Wednesday 6 February 2013

JANSAMPARK SAMCHAR 6-2-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
साईबर कैफे संचालक कराये अपना पंजीयन
बुरहानपुर - ( 6 फरवरी 2013) - जिले में संचालित समस्त साईबर कैफे के संचालक अपना पंजीयन तत्काल कराये। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार सूचना प्रौद्यागिकी विभाग के दिशा निर्देश नियम 2011 के नियम 3, 1 के आधार पर विभाग द्वारा मध्य प्रदेश ईलेक्ट्रानिक्स विकास निगम को राज्य स्तरीय साईबर कैफे रजिस्ट्रीकरण अभिकरण के रूप में घोषित किया गया है। जिसके अंतर्गत जिले के अपर जिला मजिस्ट्रेट को जिला स्तरीय पंजीयन एजेन्सी के रूप में अधिसूचित किया गया है। इसलिये जिले के समस्त साईबर कैफे संचालक जिला स्तरीय पंजीयन हेतु कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, बुरहानपुर में कार्यालयीन समय पर निर्धारित प्रपत्र को आवेदन पत्र प्रस्तुत करें। जिन संचालित साईबर कैफे संचालकों द्वारा पंजीयन नही कराया जायेगा। उनके विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं संचालक की होगी।
        क्र-14/2013/107/वर्मा
म.प्र. राज्य पर्यटन विकास निगम के अंतर्गत विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती
सीधी भर्ती के लिए आवेदन ऑन लाईन आमंत्रित
ऑन लाईन आवेदन 13 फरवरी तक
बुरहानपुर - ( 6 फरवरी 2013) - म.प्र. राज्य पर्यटन विकास निगम के अंतर्गत बैकलॉग के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती हेतु म.प्र. व्यवसायिक परीक्षा मण्डल भोपाल द्वारा चयन परीक्षा 2013 आयोजित की जा रही है। बैकलॉग के विभिन्न पदों की भर्ती हेतु ऑन लाईन आवेदन 13 फरवरी 2013 तक मण्डल की वेबसाईड पर डाउनलोड करा सकते है।
ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियां जो 18 से 45 वर्ष की आयु के है, वे अपने आवेदन मण्डल की वेबसाईड ूूूण्अलंचंउण्दपबण्पद अथवा ूूूण्उचवदसपदमण्हवअण्पद पर 13 फरवरी 2013 तक डाउनलोड करा सकते है। इस परीक्षा के लिए कोई शुल्क देय नही है। भर्ती हेतु चयन परीक्षा 24 मार्च 2013 रविवार को भोपाल, ग्वालियर, इन्दौर तथा जबलपुर पर आयोजित होगी।
क्र-15/2013/108/वर्मा
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2012 का आयोजन
प्रदेश के सभी 50 जिला मुख्यालयों के 976 केन्द्रों
पर लगभग 4 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे
प्रवेश पत्र वेबसाईट से डाउन लोड किये जा सकेंगे
बुरहानपुर - ( 6 फरवरी 2013) - मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की सचिव डॉ. मधु खरे ने बताया कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2012 के आयोजन से संबंध में सभी प्रमुख व्यवस्थाएं लगभग पूर्ण कर ली गयी हैं ।  इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों और संबंधितों को विस्तृत निर्देश दे दिये गये हैं ।  डॉ.मधु खरे ने बताया कि आगामी 24 फरवरी, रविवार  को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2012 का आयोजन प्रदेश के सभी 50 जिला मुख्यालयों के 976 केन्द्रों पर किया जा रहा है। इन केन्द्रों पर 3 लाख 95 हजार 647 आवेदक परीक्षा  में शामिल होंगे । 
डॉ. मधु खरे ने बताया कि यह परीक्षा दो सत्रों में होगी। प्रथम सत्र प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। इस सत्र में सामान्य अध्ययन का प्रश्न पत्र होगा। इसी प्रकार द्वितीय सत्र अपरांह 2 बजे से अपरांह 4 बजे तक रहेगा। द्वितीय सत्र में द्वितीय प्रश्न पत्र सामान्य अभिरूचि परीक्षण का होगा। उन्होंने बताया कि आवेदक गण प्रवेश पत्र उचवदसपदम से डाउनलोड कर सकेंगे ।
क्र-16/2013/109/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...