र आदर्ष  दंपत्तिओ के लिये यह एक सम्मान है जिन्होने मातृत्व -पितृत्व की स्वस्थ्य व्यवहारिक प्रक्रियाएं अपनाकर तथा माता और बच्चे के सही देखभाल करते हुये निम्नलिखित कार्यो व्दारा मार्गदर्षन किया है ।
1.19 वर्ष की आयु के पश्चात विवाह ।
2.माता की आयु 21 वर्ष हो जाने के बाद पहले बच्चे का जन्म ।
3.पहले एवं दूसरे बच्चे के बीच 3 वर्ष का अन्तराल तथा दूसरे बच्चे के जन्म के बाद माता-पिता में से किसी एक नसबंदी ऑपरेषन ।
4.विवाह ,बच्चो का एवं स्वयं का जन्म पंजीयन ।  
5.चरित्र सत्यापन आदि ।
  उक्त योजना के तहत 10 निम्नानुसार  पात्र हितग्राही को दिनांक 26 फरवरी दोपहर 1.30 बजे स्थान डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय बुरहानपुर मे दायित्वपूर्ण मातृत्व-पितृत्व के लिये पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया है ।
इन्हे मिलेगा प्रेरणा योजना का लाभ
क्र    हितग्राही महिला का नाम     पति का नाम     पता     विकासखण्ड /शहरी क्षेत्र     स्वीकृत राषि रू मे
1    वंदना बाई     गजानन     ग्राम -खामनी     शाहपुर     17000/
2    षिला महाजन     दौलत महाजन    श्रीकृष्ण
मंदीर के पीछे मालीवाडा ,रास्तीपुरा     शहरी क्षेत्र    12000/
3    अर्चना जोषी     नरेन्द्र जोषी     जिला पुलिस लाईन के पीछे ,बुरहानपुर     शहरी क्षेत्र    12000/
4    नीता     नरेश    हनुमान साईजिंग के पीछो आलमगंज मालीवाडा ,बुरहानपुर     शहरी क्षेत्र    10000/
5    मंगला    मेाहन नांदोले     षिवकॉलोनी ,राजीव वार्ड बुरहानपुर     षहरी क्षेत्र    17000/
6    हमीदा बानो     षेख अनिस     आजाद वार्ड वार्ड क्रमांक 23    षहरी क्षेत्र    12000/
7    आशा महाजन     संजय महाजन    ग्राम -दापोरा        17000/
8    नीता     मनिष     गुलाबगंज लालबाग षिवाजी वार्ड
 वार्ड क्रमांक 47    षहरी क्षेत्र    17000/
9    सुषमा     संदीप     ग्राम -दापोरा    षाहपुर    17000/
10    रंजना     युवराज कुनबी    ग्राम -दापोरा     षाहपुर    17000/

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आई.एल.मेहरा ने बताया कि प्रेरणा योजना के अंर्तर्गत पात्र हितग्राहियो को बुलाकार सहसम्मान राष्ट्रीय बचत पत्र एवं प्रमाण पत्र का वितरण श्रीमान कलेक्टर महो. के हाथो से किया जावेगा इस अवसर पर भारत सरकार के जनसंख्या स्थिरता कोष के निदेषक भी उपस्थित होकर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। उन्होनंे कहा कि सभी पात्र हितग्राही समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को गौरान्वित करेंगे तथा अन्य दंपत्तियो के लिये भी एक स्वास्थ्य संदेष देंगे की नवदंपत्ति भी अपने फैमिली की प्लानिंग कर दायित्वपूर्ण  मातृत्व-पितृत्व का फर्ज निभायें ।
क्र-70/2013/160/वर्मा








ब जनसम्पर्क समाचार 24-2-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
दूसरे दिन भी कृषि विज्ञान मेले में वैज्ञानिकों ने दी किसानों को कृषकों उत्पादन बढ़ाने की जानकारी
पी.वी.सी.द्वारा बनाये गये बायो गैस मॉडल बने आकर्षण का केन्द्र
बुरहानपुर (24 फरवरी 2013 ) - कृषि उपज मंडी प्रांगण में कृषि विज्ञान मेले का आयोजन किया जा रहा है। आज रविवार को सेवानिवृत्त संचालक कृषि विकास भोपाल डॉ.जी.एस.कौशल द्वारा टिकाउ खेती कर उत्पादन बड़ाने के कम लागत की उन्न्त तकनीक में विस्तार से बताया। डॉ. साधुराम शर्मा द्वारा गन्ना उत्पादन तकनीक को विस्तार के परिचर्चा की तथा शक्कर रिकवरी कैसे बढ़ाई जाये उसकी तकनीक के संबंध में बताया गया। डॉ साधुराम शर्मा द्वारा गन्ना उत्पादन के 5 प्रमुख तकनीक पानी बचाओ, खाद बचाओ, बीज बचाओ, अन्तवर्तीय फसले अपनाओ और जड़ी प्रबंधन अपनाओं तकनीक को विस्तार से बताते हुए गन्ना उत्पादन कृषकों की समस्याओं का समाधान किया। साथ ही डॉ.एच.मेहता द्वारा उर्जा संरक्षण के तरीको से किसानों को अवगत कराया। श्री प्रकाश सिंह रघुवंशी द्वारा देशी बीजो के बीजोत्पादन के तरीके के बारे में बताया। डॉ. रामू हैदराबाद द्वारा पेस्टीसाइड रहित खेती को कलस्टर में अपनाकर कम लागत की उन्नत तकनीक से अधिकतम उत्पादन कैसे करें विस्तार से पेस्टीसाइड रहित खेती के गुर किसानो को समझायें।
    कृषि विज्ञान मेले में 23 फरवरी को रात्रिकालीन संगोष्टी में डॉ.दतात्रेय वाने द्वारा प्याज उत्पादन उन्नत तकनीक पर चर्चा की। वही वी.पी.गोरे अनार विशेषज्ञ द्वारा अनार के उत्पादन की तकनीक पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही अनार की फसल के उत्पादन में मारूती केरू दुसिंग द्वारा अनार से अधिक लाभ कैसे कमाये किसानो से परिचर्चा की।
आज होगा इनका व्याख्यान:-कृषि विज्ञान मेले में 25 फरवरी को राहुरी कृषि विद्यापीठ महाराष्ट्र के वैज्ञानिक डॉ.शरद यादव और डॉ. विनय सुपे द्वारा क्रमशः ज्वार एवं अनार की ख्ेाती के बारे में बताया जायेगा। डॉ. पी.पी.शास्त्री कृषि महाविद्यालय द्वारा कपास की उक्त खेती के बारे में बताया जायेगा। साथ ही पाल कृषि विज्ञान केन्द्र रावेर से आ रहे डॉ.सी.एच.पाटिल द्वारा केले के प्रंस्करण एवं फाईवर स्टेक्शन के बारे में तथा केले के जल क्षमता बढ़ाने की तकनीकों के बारे में जानकारी दी जायेगी।
आकर्षण का केन्द्र रहा:- कृषि विज्ञान मेले में कृषको का आकर्षण का केन्द्र पी.वी.सी प्लास्टिक से बने बायोगैस मॉडल का रहा। साथ ही टैक्समो कंपनी द्वारा ड्रिप एवं स्प्रींक्लर का जीवांत मॉडल एवं सौर उर्जा द्वारा चलित पंप आकर्षण का केन्द्र है।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-68/2013/158/वर्मा

Sunday 24 February 2013

jansampark news 24-2-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार

रोटरी एवं रेडक्रॉस सोसायटी ने पल्स पोलियो अभियान के दो बंुद कार्यक्रम मे बच्चो को आकर्षित करने के लिये बांटे खिलौने
एस.डी.एम.सुरज नागर ने की दो बुुद पिलाकर व्दितीय चरण की षुरूआत
बुरहानपुर (24 फरवरी 2013 ) - पल्स पोलियो के व्दितीय चरण 24 फरवरी कीष्षुरूआत मुलभुत सेवा केन्द्र न्यामतपुरा से हुई ,यहा एस.डी.एम. सुरज नागर ने रोटरी क्लब व्दारा आयोजि दो बुंद जिंदगी कार्यक्रम अवसर पर आस-पास के बच्चो को बुलाकर दो बुंद दवा पिलाई । रोटरी अध्यक्ष सेवकराम ने बताया कि ष्षायद यह पोलियो का आखरी चरण होगा पिछले तीन साल से भारत मे कई पर भी पोलियो का कोई केस दर्ज नही हुआ है और विष्व स्वास्थ्य संगठन  कहता है कि जिस देष मे लगातार 3 वर्षो तक कोई भी पोलियो का केस नही मिलता है वह देष पोलियो फ्री कहलाने की घोषणा विष्व स्वास्थ्य संगठन  करता है । इस अवसर पर एस.डी.एम. सुरज नागर ने भी कविता के माध्यम से पोलियो पर अपने विचार व्यक्त किये । रोटरी व्दारा उपस्थित सभी बच्चो को कॅप ,सी.टी. बॉल ,गुडिया आदि खिलौने बांटे गये । कार्यक्रम मे रोटरी पदाधिकारी राजेन्द्र सलुजा ,मंसुर सेवक ,जिला टीकाकरण अधिकारी राजेन्द्र वर्मा ,रविन्द्र सिंह राजपूत ,आदि उपस्थित थे ।
क्र-66/2013/157/वर्मा

कादर सिद्दीकी वार्ड मे रेडक्रॉस सोसायटी का सीटी बजाअेा सबको जगाअेा अभियान

बुरहानपुर (24 फरवरी 2013 ) - कादर सिद्दीकी वार्ड मे भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी व्दारा वार्ड के बच्चो को बुलाने का नया तरीका अपनाया वार्ड के बच्चो को सीटीया बांटी गई सीटीओ की आवाज सुनकर सभी बच्चे एवं अभिभावक वार्ड के बुथ पर आने लगे इस अवसर पर वार्ड  पार्षद मुन्ना भाई नईमउद्दीन ने कहा की रेडक्रॉस सोसायटी की इस वार्ड के सभी बच्चो को पहले ही  दिन दवा पिलाने हेतु सीटी बजाअेा सबको जगाअेा अभियान चलाया गया जिसमे वार्ड के सभी मकानो के बाहर बच्चो ने सीटी बजाकर अभिभावको /मातापिताओ को जागृत कर पोलियो बुथ पर जाने हेतु संदेष दिया । इस अवसर पर डॉ. अषोक गुप्ता ,मंसुर सेवक ,हेमचंद दलाल ,परवेजखान बहादुर ,मिया खान ,रविन्द्र सिंह राजपूत एवं वार्ड के निवासी उपस्थित थे ।
क्र-66/2013/157/वर्मा

Saturday 23 February 2013

a jansampark news 23-2-13


                                                       जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
                                                                        समाचार
                       स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने कृषि विज्ञान मेले का किया शुभारंभ
                         कहा किसानों के लिये फसल बीमा योजना लाने की तैयारी में है सरकार
                    साथ ही प्रदेष के किसान विदेष जाकर भी सीख पायेगें कृषि की उन्नत तकनीक
                                                        26 फरवरी को होगा समापन
बुरहानपुर (23 फरवरी 2013 ) - आज कृषि उपज मण्डी प्रांगण में कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम आत्मा के अंतर्गत जिला स्तरीय 4 दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गौराबाई दरबार, जिला  पंचायत उपाध्यक्ष अरूण पाटिल, आत्मा परियोजना के विकासखंड के अध्यक्ष श्री रामदास एवं किसानों को नवीन एवं उन्नत तकनीक की जानकारी देने आये देश के सुप्रसिद्ध वैज्ञानिकों का दल भी उपस्थित था।
   कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित के लिये सदैव तत्पर है। इसलिये राज्य के अन्नदाताओं को ध्यान में रखते हुए सरकार बहुत जल्द ही प्रदेश में फसल बीमा योजना लाने वाली है। जिसके लिये प्रदेश के मुखिया श्री शिवराजसिंह चौहान प्रयासरत है। क्योंकि फसल का नुकसान होने पर महज मुआवजे से किसान का भला नही हो सकता। इसके साथ ही उन्होनें राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित के लिये उठाये जा रहे प्रभावी कदमों की जानकारी देते हुए बताया कि अब प्रदेश मेें 18 सौ हार्सपावर की बिलिंग के स्थान पर अब मात्र 12 सौ हार्सपावर की बिलिंग होगी जिसके लिये सरकार 1 हजार 7 सौ करोड़ रूपये खर्च कर रही है। उन्होनें बताया कि जिन किसानों के पुराने बिल बकाया है, उनका सरचार्ज सरकार ने माफ करने के साथ ही मूल बिल का आधा पैसा भरने का निर्णय भी राज्य सरकार ने लिया है। इसके साथ ही शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने शिवराज सरकार नई पहल की जानकारी देते हुए बताया कि अब राज्य सरकार प्रदेश के किसानों को कृषि उन्नत तकनीक में दक्ष करने के लिये विदेश भ्रमण भी करायेंगी। जिसमें बुरहानपुर जिले के किसान भी लाभान्वित हो। इसका प्रयास मैं करूंगी।
   इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरूण पाटिल ने भी कृषि विज्ञान मेले के आयोजन की प्रशंसा की वही आत्मा परियोजना के विकासखंडीय अध्यक्ष श्री रामदास ने कृषि विज्ञान मेले का किसान कल्याण विज्ञान मेले की संज्ञा दी।
इनके हुए व्याख्यान:- जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले के पहले दिन तकरीबन 14 सौ किसानों का पंजीयन हुआ। जिसमें प्रदेश एवं राज्य के बाहर से आये विशेषज्ञों द्वारा कृषि तकनीक पर व्याख्यान दिया गया। जिसमें मेले के पहले दिन वैज्ञानिकों ने केला फसल, अनार एवं टिकाउ खेती पर अपने विचार व्यक्त किये। वही हैदराबाद से आये डॉ.रामू ने कीटनाशी रहित खेती के संबंध में जिले के किसानों को विस्तृत रूप में जानकारी दी, एवं इससे होने वाले नुकसान व जैविक खेती से होने वाले फायदों को भी गिनाया।
    मेले में जलगांव से आये वैज्ञानिक डॉ.नजीर शेख ने कृषकों को जहां केला फसल के बेहतर उत्पादन की जानकारियां दी। वही पूणे से आये वैज्ञानिक बी.पी.गोरे ने किसानों को अनार की खेती और डॉ.दत्तात्रय वाने प्याज की खेती के बेहतर तकनीक एवं उत्कृष्ट उत्पादन अर्जित करने के विषय पर व्याख्यान दिया। इस अवसर पर बनारस से आये किसान प्रकाशसिंह रघुवंशी ने भी बीजो के बीजोत्पादन पर व्याख्यान दिये।
कृषि विज्ञान मेला की प्रमुख विषेषताः- कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित कृषि विज्ञान में उच्च स्तरीय वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के साथ कृषि तकनीको एवं आदानो पर 60 से 70 भव्य स्टॉल लगाये गये है। जिसमें डीलरों के अलावा कृषि आदान उत्पादक कंपनीयों के द्वारा स्वयं स्टॉल लगाये गये है। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन द्वारा 10 विभागीय स्टॉल भी कृषि विज्ञान मेले में कृषि विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, वन विभाग, रेशम विभाग, उद्यानिकी विभाग, गौ उत्पाद केन्द्र, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि अभियांत्रिकी केन्द्र खंडवा द्वारा विभागीय योजनाओं संबंधी स्टॉल लगाये गये है। साथ ही जिला आयुष विभाग द्वारा आर्युवेदिक उपचार शिविर एवं दंत चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर भी जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले में लगाया गया है।
     मेले में उप संचालक कषि विकास विभाग श्री मनोहरसिंह देवके, आत्मा परियोजना संचालक राजेश चर्तुवेदी, सहायक संचालक उद्यानिकी आर.एन.तोमर, उपसंचालक पशु चिकित्सा एम.के.सक्सेना, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री जैन और जिला मत्सय अधिकारी श्री भटनागर समेत अन्य जिला अधिकारी एवं जनप्रतिनिधीगण उपस्थित थे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-63/2013/154/वर्मा


कृषि विज्ञान मेले में आज भी वैज्ञानिक करेगें मार्गदर्षन
बुरहानपुर (23 फरवरी 2013)- आत्मा योजना के अंतर्गत कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित कृषि विज्ञान मेले आज 24 फरवरी को टिकाउ खेती पर डॉ.जी.एस.कौशल सेवानिवृत्त संचालक कृषि भोपाल, डॉ.साधुराम शर्मा गन्ना विशेषज्ञ इंदौर एवं डॉ.रामू हैदराबाद द्वारा कीटनाशी रहित खेती पर व्याख्यान दिया जायेगा। साथ ही देशी बीजो के बीजो उत्पादन के संदर्भ में प्रकाशसिंह रघुवंशी यु.पी. अपना व्याख्यान देगें।
. क्र-64/2013/155/वर्मा


आज जिले के प्रवास पर रहेगें म.प्र.श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री गोंडाने
बुरहानपुर- (23 फरवरी 2013) - मध्य प्रदेश श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष भगवान गोंडाने आज रविवार को जिले के प्रवास पर रहेगें। वह दोपहर 1 बजे कार द्वारा बुरहानपुर पहुंचेगें। जिसके बाद श्री गोंडाने शासकीय कार्य में हिस्सा लेने के बाद रात्रि विश्राम करेगें। जिसके बाद वह 25 फरवरी को प्रातः 8 बजे कार द्वारा इंदौर के लिये प्रस्थान करेगें।
. क्र-65/2013/156/वर्मा



Friday 22 February 2013

c jansampark news 22-02-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 24 को
जिले के 6 केन्द्रों में 1913 विद्यार्थी होगें शामिल
नगर निगम आयुक्त श्री श्रीवास्तव पर्यवेक्षक नियुक्त
बुरहानपुर- (23 फरवरी 2013) - 24 फरवरी रविवार को जिले के 6 केन्द्रों में राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 2012 प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दोपहर 2.00 बजे से सांय 4 बजे तक आयोजित होगी। जिसके सफल एवं सुचारू संचालन हेतु कलेक्टर श्री आषुतोष अवस्थी ने नगर निगम आयुक्त को श्री संदीप श्रीवास्तव पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
    राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2012 के लिये जिले में 6 केन्द्र बनाये गये है। जिनमें 1913 विद्यार्थी परीक्षा देगें। केन्द्रों में सेवा सदन हायर सेकेण्डरी स्कूल शनवारा में 400 विद्यार्थी, शासकीय उर्दू कन्या उ.मा.वि.हरीरपुरा में 300 विद्यार्थी, शासकीय कन्या उ.मा.वि. बुरहानपुर में 400 विद्यार्थी, शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में 350 विद्यार्थी, शासकीय जीजामाता पॉलीटेक्निक कॉलेज में 300 विद्यार्थी और हकीमिया बहु,उ.मा.शाला में 163 विद्यार्थी सम्मिलित होगें।
2 उड़न दस्ते दलों का किया गठनः- राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2012 के सफल एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देष्य से प्रषासन द्वारा 2 उड़न दस्ते दलों का गठन किया गया हैं। जिसमें प्रत्येक दल में तीन-तीन अधिकारी शामिल होगें।
क्र-61/2013/154/वर्मा

b jansampark news 22-2-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
आज से 26 फरवरी तक कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित होगा कृषि विज्ञान मेला
मेले में लगाये जायेगें कृषि तकनीको एवं आदानो के 60 से 70 भव्य स्टॉल
बुरहानपुर ( 22 फरवरी 2013) -कृषि उपज मंडी प्रांगण में कृषि विज्ञान मेला आज शनिवार से प्रारंभ होने जा रहा है। जिसका शुभारंभ प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस करेंगी। कृषि विज्ञान मेले का समापन 26 फरवरी को होगा ।  जिसकी अधिक जानकारी देते हुए आत्मा परियोजना संचालक राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि कृषि विज्ञान मेले में प्रदेश एवं राज्य के बाहर के विशेषज्ञों द्वारा कृषि तकनीक पर व्याख्यान दिया जायेगा। जिसमें केला फसल, अनार, प्याज एवं कीटनाशी रहित खेती के संबंध में डॉ.नजीर शेख जलगांव, डॉ.दत्तात्रय वाने प्याज, बी.पी.गोरे अनार की उन्नत खेती की तकनीक के बारे में व्याख्यान देगें। इसके साथ ही कृषि विज्ञान मेले में डॉ. रामू वैज्ञानिक हैदराबाद द्वारा कीटनाशी खेती पर व्याख्यान दिया जायेगा।
    साथ ही रात्रिकालीन संगोष्टी में अनार की खेती के सफलतम किसान मारूती केरू दुसिंग द्वारा अनार के अधिकतम उत्पादन की तकनीक पर जानकारी देगें। इसके साथ ही रात्रि 8.30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत-भजन संध्या का आयोजन किया गया है।
    इसी प्रकार 24 फरवरी को टिकाउ खेती पर डॉ.जी.एस.कौशल सेवानिवृत्त संचालक कृषि भोपाल, डॉ.साधुराम शर्मा गन्ना विशेषज्ञ इंदौर एवं डॉ.रामू हैदराबाद द्वारा कीटनाशी रहित खेती पर व्याख्यान देगें। साथ ही देशी बीजो के बीजो उत्पादन हेतु प्रकाशसिंह रघुवंशी यु.पी.द्वारा व्याख्यान दिया जायेगा।
कृषि विज्ञान मेला की प्रमुख विषेषताः- कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित कृषि विज्ञान में उच्च स्तरीय वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के साथ कृषि तकनीको एवं आदानो पर 60 से 70 भव्य स्टॉल लगाये जायेगें।
क्र-60/2013/153/वर्मा






जनसम्पर्क न्यूज़ 22-2-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
रिजर्व श्रेणी के हज आवेदकों को मूल पासपोर्ट के साथ दो फोटोग्राफ देना जरूरी
बुरहानपुर ( 22 फरवरी 2013) - हज-2013 में रिजर्व श्रेणी में आवेदन करने वाले हज आवेदकों को अपने मूल अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट के कवर के ऊपरी हिस्से पर व्हाईट बैक ग्राउण्ड के 2 पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफस आवश्यक रूप से लगाना होगा। पासपोर्ट की एक छायाप्रति हज आवेदन फॉर्म के साथ जमा करना होगी।
    राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने बताया कि सामान्य श्रेणी के हज आवेदक अपने आवेदन के साथ अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट की 2 छायाप्रति आवश्यक रूप से संलग्न करें। कार्यालय मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी, भोपाल में हज आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च 2013 है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक 0755-2530139 तथा 2538039 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
क्र-56/2013/149/वर्मा

महर्षि वाल्मीकी प्रोत्साहन योजना
विशिष्ट शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश लेने पर अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को मिलेगी 50 हजार की राशि
बुरहानपुर ( 22 फरवरी 2013) - प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग के होनहार विद्यार्थियों को विशिष्ट शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश लेने पर प्रोत्साहन स्वरूप महर्षि वाल्मीकी प्रोत्साहन योजना का लाभ मिलेगा। प्रोत्साहन स्वरूप विद्यार्थी को 50 हजार रुपये की राशि अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा दी जायेगी।       मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2012 में इस योजना की घोषणा की थी। योजना में आई.टी.आई., एम्स, क्लेट एवं एन.डी.ए. की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थी को इस योजना का लाभ मिलेगा। विद्यार्थी को इन शैक्षणिक संस्थाओं में उत्तीर्ण होने के बाद इसकी सूचना अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के जिला कार्यालय को देनी होगी। इस योजना में लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी को मध्यप्रदेश का मूल निवासी एवं अनुसूचित जाति वर्ग का होना आवश्यक है। इसके लिए अभ्यर्थी के माता-पिता की वार्षिक आय विभाग द्वारा पोस्ट-मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए लागू नियम के अनुसार निर्धारित की गई है। योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक कार्यालय से भी प्राप्त की जा सकती है।
क्र-57/2013/150/वर्मा

अध्यापक संवर्ग को एक अप्रैल, 2013 से संशोधित वेतनमान स्वीकृत
नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता, आयु सीमा में छूट का लाभ भी मिलेगा, आदेश जारी
बुरहानपुर ( 22 फरवरी 2013) -राज्य शासन ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अंतर्गत कार्यरत अध्यापक संवर्ग को 1 अप्रैल, 2013 से संशोधित वेतन बेण्ड एवं संवर्ग वेतन स्वीकृत किया है। साथ ही उन्हें नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता भी दी गई है।
    आदेश के अनुसार वरिष्ठ अध्यापक को 4500-25000 वेतन बेण्ड और 1900 रुपये संवर्ग वेतन दिया जायेगा। अध्यापक को 4500-25000 वेतन बेण्ड तथा 1650 संवर्ग वेतन और सहायक अध्यापक को 4500-25000 वेतन बेण्ड और 1250 रुपये संवर्ग वेतन दिया जायेगा। अध्यापकों को एक अप्रैल, 2013 की स्थिति में नवीन वेतन बेण्ड में वेतन नियमन की विधि के अनुसार वर्तमान में प्राप्त हो रहे मूल वेतन में 1.62 गुना वृद्धि कर नवीन मूल वेतन प्राप्त होगा, जिसे अगले 10 रुपये पूर्णांक में पूर्णांकित किया जायेगा। नवीन वेतन बेण्ड में वेतन की गणना किये जाने पर वेतन एवं संवर्ग वेतन का 72 प्रतिशत महँगाई भत्ता दिया जायेगा।
वरिष्ठ अध्यापक की वेतन नियमन तालिका निम्नानुसार होगी
सण्क्रण्    वर्तमान मूल वेतन    मूल वेतन का 1ण्62 गुणा    नवीन वेतन बैंड में मूल वेतन ;अगले 10 रुपये के पूर्णांक मेंद्ध    संवर्ग वेतन    महँगाई भत्ता    नवीन वेतन बैंड में महँगाई भत्ते सहित कुल परिलब्धि
 1    5000    8100    8100    1900    7200    17200
2    5175    8384    8390    1900    7409    17699
3    5350    8667    8670    1900    7610    18180
4    5525    8951    8960    1900    7819    18679
5    5700    9234    9240    1900    8021    19161
6    5875    9518    9520    1900    8222    19642
7    6050    9801    9810    1900    8431    20141
8    6225    10085    10090    1900    8633    20623
9    6400    10368    10370    1900    8834    21104
10    6575    10652    10660    1900    9043    21603

अध्यापक की वेतन नियमन तालिका निम्नानुसार होगी
सण्क्रण्    वर्तमान मूल वेतन    मूल वेतन का 1ण्62 गुणा    नवीन वेतन बैंड में मूल वेतन ;अगले 10 रुपये के पूर्णांक मेंद्ध    संवर्ग वेतन    महँगाई भत्ता    नवीन वेतन बैंड में महँगाई भत्ते सहित कुल परिलब्धि
1    4000    6480    6480    1650    5854    13984
2    4125    6683    6690    1650    6005    14345
3    4250    6885    6890    1650    6149    14689
4    4375    7088    7090    1650    6293    15033
5    4500    7290    7290    1650    6437    15377
6    4625    7493    7500    1650    6588    15738
7    4750    7695    7700    1650    6732    16082
8    4875    7898    7900    1650    6876    16426
9    5000    8100    8100    1650    7020    16770
10    5125    8303    8310    1650    7171    17131

सहायक अध्यापक की वेतन नियमन तालिका निम्नानुसार होगी
सण्क्रण्    वर्तमान मूल वेतन    मूल वेतन का 1ण्62 गुणा    नवीन वेतन बैंड में मूल वेतन ;अगले 10 रुपये के पूर्णांक मेंद्ध    संवर्ग वेतन    महँगाई भत्ता    नवीन वेतन बैंड में महँगाई भत्ते सहित कुल परिलब्धि
1    3000    4860    4860    1250    4399    10509
2    3100    5022    5030    1250    4522    10802
3    3200    5184    5190    1250    4637    11077
4    3300    5346    5350    1250    4752    11352
5    3400    5508    5510    1250    4867    11627
6    3500    5670    5670    1250    4982    11902
7    3600    5832    5840    1250    5105    12195
8    3700    5994    6000    1250    5220    12470
9    3800    6156    6160    1250    5335    12745
10    3900    6318    6320    1250    5450    13020

वेतन वृद्धि की गणना एवं तिथिः- नवीन वेतन बेण्ड में वेतन वृद्धि की गणना के लिये वेतन बेण्ड में वेतन एवं संवर्ग वेतन का 3 प्रतिशत जोड़कर अगले 10 रुपये में पूर्णांकित कर वेतन बेण्ड में वेतन निर्धारित किया जायेगा। एक अप्रैल, 2013 को वेतन निर्धारण होने के फलस्वरूप सभी अध्यापक संवर्ग के अध्यापकों की आगामी वेतन वृद्धि एक अक्टूबर, 2013 होगी।
क्रमोन्नति पर वेतन निर्धारणः- क्रमोन्नति प्राप्त होने की स्थिति में वेतन बेण्ड में वेतन (संवर्ग वेतन को छोड़कर) का 3 प्रतिशत जोड़कर अगले 10 रुपये में पूर्णांकित कर मूल वेतन एवं बढ़ा हुआ संवर्ग वेतन दिया जायेगा।
पदोन्नति पर वेतन निर्धारणः- पदोन्नति की स्थिति में वेतन बेण्ड में वेतन तथा वर्तमान में प्राप्त संवर्ग वेतन का 3 प्रतिशत जोड़कर अगले 10 रुपये में पूर्णांकित कर वेतन बेण्ड में वेतन निर्धारित किया जायेगा और बढ़ा हुआ संवर्ग वेतन दिया जायेगा।
नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता
अध्यापक संवर्ग में संविदा शाला शिक्षकों को वर्तमान में 3 वर्ष की सेवा के बाद अध्यापक संवर्ग में नियमित किया जाता है। इस दृष्टि से संविदा शिक्षक का कार्यकाल एक प्रकार से परिवीक्षाधीन का है। इसके बाद उसे अध्यापक संवर्ग में नियमित किया जाता है। संविदा शाला शिक्षकों को उनकी नियुक्ति दिनांक से अध्यापक संवर्ग में वरिष्ठता का लाभ परिवीक्षाधीन अवधि को मानते हुए किया जाता है। अब अध्यापक संवर्ग में संविदा शाला शिक्षक को नियुक्ति दिनांक से नियम में उल्लेखित योग्यता एवं अन्य शर्तों की पूर्ति करने पर वरिष्ठता का लाभ पदोन्नति एवं क्रमोन्नति के लिये प्राप्त होगा। इसके लिये नियमों में भूतलक्षी प्रभाव से संशोधन किया जायेगा।
आयु सीमा में छूट
पंचायतें तथा नगरीय निकाय स्वायत्तशासी संस्थाओं के अंतर्गत आते हैं। इन संस्थाओं के कर्मचारियों को राज्य शासन की सेवा में सीधी भर्ती के लिये 45 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा निर्धारित की गई है। अध्यापक संवर्ग पंचायत/नगरीय निकाय के कर्मचारी हैं, अतः सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा लोक सेवा आयोग की सीधी भर्ती के पदों पर नियुक्ति के लिये निर्धारित आयु सीमा में दी गई छूट इन्हें भी प्राप्त होगी।
क्र-58/2013/151/वर्मा
कलेक्टर आषुतोष अवस्थी ने 10 ग्राम पंचायतों का किया दौरा
कार्य में अनियमितता बरतने पर पूर्व सचिव और 2 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बर्खास्त करने के दिये निर्देष
मर्यादा अभियान के कार्यो की भी कि समीक्षा
अधूरे निर्माण कार्यो को जल्द पूरा करने के दिये आदेष
अंबाड़ा और नावथा में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्यां
बुरहानपुर ( 22 फरवरी 2013) -कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने गुरूवार को जिले के दूरस्थ अंचलो में ग्राम टिटगांव कलां, सांडसकलां, अंबाड़ा, तांदली, सारोला, बड़ा जैनाबाद, डवालीखुर्द, डवालीकलां, नावथा और सोनूद का दौरा किया। इस दौरान उन्होनें इन ग्रामों में मर्यादा अभियान के तहत हो रहे शौचालयों के निर्माण कार्र्याे एवं पंच परमेश्वर योजना के तहत कराये जा रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। दौरे के दौरान कलेक्टर श्री अवस्थी ने ग्राम अंबाड़ा और नावथा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्यायें सुनी और उनका निराकरण किया।
डवालीकलां के पूर्व सचिव को करें बर्खास्त:- ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे के दौरान कलेक्टर श्री अवस्थी ने ग्राम पंचायत डवालीकलां का निरीक्षण किया। जहां पर पूर्व सचिव द्वारा अब तक शासकीय रिकार्ड नये सचिव को ना सौंपने एवं लंबे समय से शासकीय निर्माण कार्यो को पूरा ना कराने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई। जिस पर कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने ग्राम पंचायत के पूर्व सचिव को बर्खास्त करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत को दिये। साथ ही उस सचिव द्वारा ग्राम पंचायत नायर में 4 माह में उसके कार्यकाल के दौरान कराये गये कार्यो की जांच कराने के भी आदेश दिये। इस मौके पर अधूरे निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश भी कलेक्टर श्री अवस्थी ने सरपंच को दिये।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बर्खास्तगी के दिये निर्देष:- कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने अपने निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत सोनूद का दौरा किया। जहां पर ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आंगनवाड़ी ना लगाने और कार्य में अनियमितता बरतने की शिकायत की गई। जिस पर कलेक्टर श्री अवस्थी ने 2 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भारती नाईके और संगीता नाईके को बर्खास्त करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा को दिये। साथ ही नयी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती की प्रक्रिया गांव में ही पूर्ण कराकर जल्द से जल्द आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती के आदेश भी दिये।
3 दिनों में शासकीय धनराशि कराये जमा:- दौरे के दौरान कलेक्टर श्री अवस्थी ने पाया की ग्राम पंचायत सोनूद के सरपंच एवं सचिव द्वारा बिना निर्माण कार्य प्रारंभ किये ही 2 लाख 73 हजार रूपये की शासकीय राशि का आहरण कर लिया गया है। जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर श्री अवस्थी ने सरपंच और सचिव को 3 दिनों में यह राशि जमा कराने के निर्देश दिये, एवं राशि जमा ना होने की स्थिती में सरपंच और सचिव के खिलाफ चौथे दिन एफ आई आर दर्ज कराने के सख्त निर्देश सीईओ जनपद पंचायत खकनार को दिये।
    साथ ही उन्होनें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खकनार को ग्राम पंचायत सोनूद में पेंशन शिविर आयोजित कर पेंशन प्रकरण बनाने और ग्राम पंचायत द्वारा पंच परमेश्वर योजना के तहत बनाई जा रही सी.सी.रोड़ के कार्य की जांच कराने और सेंपल लेकर लेबोरेटरी भेजने के आदेश भी सीईओ जनपद को दिये।
जिले के प्रत्येक स्कूलो में डिर्वामिंग की टेबलेट उपलब्ध कराये:- निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री अवस्थी ने ग्राम टिटगांव कलां के शासकीय स्कूल का दौरा किया। जहां पर उन्होनें शिक्षकों से डिर्वामिंग की टेबलेट उपलब्धता की जानकारी ली। जिस पर विगत लंबे समय से गोली उपलब्ध ना होने की बात प्रधान पाठक द्वारा बताई गई। जिस पर उन्होनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को 7 दिनों के भीतर पूरे जिले के स्कूलो में टेबलेट उपलब्ध कराने के आदेश दिये।
नावथा में लगाई चौपाल किया समस्याओं का निराकरण:- कलेक्टर श्री अवस्थी ने ग्राम नावथा में पंच परमेश्वर योजना के तहत बनाई जा रही सड़क और शौचालय निर्माण कार्यो का निरीक्षण करने के बाद वन विभाग के विश्राम गृह में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याऐं सुनी। इस दौरान उन्होनें विगम 2 सालो लंबित पडे़ 60 वनाधिकार के पटटो के प्रकरण का निराकरण शीघ्र करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी नेपानगर को दिये। साथ ही शासकीय उचित मूल्य की दुकान नावथा में केरोसीन और शक्कर वितरीत कराने के आदेश भी दिये।
    इसके अतिरिक्त दौरे के दौरान कलेक्टर श्री अवस्थी ने टिटगांव कला में सी.सी.रोड़, मर्यादा अभियान के तहत बनाये जा रहे शौचालयों और आंगनवाड़ी का निरीक्षण किया, एवं पंच परमेश्वर के तहत बनाई जा रही सी.सी.रोड़ के किनारे नाली बनाने के निर्माणाधीन पंचायत भवन के कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने के पूर्व सचिव से वर्तमान सचिव को पंचायत के सभी रिकार्ड दिलवाकर उसके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
     वही ग्राम पंचायत सारोला में कलेक्टर श्री अवस्थी ने उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बचा हुआ टेक होम राशन अतिरिक्त वितरीत करने के और सचिव को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक पंचायत भवन खोलकर बैठने के आदेश दिये।
    इसी प्रकार ग्राम बड़ा जैनाबाद में कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने 7 दिनो के भीतर थोड़ा क्षतिग्रस्त शाला के कक्ष को ठीक कराने, स्कूल के निर्माणाधीन शौचालय का निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराने और आंगनवाड़ी केन्द्र की पुताई कराने के निर्देश सचिव को दिये।
    इसके साथ ही कलेक्टर श्री अवस्थी ने दौरे के दौरान सांडसकलां में उद्यानिकी विभाग द्वारा मिशन के अंतर्गत अनार, आंवाला और अमरूद के बगीचो का अंबाड़ा में पंच परमेश्वर योजना के तहत सी.सी.रोड़ का, डवालीखुर्द में सी.सी.रोड़ एवं शौचालयों का निरीक्षण किया, एवं कार्य में गति लाने के साथ ही गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के आदेश भी दिये। उन्होनें निर्देश देते हुए कहा कि पंच परमेश्वर की सी.सी. रोड़ के साथ नाली निर्माण अवश्य हो। और गांव में जहां भी गंदा पानी भरता हो वहा पर सोखता गढ्ढे का निर्माण कराये। और अधूरे निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिये।
    दौरे में सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरूण पाटिल, अनुविभागीय अधिकारी नेपानगर जी.पी.कुडे, सहायक संचालक उद्यानिकी आर.एन.तोमर और कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री सोनी, सीईओ जनपद खकनार श्री काजले समेत अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-59/2013/152/वर्मा






Thursday 21 February 2013

b jansampark news 21-2-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
कलेक्टर आषुतोष अवस्थी ने 10 ग्राम पंचायतों का किया दौरा
कार्य में अनियमितता बरतने पर पूर्व सचिव और 2 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बर्खास्त करने के दिये निर्देष
मर्यादा अभियान के कार्यो की भी कि समीक्षा
अधूरे निर्माण कार्यो को जल्द पूरा करने के दिये आदेष
अंबाड़ा और नावथा में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्यां
बुरहानपुर-(10 फरवरी 2013)- कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने गुरूवार को जिले के दूरस्थ अंचलो में ग्राम टिटगांव कलां, सांडसकलां, अंबाड़ा, तांदली, सारोला, बड़ा जैनाबाद, डवालीखुर्द, डवालीकलां, नावथा और सोनूद का दौरा किया। इस दौरान उन्होनें इन ग्रामों में मर्यादा अभियान के तहत हो रहे शौचालयों के निर्माण कार्र्याे एवं पंच परमेश्वर योजना के तहत कराये जा रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। दौरे के दौरान कलेक्टर श्री अवस्थी ने ग्राम अंबाड़ा और नावथा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्यायें सुनी और उनका निराकरण किया।
डवालीकलां के पूर्व सचिव को करें बर्खास्त:- ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे के दौरान कलेक्टर श्री अवस्थी ने ग्राम पंचायत डवालीकलां का निरीक्षण किया। जहां पर पूर्व सचिव द्वारा अब तक शासकीय रिकार्ड नये सचिव को ना सौंपने एवं लंबे समय से शासकीय निर्माण कार्यो को पूरा ना कराने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई। जिस पर कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने ग्राम पंचायत के पूर्व सचिव को बर्खास्त करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत को दिये। साथ ही उस सचिव द्वारा ग्राम पंचायत नायर में 4 माह में उसके कार्यकाल के दौरान कराये गये कार्यो की जांच कराने के भी आदेश दिये। इस मौके पर अधूरे निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश भी कलेक्टर श्री अवस्थी ने सरपंच को दिये।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बर्खास्तगी के दिये निर्देष:- कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने अपने निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत सोनूद का दौरा किया। जहां पर ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आंगनवाड़ी ना लगाने और कार्य में अनियमितता बरतने की शिकायत की गई। जिस पर कलेक्टर श्री अवस्थी ने 2 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भारती नाईके और संगीता नाईके को बर्खास्त करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा को दिये। साथ ही नयी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती की प्रक्रिया गांव में ही पूर्ण कराकर जल्द से जल्द आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती के आदेश भी दिये।
3 दिनों में शासकीय धनराशि कराये जमा:- दौरे के दौरान कलेक्टर श्री अवस्थी ने पाया की ग्राम पंचायत सोनूद के सरपंच एवं सचिव द्वारा बिना निर्माण कार्य प्रारंभ किये ही 2 लाख 73 हजार रूपये की शासकीय राशि का आहरण कर लिया गया है। जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर श्री अवस्थी ने सरपंच और सचिव को 3 दिनों में यह राशि जमा कराने के निर्देश दिये, एवं राशि जमा ना होने की स्थिती में सरपंच और सचिव के खिलाफ चौथे दिन एफ आई आर दर्ज कराने के सख्त निर्देश सीईओ जनपद पंचायत खकनार को दिये।
    साथ ही उन्होनें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खकनार को ग्राम पंचायत सोनूद में पेंशन शिविर आयोजित कर पेंशन प्रकरण बनाने और ग्राम पंचायत द्वारा पंच परमेश्वर योजना के तहत बनाई जा रही सी.सी.रोड़ के कार्य की जांच कराने और सेंपल लेकर लेबोरेटरी भेजने के आदेश भी सीईओ जनपद को दिये।
जिले के प्रत्येक स्कूलो में डिर्वामिंग की टेबलेट उपलब्ध कराये:- निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री अवस्थी ने ग्राम टिटगांव कलां के शासकीय स्कूल का दौरा किया। जहां पर उन्होनें शिक्षकों से डिर्वामिंग की टेबलेट उपलब्धता की जानकारी ली। जिस पर विगत लंबे समय से गोली उपलब्ध ना होने की बात प्रधान पाठक द्वारा बताई गई। जिस पर उन्होनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को 7 दिनों के भीतर पूरे जिले के स्कूलो में टेबलेट उपलब्ध कराने के आदेश दिये।
नावथा में लगाई चौपाल किया समस्याओं का निराकरण:- कलेक्टर श्री अवस्थी ने ग्राम नावथा में पंच परमेश्वर योजना के तहत बनाई जा रही सड़क और शौचालय निर्माण कार्यो का निरीक्षण करने के बाद वन विभाग के विश्राम गृह में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याऐं सुनी। इस दौरान उन्होनें विगम 2 सालो लंबित पडे़ 60 वनाधिकार के पटटो के प्रकरण का निराकरण शीघ्र करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी नेपानगर को दिये। साथ ही शासकीय उचित मूल्य की दुकान नावथा में केरोसीन और शक्कर वितरीत कराने के आदेश भी दिये।
    इसके अतिरिक्त दौरे के दौरान कलेक्टर श्री अवस्थी ने टिटगांव कला में सी.सी.रोड़, मर्यादा अभियान के तहत बनाये जा रहे शौचालयों और आंगनवाड़ी का निरीक्षण किया, एवं पंच परमेश्वर के तहत बनाई जा रही सी.सी.रोड़ के किनारे नाली बनाने के निर्माणाधीन पंचायत भवन के कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने के पूर्व सचिव से वर्तमान सचिव को पंचायत के सभी रिकार्ड दिलवाकर उसके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
     वही ग्राम पंचायत सारोला में कलेक्टर श्री अवस्थी ने उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बचा हुआ टेक होम राशन अतिरिक्त वितरीत करने के और सचिव को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक पंचायत भवन खोलकर बैठने के आदेश दिये।
    इसी प्रकार ग्राम बड़ा जैनाबाद में कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने 7 दिनो के भीतर थोड़ा क्षतिग्रस्त शाला के कक्ष को ठीक कराने, स्कूल के निर्माणाधीन शौचालय का निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराने और आंगनवाड़ी केन्द्र की पुताई कराने के निर्देश सचिव को दिये।
    इसके साथ ही कलेक्टर श्री अवस्थी ने दौरे के दौरान सांडसकलां में उद्यानिकी विभाग द्वारा मिशन के अंतर्गत अनार, आंवाला और अमरूद के बगीचो का अंबाड़ा में पंच परमेश्वर योजना के तहत सी.सी.रोड़ का, डवालीखुर्द में सी.सी.रोड़ एवं शौचालयों का निरीक्षण किया, एवं कार्य में गति लाने के साथ ही गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के आदेश भी दिये। उन्होनें निर्देश देते हुए कहा कि पंच परमेश्वर की सी.सी. रोड़ के साथ नाली निर्माण अवश्य हो। और गांव में जहां भी गंदा पानी भरता हो वहा पर सोखता गढ्ढे का निर्माण कराये। और अधूरे निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिये।
    दौरे में सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरूण पाटिल, अनुविभागीय अधिकारी नेपानगर जी.पी.कुडे, सहायक संचालक उद्यानिकी आर.एन.तोमर और कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री सोनी, सीईओ जनपद खकनार श्री काजले समेत अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-55/2013/148/वर्मा

a jansampark news 21-2-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
23 से 25 फरवरी तक जिले के प्रवास पर रहेंगी शालेय षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
बुरहानपुर - (21  फरवरी 2013) - मध्य प्रदेश शासन में स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस 23 से 25 फरवरी तक जिले के प्रवास पर रहेंगी। वह 23 फरवरी को प्रातः 5.30 बजे सचखंड एक्सप्रेस से बुरहानपुर पहुंचेगी। जिसके बाद श्रीमती चिटनीस दोपहर 12 बजे रेणुका माता रोड़ स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित कृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ करेंगी। फिर वह सायं 6.30 बजे बीम्ट्स कॉलेज में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।
     शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस 24 फरवरी को प्रातः 11 बजे रेल्वे स्टेशन परिसर लालबाग में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में शामिल होगी। जिसके बाद वह दोपहर 12 बजे गुजराती धर्मशाला में म.प्र.विद्युत कर्मचारी सहकारी समिति द्वारा आयोजित मेधावी छात्र एवं सेवा निवृत्त कर्मचारियों के सम्मान समारोह में हिस्सा लेने के बाद वह शाम 6 बजे पाण्डुमल चौराहा स्थित एडवोकेट रंग धनके के निवास पर भेंट करेंगी। जिसके बाद श्रीमती चिटनीस सायं 7 बजे शासकीय विश्राम गृह में नगरीय क्षेत्र के 5 वार्डो की समीक्षा बैठक लेंगी।
    इसी प्रकार स्कुल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस 25 फरवरी को सुबह 11 बजे अम्बेड़कर वार्ड में संत रविदास स्थल पर माल्यार्पण करने के पश्चात वह 12 बजे राजस्थानी भवन में कार्यकर्ताओं के सानिध्य में सच हुए सपने अपने कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद श्रीमती चिटनीस दोपहर 1 बजे राजस्थानी भवन में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगी। जिसके बाद वह दोपहर 2.30 बजे रेणुका माता मंदिर रोड़ स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित कृषि विज्ञान मेले के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के पश्चता दोपहर 3 बजे खंडवा रोड़ स्थित गणपति मंदिर पर महाजन संपर्क अभियान का शुभारंभ करने के बाद श्रीमती चिटनीस दोपहर 4.30 बजे नागझिरी स्थित हाई स्कूल भवन का लोकार्पण करेंगी। जिसके बाद श्रीमती चिटनीस शाम 6 बजे आलमगंज मालीवाड़ा वार्ड में रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के पश्चात रात्रि 9 बजे भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगी।
क्र-52/2013/145/वर्मा
प्राथमिक शालाओं के लिये मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत 2219.83 क्विंटल खाद्यान आवंटित
बुरहानपुर-(21 जनवरी 2013)- मुख्य कार्यालय पालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह ने मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत बुरहानपुर क्षेत्र में आने वाली प्राथमिक शालाओं के माह फरवरी और मार्च के 47 कार्य दिवसो के लिये 2219.83 क्विंटल खाद्यान्न आवंटित किया है। साथ ही लीड सोसायटीयों को स्कूलों में अच्छी किस्म का खाद्यान्न आवंटित करने के निर्देश भी दिये है।
क्र-53/2013/146/वर्मा
फरवरी और मार्च माह हेतु माध्यमिक शालाओं के लिये 1410.88 क्विंटल खाद्यान आवंटित
बुरहानपुर-(21 जनवरी 2013)- मुख्य कार्यालय पालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह ने मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत बुरहानपुर क्षेत्र में आने वाली माध्यमिक शालाओं के माह फरवरी और मार्च के 47 कार्य दिवसो के लिये 1410.88 क्विंटल खाद्यान्न आवंटित किया है। साथ ही लीड सोसायटीयों को स्कूलों में अच्छी किस्म का खाद्यान्न आवंटित करने के निर्देश भी दिये है।
क्र-54/2013/147/वर्मा


Wednesday 20 February 2013

A JANSAMPARK NEWS & PHOTO 20-2-13

                                                        जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
                                                                            समाचार

जिले के लिये नाबार्ड की संभाव्यतायुक्त ऋण योजना 2013-14 का कलेक्टर श्री अवस्थी ने किया विमोचन
बुरहानपुर - (20  फरवरी 2013) - नाबार्ड ने वर्ष 2013-14 के लिये जिले के लिये उत्पादन ऋण, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमियों हेतु निवेश ऋण और प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र हेतु 861 करोड़ रूपये की संभाव्यतायुक्त ऋण योजना तैयार की है। इस जिला ऋण योजना की पुस्तक का विमोचन 19 फरवरी 2013 को कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में किया गया। इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक, जिले के प्रमुख बैंक और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री अवस्थी ने नाबार्ड द्वारा तैयार की गई योजना के अनुसार ऋण वितरण करने का आव्हान सभी अधिकारियों से किया।
    इस अवसर पर नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक मनोज वि पाटील ने ऋण योजना की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होनें विशेष रूप से जिले के कृषकों को मध्यम और दीर्घावधि ऋण के वितरण में हो रही गिरावट पर चिंता व्यक्त की थी। कलेक्टर श्री अवस्थी ने भी इस गिरावट को लेकर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए बैंको को निर्देश दिए कि कृषि क्षेत्र के सर्वागिण विकास हेतु वे अधिक मात्रा में दीर्घावधि ऋण का वितरण करें।
    नाबार्ड द्वारा 1988-89 वर्ष से प्रति वर्ष प्रत्येक जिले के लिये संभाव्यतायुक्त ऋण योजना तैयार की जाती है। भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार पी.एल.पी. के आधार पर अग्रणी बैंक जिले की वार्षिक साख योजना तैयार करता है, और इस योजना के अनुसार प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के अंतर्गत ऋण वितरण का लक्ष्य जिले की समस्त बैंकों को दिया जाता है।
    नाबार्ड डीडीएम श्री पाटिल ने सूचित किया कि वर्ष 2012-13 में 631 करोड़ रूपये की योजना के विरूद्ध आगामी वर्ष में 861 करोड़ अर्थात लगभग 36 प्रतिशत अधिक ऋण वितरण की संभावना है। इसमें फसल ऋण हेतु 511 करोड़, कृषि क्षेत्र में दीर्घावधि ऋण हेतु 141 करोड़, सूक्ष्म, लघु व मघ्यम उद्यमियों हेतु 144 करोड़ रूपये तथा अन्य प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के लिये 65 करोड़ रूपये की राशि सम्मिलित है। इस संदर्भ में श्री पाटिल ने गत वर्ष में फसल ऋण का निर्धारित लक्ष्य से अधिक ऋण वितरण करने पर सभी बैंको को बधाई दी।
खादिमुल हुज्जाज के आवेदन-पत्र 7 मार्च तक आमंत्रित
आवेदन हज-कमेटी की वेबसाइट पर उपलब्ध
बुरहानपुर - (20  फरवरी 2013) - हज-2013 के लिये मध्यप्रदेश से खादिमुल हुज्जाज के चयन के लिये आवेदन-पत्र 7 मार्च तक आमंत्रित किये गये हैं। कमेटी अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल के अनुसार विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार इसके लिये स्टेट हज-कमेटी द्वारा खादिमुल हुज्जाज का चयन किया जायेगा। आवेदन-पत्र स्टेट हज-कमेटी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
खादिमुल हुज्जाज के नियम तथा शर्तों के अनुसार केवल वही पुरुष आवेदक आवेदन कर सकेंगे, जो शासकीय सेवा में हैं। हज तथा अरबी भाषा का ज्ञान रखते हों, हज-कमेटी ऑफ इण्डिया/स्टेट हज कमेटी द्वारा दी गई ट्रेनर्स ट्रेनिंग हासिल कर चुके हों। आवेदक की आयु 25 वर्ष से कम और एक जुलाई, 2013 तक 50 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिये। आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य इस वर्ष हज-यात्रा पर नहीं जा रहा हो और सउदी मौअल्लिम से भी कोई जान-पहचान न हो।
इसी प्रकार शासकीय सेवक को संबंधित विभाग/नियुक्तिकर्ता अधिकारी द्वारा जारी एवं प्रमाणित की गई अनुमति (अनापत्ति प्रमाण-पत्र) आवेदन के साथ संलग्न करना होगा। आवेदक को फोटोग्राफ तथा वैध पासपोर्ट की प्रति अनिवार्य रूप से आवेदन-पत्र के साथ लगाना होगा। आयु प्रमाण-पत्र, शासकीय सेवा का प्रमाण-पत्र (पद सहित विभाग का नाम), ओरिएंटेशन ट्रेनिंग प्रमाण-पत्र, स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र, हज करने से संबंधित प्रमाणित दस्तावेज आवेदन-पत्र के साथ संलग्न किया जाना आवश्यक है। अपूर्ण एवं अपात्र आवेदकों के आवेदन-पत्र निरस्त होने की सूचना हज-कमेटी द्वारा नहीं दी जायेगी। अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। साथ ही यदि आवश्यकता हुई तो आवेदक की हज, अंग्रेजी, उर्दू तथा अरबी भाषा से संबंधित परीक्षा भी ली जायेगी।
शर्तों के अनुसार इच्छुक आवेदक को निर्धारित आवेदन-पत्र पर ही आवेदन करना होगा। आवेदन-पत्र हज-कमेटी कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं। इसके अलावा आवेदन-पत्र का प्रारूप तथा दिशा-निर्देश राज्य हज-कमेटी की आधिकारिक
http://www.mphajcommittee.com/ पर भी उपलब्ध हैं। आवेदन-पत्र कार्यालय स्टेट हज-कमेटी, ताजुल मसाजिद के पीछे, सुलतानिया रोड, भोपाल में निर्धारित अंतिम तिथि 7 मार्च, 2013 तक जमा किये जा सकेंगे।
क्र-49/2013/142/वर्मा
25 फरवरी को भी बी.एड. प्रवेश प्रक्रिया होगी
बुरहानपुर - (20  फरवरी 2013) - अशासकीय शिक्षा महाविद्यालयों में सत्र 2012-13 में प्रवेश के लिये द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया 25 फरवरी को भी होगी। गौरतलब है कि प्रवेश की अंतिम तिथि 25 फरवरी को शासकीय अवकाश है। इस दिन भी सभी बी.एड. हेल्प सेंटर नियमानुसार प्रवेश की कार्यवाही करेंगे।
क्र-50/2013/143/वर्मा

Tuesday 19 February 2013

a jansampark news 19-02-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
चार दिवसीय कृषि विज्ञान मेला 23 से 26 तक
बुरहानपुर - (19  फरवरी 2013) - जिले मे आत्मा योजनान्तर्गत 23 से 26 फरवरी तक कृषकों को उन्नत तकनिकी से रूबरू कराने के लिये राज्य एवं राज्य के बाहर के कृषि वैज्ञानिकों तथा सफल किसानों व्दारा कृषकों को केला, कपास गन्ना, अनाज, दलहन, तिलहन फसलों तथा प्याज एवं अनार की खेती तथा टिकाऊ खेती पर व्याख्यान दिया जायेगा। कृषि विज्ञान मेले में आधुनिक कृषि यंत्रों जिसमें खेती की तैयारी से कृषि उपज कटाई तक उपयोग होने वाले आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रदर्शन किया जायेगा।
     उन्नत कृषि तकनिकी को प्रदर्शित करने वाले भव्य स्टाल लगाये जायेगे। इस मेले में प्रमुख रूप से स्थाई एवं टिकाऊ खेती, जल संरक्षण पौषक तत्व प्रबंधन, गन्ना फसल से अधिक उत्पादन तकनिकी, विभिन्न फसलों के बीज उत्पादन एवं देशी बीजों का महत्व, केला फसल में विभिन्न बिमारीयों का नियंत्रण, केला एवं कपास फसल के विकल्प पर व्याख्यान एवं सफलतम किसानों व्दारा जिले के कृषकों से परिचर्चा की जावेगी। मेले में विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञ भाग लेगें जिनमें डॉ नजीम शेख, केला विशेषज्ञ जलगांव, प्रकाश सिंग रघुवंशी बनारस यु.पी. से देशी बीजोत्पादन, डॉ. साधुराम शर्मा गन्ना विशेषज्ञ, डॉ. दत्तात्रय वाणे प्याज की उन्नत खेती, पुणे से, श्री बी.पी. गोरे अनार विशेषज्ञ, पुणे से, सी.एच. पाटील पाल केला विशेषज्ञ, डॉ रामुजी टिकाऊ खेती विशेषज्ञ, हैदराबाद, डॉ. पी.पी. शास्त्री डीन कृषि महाविद्यालय खण्डवा, डॉ जी.एस. कौशल जैविक खेती विशेषज्ञ, डॉ. आर.के. श्रीवास्तव रेशम पालन होशंगाबाद, डॉ हीरानंद पाण्डे गेंहूॅ विशेषज्ञ सभी वैज्ञानिको के प्रतिदिन व्यख्यान एवं किसानों से परिचर्चा करेगें।
परियोजना संचालक आत्मा राजेश चतुर्वेदी ने जिले के सभी कृषक भाईयों से अपील की है अधिक से अधिक संख्या में आकर कृषि विज्ञान मेले का लाभ ले।

क्र-45/2013/138/वर्मा
सफलता की कहानी
फोफनार निवासी नसीर जुम्मा को मनरेगा योजना ने दिया नया आयाम
कृषि उत्पादन में बढ़ोत्तरी होने के साथ ही आर्थिक स्तर में भी आया सुधार
बुरहानपुर - (19  फरवरी 2013) - जिले की जनपद पंचायत बुरहानपुर की ग्राम पंचायत फोफनार में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के अंतर्गत हितग्राही मूलक कार्य कपिलधारा उपयोजना से नसीर जुम्मा को प्रशासन द्वारा लाभांवित किया गया।
    जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम सभा के माध्यम से हितग्राही नसीर जुम्मा की निजी स्वामित्व वाली कृषि भूमि में कपिल धारा कूप बनवाकर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई गई। जिसकी जानकारी देते हुए नसीर जुम्मा ने बताया कि मुझे सरपंच और सचिव द्वारा योजना की जानकारी दी गई जिससे मेरी आजीविका में सुधार होने के साथ-साथ ही कृषि उत्पादन भी बड़ा है।
     आज शासन की इस महत्वपूर्ण योजना से मैं और मेरा परिवार बहुत खुश है, कि शासन ने मुझे 65000 रूपये की सहायता इस रूप प्रदाय की। जिससे मैंने स्वयं के खेत में एक कुआं खोदा एवं उसके द्वारा अपनी स्वयं की फसल में सिंचाई की, खेत में फसल की उत्पादन क्षमता में लगभग 08 से 10 क्विंटल मात्रा बड़ी है जिससे वर्ष भर खाने की व्यवस्था हो गई है।
    कुयें में जो जल संग्रहित हो रहा है, उसके द्वारा मुझे वर्ष भर सिंचाई की सुविधा प्राप्त होगी एवं मेरे द्वारा वर्षा ऋतु के जल से कुयें के रिचार्ज की व्यवस्था भी की गई है, जिससे कुयें में पानी का स्तर बढेगा एवं अधिक जल संग्रहित होगा, जिससे मुझे वर्ष भर सिंचाई हेतु पानी मिलता रहेगा एवं मेरे द्वारा वर्ष भर खेती की जा सकेगी।
    इसके साथ ही शासन के इस प्रयास की सराहना करते हुए नसीर जुम्मा ने कहा कि मैं शासन का आभारी हुॅ, कि मुझे इस महत्वपूर्ण योजना में लाभ प्रदाय कर मेरी आर्थिक स्थिति सुधारने में सहायता प्रदाय की है, इस योजना का दोहरा लाभ हमें यह मिला की मेरे परिवार को रोजगार भी मिला एवं जाबकार्ड के माध्यम से हमें मजदूरी का भुगतान भी हुआ इससे हमें बाहर मजदूरी हेतु भी नहीं जाना पड़ा।
    अतः शासन ने मेरी जिन्दगी में सुधार किया जो कि तारिफे काबिल है। इसमें सरपंच एवं सचिव का भी बड़ा योगदान रहा है, कि शासन की योजनाओं को हम गरीबों तक पहुंचा कर लाभान्वित किया ।

टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-46/2013/139/वर्मा
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना
भगवान द्वारकाधीष के दर्षन के लिये जिले से 218 तीर्थयात्री द्वारकापुरी हुए रवाना
बुरहानपुर - (19  फरवरी 2013) - राज्य शासन की महत्वकांक्षी और विनम्र पहल मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के द्वितीय चरण के अंतर्गत तीसरी एवं अंतिम यात्रा में जिले से 218 तीर्थयात्री भगवान द्वारकाधीश के दर्शन के लिये आज दोपहर 2 बजे विशेष बस द्वारा खंडवा के लिये रवाना हुए। जहां से वह तीर्थदर्शन स्पेशल टेªन से द्वारकापुरी के लिये रवाना होगें।
3 अनुरक्षक भी हुए रवाना- जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत भगवान द्वारकाधीश हेतु द्वारकापुरी के लिये रवाना हुए 218 तीर्थयात्री के जत्थे के साथ ही प्रशासन द्वारा तीर्थयात्रीयों की देखभाल के लिये 3 शासकीय कर्मचारी अनुरक्षक के रूप में जत्थे के साथ रवाना हुए है।
मंगलमय यात्रा की कि कामना:- बुरहानपुर से मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के द्वितीय चरण के अंतर्गत भगवान द्वारकाधीश के दर्शन के लिये द्वारकापुरी रवाना हुए तीर्थयात्रीयों को बिदाई देने आये पूर्व महापौर अतुल पटेल ने तीर्थयात्रियों को भावभीनी विदाई देते हुए उनकी सुखमय एवं मंगलमय यात्रा की कामना की।
      तीर्थदर्शन योजना के तहत द्वारकापुरी रवाना हो रहे तीर्थयात्रियांे को बिदा करने के लिये परियोजना अधिकारी विजय पचौरी और जनसंपर्क अधिकारी सुनील वर्मा समेत सम्मानित जनप्रतिनिधी गण उपस्थित थे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-47/2013/140/वर्मा
अनुरक्षकों की सूझबूझ और प्रयासो से नेपानगर रूकी तीर्थदर्षन ट्रेन
बुरहानपुर - (19  फरवरी 2013) - तिरूपति बालाजी से जिले के तीर्थयात्रियों को बुरहानपुर ला रही तीर्थदर्शन विशेष ट्रेन रेल्वे की तकनीकी समस्या के कारण बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन पर नही रूक पाई। जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा तीर्थयात्रियों की देखभाल के लिये भेजे गए अनुरक्षक अंबादास और संजय तिवारी ने जिला अधिकारियों से संपर्क कर और ट्रेन में मेनेजमेंट कर रहें आई.आर.सी.टी.सी. के कर्मचारियों से संपर्क करके सूझबूझ के साथ ट्रेन को नेपानगर में रूकवाया। जिसके बाद उन्होनें तीर्थयात्रियों को महानगरी एक्सप्रेस से बुरहानपुर लाये।
क्र-48/2013/141/वर्मा








Monday 18 February 2013

jansampark news 16-02-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
लाडो अभियान के अंतर्गत एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना स्तरीय समिति गठित
बुरहानपुर - (16  फरवरी 2013) - जिले में बाल विवाह की रोकथाम के लिये कलेक्टर आशुतोष अवस्थी द्वारा लाडो अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
    8 सदस्यीय समिति के अध्यक्ष अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को एवं सचिव परियोजना अधिकारी ए.बा.वि.से.को नियुक्त किया गया है। कलेक्टर श्री अवस्थी ने समिति में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, तहसीलदार व नायाब तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, खंड चिकित्सा अधिकारी, थाना प्रभारी और बी.ई.ओ. व बी.आर.सी. को समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है।
    यह समिति जिला स्तर पर बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करेंगी, तथा एकीकृत बाल विकास परियोजना स्तरीय समिति के माध्यम से बाल विवाह रोकने हेतु सभी संभव प्रयास करेंगी।
क्र-39/2013/132/वर्मा
जिला स्तरीय टास्क समिति की बैठक 18 को
बुरहानपुर - (16  फरवरी 2013) - स्वाईन फ्लू की रोकथाम के उद्देश्य से जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक 18 फरवरी को आयोजित की गई है। जिसकी जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आई.एल.मेहरा ने बताया कि बैठक का आयोजन दोपहर 12.30 बजे कलेक्टर आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित होगी।
क्र-40/2013/133/वर्मा

b jansamapark news 15-02-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना
भगवान बालाजी के दर्षन के लिये जिले से 242 तीर्थयात्री तिरूपति हुए रवाना
जय गोविंदा जय गोपाला के जयकारो से गूंज उठा स्टेशन परिसर
बुरहानपुर - (15  फरवरी 2013) - राज्य शासन की महत्वकांक्षी और विनम्र पहल मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के द्वितीय चरण के अंतर्गत दूसरी यात्रा में जिले से 242 तीर्थयात्री भगवान बालाजी के दर्शन के लिये आज सुबह 2.30 बजे तीर्थदर्शन स्पेशल टेªन से तिरूपति के लिये रवाना हुए। इतना ही नही तिरूपति की यात्रा के लिये अपने घर से बुजुर्गाे को विदा करने आये परिजनों के चेहरों पर भी इस बात की खुशी साफ झलक रही थी आर्थिक रूप से कमजोरी के बावजूद प्रदेश शासन की सराहनीय पहल से उनके घर के बुजुर्ग भी तीर्थयात्रा का लाभ उठा पा रहे है। तो दूसरी ओर तिरूपति के बालाजी के दर्शन के लिये जाने वाले बुजुर्ग भी काफी खुश थे।
भक्तिमय वातावरण में श्रद्धालु रवाना:- तिरूपति के लिये तीर्थयात्री जय गोंविदा जय गोपाला के जयकारो के बीच रवाना हुए, और इस अवसर पर संपूर्ण रेल्वे स्टेशन परिसर जय गोंविदा जय गोपाला के जयकारो से गंूज उठा। जिले से बालाजी के दर्शन के लिये रवाना हो रहे जिले के तीर्थयात्रियों कि बिदाई पूर्व महापौर अतुल पटेल एवं पार्षद चिंतामन महाजन और संभाजीराव सगरे ने फूलमाला पहनाकर की।
2 अनुरक्षक भी हुए रवाना- जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत भगवान बालाजी हेतु तिरूपति के लिये रवाना हुए 242 तीर्थयात्री के जत्थे के साथ ही प्रशासन द्वारा तीर्थयात्रीयों की देखभाल के लिये 2 शासकीय कर्मचारी अनुरक्षक के रूप में जत्थे के साथ रवाना हुए है।
मंगलमय यात्रा की कि कामना:- बुरहानपुर से मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के द्वितीय चरण के अंतर्गत भगवान बालाजी के दर्शन के लिये तिरूपति रवाना हुए तीर्थयात्रीयों को बिदाई देने आये अनुविभागीय अधिकारी सूरज नागर, नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव और जनपद सीईओ अनिल पवार ने तीर्थयात्रियों को भावभीनी विदाई देते हुए उनकी सुखमय एवं मंगलमय यात्रा की कामना की।
      तीर्थदर्शन योजना के तहत तिरूपति बालाजी रवाना हो रहे तीर्थयात्रियांे को बिदा करने के लिये अनुविभागीय अधिकारी सूरज नागर, नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव, सीईओ जनपद अनिल पवार और जनसंपर्क अधिकारी सुनील वर्मा समेत सम्मानित जनप्रतिनिधी गण और जिला अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-37/2013/130/वर्मा

a jansampark news 15-2-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
लाड़ो अभियान के तहत जिला स्तरीय समिति गठित
बुरहानपुर - (15  फरवरी 2013) - जिले में बाल विवाह की रोकथाम के लिये कलेक्टर आशुतोष अवस्थी द्वारा लाड़ो अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
    8 सदस्यीय समिति के अध्यक्ष अपर कलेक्टर बुरहानपुर को एवं सचिव जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी को नियुक्त किया गया है। कलेक्टर श्री अवस्थी ने समिति में मुख्य कार्यालय पंचायत जिला पंचायत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आयुक्त नगर निगम बुरहानपुर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी को समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है।
    यह समिति जिला स्तर पर बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करेंगी, तथा एकीकृत बाल विकास परियोजना स्तरीय समिति के माध्यम से बाल विवाह रोकने हेतु सभी संभव प्रयास करेंगी।
क्र-38/2013/131/वर्मा


jansampark news 18-02-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
टीएल
समाचार
योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये सतत् निरीक्षण करें जिला अधिकारी-कलेक्टर श्री अवस्थी
साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न
कलेक्टर श्री अवस्थी ने दिये आवष्यक दिषा-निर्देष बुरहानपुर - (18  फरवरी 2013) - जिला अधिकारी सतत् दौरे कर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करें। यह निर्देश समय सीमा की बैठक में कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने सभी जिला प्रमुखों को दिये। उन्होनें एकीकृत कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास को नियमित सुबह 8 बजे से आंगनवाड़ी केन्द्रों के दौरे पर निकलने और आंगनवाड़ी केन्द्रों की हालत सुधारने के लिये सुधारात्मक प्रयास करने के निर्देश दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत महिला एवं बाल विकास इस सप्ताह 20 आंगनवाड़ी केन्द्रों परियोजना अधिकारी भी 20 आंगनवाड़ी केन्द्रों और सेक्टर सुपरवाईजर 5-5 आंगनवाड़ी केन्द्रो का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
   सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने अनुविभागीय अधिकारी नेपानगर को महिला बाल विकास विभाग की परियोजना नेपानगर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला सशक्तिकरण अब्दुल गफ्फार खान को बुरहानपुर परियोजना, जिला एकीकृत कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास को शाहपुर परियोजना और नायाब तहसीलदार हितेश भावसार को ग्रामीण परियोजना के कार्यालयों का पूर्ण निरीक्षण करने के निर्देश दिये।
     इसके साथ ही उन्होनें जिले में संचालित सरदार वल्लभ भाई पटेल निःशुल्क औषधी वितरण योजना की जमीनी हकीकत जानने के लिये भी शाहपुर उप स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण करने के निर्देश डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव को, खकनार उप स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण करने के निर्देश तहसीलदार खकनार को, नेपानगर उप स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण करने के निर्देश एसडीओ नेपानगर और लोनी और निम्बोला उपस्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण करने के निर्देश प्रबंधक लोक सेवा को दिये।
      समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने 1 मार्च से जिले में जलाभिषेक अभियान प्रारंभ करने के निर्देश जिले के दोनो ही मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिये। उन्होनें कहा कि अब हम जलाभिषेक अभियान पर केन्द्रीत होकर कार्य करें। 1 से 10 मार्च तक 5 जल सम्मेलनों के आयोजन किया जाए। जिसमें सरपंच-सचिव शामिल हो।
    समय सीमा की बैठक में कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम की प्रगति कि विभागवार समीक्षा की। जिसमें उन्होनें जिले के सभी विभाग प्रमुखों को अपने विभागीय लक्ष्य समय सीमा में अर्जित करने संबंधी व्यापक दिशा-निर्देश भी दिये।
     इसके साथ ही कलेक्टर श्री अवस्थी ने समय सीमा की बैठक में जिले के विकास के लिये संचालित समस्त विभागों की योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही उसमें तेजी लाने के निर्देश भी दिये। सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खकनार को देड़तलाई सरपंच के विरूद्ध एसडीएम कोर्ट में प्रकरण दर्ज कराने, कार्यक्रम अधिकारी समेकित बाल विकास को अटल बाल मिशन के अंतर्गत पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में 5 गांव चिन्हित कर सुरजना रोपण का नवाचारी प्रयास करने, सहायक संचालक उद्य़ानिकी विभाग को ग्राम पंचायत मोहम्मदपुरा में अभियान चलाकर सुरजने के पौधों का रोपण कराने, जिले के दोनो ही अनुविभागीय अधिकारियों को राहत राशि का भुगतान पीड़ितों तक पहुंचाना सुनिश्चित करने और बारिश के पूर्व सभी निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होनें 22 फरवरी से आयोजित होने वाले कृषि विज्ञान मेले की समीक्षा भी की।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह, एसडीएम श्री सूरज नागर, जी.पी.कुडे और डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव समेत समस्त विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थें।
क्र-41/2013/134/वर्मा


हेमंत आर्य होगें जिले के नये रोजगार अधिकारी
बुरहानपुर - (18  फरवरी 2013) - जिले में रोजगार अधिकारी के पद पर हेमंत कुमार आर्य ने पदभार ग्रहण कर लिया है। इसके पूर्व सेंधवा में श्री आर्य वाणिज्य कर विभाग में सेल टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ थे। 
क्र-42/2013/135/वर्मा

स्वाइन फ्लू से घबराये नही सतर्क रहे-कलेक्टर श्री अवस्थी
स्वाइन फलू की रोकथाम के लिये टॉस्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न
बुरहानपुर - (18  फरवरी 2013) - स्वाइन फ्लू एक संक्रमक बीमारी है इसलिये स्वाइन फ्लू से घबराये नही सतर्क रहे नागरिक। यह बात कलेक्टर सभागार में स्वाइन फ्लू की रोकथाम को लेकर आयोजित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक में कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने कही। उन्होनें अस्पतालो में स्वाइन फ्लू के मरीजो के लिये अलग से वार्ड स्थापित करने, स्टॉप की टेªनिंग कराने और एच-1 और एन-1 के लिये टेमी फ्लू दवाई की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये।
    बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह समेत सभी अधिकारी भी उपस्थित थे। जिसमें डॉ.गुप्ता ने स्वाइन फ्लू से रोकथाम की जानकारी दी। उन्होनें बताया कि स्वाइन फ्लू इंफ्लुएंजा ए एच-1 व एन-1 से घबराए नही बस सतर्क रहें। क्योकि स्वाइन फ्लू एच 1 एन 1 के इलाज की टेमी फ्लू टेबलेट दवाई पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इसमें घबराने की नही वरन सतर्क रहने की आवश्यकता है। स्वाइन फ्लू एच 1 एन 1 संकमण से बचाव के लिये निम्न सावधानियों का अनुसरण करे-
ऽ    कफ निकालते समय या छींक आने पर हाथ रूमाल या कपडे़ से मुंह एवं नाक को ढंके।
ऽ    नाक, आंखे एवं मुंह को हाथ लगाने से पहले व बाद में पानी तथा साबुन से अच्छी तरह तथा बार-बार हाथ साफ करें।
ऽ    यदि आपको बुखार है या कफ निकलते समय एवं छींक आने पर सार्वजनिक स्थलों से दूर रहें।
ऽ    अच्छी तरह नींद ले, शारीरिक रूप से सक्रिय रहें तथा तकलीफ से प्रभावपूर्ण तरीके से निपटे।
ऽ    खांसी में खून के छिटे आना, असंगत व्यवहार और होठ या त्वचा रंग बैंगनी या पिला पड़ जाना।
ऽ    पानी खूब पिए तथा पौष्टिक खाद्य पदार्थो का सेवन करें।
यह ना करें:- सार्वजनिक रूप से हाथ मिलाना, आलिंगन एवं अन्य तरीके से अभिवादन ना करें, चिकित्सक से बिना परामर्श के दवाई ना ले और सार्वजनिक स्थलों पर ना थूंके।
लक्षण:- एच 1 एन 1 फ्लयू के लक्षणों में बुखार, कफ, गले में सूजन, बहती नाक तथा सांस लेने में तकलीफ शामिल है। यदि आपके परिवार में अथवा पड़ोस में विगत दस दिनों में प्रभावित देशों से आए प्रवासियों में उपरोक्त लक्षणों का पता चले तो तुरंत संपर्क करें। और अधिक जानकारी के लिये नागरिक राज्य स्तरीय स्वाइन फ्लू कंट्रोल रूम पर दूरभाष क्रमांक 0755-2552538 पर संपर्क करें।
क्र-43/2013/136/वर्मा

आज जिले से द्वारकापुरी के लिये रवाना होगें 218 तीर्थयात्री
बुरहानपुर - (18  फरवरी 2013) - मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत द्वितीय चरण की अंतिम यात्रा के लिये आज मंगलवार को जिले के 218 तीर्थयात्री भगवान द्वारकाधीश के दर्शन के लिये द्वारकापुरी रवाना होगें। सभी तीर्थयात्री प्रातः 11 बजे नेहरू स्टेडियम पहुंचकर अपना पंजीयन कराने के साथ ही अपनी टिकट प्राप्त कर सकेगें। जिसके बाद उन्हें बस के द्वारा खंडवा भेजा जायेगा। जहां से वह तीर्थयात्रा विशेष ट्रेन से द्वारकापुरी के लिये रवाना होगें।
     उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी प्रथम चरण में द्वारकापुरी के लिये तीर्थयात्रा रवाना हुई थी। जिसके अंतर्गत आवेदको के फार्म बुलाकर एक सूची तैयार की गई थी। उसी में से प्रतिक्षा सूची क्रमानुसार तीर्थयात्रियों का चयन किया गया है। जिसमें इस योजना के तहत पूर्व में किसी अन्य तीर्थ स्थान पर यात्रा कर चुके आवेदकों को द्वारकापुरी यात्रा के लिये पात्रता नही दी गई है।
क्र-44/2013/137/वर्मा
आज जिले के दौरे पर रहेंगी शालेय षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
बुरहानपुर - (18  फरवरी 2013) - मध्य प्रदेश शासन में स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस आज मंगलवार को जिले के प्रवास पर रहेंगी। वह सचखंड एक्सप्रेस से प्रातः 5.30 बजे बुरहानपुर पहुंचेगी। जिसके बाद शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस दोपहर 2 बजे शिवाजी जयंती के उपलक्ष्य में चापोरा में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लंेगी। फिर वह दोपहर 3 बजे शाहपुर में आयोजित भागवत कथा में शामिल होने के बाद श्रीमती चिटनीस 4 बजे ग्राम खामनी में एक विवाह समारोह में शामिल होंगी। जिसके बाद श्रीमती चिटनीस शाम 5 बजे ग्राम फोफनार में आयोजित शिवाजी प्रतिमा का अनावरण समारोह में हिस्सा लेने के बाद रात्रि 9 बजे बुरहानपुर से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगी।
क्र-45/2013/138/वर्मा

Thursday 14 February 2013

b jansampark news 14-2-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
भारत सहिता उज्जवला स्कीम के अंतर्गत संस्थाओं के नामांकन प्रस्ताव 28 तक आमंत्रित
बुरहानपुर - (14 फरवरी 2013) - महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय भारत सरकार मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा भारत सहिता स्कीम के निर्धारण कॉम्पोनेन्टस पर कार्यरत जिन संस्थाओं का कार्यकाल 2011, 2012 एवं 2013 तक तीन वर्ष पूर्ण कर लिये है। ऐसी संस्थाओं के नामांकन प्रस्ताव 28 फरवरी 2013 तक आमंत्रित किये गये है।
जिसकी जानकारी देते हुए जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी अब्दुल गफ्फार खान ने बताया कि जिस संस्था को सेक्शन 21 इम्मोरल टेªफिक प्रीवेंशन एक्ट 1956 के अंतर्गत लाइसेंस प्रदाय किया गया है। वह संस्था अपने नामांकन हेतु आवेदन पत्र जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय से कार्यालयीन समय एवं नियमावली में प्राप्त किये जा सकते है।
क्र-36/2013/129/वर्मा



b jansampark news 14-2-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मप्र.ष्षासन श्रीमति सुरज डामोर ने किया जिला चिकित्सालय एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का किया आकस्मिक निरीक्षण

बुरहानपुर-(14 फरवरी 2013) आज प्रातः 10.00 बजे सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मप्र.ष्षासन श्रीमति सुरज डामोर अचानक नेहरू चिकित्सालय पहूच कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आई.एल.मेहरा एवं सिविल सर्जन डॉ. बोहरा के साथ अस्पताल का दौरा कर सरदार वल्लभ भाई पटेल निःषुल्क दवाई वितरण केन्द्र ,निःषुल्क जांच ,आषा हेल्प डेस्क ,ए.आ.टी सेंटर ,जननी कॉल सेंटर एवं अस्पताल के  वार्डो का निरीक्षण किया । उन्होने  अस्पताल के टॉयलेट ,पानी निकास तथा साफसफाई आदि का निरीक्षण किया एंव सिविल सर्जन का अस्पताल प्रषासन संबंधी 50 दिनो की कार्ययोजना मे होने वाले कार्यो संबंधी आवष्यक निर्देष दिये ।

  दोपहर पष्चात कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का निरीक्षण कर संविदा पदो की भर्ती दो दिन मे पूर्ण कर आदेष जारी करने संबंधी निर्देष डॉ.मेहरा को दिये साथ ही समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमो तथा योजनाओ का लक्ष्य  एवं उपलब्धी की समीक्षा की उन्होने निदेष दिये की भौतिक लक्ष्य 100 प्रतिषत के अनूरूप ही वित्तिय उपलब्धी भी 100 प्रतिषत 31 मार्च 2013 तक पूर्ण की जाना है ।
   निरीक्षण के दौरान डॉ.के.पी. श्रोती ,डॉ. उमा वर्मा ,सिविल सर्जन ,सी.एम.ओ. पुरे समय साथ ही रहे ।

Wednesday 13 February 2013

a jansampark news 13-2-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
हुनर से रोजगार योजना
आदिवासी वर्ग के बेरोजगार युवाओं के लिये प्रषिक्षण 18 से प्रारंभ होगा
बुरहानपुर - (13 फरवरी 2013) - जिले के आदिवासी वर्ग के 18 से 35 वर्ष की आयु के बेरोजगार युवाओं को विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षित कर स्वरोजगार के अवसर तथा शासकीय, अशासकीय निजी क्षेत्र एवं सार्वजनिक क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 18 फरवरी से ताप्ती रिट्रीट होटल में किया गया है।
    जिसकी जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग एम.के.मालवीय ने बताया कि बेरोजगारों हेतु रोजगार का सुनहरा अवसर के लिये कक्षा 8 वी उतीर्ण 18 से 28 वर्ष के मध्य युवक और युवतियों हेतु हुनर से रोजगार योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम होटल ताप्ती रिट्रीट मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा खानपान व्यवसाय के क्षेत्र में प्रदान किया जायेगा। जिसके लिये ईच्छुक अभ्यर्थी कार्यालय आदिवासी विकास बुरहानपुर में कार्यालयीन समय में संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।
क्र-32/2013/125/वर्मा

मुख्यमंत्री तीर्थदर्षन योजना
आज जिले से तीर्थदर्षन योजना के अंतर्गत तिरूपति बालाजी के लिये रवाना होगें 242 तीर्थयात्री
बुरहानपुर -(13 फरवरी 2013)- मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के द्वितीय चरण की दूसरी तीर्थदर्शन यात्रा के अंतर्गत 14 फरवरी को रात को 12 बजे जिले से तिरूपति बालाजी के लिये तीर्थदर्शन विशेष टेªन रवाना होगी। जिसमें जिले के 242 तीर्थयात्री भगवान बालाजी के दर्शन के लिये तिरूपति जायेगें। इस यात्रा के दौरान जिला प्रशासन की तरफ से तीर्थयात्रियों की देखभाल के लिये 2 अनुरक्षक भी रवाना होगें।
    उल्लेखनीय है कि तिरूपति बालाजी की यात्रा के लिये मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत जिले को 123 तीर्थयात्रियों का कोटा मिला था। परंतु अन्य जिलों द्वारा उनका कोटा पूर्ण ना कर पाने की स्थिती में 119 तीर्थयात्रियों का अतिरिक्त कोटा प्राप्त हुआ है। जिसके अंतर्गत तिरूपति बालाजी के लिये प्राप्त समस्त 242 आवेदक तीर्थयात्रा में जा सकेगें। सभी तीर्थयात्री रात्रि 9 बजे रेल्वे स्टेशन पहुंचकर अपना पंजीयन कराके टिकट प्राप्त कर सकते है।
क्र-33/2013/126/वर्मा
राजीव गांधी मानव सेवा अवार्ड, राष्ट्रीय बाल कल्याण अवार्ड और बाल पुरूस्कार वर्ष-2013 के लिये 15 तक आवेदन आमंत्रित
बुरहानपुर -(13 फरवरी 2013)- महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्थापित बाल सेवा कार्य के हेतु राजीव गांधी मानव सेवा अवार्डस 2012-13, राष्ट्रीय बाल कल्याण अवार्ड 2012-13 और बाल पुरस्कार वर्ष 2013 हेतु नामांकन प्रस्ताव 15 फरवरी 2013 तक आमंत्रित किये गये है। जिसकी जानकारी देते हुए जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी अब्दुल गफ्फार खान ने बताया कि पुरस्कारों के नामांकन हेतु आवेदन पत्र जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में कार्यालयीन समय एवं नियमावली में प्राप्त किये जा सकते है।
क्र-34/2013/127/वर्मा
पषु नीलामी 19 और 22 फरवरी को
बुरहानपुर -(13 फरवरी 2013)- पुलिस चौकी धूलकोट थाना निम्बोला द्वारा श्री ईच्छादेवी गौशाला ईच्छापुर और श्री कबीर गौशाल बुरहानपुर को सुपर्द कियेे गये 11-11 बैलो की नीलामी 19 और 22 फरवरी को की जायेगी। जिसकी जानकारी देते हुए उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाऐं एम.के.सक्सेना ने बताया कि 19 फरवरी को श्री ईच्छादेवी गौशाला ईच्छापुर में और 22 फरवरी को श्री कबीर गौशाला बुरहानपुर में नीलामी आयोजित होगी। जिसमें जिले के समस्त पशु पालक शामिल हो सकते है। नीलामी की शर्ते कार्यालयीन समय में कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर देखी जा सकती है।
क्र-35/2013/128/वर्मा

Tuesday 12 February 2013

a jansampark news 12-2-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
पोर्टल पर जानी जा सकती है आधार पंजीयन की वर्तमान स्थिति
बुरहानपुर- (12 फरवरी 2013)-  आधार कार्ड के लिए पंजीयन करा चुके जिले के नागरिक इसकी वर्तमान स्थिति की जानकारी भारतीय विशिष्ट पहचान पत्र प्राधिकर्ता की रेजीडेंट पोर्टल
https://portal.uidai.gov.in/ResidentPortal/statusLink पर जाकर अपना पंजीयन क्रमांक एवं दिनांक दर्ज कर जान सकते हैं । 
    नागरिक भारतीय विशिष्ट पहचान पत्र प्राधिकर्Ÿाा की
https://portal.uidai.gov.in/ResidentPortal/statusLink  पर जाकर अपना ई आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं । वैसे आधार कार्ड डाक के पते पर पहुचांए जा रहे हैं, एवं 1 अपै्रल 2012 के बाद पंजीजन करवानें वाले इन प्रोसेस की स्थिति पर एक माह का इंतजार उपरांत फिर स्टेटस देखें। रिजेक्टेड या प्रोसेसिंग नाट पासिबल डियू टू टेक्निकल रीजन की स्थिति पर दोबारा आधार पंजीयन करवाएं। यदि पंजीयन 1 अप्रैल 2012 के पहले करवाया गया है एवं स्टेटस नाट फाउंड हो तो भी दोबारा आधार पंजीयन करवाएं। इसके अलावा आधार कार्ड से संबंधित अन्य जानकारियाँ
www.uidai.gov.in इसके अलावा $918023531947 पर प्राप्त की जा सकती है।
क्र-30/2013/123/वर्मा

गाँव की बेटी योजना
विभिन्न महाविद्यालय को 1.66 करोड़ आवंटित
बुरहानपुर -(12 फरवरी 2013)- उच्च शिक्षा विभाग द्वारा गाँव की बेटी योजना में बेटियों की छात्रवृŸिा के लिए एक करोड़ 66 लाख 36 हजार 250 रुपये विभिन्न महाविद्यालय को आवंटित किए गए हैं। गाँव की छात्रा ने जिस वर्ष 12 वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उŸाीर्ण की, उसी वर्ष में उसको निरंतरता के साथ प्रथम वर्ष में प्रवेश लेना जरूरी है। परम्परागत शिक्षा के लिए छात्रा को 500 रुपये प्रतिमाह मिलते हैं। इसी तरह तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा के लिए 750 रुपये प्रतिमाह मिलते हैं। प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में 10 माह के लिए यह छात्रवृŸिा मिलती है।
क्र-31/2013/124/वर्मा

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...