जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
रिजर्व श्रेणी के हज आवेदकों को मूल पासपोर्ट के साथ दो फोटोग्राफ देना जरूरी
बुरहानपुर ( 22 फरवरी 2013) - हज-2013 में रिजर्व श्रेणी में आवेदन करने वाले हज आवेदकों को अपने मूल अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट के कवर के ऊपरी हिस्से पर व्हाईट बैक ग्राउण्ड के 2 पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफस आवश्यक रूप से लगाना होगा। पासपोर्ट की एक छायाप्रति हज आवेदन फॉर्म के साथ जमा करना होगी।
राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने बताया कि सामान्य श्रेणी के हज आवेदक अपने आवेदन के साथ अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट की 2 छायाप्रति आवश्यक रूप से संलग्न करें। कार्यालय मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी, भोपाल में हज आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च 2013 है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक 0755-2530139 तथा 2538039 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
क्र-56/2013/149/वर्मा
महर्षि वाल्मीकी प्रोत्साहन योजना
विशिष्ट शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश लेने पर अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को मिलेगी 50 हजार की राशि
बुरहानपुर ( 22 फरवरी 2013) - प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग के होनहार विद्यार्थियों को विशिष्ट शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश लेने पर प्रोत्साहन स्वरूप महर्षि वाल्मीकी प्रोत्साहन योजना का लाभ मिलेगा। प्रोत्साहन स्वरूप विद्यार्थी को 50 हजार रुपये की राशि अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा दी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2012 में इस योजना की घोषणा की थी। योजना में आई.टी.आई., एम्स, क्लेट एवं एन.डी.ए. की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थी को इस योजना का लाभ मिलेगा। विद्यार्थी को इन शैक्षणिक संस्थाओं में उत्तीर्ण होने के बाद इसकी सूचना अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के जिला कार्यालय को देनी होगी। इस योजना में लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी को मध्यप्रदेश का मूल निवासी एवं अनुसूचित जाति वर्ग का होना आवश्यक है। इसके लिए अभ्यर्थी के माता-पिता की वार्षिक आय विभाग द्वारा पोस्ट-मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए लागू नियम के अनुसार निर्धारित की गई है। योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक कार्यालय से भी प्राप्त की जा सकती है।
क्र-57/2013/150/वर्मा
अध्यापक संवर्ग को एक अप्रैल, 2013 से संशोधित वेतनमान स्वीकृत
नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता, आयु सीमा में छूट का लाभ भी मिलेगा, आदेश जारी
बुरहानपुर ( 22 फरवरी 2013) -राज्य शासन ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अंतर्गत कार्यरत अध्यापक संवर्ग को 1 अप्रैल, 2013 से संशोधित वेतन बेण्ड एवं संवर्ग वेतन स्वीकृत किया है। साथ ही उन्हें नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता भी दी गई है।
आदेश के अनुसार वरिष्ठ अध्यापक को 4500-25000 वेतन बेण्ड और 1900 रुपये संवर्ग वेतन दिया जायेगा। अध्यापक को 4500-25000 वेतन बेण्ड तथा 1650 संवर्ग वेतन और सहायक अध्यापक को 4500-25000 वेतन बेण्ड और 1250 रुपये संवर्ग वेतन दिया जायेगा। अध्यापकों को एक अप्रैल, 2013 की स्थिति में नवीन वेतन बेण्ड में वेतन नियमन की विधि के अनुसार वर्तमान में प्राप्त हो रहे मूल वेतन में 1.62 गुना वृद्धि कर नवीन मूल वेतन प्राप्त होगा, जिसे अगले 10 रुपये पूर्णांक में पूर्णांकित किया जायेगा। नवीन वेतन बेण्ड में वेतन की गणना किये जाने पर वेतन एवं संवर्ग वेतन का 72 प्रतिशत महँगाई भत्ता दिया जायेगा।
वरिष्ठ अध्यापक की वेतन नियमन तालिका निम्नानुसार होगी
सण्क्रण् वर्तमान मूल वेतन मूल वेतन का 1ण्62 गुणा नवीन वेतन बैंड में मूल वेतन ;अगले 10 रुपये के पूर्णांक मेंद्ध संवर्ग वेतन महँगाई भत्ता नवीन वेतन बैंड में महँगाई भत्ते सहित कुल परिलब्धि
1 5000 8100 8100 1900 7200 17200
2 5175 8384 8390 1900 7409 17699
3 5350 8667 8670 1900 7610 18180
4 5525 8951 8960 1900 7819 18679
5 5700 9234 9240 1900 8021 19161
6 5875 9518 9520 1900 8222 19642
7 6050 9801 9810 1900 8431 20141
8 6225 10085 10090 1900 8633 20623
9 6400 10368 10370 1900 8834 21104
10 6575 10652 10660 1900 9043 21603
अध्यापक की वेतन नियमन तालिका निम्नानुसार होगी
सण्क्रण् वर्तमान मूल वेतन मूल वेतन का 1ण्62 गुणा नवीन वेतन बैंड में मूल वेतन ;अगले 10 रुपये के पूर्णांक मेंद्ध संवर्ग वेतन महँगाई भत्ता नवीन वेतन बैंड में महँगाई भत्ते सहित कुल परिलब्धि
1 4000 6480 6480 1650 5854 13984
2 4125 6683 6690 1650 6005 14345
3 4250 6885 6890 1650 6149 14689
4 4375 7088 7090 1650 6293 15033
5 4500 7290 7290 1650 6437 15377
6 4625 7493 7500 1650 6588 15738
7 4750 7695 7700 1650 6732 16082
8 4875 7898 7900 1650 6876 16426
9 5000 8100 8100 1650 7020 16770
10 5125 8303 8310 1650 7171 17131
सहायक अध्यापक की वेतन नियमन तालिका निम्नानुसार होगी
सण्क्रण् वर्तमान मूल वेतन मूल वेतन का 1ण्62 गुणा नवीन वेतन बैंड में मूल वेतन ;अगले 10 रुपये के पूर्णांक मेंद्ध संवर्ग वेतन महँगाई भत्ता नवीन वेतन बैंड में महँगाई भत्ते सहित कुल परिलब्धि
1 3000 4860 4860 1250 4399 10509
2 3100 5022 5030 1250 4522 10802
3 3200 5184 5190 1250 4637 11077
4 3300 5346 5350 1250 4752 11352
5 3400 5508 5510 1250 4867 11627
6 3500 5670 5670 1250 4982 11902
7 3600 5832 5840 1250 5105 12195
8 3700 5994 6000 1250 5220 12470
9 3800 6156 6160 1250 5335 12745
10 3900 6318 6320 1250 5450 13020
वेतन वृद्धि की गणना एवं तिथिः- नवीन वेतन बेण्ड में वेतन वृद्धि की गणना के लिये वेतन बेण्ड में वेतन एवं संवर्ग वेतन का 3 प्रतिशत जोड़कर अगले 10 रुपये में पूर्णांकित कर वेतन बेण्ड में वेतन निर्धारित किया जायेगा। एक अप्रैल, 2013 को वेतन निर्धारण होने के फलस्वरूप सभी अध्यापक संवर्ग के अध्यापकों की आगामी वेतन वृद्धि एक अक्टूबर, 2013 होगी।
क्रमोन्नति पर वेतन निर्धारणः- क्रमोन्नति प्राप्त होने की स्थिति में वेतन बेण्ड में वेतन (संवर्ग वेतन को छोड़कर) का 3 प्रतिशत जोड़कर अगले 10 रुपये में पूर्णांकित कर मूल वेतन एवं बढ़ा हुआ संवर्ग वेतन दिया जायेगा।
पदोन्नति पर वेतन निर्धारणः- पदोन्नति की स्थिति में वेतन बेण्ड में वेतन तथा वर्तमान में प्राप्त संवर्ग वेतन का 3 प्रतिशत जोड़कर अगले 10 रुपये में पूर्णांकित कर वेतन बेण्ड में वेतन निर्धारित किया जायेगा और बढ़ा हुआ संवर्ग वेतन दिया जायेगा।
नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता
अध्यापक संवर्ग में संविदा शाला शिक्षकों को वर्तमान में 3 वर्ष की सेवा के बाद अध्यापक संवर्ग में नियमित किया जाता है। इस दृष्टि से संविदा शिक्षक का कार्यकाल एक प्रकार से परिवीक्षाधीन का है। इसके बाद उसे अध्यापक संवर्ग में नियमित किया जाता है। संविदा शाला शिक्षकों को उनकी नियुक्ति दिनांक से अध्यापक संवर्ग में वरिष्ठता का लाभ परिवीक्षाधीन अवधि को मानते हुए किया जाता है। अब अध्यापक संवर्ग में संविदा शाला शिक्षक को नियुक्ति दिनांक से नियम में उल्लेखित योग्यता एवं अन्य शर्तों की पूर्ति करने पर वरिष्ठता का लाभ पदोन्नति एवं क्रमोन्नति के लिये प्राप्त होगा। इसके लिये नियमों में भूतलक्षी प्रभाव से संशोधन किया जायेगा।
आयु सीमा में छूट
पंचायतें तथा नगरीय निकाय स्वायत्तशासी संस्थाओं के अंतर्गत आते हैं। इन संस्थाओं के कर्मचारियों को राज्य शासन की सेवा में सीधी भर्ती के लिये 45 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा निर्धारित की गई है। अध्यापक संवर्ग पंचायत/नगरीय निकाय के कर्मचारी हैं, अतः सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा लोक सेवा आयोग की सीधी भर्ती के पदों पर नियुक्ति के लिये निर्धारित आयु सीमा में दी गई छूट इन्हें भी प्राप्त होगी।
क्र-58/2013/151/वर्मा
कलेक्टर आषुतोष अवस्थी ने 10 ग्राम पंचायतों का किया दौरा
कार्य में अनियमितता बरतने पर पूर्व सचिव और 2 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बर्खास्त करने के दिये निर्देष
मर्यादा अभियान के कार्यो की भी कि समीक्षा
अधूरे निर्माण कार्यो को जल्द पूरा करने के दिये आदेष
अंबाड़ा और नावथा में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्यां
बुरहानपुर ( 22 फरवरी 2013) -कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने गुरूवार को जिले के दूरस्थ अंचलो में ग्राम टिटगांव कलां, सांडसकलां, अंबाड़ा, तांदली, सारोला, बड़ा जैनाबाद, डवालीखुर्द, डवालीकलां, नावथा और सोनूद का दौरा किया। इस दौरान उन्होनें इन ग्रामों में मर्यादा अभियान के तहत हो रहे शौचालयों के निर्माण कार्र्याे एवं पंच परमेश्वर योजना के तहत कराये जा रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। दौरे के दौरान कलेक्टर श्री अवस्थी ने ग्राम अंबाड़ा और नावथा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्यायें सुनी और उनका निराकरण किया।
डवालीकलां के पूर्व सचिव को करें बर्खास्त:- ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे के दौरान कलेक्टर श्री अवस्थी ने ग्राम पंचायत डवालीकलां का निरीक्षण किया। जहां पर पूर्व सचिव द्वारा अब तक शासकीय रिकार्ड नये सचिव को ना सौंपने एवं लंबे समय से शासकीय निर्माण कार्यो को पूरा ना कराने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई। जिस पर कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने ग्राम पंचायत के पूर्व सचिव को बर्खास्त करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत को दिये। साथ ही उस सचिव द्वारा ग्राम पंचायत नायर में 4 माह में उसके कार्यकाल के दौरान कराये गये कार्यो की जांच कराने के भी आदेश दिये। इस मौके पर अधूरे निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश भी कलेक्टर श्री अवस्थी ने सरपंच को दिये।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बर्खास्तगी के दिये निर्देष:- कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने अपने निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत सोनूद का दौरा किया। जहां पर ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आंगनवाड़ी ना लगाने और कार्य में अनियमितता बरतने की शिकायत की गई। जिस पर कलेक्टर श्री अवस्थी ने 2 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भारती नाईके और संगीता नाईके को बर्खास्त करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा को दिये। साथ ही नयी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती की प्रक्रिया गांव में ही पूर्ण कराकर जल्द से जल्द आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती के आदेश भी दिये।
3 दिनों में शासकीय धनराशि कराये जमा:- दौरे के दौरान कलेक्टर श्री अवस्थी ने पाया की ग्राम पंचायत सोनूद के सरपंच एवं सचिव द्वारा बिना निर्माण कार्य प्रारंभ किये ही 2 लाख 73 हजार रूपये की शासकीय राशि का आहरण कर लिया गया है। जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर श्री अवस्थी ने सरपंच और सचिव को 3 दिनों में यह राशि जमा कराने के निर्देश दिये, एवं राशि जमा ना होने की स्थिती में सरपंच और सचिव के खिलाफ चौथे दिन एफ आई आर दर्ज कराने के सख्त निर्देश सीईओ जनपद पंचायत खकनार को दिये।
साथ ही उन्होनें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खकनार को ग्राम पंचायत सोनूद में पेंशन शिविर आयोजित कर पेंशन प्रकरण बनाने और ग्राम पंचायत द्वारा पंच परमेश्वर योजना के तहत बनाई जा रही सी.सी.रोड़ के कार्य की जांच कराने और सेंपल लेकर लेबोरेटरी भेजने के आदेश भी सीईओ जनपद को दिये।
जिले के प्रत्येक स्कूलो में डिर्वामिंग की टेबलेट उपलब्ध कराये:- निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री अवस्थी ने ग्राम टिटगांव कलां के शासकीय स्कूल का दौरा किया। जहां पर उन्होनें शिक्षकों से डिर्वामिंग की टेबलेट उपलब्धता की जानकारी ली। जिस पर विगत लंबे समय से गोली उपलब्ध ना होने की बात प्रधान पाठक द्वारा बताई गई। जिस पर उन्होनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को 7 दिनों के भीतर पूरे जिले के स्कूलो में टेबलेट उपलब्ध कराने के आदेश दिये।
नावथा में लगाई चौपाल किया समस्याओं का निराकरण:- कलेक्टर श्री अवस्थी ने ग्राम नावथा में पंच परमेश्वर योजना के तहत बनाई जा रही सड़क और शौचालय निर्माण कार्यो का निरीक्षण करने के बाद वन विभाग के विश्राम गृह में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याऐं सुनी। इस दौरान उन्होनें विगम 2 सालो लंबित पडे़ 60 वनाधिकार के पटटो के प्रकरण का निराकरण शीघ्र करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी नेपानगर को दिये। साथ ही शासकीय उचित मूल्य की दुकान नावथा में केरोसीन और शक्कर वितरीत कराने के आदेश भी दिये।
इसके अतिरिक्त दौरे के दौरान कलेक्टर श्री अवस्थी ने टिटगांव कला में सी.सी.रोड़, मर्यादा अभियान के तहत बनाये जा रहे शौचालयों और आंगनवाड़ी का निरीक्षण किया, एवं पंच परमेश्वर के तहत बनाई जा रही सी.सी.रोड़ के किनारे नाली बनाने के निर्माणाधीन पंचायत भवन के कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने के पूर्व सचिव से वर्तमान सचिव को पंचायत के सभी रिकार्ड दिलवाकर उसके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
वही ग्राम पंचायत सारोला में कलेक्टर श्री अवस्थी ने उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बचा हुआ टेक होम राशन अतिरिक्त वितरीत करने के और सचिव को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक पंचायत भवन खोलकर बैठने के आदेश दिये।
इसी प्रकार ग्राम बड़ा जैनाबाद में कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने 7 दिनो के भीतर थोड़ा क्षतिग्रस्त शाला के कक्ष को ठीक कराने, स्कूल के निर्माणाधीन शौचालय का निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराने और आंगनवाड़ी केन्द्र की पुताई कराने के निर्देश सचिव को दिये।
इसके साथ ही कलेक्टर श्री अवस्थी ने दौरे के दौरान सांडसकलां में उद्यानिकी विभाग द्वारा मिशन के अंतर्गत अनार, आंवाला और अमरूद के बगीचो का अंबाड़ा में पंच परमेश्वर योजना के तहत सी.सी.रोड़ का, डवालीखुर्द में सी.सी.रोड़ एवं शौचालयों का निरीक्षण किया, एवं कार्य में गति लाने के साथ ही गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के आदेश भी दिये। उन्होनें निर्देश देते हुए कहा कि पंच परमेश्वर की सी.सी. रोड़ के साथ नाली निर्माण अवश्य हो। और गांव में जहां भी गंदा पानी भरता हो वहा पर सोखता गढ्ढे का निर्माण कराये। और अधूरे निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिये।
दौरे में सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरूण पाटिल, अनुविभागीय अधिकारी नेपानगर जी.पी.कुडे, सहायक संचालक उद्यानिकी आर.एन.तोमर और कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री सोनी, सीईओ जनपद खकनार श्री काजले समेत अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-59/2013/152/वर्मा
समाचार
रिजर्व श्रेणी के हज आवेदकों को मूल पासपोर्ट के साथ दो फोटोग्राफ देना जरूरी
बुरहानपुर ( 22 फरवरी 2013) - हज-2013 में रिजर्व श्रेणी में आवेदन करने वाले हज आवेदकों को अपने मूल अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट के कवर के ऊपरी हिस्से पर व्हाईट बैक ग्राउण्ड के 2 पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफस आवश्यक रूप से लगाना होगा। पासपोर्ट की एक छायाप्रति हज आवेदन फॉर्म के साथ जमा करना होगी।
राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने बताया कि सामान्य श्रेणी के हज आवेदक अपने आवेदन के साथ अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट की 2 छायाप्रति आवश्यक रूप से संलग्न करें। कार्यालय मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी, भोपाल में हज आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च 2013 है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक 0755-2530139 तथा 2538039 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
क्र-56/2013/149/वर्मा
महर्षि वाल्मीकी प्रोत्साहन योजना
विशिष्ट शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश लेने पर अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को मिलेगी 50 हजार की राशि
बुरहानपुर ( 22 फरवरी 2013) - प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग के होनहार विद्यार्थियों को विशिष्ट शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश लेने पर प्रोत्साहन स्वरूप महर्षि वाल्मीकी प्रोत्साहन योजना का लाभ मिलेगा। प्रोत्साहन स्वरूप विद्यार्थी को 50 हजार रुपये की राशि अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा दी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2012 में इस योजना की घोषणा की थी। योजना में आई.टी.आई., एम्स, क्लेट एवं एन.डी.ए. की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थी को इस योजना का लाभ मिलेगा। विद्यार्थी को इन शैक्षणिक संस्थाओं में उत्तीर्ण होने के बाद इसकी सूचना अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के जिला कार्यालय को देनी होगी। इस योजना में लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी को मध्यप्रदेश का मूल निवासी एवं अनुसूचित जाति वर्ग का होना आवश्यक है। इसके लिए अभ्यर्थी के माता-पिता की वार्षिक आय विभाग द्वारा पोस्ट-मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए लागू नियम के अनुसार निर्धारित की गई है। योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक कार्यालय से भी प्राप्त की जा सकती है।
क्र-57/2013/150/वर्मा
अध्यापक संवर्ग को एक अप्रैल, 2013 से संशोधित वेतनमान स्वीकृत
नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता, आयु सीमा में छूट का लाभ भी मिलेगा, आदेश जारी
बुरहानपुर ( 22 फरवरी 2013) -राज्य शासन ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अंतर्गत कार्यरत अध्यापक संवर्ग को 1 अप्रैल, 2013 से संशोधित वेतन बेण्ड एवं संवर्ग वेतन स्वीकृत किया है। साथ ही उन्हें नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता भी दी गई है।
आदेश के अनुसार वरिष्ठ अध्यापक को 4500-25000 वेतन बेण्ड और 1900 रुपये संवर्ग वेतन दिया जायेगा। अध्यापक को 4500-25000 वेतन बेण्ड तथा 1650 संवर्ग वेतन और सहायक अध्यापक को 4500-25000 वेतन बेण्ड और 1250 रुपये संवर्ग वेतन दिया जायेगा। अध्यापकों को एक अप्रैल, 2013 की स्थिति में नवीन वेतन बेण्ड में वेतन नियमन की विधि के अनुसार वर्तमान में प्राप्त हो रहे मूल वेतन में 1.62 गुना वृद्धि कर नवीन मूल वेतन प्राप्त होगा, जिसे अगले 10 रुपये पूर्णांक में पूर्णांकित किया जायेगा। नवीन वेतन बेण्ड में वेतन की गणना किये जाने पर वेतन एवं संवर्ग वेतन का 72 प्रतिशत महँगाई भत्ता दिया जायेगा।
वरिष्ठ अध्यापक की वेतन नियमन तालिका निम्नानुसार होगी
सण्क्रण् वर्तमान मूल वेतन मूल वेतन का 1ण्62 गुणा नवीन वेतन बैंड में मूल वेतन ;अगले 10 रुपये के पूर्णांक मेंद्ध संवर्ग वेतन महँगाई भत्ता नवीन वेतन बैंड में महँगाई भत्ते सहित कुल परिलब्धि
1 5000 8100 8100 1900 7200 17200
2 5175 8384 8390 1900 7409 17699
3 5350 8667 8670 1900 7610 18180
4 5525 8951 8960 1900 7819 18679
5 5700 9234 9240 1900 8021 19161
6 5875 9518 9520 1900 8222 19642
7 6050 9801 9810 1900 8431 20141
8 6225 10085 10090 1900 8633 20623
9 6400 10368 10370 1900 8834 21104
10 6575 10652 10660 1900 9043 21603
अध्यापक की वेतन नियमन तालिका निम्नानुसार होगी
सण्क्रण् वर्तमान मूल वेतन मूल वेतन का 1ण्62 गुणा नवीन वेतन बैंड में मूल वेतन ;अगले 10 रुपये के पूर्णांक मेंद्ध संवर्ग वेतन महँगाई भत्ता नवीन वेतन बैंड में महँगाई भत्ते सहित कुल परिलब्धि
1 4000 6480 6480 1650 5854 13984
2 4125 6683 6690 1650 6005 14345
3 4250 6885 6890 1650 6149 14689
4 4375 7088 7090 1650 6293 15033
5 4500 7290 7290 1650 6437 15377
6 4625 7493 7500 1650 6588 15738
7 4750 7695 7700 1650 6732 16082
8 4875 7898 7900 1650 6876 16426
9 5000 8100 8100 1650 7020 16770
10 5125 8303 8310 1650 7171 17131
सहायक अध्यापक की वेतन नियमन तालिका निम्नानुसार होगी
सण्क्रण् वर्तमान मूल वेतन मूल वेतन का 1ण्62 गुणा नवीन वेतन बैंड में मूल वेतन ;अगले 10 रुपये के पूर्णांक मेंद्ध संवर्ग वेतन महँगाई भत्ता नवीन वेतन बैंड में महँगाई भत्ते सहित कुल परिलब्धि
1 3000 4860 4860 1250 4399 10509
2 3100 5022 5030 1250 4522 10802
3 3200 5184 5190 1250 4637 11077
4 3300 5346 5350 1250 4752 11352
5 3400 5508 5510 1250 4867 11627
6 3500 5670 5670 1250 4982 11902
7 3600 5832 5840 1250 5105 12195
8 3700 5994 6000 1250 5220 12470
9 3800 6156 6160 1250 5335 12745
10 3900 6318 6320 1250 5450 13020
वेतन वृद्धि की गणना एवं तिथिः- नवीन वेतन बेण्ड में वेतन वृद्धि की गणना के लिये वेतन बेण्ड में वेतन एवं संवर्ग वेतन का 3 प्रतिशत जोड़कर अगले 10 रुपये में पूर्णांकित कर वेतन बेण्ड में वेतन निर्धारित किया जायेगा। एक अप्रैल, 2013 को वेतन निर्धारण होने के फलस्वरूप सभी अध्यापक संवर्ग के अध्यापकों की आगामी वेतन वृद्धि एक अक्टूबर, 2013 होगी।
क्रमोन्नति पर वेतन निर्धारणः- क्रमोन्नति प्राप्त होने की स्थिति में वेतन बेण्ड में वेतन (संवर्ग वेतन को छोड़कर) का 3 प्रतिशत जोड़कर अगले 10 रुपये में पूर्णांकित कर मूल वेतन एवं बढ़ा हुआ संवर्ग वेतन दिया जायेगा।
पदोन्नति पर वेतन निर्धारणः- पदोन्नति की स्थिति में वेतन बेण्ड में वेतन तथा वर्तमान में प्राप्त संवर्ग वेतन का 3 प्रतिशत जोड़कर अगले 10 रुपये में पूर्णांकित कर वेतन बेण्ड में वेतन निर्धारित किया जायेगा और बढ़ा हुआ संवर्ग वेतन दिया जायेगा।
नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता
अध्यापक संवर्ग में संविदा शाला शिक्षकों को वर्तमान में 3 वर्ष की सेवा के बाद अध्यापक संवर्ग में नियमित किया जाता है। इस दृष्टि से संविदा शिक्षक का कार्यकाल एक प्रकार से परिवीक्षाधीन का है। इसके बाद उसे अध्यापक संवर्ग में नियमित किया जाता है। संविदा शाला शिक्षकों को उनकी नियुक्ति दिनांक से अध्यापक संवर्ग में वरिष्ठता का लाभ परिवीक्षाधीन अवधि को मानते हुए किया जाता है। अब अध्यापक संवर्ग में संविदा शाला शिक्षक को नियुक्ति दिनांक से नियम में उल्लेखित योग्यता एवं अन्य शर्तों की पूर्ति करने पर वरिष्ठता का लाभ पदोन्नति एवं क्रमोन्नति के लिये प्राप्त होगा। इसके लिये नियमों में भूतलक्षी प्रभाव से संशोधन किया जायेगा।
आयु सीमा में छूट
पंचायतें तथा नगरीय निकाय स्वायत्तशासी संस्थाओं के अंतर्गत आते हैं। इन संस्थाओं के कर्मचारियों को राज्य शासन की सेवा में सीधी भर्ती के लिये 45 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा निर्धारित की गई है। अध्यापक संवर्ग पंचायत/नगरीय निकाय के कर्मचारी हैं, अतः सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा लोक सेवा आयोग की सीधी भर्ती के पदों पर नियुक्ति के लिये निर्धारित आयु सीमा में दी गई छूट इन्हें भी प्राप्त होगी।
क्र-58/2013/151/वर्मा
कलेक्टर आषुतोष अवस्थी ने 10 ग्राम पंचायतों का किया दौरा
कार्य में अनियमितता बरतने पर पूर्व सचिव और 2 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बर्खास्त करने के दिये निर्देष
मर्यादा अभियान के कार्यो की भी कि समीक्षा
अधूरे निर्माण कार्यो को जल्द पूरा करने के दिये आदेष
अंबाड़ा और नावथा में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्यां
बुरहानपुर ( 22 फरवरी 2013) -कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने गुरूवार को जिले के दूरस्थ अंचलो में ग्राम टिटगांव कलां, सांडसकलां, अंबाड़ा, तांदली, सारोला, बड़ा जैनाबाद, डवालीखुर्द, डवालीकलां, नावथा और सोनूद का दौरा किया। इस दौरान उन्होनें इन ग्रामों में मर्यादा अभियान के तहत हो रहे शौचालयों के निर्माण कार्र्याे एवं पंच परमेश्वर योजना के तहत कराये जा रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। दौरे के दौरान कलेक्टर श्री अवस्थी ने ग्राम अंबाड़ा और नावथा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्यायें सुनी और उनका निराकरण किया।
डवालीकलां के पूर्व सचिव को करें बर्खास्त:- ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे के दौरान कलेक्टर श्री अवस्थी ने ग्राम पंचायत डवालीकलां का निरीक्षण किया। जहां पर पूर्व सचिव द्वारा अब तक शासकीय रिकार्ड नये सचिव को ना सौंपने एवं लंबे समय से शासकीय निर्माण कार्यो को पूरा ना कराने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई। जिस पर कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने ग्राम पंचायत के पूर्व सचिव को बर्खास्त करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत को दिये। साथ ही उस सचिव द्वारा ग्राम पंचायत नायर में 4 माह में उसके कार्यकाल के दौरान कराये गये कार्यो की जांच कराने के भी आदेश दिये। इस मौके पर अधूरे निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश भी कलेक्टर श्री अवस्थी ने सरपंच को दिये।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बर्खास्तगी के दिये निर्देष:- कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने अपने निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत सोनूद का दौरा किया। जहां पर ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आंगनवाड़ी ना लगाने और कार्य में अनियमितता बरतने की शिकायत की गई। जिस पर कलेक्टर श्री अवस्थी ने 2 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भारती नाईके और संगीता नाईके को बर्खास्त करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा को दिये। साथ ही नयी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती की प्रक्रिया गांव में ही पूर्ण कराकर जल्द से जल्द आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती के आदेश भी दिये।
3 दिनों में शासकीय धनराशि कराये जमा:- दौरे के दौरान कलेक्टर श्री अवस्थी ने पाया की ग्राम पंचायत सोनूद के सरपंच एवं सचिव द्वारा बिना निर्माण कार्य प्रारंभ किये ही 2 लाख 73 हजार रूपये की शासकीय राशि का आहरण कर लिया गया है। जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर श्री अवस्थी ने सरपंच और सचिव को 3 दिनों में यह राशि जमा कराने के निर्देश दिये, एवं राशि जमा ना होने की स्थिती में सरपंच और सचिव के खिलाफ चौथे दिन एफ आई आर दर्ज कराने के सख्त निर्देश सीईओ जनपद पंचायत खकनार को दिये।
साथ ही उन्होनें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खकनार को ग्राम पंचायत सोनूद में पेंशन शिविर आयोजित कर पेंशन प्रकरण बनाने और ग्राम पंचायत द्वारा पंच परमेश्वर योजना के तहत बनाई जा रही सी.सी.रोड़ के कार्य की जांच कराने और सेंपल लेकर लेबोरेटरी भेजने के आदेश भी सीईओ जनपद को दिये।
जिले के प्रत्येक स्कूलो में डिर्वामिंग की टेबलेट उपलब्ध कराये:- निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री अवस्थी ने ग्राम टिटगांव कलां के शासकीय स्कूल का दौरा किया। जहां पर उन्होनें शिक्षकों से डिर्वामिंग की टेबलेट उपलब्धता की जानकारी ली। जिस पर विगत लंबे समय से गोली उपलब्ध ना होने की बात प्रधान पाठक द्वारा बताई गई। जिस पर उन्होनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को 7 दिनों के भीतर पूरे जिले के स्कूलो में टेबलेट उपलब्ध कराने के आदेश दिये।
नावथा में लगाई चौपाल किया समस्याओं का निराकरण:- कलेक्टर श्री अवस्थी ने ग्राम नावथा में पंच परमेश्वर योजना के तहत बनाई जा रही सड़क और शौचालय निर्माण कार्यो का निरीक्षण करने के बाद वन विभाग के विश्राम गृह में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याऐं सुनी। इस दौरान उन्होनें विगम 2 सालो लंबित पडे़ 60 वनाधिकार के पटटो के प्रकरण का निराकरण शीघ्र करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी नेपानगर को दिये। साथ ही शासकीय उचित मूल्य की दुकान नावथा में केरोसीन और शक्कर वितरीत कराने के आदेश भी दिये।
इसके अतिरिक्त दौरे के दौरान कलेक्टर श्री अवस्थी ने टिटगांव कला में सी.सी.रोड़, मर्यादा अभियान के तहत बनाये जा रहे शौचालयों और आंगनवाड़ी का निरीक्षण किया, एवं पंच परमेश्वर के तहत बनाई जा रही सी.सी.रोड़ के किनारे नाली बनाने के निर्माणाधीन पंचायत भवन के कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने के पूर्व सचिव से वर्तमान सचिव को पंचायत के सभी रिकार्ड दिलवाकर उसके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
वही ग्राम पंचायत सारोला में कलेक्टर श्री अवस्थी ने उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बचा हुआ टेक होम राशन अतिरिक्त वितरीत करने के और सचिव को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक पंचायत भवन खोलकर बैठने के आदेश दिये।
इसी प्रकार ग्राम बड़ा जैनाबाद में कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने 7 दिनो के भीतर थोड़ा क्षतिग्रस्त शाला के कक्ष को ठीक कराने, स्कूल के निर्माणाधीन शौचालय का निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराने और आंगनवाड़ी केन्द्र की पुताई कराने के निर्देश सचिव को दिये।
इसके साथ ही कलेक्टर श्री अवस्थी ने दौरे के दौरान सांडसकलां में उद्यानिकी विभाग द्वारा मिशन के अंतर्गत अनार, आंवाला और अमरूद के बगीचो का अंबाड़ा में पंच परमेश्वर योजना के तहत सी.सी.रोड़ का, डवालीखुर्द में सी.सी.रोड़ एवं शौचालयों का निरीक्षण किया, एवं कार्य में गति लाने के साथ ही गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के आदेश भी दिये। उन्होनें निर्देश देते हुए कहा कि पंच परमेश्वर की सी.सी. रोड़ के साथ नाली निर्माण अवश्य हो। और गांव में जहां भी गंदा पानी भरता हो वहा पर सोखता गढ्ढे का निर्माण कराये। और अधूरे निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिये।
दौरे में सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरूण पाटिल, अनुविभागीय अधिकारी नेपानगर जी.पी.कुडे, सहायक संचालक उद्यानिकी आर.एन.तोमर और कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री सोनी, सीईओ जनपद खकनार श्री काजले समेत अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-59/2013/152/वर्मा
No comments:
Post a Comment