जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
4 दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का संपन्न
जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री पाटिल द्वारा किया गया
समापन
मेले में तकरीबन 6500 से 7000 हजार किसानों ने जानी बेहतर उत्पादन की उन्नत तकनीक
बुरहानपुर- (26 फरवरी 2013) - कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित कृषि विज्ञान मेला 2012-13 का आज समापन हो गया । मेले में अंतिम दिन मंगलवार को रेशम पालन और लाख उत्पादन पर तकनीक सत्र हुआ जिसमें सिल्क बोर्ड के वैज्ञानिक डॉ.शुक्ला एवं डॉ.श्री खरे द्वारा रेशम उत्पादन की तकनीक पर विस्तार से चर्चा की। डॉ.चोरे खंडवा द्वारा वैज्ञानिक खेती के कम लागत तकनीक पर जानकारी दी गई।
आत्मा परियोजना संचालक राजेश चर्तुवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि सिवनी के श्री ढालसिंह एवं कोमलसिंह बघेल के द्वारा लाख की खेती प्लास व बेर में कैसे करें तथा लाख से लखपति का सफर कैसे तय करे पर विस्तृत से चर्चा की गई। कृषि विज्ञान मेले में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में किसानों को पुरस्कृत किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के डॉ.अजीत सिंह द्वारा केले उत्पादन की तकनीक एवं डॉ.जगन्नाथ पाठक द्वारा उन्न्त खेती में सावधानी के साथ उत्पादन कैसे करें पर प्रकाश डाला गया।
चार दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का समापन जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरूण पाटिल द्वारा किया गया। इस कृषि विज्ञान मेला समापन कार्यक्रम में जनपद पंचायत खकनार के उपाध्यक्ष रतिलाल चिलात्रे, आत्मा समिति के रामदास पाटिल और आत्मा समिति खकनार प्रदीप जाधव उपस्थित थे। इस मेले में राज्य और बाहर के 20 वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों और 5 सफल कृषकों द्वारा दिन एवं रात्रिकालीन संगोष्टी में भाग लिया। चार दिवसीय कृषि विज्ञान मेले में 80 स्टॉलों द्वारा कृषि उत्पादन की उन्नत तकनीक को प्रदर्शित किया एवं चार दिवसीय मेले में तकरीबन 6500 से 7000 हजार कृषकों ने सहभागीता की।
इस अवसर उपसंचालक कृषि विकास विभाग मनोहर देवके, सहायक संचालक उद्यानिकी आर.एन.तोमर, जिला मतस्य अधिकारी श्री भटनागर और अनुविभागीय कृषि अधिकारी विश्वासराव पाटिल समेत अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधी गण उपस्थित थे।
क्र-72/2013/162/वर्मा
प्रेरणा योजना के अंतर्गत 10 हितग्राहियो को दायित्वपूर्ण मातृत्व-पितृत्व के लिये पुरस्कार स्वरूप किसान विकास पत्र एवं प्रषस्ति प्रमाण पत्र का वितरण
बुरहानपुर- (26 फरवरी 2013) - जनसंख्या स्थिरता कोष स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ,भारत सरकार के व्दारा प्रेरणा योजना का संचालन किया जा रहा है ,इस योजना के अंतर्गत गरीबाी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारो को रू 10 हजार से 19 हजार की आर्थिक सहायता राष्ट्रीय बचत पत्र के माध्यम से प्रदान की जाती है । पात्र आदर्ष दंपत्तिओ के लिये यह एक सम्मान है जिन्होने मातृत्व -पितृत्व की स्वस्थ्य व्यवहारिक प्रक्रियाएं अपनाकर तथा माता और बच्चे के सही देखभाल करते हुये निम्नलिखित कार्यो व्दारा मार्गदर्शन किया है ।
1.19 वर्ष की आयु के पश्चात विवाह ।
2.माता की आयु 21 वर्ष हो जाने के बाद पहले बच्चे का जन्म ।
3.पहले एवं दूसरे बच्चे के बीच 3 वर्ष का अन्तराल तथा दूसरे बच्चे के जन्म के बाद माता-पिता में से किसी एक नसबंदी ऑपरेशन ।
4.विवाह ,बच्चो का एवं स्वयं का जन्म पंजीयन ।
5.चरित्र सत्यापन आदि ।
उक्त योजना के तहत 10 निम्नानुसार पात्र हितग्राही को दिनांक 26 फरवरी 2013 को डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय बुरहानपुर मे दायित्वपूर्ण मातृत्व-पितृत्व के लिये पुरस्कार स्वरूप किसान विकास पत्र एवं प्रषस्ति प्रमाण पत्र का वितरण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आई.एल.मेहरा व्दारा प्रदान किये गये ।
इन्हे मिला प्रेरणा योजना का लाभ
क्र हितग्राही महिला का नाम पति का नाम पता विकासखण्ड /शहरी क्षेत्र स्वीकृत राशि रू मे
1 वंदना बाई गजानन ग्राम -खामनी शाहपुर 17000/
2 षिला महाजन दौलत महाजन श्रीकृष्ण
मंदीर के पीछे मालीवाडा ,रास्तीपुरा शहरी क्षेत्र 12000/
3 अर्चना जोशी नरेन्द्र जोशी जिला पुलिस लाईन के पीछे ,बुरहानपुर शहरी क्षेत्र 12000/
4 नीता नरेश हनुमान साईजिंग के पीछो आलमगंज मालीवाडा ,बुरहानपुर शहरी क्षेत्र 10000/
5 मंगला मेाहन नांदोले शिवकॉलोनी ,राजीव वार्ड बुरहानपुर शहरी क्षेत्र 17000/
6 हमीदा बानो षेख अनिस आजाद वार्ड वार्ड क्रमांक 23 षहरी क्षेत्र 12000/
7 आशा महाजन संजय महाजन ग्राम -दापोरा 17000/
8 नीता मनिष गुलाबगंज लालबाग षिवाजी वार्ड
वार्ड क्रमांक 47 षहरी क्षेत्र 17000/
9 सुषमा संदीप ग्राम -दापोरा षाहपुर 17000/
10 रंजना युवराज कुनबी ग्राम -दापोरा षाहपुर 17000/
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आई.एल.मेहरा ने बताया कि ष्षहरी क्षेत्र से आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमति मंजू परदेषी एवं पुष्पा मालवी ने हितग्राही महिला को प्रेरित किया वही ग्रामीण क्षेत्र से ए.एन.एम एवं आषा कार्यकताओ ने प्रेरणा योजना का लाभ पात्र हितग्राहियो को दिलाया इस अवसर पर उक्त सभी दंपत्तियो को बुलाकार सहसम्मान राष्ट्रीय बचत पत्र एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया । कार्यक्रम मे रविन्द्र सिंह राजपूत ,निर्मला पिसे ,कमला ठाकूर ,व्ही.आर.काम्बले ,राजेष दोर्वेकर ,चंद्रसिंह चौहान आदि उपस्थित थे
क्र-73/2013/163/वर्मा
समाचार
4 दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का संपन्न
जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री पाटिल द्वारा किया गया
समापन
मेले में तकरीबन 6500 से 7000 हजार किसानों ने जानी बेहतर उत्पादन की उन्नत तकनीक
बुरहानपुर- (26 फरवरी 2013) - कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित कृषि विज्ञान मेला 2012-13 का आज समापन हो गया । मेले में अंतिम दिन मंगलवार को रेशम पालन और लाख उत्पादन पर तकनीक सत्र हुआ जिसमें सिल्क बोर्ड के वैज्ञानिक डॉ.शुक्ला एवं डॉ.श्री खरे द्वारा रेशम उत्पादन की तकनीक पर विस्तार से चर्चा की। डॉ.चोरे खंडवा द्वारा वैज्ञानिक खेती के कम लागत तकनीक पर जानकारी दी गई।
आत्मा परियोजना संचालक राजेश चर्तुवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि सिवनी के श्री ढालसिंह एवं कोमलसिंह बघेल के द्वारा लाख की खेती प्लास व बेर में कैसे करें तथा लाख से लखपति का सफर कैसे तय करे पर विस्तृत से चर्चा की गई। कृषि विज्ञान मेले में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में किसानों को पुरस्कृत किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के डॉ.अजीत सिंह द्वारा केले उत्पादन की तकनीक एवं डॉ.जगन्नाथ पाठक द्वारा उन्न्त खेती में सावधानी के साथ उत्पादन कैसे करें पर प्रकाश डाला गया।
चार दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का समापन जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरूण पाटिल द्वारा किया गया। इस कृषि विज्ञान मेला समापन कार्यक्रम में जनपद पंचायत खकनार के उपाध्यक्ष रतिलाल चिलात्रे, आत्मा समिति के रामदास पाटिल और आत्मा समिति खकनार प्रदीप जाधव उपस्थित थे। इस मेले में राज्य और बाहर के 20 वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों और 5 सफल कृषकों द्वारा दिन एवं रात्रिकालीन संगोष्टी में भाग लिया। चार दिवसीय कृषि विज्ञान मेले में 80 स्टॉलों द्वारा कृषि उत्पादन की उन्नत तकनीक को प्रदर्शित किया एवं चार दिवसीय मेले में तकरीबन 6500 से 7000 हजार कृषकों ने सहभागीता की।
इस अवसर उपसंचालक कृषि विकास विभाग मनोहर देवके, सहायक संचालक उद्यानिकी आर.एन.तोमर, जिला मतस्य अधिकारी श्री भटनागर और अनुविभागीय कृषि अधिकारी विश्वासराव पाटिल समेत अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधी गण उपस्थित थे।
क्र-72/2013/162/वर्मा
प्रेरणा योजना के अंतर्गत 10 हितग्राहियो को दायित्वपूर्ण मातृत्व-पितृत्व के लिये पुरस्कार स्वरूप किसान विकास पत्र एवं प्रषस्ति प्रमाण पत्र का वितरण
बुरहानपुर- (26 फरवरी 2013) - जनसंख्या स्थिरता कोष स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ,भारत सरकार के व्दारा प्रेरणा योजना का संचालन किया जा रहा है ,इस योजना के अंतर्गत गरीबाी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारो को रू 10 हजार से 19 हजार की आर्थिक सहायता राष्ट्रीय बचत पत्र के माध्यम से प्रदान की जाती है । पात्र आदर्ष दंपत्तिओ के लिये यह एक सम्मान है जिन्होने मातृत्व -पितृत्व की स्वस्थ्य व्यवहारिक प्रक्रियाएं अपनाकर तथा माता और बच्चे के सही देखभाल करते हुये निम्नलिखित कार्यो व्दारा मार्गदर्शन किया है ।
1.19 वर्ष की आयु के पश्चात विवाह ।
2.माता की आयु 21 वर्ष हो जाने के बाद पहले बच्चे का जन्म ।
3.पहले एवं दूसरे बच्चे के बीच 3 वर्ष का अन्तराल तथा दूसरे बच्चे के जन्म के बाद माता-पिता में से किसी एक नसबंदी ऑपरेशन ।
4.विवाह ,बच्चो का एवं स्वयं का जन्म पंजीयन ।
5.चरित्र सत्यापन आदि ।
उक्त योजना के तहत 10 निम्नानुसार पात्र हितग्राही को दिनांक 26 फरवरी 2013 को डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय बुरहानपुर मे दायित्वपूर्ण मातृत्व-पितृत्व के लिये पुरस्कार स्वरूप किसान विकास पत्र एवं प्रषस्ति प्रमाण पत्र का वितरण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आई.एल.मेहरा व्दारा प्रदान किये गये ।
इन्हे मिला प्रेरणा योजना का लाभ
क्र हितग्राही महिला का नाम पति का नाम पता विकासखण्ड /शहरी क्षेत्र स्वीकृत राशि रू मे
1 वंदना बाई गजानन ग्राम -खामनी शाहपुर 17000/
2 षिला महाजन दौलत महाजन श्रीकृष्ण
मंदीर के पीछे मालीवाडा ,रास्तीपुरा शहरी क्षेत्र 12000/
3 अर्चना जोशी नरेन्द्र जोशी जिला पुलिस लाईन के पीछे ,बुरहानपुर शहरी क्षेत्र 12000/
4 नीता नरेश हनुमान साईजिंग के पीछो आलमगंज मालीवाडा ,बुरहानपुर शहरी क्षेत्र 10000/
5 मंगला मेाहन नांदोले शिवकॉलोनी ,राजीव वार्ड बुरहानपुर शहरी क्षेत्र 17000/
6 हमीदा बानो षेख अनिस आजाद वार्ड वार्ड क्रमांक 23 षहरी क्षेत्र 12000/
7 आशा महाजन संजय महाजन ग्राम -दापोरा 17000/
8 नीता मनिष गुलाबगंज लालबाग षिवाजी वार्ड
वार्ड क्रमांक 47 षहरी क्षेत्र 17000/
9 सुषमा संदीप ग्राम -दापोरा षाहपुर 17000/
10 रंजना युवराज कुनबी ग्राम -दापोरा षाहपुर 17000/
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आई.एल.मेहरा ने बताया कि ष्षहरी क्षेत्र से आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमति मंजू परदेषी एवं पुष्पा मालवी ने हितग्राही महिला को प्रेरित किया वही ग्रामीण क्षेत्र से ए.एन.एम एवं आषा कार्यकताओ ने प्रेरणा योजना का लाभ पात्र हितग्राहियो को दिलाया इस अवसर पर उक्त सभी दंपत्तियो को बुलाकार सहसम्मान राष्ट्रीय बचत पत्र एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया । कार्यक्रम मे रविन्द्र सिंह राजपूत ,निर्मला पिसे ,कमला ठाकूर ,व्ही.आर.काम्बले ,राजेष दोर्वेकर ,चंद्रसिंह चौहान आदि उपस्थित थे
क्र-73/2013/163/वर्मा
No comments:
Post a Comment