जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
23 से 25 फरवरी तक जिले के प्रवास पर रहेंगी शालेय षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
बुरहानपुर - (21 फरवरी 2013) - मध्य प्रदेश शासन में स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस 23 से 25 फरवरी तक जिले के प्रवास पर रहेंगी। वह 23 फरवरी को प्रातः 5.30 बजे सचखंड एक्सप्रेस से बुरहानपुर पहुंचेगी। जिसके बाद श्रीमती चिटनीस दोपहर 12 बजे रेणुका माता रोड़ स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित कृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ करेंगी। फिर वह सायं 6.30 बजे बीम्ट्स कॉलेज में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।
शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस 24 फरवरी को प्रातः 11 बजे रेल्वे स्टेशन परिसर लालबाग में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में शामिल होगी। जिसके बाद वह दोपहर 12 बजे गुजराती धर्मशाला में म.प्र.विद्युत कर्मचारी सहकारी समिति द्वारा आयोजित मेधावी छात्र एवं सेवा निवृत्त कर्मचारियों के सम्मान समारोह में हिस्सा लेने के बाद वह शाम 6 बजे पाण्डुमल चौराहा स्थित एडवोकेट रंग धनके के निवास पर भेंट करेंगी। जिसके बाद श्रीमती चिटनीस सायं 7 बजे शासकीय विश्राम गृह में नगरीय क्षेत्र के 5 वार्डो की समीक्षा बैठक लेंगी।
इसी प्रकार स्कुल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस 25 फरवरी को सुबह 11 बजे अम्बेड़कर वार्ड में संत रविदास स्थल पर माल्यार्पण करने के पश्चात वह 12 बजे राजस्थानी भवन में कार्यकर्ताओं के सानिध्य में सच हुए सपने अपने कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद श्रीमती चिटनीस दोपहर 1 बजे राजस्थानी भवन में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगी। जिसके बाद वह दोपहर 2.30 बजे रेणुका माता मंदिर रोड़ स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित कृषि विज्ञान मेले के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के पश्चता दोपहर 3 बजे खंडवा रोड़ स्थित गणपति मंदिर पर महाजन संपर्क अभियान का शुभारंभ करने के बाद श्रीमती चिटनीस दोपहर 4.30 बजे नागझिरी स्थित हाई स्कूल भवन का लोकार्पण करेंगी। जिसके बाद श्रीमती चिटनीस शाम 6 बजे आलमगंज मालीवाड़ा वार्ड में रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के पश्चात रात्रि 9 बजे भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगी।
क्र-52/2013/145/वर्मा
प्राथमिक शालाओं के लिये मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत 2219.83 क्विंटल खाद्यान आवंटित
बुरहानपुर-(21 जनवरी 2013)- मुख्य कार्यालय पालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह ने मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत बुरहानपुर क्षेत्र में आने वाली प्राथमिक शालाओं के माह फरवरी और मार्च के 47 कार्य दिवसो के लिये 2219.83 क्विंटल खाद्यान्न आवंटित किया है। साथ ही लीड सोसायटीयों को स्कूलों में अच्छी किस्म का खाद्यान्न आवंटित करने के निर्देश भी दिये है।
क्र-53/2013/146/वर्मा
फरवरी और मार्च माह हेतु माध्यमिक शालाओं के लिये 1410.88 क्विंटल खाद्यान आवंटित
बुरहानपुर-(21 जनवरी 2013)- मुख्य कार्यालय पालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह ने मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत बुरहानपुर क्षेत्र में आने वाली माध्यमिक शालाओं के माह फरवरी और मार्च के 47 कार्य दिवसो के लिये 1410.88 क्विंटल खाद्यान्न आवंटित किया है। साथ ही लीड सोसायटीयों को स्कूलों में अच्छी किस्म का खाद्यान्न आवंटित करने के निर्देश भी दिये है।
क्र-54/2013/147/वर्मा
समाचार
23 से 25 फरवरी तक जिले के प्रवास पर रहेंगी शालेय षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
बुरहानपुर - (21 फरवरी 2013) - मध्य प्रदेश शासन में स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस 23 से 25 फरवरी तक जिले के प्रवास पर रहेंगी। वह 23 फरवरी को प्रातः 5.30 बजे सचखंड एक्सप्रेस से बुरहानपुर पहुंचेगी। जिसके बाद श्रीमती चिटनीस दोपहर 12 बजे रेणुका माता रोड़ स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित कृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ करेंगी। फिर वह सायं 6.30 बजे बीम्ट्स कॉलेज में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।
शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस 24 फरवरी को प्रातः 11 बजे रेल्वे स्टेशन परिसर लालबाग में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में शामिल होगी। जिसके बाद वह दोपहर 12 बजे गुजराती धर्मशाला में म.प्र.विद्युत कर्मचारी सहकारी समिति द्वारा आयोजित मेधावी छात्र एवं सेवा निवृत्त कर्मचारियों के सम्मान समारोह में हिस्सा लेने के बाद वह शाम 6 बजे पाण्डुमल चौराहा स्थित एडवोकेट रंग धनके के निवास पर भेंट करेंगी। जिसके बाद श्रीमती चिटनीस सायं 7 बजे शासकीय विश्राम गृह में नगरीय क्षेत्र के 5 वार्डो की समीक्षा बैठक लेंगी।
इसी प्रकार स्कुल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस 25 फरवरी को सुबह 11 बजे अम्बेड़कर वार्ड में संत रविदास स्थल पर माल्यार्पण करने के पश्चात वह 12 बजे राजस्थानी भवन में कार्यकर्ताओं के सानिध्य में सच हुए सपने अपने कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद श्रीमती चिटनीस दोपहर 1 बजे राजस्थानी भवन में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगी। जिसके बाद वह दोपहर 2.30 बजे रेणुका माता मंदिर रोड़ स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित कृषि विज्ञान मेले के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के पश्चता दोपहर 3 बजे खंडवा रोड़ स्थित गणपति मंदिर पर महाजन संपर्क अभियान का शुभारंभ करने के बाद श्रीमती चिटनीस दोपहर 4.30 बजे नागझिरी स्थित हाई स्कूल भवन का लोकार्पण करेंगी। जिसके बाद श्रीमती चिटनीस शाम 6 बजे आलमगंज मालीवाड़ा वार्ड में रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के पश्चात रात्रि 9 बजे भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगी।
क्र-52/2013/145/वर्मा
प्राथमिक शालाओं के लिये मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत 2219.83 क्विंटल खाद्यान आवंटित
बुरहानपुर-(21 जनवरी 2013)- मुख्य कार्यालय पालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह ने मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत बुरहानपुर क्षेत्र में आने वाली प्राथमिक शालाओं के माह फरवरी और मार्च के 47 कार्य दिवसो के लिये 2219.83 क्विंटल खाद्यान्न आवंटित किया है। साथ ही लीड सोसायटीयों को स्कूलों में अच्छी किस्म का खाद्यान्न आवंटित करने के निर्देश भी दिये है।
क्र-53/2013/146/वर्मा
फरवरी और मार्च माह हेतु माध्यमिक शालाओं के लिये 1410.88 क्विंटल खाद्यान आवंटित
बुरहानपुर-(21 जनवरी 2013)- मुख्य कार्यालय पालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह ने मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत बुरहानपुर क्षेत्र में आने वाली माध्यमिक शालाओं के माह फरवरी और मार्च के 47 कार्य दिवसो के लिये 1410.88 क्विंटल खाद्यान्न आवंटित किया है। साथ ही लीड सोसायटीयों को स्कूलों में अच्छी किस्म का खाद्यान्न आवंटित करने के निर्देश भी दिये है।
क्र-54/2013/147/वर्मा
No comments:
Post a Comment