Sunday, 3 February 2013

a jansamapark news 3-2-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
आज जिले के प्रवास पर रहेगें राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मध्य प्रदेष मदरषा बोर्ड के अध्यक्ष श्री खान
बुरहानपुर ( 03 फरवरी) - मध्य प्रदेश शासन में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त एवं मदरशा बोर्ड के अध्यक्ष श्री राशिद खान आज सोमवार को जिले के प्रवास पर रहेगें। वह रात्रि 11 बजे बुरहानपुर पहुंचेगें। वह प्रदेश की शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस के साथ मदरसे के सेमिनार में शिरकत करेगें। जिसके बाद वह मदरसों का निरीक्षण और मदरसा संचालकों से भेंट करेगें। जिसके बाद मदरशा बोर्ड के अध्यक्ष श्री खान 5 फरवरी को प्रातः 10 खंडवा के लिये प्रस्थान करेगें।
क्र-8/2013/02/वर्मा
रामेष्वरम् के लिये जिले से 6 फरवरी को रवाना होगें 123 तीर्थयात्री
शाम 5 बजे रवाना होगी ट्रेन
बुरहानपुर -(3 फरवरी 2013)- मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत द्वितीय चरण की पहली तीर्थयात्रा रामेश्वरम के लिये तीर्थदर्शन विशेष ट्रेन 6 फरवरी को शाम 5 बजे बुरहानपुर से रवाना होगी। जिसमें जिले के 123 तीर्थयात्री रामेश्वरम् जायेगें। इस यात्रा के दौरान जिला प्रशासन की तरफ से तीर्थयात्रियों की देखभाल के लिये 2 अनुरक्षक भी रवाना होगें। तीर्थदर्शन विशेष ट्रेन हरदा से रवाना होगी जिसमें हरदा, खंडवा और बुरहानपुर जिले के तीर्थयात्री भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिये जायेगें। जिला प्रशासन ने समस्त चयनित तीर्थयात्रीयों से अपील की है कि वह दोपहर 3 बजे रेल्वे स्टेशन में अवश्य रूप से पहुंच जाये, ताकि उनका पंजीयन किया जा सकें।
क्र-9/2013/02/वर्मा


No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...