Saturday, 2 February 2013

a jansamapark news 02-02-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरस्कार योजना उपभोक्ताओं के लिये 15 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित
15 मार्च को विष्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस के अवसर दिया जायेगा पुरस्कार
बुरहानपुर ( 02 फरवरी) - उपभोक्ता संरक्षण के लिये राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरस्कार योजना उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक बनाने तथा उपभोक्ता संरक्षण कि क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों एवं व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के लिये राज्य शासन क्षरा राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरस्कार दिये जायेगें। जिसकी जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एल.मुजाल्दा ने बताया कि यह पुरस्कार प्रतिवर्ष विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस 15 मार्च के अवसर पर प्रदान किये जायेगें। इन पुरस्कारों के लिये ऐसे संगठन एवं व्यक्तियों का चयन कलेण्डर वर्ष 1 जनवरी से 31 दिसम्बर 2012 तक की अवधि में हासिल उपलब्ध्यिों के आधार पर किया जायेगा।
    इस वर्ष भी राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना के अंतर्गत प्रदेश के ऐसे स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों एवं व्यक्तियों को चुना जायेगा। जो उपभोक्ताओं के हित संरक्षण से सक्रिय रूप से जुडे़ है। इसमें ग्रामीण आदिवासी एवं पिछड़े क्षेत्र में कार्यरत संगठनों को प्राथमिकता दी जायेगी। राज्य स्तरीय तीन पुरस्कार राशि के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेगें।
राज्य स्तर पर आने वाले प्रतिभागी को यह मिलेगी राषि:- उपभोक्ता संरक्षण के लिये राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 30 हजार रूपये, द्वितीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 20 हजार रूपये और तृतीय स्थान करने वाले प्रतिभागी को 10 हजार रूपये व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेगें।
संभाग स्तर पर आने वाले प्रतिभागी को यह मिलेगी राशि:- उपभोक्ता संरक्षण के लिये संभाग स्तर पर प्रथम स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 6 हजार रूपये, द्वितीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 4 हजार रूपये और तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 2 हजार रूपये व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेगें।
    आवेदन करने वाले उपभोक्ता संगठनों को समिति पंजीकरण अधिनियम 1960 या ऐसे किसी अन्य कानून के तहत पंजीकृत होना आवश्यक है। राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदक व्यक्ति और संस्थाएं अपने आवेदन 15 फरवरी तक कलेक्टर कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है।

क्र-4/2013/02/वर्मा
जनवाणी कार्यक्रम प्रारंभ
बुरहानपुर ( 02 फरवरी) -  माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के जिले में सघन दौरो के दौरान जिलेवासियों द्वारा उन्हें अपनी समस्यां और मांग को लेकर सौंपे गये आवेदनों को प्रभावी पूर्ण तरीके से निराकृत करने के उददेश्य से राज्य शासन द्वारा जनवाणी कार्यक्रम 01 फरवरी 2012 से प्रारंभ किया गया था। जिसके अंतर्गत राज्य शासन द्वारा ’’जनवाणी वेबसाईट’’ की शुरूआत की गई है। जिसमें मुख्यमंत्री महोदय के दौरो के दौरान दिये गये आवेदनों को पंजीकृत कर ऑनलाईन किया जायेगा।
     कलेक्टर एवं जिलादण्डाधिकारी आशुतोष अवस्थी ने जिलें में राज्य शासन की इस महत्वकांक्षी व अभिनव पहल के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अपर कलेक्टर पी.आर.कतरौलिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही श्री कतरौलिया को कार्यक्रम की मॉनीटरिंग करने के साथ ही जनवाणी कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण करने के साथ ही आवष्यक कार्यवाही निर्धारित समयसीमा में कराने के निर्देश भी दिये गये है।
क्या है जनवाणी कार्यक्रम - माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के द्वारा प्रदेश के जिलों में निरंतर दौरा कार्यक्रम किया जाता है। जिसमें वह आमजनता से संवाद करते है तथा सीधे आवेदन पत्र ग्रहण करते है। इन आवेदनों के ही त्वरित एवं समुचित निराकरण हेतु जनवाणी कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत 01 फरवरी से जनवाणी वेबसाईट भी शुरू की गई है। जिसमें मुख्यमंत्री महोदय, के दौरे के तत्काल पश्चात अधिकतम दो घंटे के भीतर प्राप्त आवेदनों की संख्या कलेक्टर द्वारा इस वेबसाईट में अंकित करनी होगी। और अगले दिन कलेक्टेªट में जिले के समस्त विभागीय प्रमुखों को बुलाकर विभागवार प्राप्त आवेदनों की प्रविष्टिी जनवाणी वेबसाईट में आवेदनवार की जायेगी।
साथ ही प्रविष्टिी के तत्काल आवेदन पत्र संबंधित विभागीय प्रमुखों को समुचित निराकरण हेतु सौंप दिये जायेगे। निराकरण हेतु समयसीमा अधिकतम 15 दिवस तथा अलर्ट अवधि 12 दिवस होंगी। जो प्रविष्ठिी दिनांक से लागू होगी। निश्चित अवधि के भीतर आवेदनो का निराकरण संबंधित विभागों को आवेदनवार वेबसाईट पर अंकित करना होगा। एवं अलर्ट अथवा समयावधि से बाहर आवेदन पाये जाने पर उनकी विशेष समीक्षा आगामी समाधान ऑनलाईन में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा की जावेगी।
क्र-5/2013/02/वर्मा
नवोदय विद्यालय प्रवेष परीक्षा में 1672 विद्यार्थी होगें शामिल
6 केन्द्रों पर आयोजित होगी परीक्षा
नकल पर कसने नकेल प्रषासन ने दल किये गठित
बुरहानपुर ( 02 फरवरी) - जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश पाने के लिये प्रवेश  परीक्षा 10 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे से 1.30 बजे तक आयोजित की जायेगी।  जिसके अंतर्गत 6 वी कक्षा में प्रवेश पाने के लिये इस परीक्षा में 1672 विद्यार्थी शामिल होेगें।
इन 6 केन्द्रों पर विद्यार्थी दे सकेगें परीक्षा:- जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के सफल एवं सुचारू आयोजन के लिये  जिले की 6 स्कूलों को केन्द्र बनाया गया है। जिसकी जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरोलिया ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिये शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल बुरहानपुर में 250 विद्यार्थी, सेवा सदन हायर सेकेण्डरी स्कूल बुरहानपुर में 375 विद्यार्थी, गणेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुरहानपुर में 223 विद्यार्थी, बुरहानपुर पब्लिक स्कूल बुरहानपुर में 180 विद्यार्थी, शासकीय हाई सेकेण्डरी स्कूल खकनार में 530 विद्यार्थी और शासकीय हाई सेकेण्डरी स्कूल नेपानगर में 114 परीक्षार्थी परीक्षा देगें।
नकल पर कसने नकेल दलों किया गठन:- नवोदय प्रवेश परीक्षा में नकल पर कसने नकेल, नकल व परीक्षाओं में विध्न डालने संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं परीक्षाओं में नकल की दृष्प्रवृत्ति को रोकने और परीक्षार्थीयों को नकल कराने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिये परीक्षा समाप्ति तक उड़दस्ता दल का गठन किया है।
जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिये उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। जिसके अंतर्गत तहसीदार श्री अनिल सपकाले, नायाब तहसीलदार श्री हितेन्द्र भावसार, अधीक्षक श्री राजेन्द्र गुप्ता, तहसीलदार खकनार श्री के.एस.गौतम और तहसीलदार नेपानगर श्री जी.पी.दुबे शामिल है।
क्र-6/2013/02/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...