Tuesday 12 February 2013

a jansampark news 12-2-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
पोर्टल पर जानी जा सकती है आधार पंजीयन की वर्तमान स्थिति
बुरहानपुर- (12 फरवरी 2013)-  आधार कार्ड के लिए पंजीयन करा चुके जिले के नागरिक इसकी वर्तमान स्थिति की जानकारी भारतीय विशिष्ट पहचान पत्र प्राधिकर्ता की रेजीडेंट पोर्टल
https://portal.uidai.gov.in/ResidentPortal/statusLink पर जाकर अपना पंजीयन क्रमांक एवं दिनांक दर्ज कर जान सकते हैं । 
    नागरिक भारतीय विशिष्ट पहचान पत्र प्राधिकर्Ÿाा की
https://portal.uidai.gov.in/ResidentPortal/statusLink  पर जाकर अपना ई आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं । वैसे आधार कार्ड डाक के पते पर पहुचांए जा रहे हैं, एवं 1 अपै्रल 2012 के बाद पंजीजन करवानें वाले इन प्रोसेस की स्थिति पर एक माह का इंतजार उपरांत फिर स्टेटस देखें। रिजेक्टेड या प्रोसेसिंग नाट पासिबल डियू टू टेक्निकल रीजन की स्थिति पर दोबारा आधार पंजीयन करवाएं। यदि पंजीयन 1 अप्रैल 2012 के पहले करवाया गया है एवं स्टेटस नाट फाउंड हो तो भी दोबारा आधार पंजीयन करवाएं। इसके अलावा आधार कार्ड से संबंधित अन्य जानकारियाँ
www.uidai.gov.in इसके अलावा $918023531947 पर प्राप्त की जा सकती है।
क्र-30/2013/123/वर्मा

गाँव की बेटी योजना
विभिन्न महाविद्यालय को 1.66 करोड़ आवंटित
बुरहानपुर -(12 फरवरी 2013)- उच्च शिक्षा विभाग द्वारा गाँव की बेटी योजना में बेटियों की छात्रवृŸिा के लिए एक करोड़ 66 लाख 36 हजार 250 रुपये विभिन्न महाविद्यालय को आवंटित किए गए हैं। गाँव की छात्रा ने जिस वर्ष 12 वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उŸाीर्ण की, उसी वर्ष में उसको निरंतरता के साथ प्रथम वर्ष में प्रवेश लेना जरूरी है। परम्परागत शिक्षा के लिए छात्रा को 500 रुपये प्रतिमाह मिलते हैं। इसी तरह तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा के लिए 750 रुपये प्रतिमाह मिलते हैं। प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में 10 माह के लिए यह छात्रवृŸिा मिलती है।
क्र-31/2013/124/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...