जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने कृषि विज्ञान मेले का किया शुभारंभ
कहा किसानों के लिये फसल बीमा योजना लाने की तैयारी में है सरकार
साथ ही प्रदेष के किसान विदेष जाकर भी सीख पायेगें कृषि की उन्नत तकनीक
26 फरवरी को होगा समापन
बुरहानपुर (23 फरवरी 2013 ) - आज कृषि उपज मण्डी प्रांगण में कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम आत्मा के अंतर्गत जिला स्तरीय 4 दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गौराबाई दरबार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरूण पाटिल, आत्मा परियोजना के विकासखंड के अध्यक्ष श्री रामदास एवं किसानों को नवीन एवं उन्नत तकनीक की जानकारी देने आये देश के सुप्रसिद्ध वैज्ञानिकों का दल भी उपस्थित था।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित के लिये सदैव तत्पर है। इसलिये राज्य के अन्नदाताओं को ध्यान में रखते हुए सरकार बहुत जल्द ही प्रदेश में फसल बीमा योजना लाने वाली है। जिसके लिये प्रदेश के मुखिया श्री शिवराजसिंह चौहान प्रयासरत है। क्योंकि फसल का नुकसान होने पर महज मुआवजे से किसान का भला नही हो सकता। इसके साथ ही उन्होनें राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित के लिये उठाये जा रहे प्रभावी कदमों की जानकारी देते हुए बताया कि अब प्रदेश मेें 18 सौ हार्सपावर की बिलिंग के स्थान पर अब मात्र 12 सौ हार्सपावर की बिलिंग होगी जिसके लिये सरकार 1 हजार 7 सौ करोड़ रूपये खर्च कर रही है। उन्होनें बताया कि जिन किसानों के पुराने बिल बकाया है, उनका सरचार्ज सरकार ने माफ करने के साथ ही मूल बिल का आधा पैसा भरने का निर्णय भी राज्य सरकार ने लिया है। इसके साथ ही शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने शिवराज सरकार नई पहल की जानकारी देते हुए बताया कि अब राज्य सरकार प्रदेश के किसानों को कृषि उन्नत तकनीक में दक्ष करने के लिये विदेश भ्रमण भी करायेंगी। जिसमें बुरहानपुर जिले के किसान भी लाभान्वित हो। इसका प्रयास मैं करूंगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरूण पाटिल ने भी कृषि विज्ञान मेले के आयोजन की प्रशंसा की वही आत्मा परियोजना के विकासखंडीय अध्यक्ष श्री रामदास ने कृषि विज्ञान मेले का किसान कल्याण विज्ञान मेले की संज्ञा दी।
इनके हुए व्याख्यान:- जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले के पहले दिन तकरीबन 14 सौ किसानों का पंजीयन हुआ। जिसमें प्रदेश एवं राज्य के बाहर से आये विशेषज्ञों द्वारा कृषि तकनीक पर व्याख्यान दिया गया। जिसमें मेले के पहले दिन वैज्ञानिकों ने केला फसल, अनार एवं टिकाउ खेती पर अपने विचार व्यक्त किये। वही हैदराबाद से आये डॉ.रामू ने कीटनाशी रहित खेती के संबंध में जिले के किसानों को विस्तृत रूप में जानकारी दी, एवं इससे होने वाले नुकसान व जैविक खेती से होने वाले फायदों को भी गिनाया।
मेले में जलगांव से आये वैज्ञानिक डॉ.नजीर शेख ने कृषकों को जहां केला फसल के बेहतर उत्पादन की जानकारियां दी। वही पूणे से आये वैज्ञानिक बी.पी.गोरे ने किसानों को अनार की खेती और डॉ.दत्तात्रय वाने प्याज की खेती के बेहतर तकनीक एवं उत्कृष्ट उत्पादन अर्जित करने के विषय पर व्याख्यान दिया। इस अवसर पर बनारस से आये किसान प्रकाशसिंह रघुवंशी ने भी बीजो के बीजोत्पादन पर व्याख्यान दिये।
कृषि विज्ञान मेला की प्रमुख विषेषताः- कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित कृषि विज्ञान में उच्च स्तरीय वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के साथ कृषि तकनीको एवं आदानो पर 60 से 70 भव्य स्टॉल लगाये गये है। जिसमें डीलरों के अलावा कृषि आदान उत्पादक कंपनीयों के द्वारा स्वयं स्टॉल लगाये गये है। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन द्वारा 10 विभागीय स्टॉल भी कृषि विज्ञान मेले में कृषि विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, वन विभाग, रेशम विभाग, उद्यानिकी विभाग, गौ उत्पाद केन्द्र, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि अभियांत्रिकी केन्द्र खंडवा द्वारा विभागीय योजनाओं संबंधी स्टॉल लगाये गये है। साथ ही जिला आयुष विभाग द्वारा आर्युवेदिक उपचार शिविर एवं दंत चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर भी जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले में लगाया गया है।
मेले में उप संचालक कषि विकास विभाग श्री मनोहरसिंह देवके, आत्मा परियोजना संचालक राजेश चर्तुवेदी, सहायक संचालक उद्यानिकी आर.एन.तोमर, उपसंचालक पशु चिकित्सा एम.के.सक्सेना, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री जैन और जिला मत्सय अधिकारी श्री भटनागर समेत अन्य जिला अधिकारी एवं जनप्रतिनिधीगण उपस्थित थे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-63/2013/154/वर्मा
कृषि विज्ञान मेले में आज भी वैज्ञानिक करेगें मार्गदर्षन
बुरहानपुर (23 फरवरी 2013)- आत्मा योजना के अंतर्गत कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित कृषि विज्ञान मेले आज 24 फरवरी को टिकाउ खेती पर डॉ.जी.एस.कौशल सेवानिवृत्त संचालक कृषि भोपाल, डॉ.साधुराम शर्मा गन्ना विशेषज्ञ इंदौर एवं डॉ.रामू हैदराबाद द्वारा कीटनाशी रहित खेती पर व्याख्यान दिया जायेगा। साथ ही देशी बीजो के बीजो उत्पादन के संदर्भ में प्रकाशसिंह रघुवंशी यु.पी. अपना व्याख्यान देगें।
. क्र-64/2013/155/वर्मा
आज जिले के प्रवास पर रहेगें म.प्र.श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री गोंडाने
बुरहानपुर- (23 फरवरी 2013) - मध्य प्रदेश श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष भगवान गोंडाने आज रविवार को जिले के प्रवास पर रहेगें। वह दोपहर 1 बजे कार द्वारा बुरहानपुर पहुंचेगें। जिसके बाद श्री गोंडाने शासकीय कार्य में हिस्सा लेने के बाद रात्रि विश्राम करेगें। जिसके बाद वह 25 फरवरी को प्रातः 8 बजे कार द्वारा इंदौर के लिये प्रस्थान करेगें।
. क्र-65/2013/156/वर्मा
No comments:
Post a Comment