Wednesday 13 February 2013

a jansampark news 13-2-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
हुनर से रोजगार योजना
आदिवासी वर्ग के बेरोजगार युवाओं के लिये प्रषिक्षण 18 से प्रारंभ होगा
बुरहानपुर - (13 फरवरी 2013) - जिले के आदिवासी वर्ग के 18 से 35 वर्ष की आयु के बेरोजगार युवाओं को विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षित कर स्वरोजगार के अवसर तथा शासकीय, अशासकीय निजी क्षेत्र एवं सार्वजनिक क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 18 फरवरी से ताप्ती रिट्रीट होटल में किया गया है।
    जिसकी जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग एम.के.मालवीय ने बताया कि बेरोजगारों हेतु रोजगार का सुनहरा अवसर के लिये कक्षा 8 वी उतीर्ण 18 से 28 वर्ष के मध्य युवक और युवतियों हेतु हुनर से रोजगार योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम होटल ताप्ती रिट्रीट मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा खानपान व्यवसाय के क्षेत्र में प्रदान किया जायेगा। जिसके लिये ईच्छुक अभ्यर्थी कार्यालय आदिवासी विकास बुरहानपुर में कार्यालयीन समय में संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।
क्र-32/2013/125/वर्मा

मुख्यमंत्री तीर्थदर्षन योजना
आज जिले से तीर्थदर्षन योजना के अंतर्गत तिरूपति बालाजी के लिये रवाना होगें 242 तीर्थयात्री
बुरहानपुर -(13 फरवरी 2013)- मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के द्वितीय चरण की दूसरी तीर्थदर्शन यात्रा के अंतर्गत 14 फरवरी को रात को 12 बजे जिले से तिरूपति बालाजी के लिये तीर्थदर्शन विशेष टेªन रवाना होगी। जिसमें जिले के 242 तीर्थयात्री भगवान बालाजी के दर्शन के लिये तिरूपति जायेगें। इस यात्रा के दौरान जिला प्रशासन की तरफ से तीर्थयात्रियों की देखभाल के लिये 2 अनुरक्षक भी रवाना होगें।
    उल्लेखनीय है कि तिरूपति बालाजी की यात्रा के लिये मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत जिले को 123 तीर्थयात्रियों का कोटा मिला था। परंतु अन्य जिलों द्वारा उनका कोटा पूर्ण ना कर पाने की स्थिती में 119 तीर्थयात्रियों का अतिरिक्त कोटा प्राप्त हुआ है। जिसके अंतर्गत तिरूपति बालाजी के लिये प्राप्त समस्त 242 आवेदक तीर्थयात्रा में जा सकेगें। सभी तीर्थयात्री रात्रि 9 बजे रेल्वे स्टेशन पहुंचकर अपना पंजीयन कराके टिकट प्राप्त कर सकते है।
क्र-33/2013/126/वर्मा
राजीव गांधी मानव सेवा अवार्ड, राष्ट्रीय बाल कल्याण अवार्ड और बाल पुरूस्कार वर्ष-2013 के लिये 15 तक आवेदन आमंत्रित
बुरहानपुर -(13 फरवरी 2013)- महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्थापित बाल सेवा कार्य के हेतु राजीव गांधी मानव सेवा अवार्डस 2012-13, राष्ट्रीय बाल कल्याण अवार्ड 2012-13 और बाल पुरस्कार वर्ष 2013 हेतु नामांकन प्रस्ताव 15 फरवरी 2013 तक आमंत्रित किये गये है। जिसकी जानकारी देते हुए जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी अब्दुल गफ्फार खान ने बताया कि पुरस्कारों के नामांकन हेतु आवेदन पत्र जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में कार्यालयीन समय एवं नियमावली में प्राप्त किये जा सकते है।
क्र-34/2013/127/वर्मा
पषु नीलामी 19 और 22 फरवरी को
बुरहानपुर -(13 फरवरी 2013)- पुलिस चौकी धूलकोट थाना निम्बोला द्वारा श्री ईच्छादेवी गौशाला ईच्छापुर और श्री कबीर गौशाल बुरहानपुर को सुपर्द कियेे गये 11-11 बैलो की नीलामी 19 और 22 फरवरी को की जायेगी। जिसकी जानकारी देते हुए उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाऐं एम.के.सक्सेना ने बताया कि 19 फरवरी को श्री ईच्छादेवी गौशाला ईच्छापुर में और 22 फरवरी को श्री कबीर गौशाला बुरहानपुर में नीलामी आयोजित होगी। जिसमें जिले के समस्त पशु पालक शामिल हो सकते है। नीलामी की शर्ते कार्यालयीन समय में कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर देखी जा सकती है।
क्र-35/2013/128/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...