Wednesday, 6 February 2013

B JANSAMAPARK NEWS 6-2-13





जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम विषय पर एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन नेपानगर में आज
बुरहानपुर - ( 6 फरवरी 2013) - लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के प्रति शासकीय विभागों एवं पंचायती राज संस्थान के सदस्यों की संवेदनशीलता में वृद्धि हेतु एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला आज गुरूवार प्रातः 11.30 बजे से कम्युनिटी हॉल नेपानगर में आयोजित होगी।
    कार्यपालन यंत्री श्री आर.के.जैन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय पेयजल कार्यक्रम विषय पर कार्यशाला का उद्देश्य -
1. ग्रामीण समुदायों को जल प्रदाय योजनाएं बनाने, उसका संचालन, निरीक्षण व संधारण करने हेतु प्रशिक्षित करना है।
2. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा संचालित जल प्रदाय योजनाओं के क्रियान्वयन में समाज और समुदाय की अहम भूमिका सुनिश्चित करते हुए लोगों को योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु अपना योगदान देने के लिये अभिप्रेरित करना।
इस कार्यक्रम का विषयः-
1.   शासन की जल प्रदाय योजनाओं के संधारण और रखरखाव हेतु तकनीकी वित्तीय एवं सामाजिक पहलुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदाय करना।
2.   जल गुणवत्ता प्रबंधन के महत्व पर विस्तृत जानकारी प्रदाय करना।
3.   जल प्रदाय योजनाओं के मूल्यांकन, अनुश्रवण व स्वामित्व हेतु अपनी भागीदारी की योजना बनाने की विधी।
4.  जल गुणवत्ता और स्वास्थ्य पर उसका प्रभाव।
क्र-17/2013/110/वर्मा
स्वैच्छिक संगठनों का एक दिवसीय जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न
बुरहानपुर - ( 6 फरवरी 2013) - म.प्र. जन अभियान परिषद् जिला बुरहानपुर द्वारा ‘‘आओ बनाये अपना मध्यप्रदेश के बिन्दुओं को लेकर प्रस्फुटन, स्पंदन, नवांकुर एवं अन्य स्वैच्छिक संगठनों का एक दिवसीय जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन आज नेहरु स्टेडियम बुरहानपुर में किया गया। कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरुण पाटिल, भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप श्राफ, खकनार जनपद अध्यक्ष रतिलाल चिलात्रे, सामाजिक कार्यकर्ता मोहन जोशी के द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानंदजी के के चित्र पर माल्यापर्ण एवं द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया, तथा सभी अतिथियों को पुष्प माला द्वारा स्वागत किया गया। सम्मेलन में प्रस्फुटन, स्पंदन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से 1800 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
    कार्यक्रम को आगे बढाते हुये जिला जन सम्पर्क अधिकारी सुनिल वर्मा 0द्वारा शासन की महति योजनाओं की संदर्भ सामग्री, प्रदर्शनी हेतु व समितियों तक पहुचाने हेतु उपलब्ध करवाई गई व साथ में कार्यक्रम स्थल पर पहुचकर स्वयंसेवी व प्रस्फुटन समितियों का उत्साहवर्धन किया। विषय विशेषज्ञ की भूमिका में समग्र स्वच्छता अभियान के जिला परियोजना अधिकारी प्रवीणजी गुप्ता ने खुले में शौच न करने तथा खुले में शौच करने से महिला एवं बच्चों मे बिमारीयॉ फैलती है यदि किसी बिमारी से ग्रसित मरीज खुले में शौच करता है तो उस बिमारी के किटाणु हमारे आसपास के वातावरण एवं मनुष्य को भी बिमार करते है। ग्राम सभा के महत्व की जानकारी से ग्रामीणों को अवगत कराया।
    इसी कार्यक्रम में संदीप द्वारा कुपोषण के बारे में जानकारी दी एवं प्रयोग करके कुपोषण की पहचान किस प्रकार की जाती है। एक बच्चे को बुलवाकर उसके हाथ की नाप ली एवं बताया की कुपोषण की जॉच किस प्रकार की जाती हैं। खास तौर पर 0-6 माह के बच्चों में कुपोषण ज्यादा पाया जाता हैं। अतः प्रस्फुटन समितियॉ कुपोषण के प्रति गॉववासियों को जागरुक करे व महाजनजी द्वारा भी आओ बनाये अपना मध्यप्रदेश कार्यक्रम के बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया।
    कार्यक्रम को आगे बढाते हुये वतन विकास समिति की अध्यक्ष श्रीमती किरण रायकवार द्वारा महिलों को अपने अधिकार एवं कर्तव्य के प्रति जागृत रहकर उन्हंे ग्राम विकास के कार्यो एवं महिलाओं में होने वाली बिमारीयो तथा महिलाओं के प्रति होने वाले अत्याचारो से आगे आकर लड़ने के लिये आग्रह किया गया। इस कार्यक्रम में भगवानदास महाजन द्वारा एक प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया गया। नशामुक्ति पर डॉ. मनोज अग्रवाल द्वारा नशे से होने वाले दुष्परिणामों को विस्तार से समझाया एवं नवयुवाओं को नशा मुक्त होने का संदेश व आगृह किया। दिलीप श्राफ द्वारा प्रस्फुटन समितियों द्वारा किये गये कार्यो को सराहा गया एवं आज के समाज मे व्यक्ति स्वयं के लिये समय नही निकाल पाता लेकिन प्रस्फुटन समितियॉ अपने गांव के विकास के लिये समय निकाल कर कार्य कर रही हैं। इनका मैं सहद्य धन्यवाद देता हूॅ। अरुण पाटिल द्वारा कृषक बन्धुओं को खेत की मेढ़ में उगे पौधे का संरक्षण करने को कहा गया एवं जल संरक्षण, बोरी बंधान, ऊर्जा संरक्षण जैसे समाजसेवी कार्य करने के लिये समितियों को प्रेरित करते हुये धन्यवाद दिया। मुकेश शाह द्वारा ग्राम विकास के लिये अन्ना हजारे का उदाहरण देते हुये सभी प्रस्फुटन समितियो को अन्ना हजारे का ग्राम रालेगण सिध्धी देखने का आहवान किया गया। सिकोई डिकोन संस्था के कार्यकर्ता मोहन जोषी द्वारा ग्राम स्वराज के बारे में जानकारी दी तथा हमारे भारतीय इतिहास एवं नगर व्यवस्था की जानकारी दी। जल, जंगल, जमीन एवं जन इन विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। जनपद अध्यक्ष रतिलाल चिलात्रे द्वारा वृक्षो का महत्व बताया कि जिस प्रकार एक वृक्ष में गुण होते है जैसे - वह हमें छाया देता है, फल देता है, सुखने के बाद ईंधन देता है। इससे हमे सिखकर समाज के लिये परोपकारी कार्य करना चाहिये। जिला समन्वयक महेश खराडे द्वारा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् की अवधारणा, योजनओं एवं स्वैच्छिक संगठन के बारे मे विस्तृत जानकारी दी एवं कार्यक्रम का संचालन किया, एवं कार्यक्रम में विशेष रुप से मातृ शक्ति की सहभागिता अधिक रही। सभी अतिथियों एवं सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त विकासखण्ड समन्वयक, बुरहानपुर अशोक त्रिपाठी एवं विकासखण्ड समन्वयक, खकनार अमजद खान द्वारा किया गया। सहयोगी नवांकुर संस्थाऐं नेपानगर जागृति कला केन्द्र, सर्व सेवा संकल्प समिति, निखिल शिक्षण तथा बहुद्द्ेशीय संस्था, ऑचल कल्याणकारी सेवा मण्डल समिति व जिला कार्यालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-18/2013/111/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...