जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
रोटरी एवं रेडक्रॉस सोसायटी ने पल्स पोलियो अभियान के दो बंुद कार्यक्रम मे बच्चो को आकर्षित करने के लिये बांटे खिलौने
एस.डी.एम.सुरज नागर ने की दो बुुद पिलाकर व्दितीय चरण की षुरूआत
बुरहानपुर (24 फरवरी 2013 ) - पल्स पोलियो के व्दितीय चरण 24 फरवरी कीष्षुरूआत मुलभुत सेवा केन्द्र न्यामतपुरा से हुई ,यहा एस.डी.एम. सुरज नागर ने रोटरी क्लब व्दारा आयोजि दो बुंद जिंदगी कार्यक्रम अवसर पर आस-पास के बच्चो को बुलाकर दो बुंद दवा पिलाई । रोटरी अध्यक्ष सेवकराम ने बताया कि ष्षायद यह पोलियो का आखरी चरण होगा पिछले तीन साल से भारत मे कई पर भी पोलियो का कोई केस दर्ज नही हुआ है और विष्व स्वास्थ्य संगठन कहता है कि जिस देष मे लगातार 3 वर्षो तक कोई भी पोलियो का केस नही मिलता है वह देष पोलियो फ्री कहलाने की घोषणा विष्व स्वास्थ्य संगठन करता है । इस अवसर पर एस.डी.एम. सुरज नागर ने भी कविता के माध्यम से पोलियो पर अपने विचार व्यक्त किये । रोटरी व्दारा उपस्थित सभी बच्चो को कॅप ,सी.टी. बॉल ,गुडिया आदि खिलौने बांटे गये । कार्यक्रम मे रोटरी पदाधिकारी राजेन्द्र सलुजा ,मंसुर सेवक ,जिला टीकाकरण अधिकारी राजेन्द्र वर्मा ,रविन्द्र सिंह राजपूत ,आदि उपस्थित थे ।
क्र-66/2013/157/वर्मा
कादर सिद्दीकी वार्ड मे रेडक्रॉस सोसायटी का सीटी बजाअेा सबको जगाअेा अभियान
बुरहानपुर (24 फरवरी 2013 ) - कादर सिद्दीकी वार्ड मे भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी व्दारा वार्ड के बच्चो को बुलाने का नया तरीका अपनाया वार्ड के बच्चो को सीटीया बांटी गई सीटीओ की आवाज सुनकर सभी बच्चे एवं अभिभावक वार्ड के बुथ पर आने लगे इस अवसर पर वार्ड पार्षद मुन्ना भाई नईमउद्दीन ने कहा की रेडक्रॉस सोसायटी की इस वार्ड के सभी बच्चो को पहले ही दिन दवा पिलाने हेतु सीटी बजाअेा सबको जगाअेा अभियान चलाया गया जिसमे वार्ड के सभी मकानो के बाहर बच्चो ने सीटी बजाकर अभिभावको /मातापिताओ को जागृत कर पोलियो बुथ पर जाने हेतु संदेष दिया । इस अवसर पर डॉ. अषोक गुप्ता ,मंसुर सेवक ,हेमचंद दलाल ,परवेजखान बहादुर ,मिया खान ,रविन्द्र सिंह राजपूत एवं वार्ड के निवासी उपस्थित थे ।
क्र-66/2013/157/वर्मा
समाचार
रोटरी एवं रेडक्रॉस सोसायटी ने पल्स पोलियो अभियान के दो बंुद कार्यक्रम मे बच्चो को आकर्षित करने के लिये बांटे खिलौने
एस.डी.एम.सुरज नागर ने की दो बुुद पिलाकर व्दितीय चरण की षुरूआत
बुरहानपुर (24 फरवरी 2013 ) - पल्स पोलियो के व्दितीय चरण 24 फरवरी कीष्षुरूआत मुलभुत सेवा केन्द्र न्यामतपुरा से हुई ,यहा एस.डी.एम. सुरज नागर ने रोटरी क्लब व्दारा आयोजि दो बुंद जिंदगी कार्यक्रम अवसर पर आस-पास के बच्चो को बुलाकर दो बुंद दवा पिलाई । रोटरी अध्यक्ष सेवकराम ने बताया कि ष्षायद यह पोलियो का आखरी चरण होगा पिछले तीन साल से भारत मे कई पर भी पोलियो का कोई केस दर्ज नही हुआ है और विष्व स्वास्थ्य संगठन कहता है कि जिस देष मे लगातार 3 वर्षो तक कोई भी पोलियो का केस नही मिलता है वह देष पोलियो फ्री कहलाने की घोषणा विष्व स्वास्थ्य संगठन करता है । इस अवसर पर एस.डी.एम. सुरज नागर ने भी कविता के माध्यम से पोलियो पर अपने विचार व्यक्त किये । रोटरी व्दारा उपस्थित सभी बच्चो को कॅप ,सी.टी. बॉल ,गुडिया आदि खिलौने बांटे गये । कार्यक्रम मे रोटरी पदाधिकारी राजेन्द्र सलुजा ,मंसुर सेवक ,जिला टीकाकरण अधिकारी राजेन्द्र वर्मा ,रविन्द्र सिंह राजपूत ,आदि उपस्थित थे ।
क्र-66/2013/157/वर्मा
कादर सिद्दीकी वार्ड मे रेडक्रॉस सोसायटी का सीटी बजाअेा सबको जगाअेा अभियान
बुरहानपुर (24 फरवरी 2013 ) - कादर सिद्दीकी वार्ड मे भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी व्दारा वार्ड के बच्चो को बुलाने का नया तरीका अपनाया वार्ड के बच्चो को सीटीया बांटी गई सीटीओ की आवाज सुनकर सभी बच्चे एवं अभिभावक वार्ड के बुथ पर आने लगे इस अवसर पर वार्ड पार्षद मुन्ना भाई नईमउद्दीन ने कहा की रेडक्रॉस सोसायटी की इस वार्ड के सभी बच्चो को पहले ही दिन दवा पिलाने हेतु सीटी बजाअेा सबको जगाअेा अभियान चलाया गया जिसमे वार्ड के सभी मकानो के बाहर बच्चो ने सीटी बजाकर अभिभावको /मातापिताओ को जागृत कर पोलियो बुथ पर जाने हेतु संदेष दिया । इस अवसर पर डॉ. अषोक गुप्ता ,मंसुर सेवक ,हेमचंद दलाल ,परवेजखान बहादुर ,मिया खान ,रविन्द्र सिंह राजपूत एवं वार्ड के निवासी उपस्थित थे ।
क्र-66/2013/157/वर्मा
No comments:
Post a Comment