जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
नकेल पर कसने नकेल कलेक्टर श्री अवस्थी ने किये 7 दल गठित
बुरहानपुर- (28 फरवरी 2013) - जिले में माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा हाई स्कूल और हॉयर सेकेण्डरी स्कूलों की परीक्षा 1 मार्च और 4 मार्च 2013 से 5 अप्रैल 2013 तक जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में आयोजित की जायेगी। उक्त परीक्षाओं के सुचारू रूप से संचालन की समुचित व्यवस्था, सामूहिक नकल या परीक्षाओें में विघ्न डालने संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं परीक्षाओं मंे नकल की दृष्पवृत्ति को रोकने और परीक्षार्थियों को नकल कराने वाले असामामिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने और परीक्षाओं के सुचारू एवं सफल क्रियान्वयन के लिये कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने 7 दलों का गठन किया है।
यह है दल में शामिलः- माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा हाई स्कूल और हॉयर सेकेण्डरी की परीक्षाओं के सफल एवं सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिये कलेक्टर श्री अवस्थी ने 7 दल गठित किये हैं। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी सूरज नागर, भू-अधीक्षक राजेन्द्र गुप्ता और थाना प्रभारी लालबाग बृजेश श्रीवास्तव को बुरहानपुर केन्द्र के लिये, अनुविभागीय अधिकारी नेपानगर जी.पी.कुडे, थाना प्रभारी नेपानगर मानसिंग परमार को नेपानगर, नावरा, अंबाड़ा, नेपानगर व भातखेड़ा के लिये, नायाब तहसीलदार हितेन्द्र भावसार, कोतवाली थाना प्रभारी गोरेलाल अहिरवाल बुरहानपुर के लिये, तहसीलदार अनिल सपकाले शाहपुर, थाना प्रभारी शाहपुर को ईच्छापुर, फोफनार, बंभाड़ा, दर्यापुर, बोदरली, भावसा व दापोरा के लिये, तहसीलदार खकनार के.सी.गौतम व थाना प्रभारी अजयसिंह बैस को सिरपुर, खकनार, देड़तलाई, डोईफोड़िया, तुकईथड़, परेठा व खकनार के लिये, नेपानगर तहसीलदार जी.पी.दुबे व थाना प्रभारी निम्बोला राजेशसिंह चौहान को धुलकोट, बोरीबुजुर्ग व धुलकोट और तहसीलदार दिवाकर सुल्या व सुरेश राय राजस्व निरीक्षक लोनी और निम्बोला के लिये शामिल किये गये है।
क्र-78/2013/168/वर्मा
समाचार
नकेल पर कसने नकेल कलेक्टर श्री अवस्थी ने किये 7 दल गठित
बुरहानपुर- (28 फरवरी 2013) - जिले में माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा हाई स्कूल और हॉयर सेकेण्डरी स्कूलों की परीक्षा 1 मार्च और 4 मार्च 2013 से 5 अप्रैल 2013 तक जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में आयोजित की जायेगी। उक्त परीक्षाओं के सुचारू रूप से संचालन की समुचित व्यवस्था, सामूहिक नकल या परीक्षाओें में विघ्न डालने संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं परीक्षाओं मंे नकल की दृष्पवृत्ति को रोकने और परीक्षार्थियों को नकल कराने वाले असामामिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने और परीक्षाओं के सुचारू एवं सफल क्रियान्वयन के लिये कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने 7 दलों का गठन किया है।
यह है दल में शामिलः- माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा हाई स्कूल और हॉयर सेकेण्डरी की परीक्षाओं के सफल एवं सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिये कलेक्टर श्री अवस्थी ने 7 दल गठित किये हैं। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी सूरज नागर, भू-अधीक्षक राजेन्द्र गुप्ता और थाना प्रभारी लालबाग बृजेश श्रीवास्तव को बुरहानपुर केन्द्र के लिये, अनुविभागीय अधिकारी नेपानगर जी.पी.कुडे, थाना प्रभारी नेपानगर मानसिंग परमार को नेपानगर, नावरा, अंबाड़ा, नेपानगर व भातखेड़ा के लिये, नायाब तहसीलदार हितेन्द्र भावसार, कोतवाली थाना प्रभारी गोरेलाल अहिरवाल बुरहानपुर के लिये, तहसीलदार अनिल सपकाले शाहपुर, थाना प्रभारी शाहपुर को ईच्छापुर, फोफनार, बंभाड़ा, दर्यापुर, बोदरली, भावसा व दापोरा के लिये, तहसीलदार खकनार के.सी.गौतम व थाना प्रभारी अजयसिंह बैस को सिरपुर, खकनार, देड़तलाई, डोईफोड़िया, तुकईथड़, परेठा व खकनार के लिये, नेपानगर तहसीलदार जी.पी.दुबे व थाना प्रभारी निम्बोला राजेशसिंह चौहान को धुलकोट, बोरीबुजुर्ग व धुलकोट और तहसीलदार दिवाकर सुल्या व सुरेश राय राजस्व निरीक्षक लोनी और निम्बोला के लिये शामिल किये गये है।
क्र-78/2013/168/वर्मा
No comments:
Post a Comment