Monday 30 September 2013

JANSAMPARK NEWS 30-9-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
टीएल
सर्वोच्च प्राथमिकता पर करें निर्वाचन का कार्य
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने दिये निर्देश
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के प्रकरण में लाये तेजी
बुरहानपुर (30 सितम्बर 2013) - निर्वाचन का कार्य सर्वोच्च है, इसलियें समस्त जिला अधिकारी निर्वाचन के कार्य को प्रथम प्राथमिकता पर रखते हुए संपादित करें। यह निर्देश सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने दिये। उन्होनें सभी जिला अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में लोक प्रतिनिधीत्व अधिनियम प्रभावी है। जिसके प्रावधानों के अनुसार वर्तमान में निर्वाचन कार्य में लगे समस्त शासकीय अधिकारी कर्मचारी निर्वाचन आयोग की प्रतिनियुक्ति पर है।
    इसलियें निर्वाचन कार्य से जुडे अधिकारी व कर्मचारी निर्वाचन के कार्य में किसी भी प्रकार का विलंब ना करें। क्योकि चुनाव कार्य में कोताही अछम्य है।
    नवीन संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने सीईओ जनपद पंचायत खकनार को सांईखेड़ाकलां के सरपंच-सचिव के खिलाफ तत्काल ही प्राथमिकी दर्ज कराने के सख्त निर्देश दिये। काबिलेगौर है कि सरपंच-सचिव द्वारा शासकीय भवनों के निर्माण कार्यो में की गई वित्तीय वित्तीय अनियमितता के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिये। साथ ही टीएल बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने उपसंचालक सहाकारिता और जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण करने व सत्यापन करने के आदेश भी दिये।
इसी प्रकार बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने जिले में संचालित शासन की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के प्रकरण के वितरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश महाप्रबंधक उद्योग विभाग एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक को दिये। वही उद्योग विभाग में पदस्थ चारो प्रबंधकों को बैंकों की ब्रांचो का विभाजन करने और बैंको से संपर्क स्थापित कर प्रकरणों के वितरण कार्य में तेजी लाने के आदेश भी दिये।
इसके साथ ही सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जिले में संचालित सभी विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उनमें तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होनें -
ऽ    विद्युत मंडल के अधिकारियों को राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत लाभान्वित मंजरोटोलो की जानकारी उपलब्ध कराने के।
ऽ    उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग को भोलाना में पशुओं की निरंतर देखरेख और उपचार कराने के।
ऽ    समग्र डाटा एन्ट्री कार्य में तेजी लाने के।
ऽ    दोनो ही जनपद सीईओ को टंट्याभील स्वरोजगार योजना के प्रकरण तैयार करने के।
ऽ    जिला समन्वयक समग्र स्वच्छता को सतत् अभियान चलाकर गुणवत्तापूर्ण शौचालयों का निर्माण करवाने के।
ऽ    साथ ही भ्रमण पर जोर देने के निर्देश दिये।
ऽ    वही जिला शिक्षा अधिकारी को क्वॉलिटी एज्यूकेशन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।

ऽ    और जनसुनवाई व पीजीआर के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के आदेश भी दिये।
बैठक में अपर कलेक्टर प्रकाश चंद्र रेवाल, सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह, डिप्टी कलेक्टर के एल.यादव, शंकरलाल सिंगाडे़, बुरहानपुर एसडीएम काशीराम बडोले और नेपानगर एसडीएम सूरज नागर समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
क्र-120/2013/956/वर्मा


जिले में कुश्ती चयन स्पर्धा की प्रविष्टीयां आमंत्रित
बुरहानपुर (30 सितम्बर 2013) - मध्य प्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मिशन ओलम्पिक 2020 के अंतर्गत बुरहानपुर जिले में जिला स्तर पर कुश्ती चयन स्पर्धा 7 अक्टूबर से प्रातः 9 बजे को श्री हुनमान व्यायाम शाला लालबाग में आयोजित की गई है। मिशन ओलम्पिक 2020 लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुए चयनित प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को देश व विदेश में उक्त खेलों का विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा।
जिसकी अधिक जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री बांगरिया ने बताया कि 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक और बालिका खिलाड़ी अपने साथ कुश्ती के प्रमाण पत्र, मूल अंकसूची एवं जन्म प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साईज के फोटोग्राम के साथ समस्त प्रमाण पत्रों की छायाप्रति दस्तावेज के साथ संबंधित शाला एवं अभिभावक की अनुमति प्रमाण पत्र लेकर उपस्थित हो।
ईच्छुक बालक और बालिका पहलवान खिलाड़ी चयन स्पर्धा में भाग लेने हेतु शिवशंकर यावद, सचिव श्री हनुमान व्यायाम शाला गोपाल राजपुत पहलवान से व्यायाम शाला में संपर्क कर सकते है। इसके साथ ही उमेश कुमार कोष्टा एवं कु.ममता तिवारी जिला खेल प्रशिक्षक से जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय मीरा हॉस्टल बुरहानपुर में कार्यालयीन समय में संपर्क कर अपनी प्रविष्टी करा सकतें है।
क्र-121/2013/957/वर्मा


आज से जिले के प्रवास पर रहेंगी शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
बुरहानपुर (30 सितम्बर 2013) - मध्य प्रदेश शासन में शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस आज से जिले के प्रवास पर रहेंगी। वह प्रातः 5.15 बजे सचखंड एक्सप्रेस बुरहानपुर पहुंचेगी। जिसके बाद वह प्रातः 10 बजे स्वर्गीय पत्रकार श्री जितेन्द्र यदुवंशी के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने हेतु पहुंचेगी। जिसके बाद वह 11 बजे ईच्छापुर में संजय पंडित के निवास पर शोक संवेदना के लिये जायेंगी। फिर श्रीमती चिटनीस दोपहर 12.30 बजे ग्राम पिपरी रैयत-एकझिरी में हाईस्कुल भवन का लोकार्पण एवं सामुदायिक भवन तड़वी समाज का भूमिपूजन करेंगी। जिसके बाद वह दोपहर 2.30 बजे फोफनार बारडोली में सी.सी.रोड़ का लोकार्पण करने के बाद शाम 7 बजे बंभाड़ा में 50 लाख रूपये की लागत से निर्मीत सी.सी.रोड़ का लोकार्पण करेंगी।
इसी प्रकार 2 अक्टूबर को शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस प्रातः 8 बजे महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं गांधी भवन में आयोजित सभा में सम्मलित होगी। जिसके बाद वह प्रातः 9 बजे सतियारा घाट पर स्थित गांधीजी की अस्थि विसर्जन स्थल पर माल्यार्पण करेंगी। तत्पश्चात श्रीमती चिटनीस प्रातः 11 बजे लोधीपुरा में नवनिर्मीत पुलिया का लोकार्पण करने के बाद वह दोपहर 1 बजे जसोंदी में हाईस्कूल भवन का लोकार्पण करेंगी। जिसके बाद वह दोपहर 2.30 बजे चिल्लारा में त्रिवेणी संगम पर पुलिया निर्माण का भूमिपूजन करने के बाद दोपहर 3 बजे शासकीय सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में नवनिर्मीत छात्रावास भवन का लोकार्पण एवं 2 करोड़ रूपयें की लागत से बनने जा रहे भवनों का भूमिपूजन करेंगी। जिसके बाद वह शाम 6 बजे बिरोदा में पानी की टंकी का भूमिपूजन करेंगी।
इसी प्रकार 3 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस एमागिर्द में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन करेंगी। जिसके बाद दोपहर 12 बजे हजरत शाह भिखारी की दरगाह के पास से एमागिर्द, आजाद नगर और हमीदपुरा पानी की टंकी का भूमिपूजन करेंगी। तत्पश्चात वह शाम 5 बजे मोहद में पानी की टंकी का भूमिपूजन करेंगी।
क्र-122/2013/958/वर्मा


सहकारी संस्था का पंजीयन अब ऑनलाइन हो सकेगा
पोर्टल में होगी 36 हजार सहकारी संस्था की व्यापक जानकारी
बुरहानपुर (30 सितम्बर 2013) - प्रदेश में सहकारिता विभाग ने जन-सामान्य की सुविधा के लिये सहकारी संस्था के पंजीयन का काम ऑनलाइन किया है। अब कोई भी व्यक्ति किसी भी जगह से ऑनलाइन आवेदन देकर सहकारी संस्था का पंजीयन कर सकेगा। इसके साथ ही विभाग ने एक पोर्टल भी तैयार किया है, जिसमें प्रदेश की 36 हजार सहकारी संस्था की गतिविधियों की जानकारी भी डाली गई है।
सहकारिता विभाग ने राष्ट्रीय सूचना केन्द्र के माध्यम से वेब एनेबल्ड प्रोजेक्ट ई-कोऑपरेटिव्स
http://www.mpsc.mp.nic.in/ecooperatives का निर्माण करवाया है, जो एक विभागीय एम.आई.एस. के साथ-साथ एक सिटीजन इंटरफेस के रूप में भी काम करेगा। आयुक्त सहकारिता श्री मनीष श्रीवास्तव ने विभाग के जिला अधिकारियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के संबंध में दिशा-निर्देश दिये हैं। जिला अधिकारियों को पोर्टल में एक G2C interface प्रदान करते हुए जन-सामान्य को सहकारी संस्था के पंजीयन का आवेदन ऑनलाइन प्रस्तुत करने की सुविधा प्रदान करने के लिये कहा है।
विभागीय वेब एनेबल्ड प्रोजेक्ट ई-कोऑपरेटिव्स
http://www.mpsc.mp.nic.in/ के मुख्य पृष्ठ पर Citizen services नामक लिंक प्रदान किया गया है। इस लिंक के माध्यम से यूजर कहीं से भी मध्यप्रदेश के किसी भी संभाग अथवा जिले में सोसायटी पंजीकरण के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकेगा। विभागीय वेबसाइट पर भी एक लिंक के माध्यम से जन-सामान्य को यह सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
यूजर द्वारा अपने मोबाइल नंबर का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। ऐसे रजिस्ट्रेशन के बाद यूजर को उसके मोबाइल फोन पर एक वेरीफिकेशन कोड प्राप्त होगा जिसकी प्रविष्टि करने के बाद यूजर को सोसायटी पंजीकरण के लिये ऑनलाइन आवेदन प्रारूप प्राप्त होगा। विभागीय पोर्टल पर ऐसे आवेदन करते हुए यूजर संभाग अथवा जिला-स्तर के कार्यक्षेत्र का चयन एक ड्राप-डाउन मेन्यू से करेगा। फार्म भरने के बाद यूजर को प्रिंट आउट प्राप्त होगा जिसमें फार्म स्वीकार करने की सूचना होगी। इसमें यूजर को 5 दिन के भीतर विभाग के संबंधित संयुक्त आयुक्त अथवा जिले के विभागीय अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने की सूचना भी होगी। यूजर को यह भी बताया जायेगा कि उसे कौन-कौन से दस्तावेज के साथ कार्यालय पहुँचना है। विभाग द्वारा दिये गये प्रिंट आउट में जिला कार्यालय का पता एवं फोन नंबर भी प्रदर्शित होगा।
क्र-123/2013/959/वर्मा

Sunday 29 September 2013

JANSAMPARK NEWS 29-9-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
समय सीमा की बैठक आज
दोपहर 1 बजे से होगी आयोजित
बुरहानपुर (29 सितम्बर 2013)- प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाली समय सीमा की बैठक इस बार 30 सितम्बर को दोपहर 1 बजे से आयोजित होगी। गौरतलब है कि नवीन संयुक्त जिला कार्यालय मे आयोजित होने वाली यह बैठक पूर्व में प्रति सोेमवार को प्रातः11 बजे से आयोजित होती थी।
क्र-119/2013/955/वर्मा

Saturday 28 September 2013

JANSAMPARK NEWS 28-9-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
आवंटित निर्वाचन कार्य में कोताही बरतने और उपस्थित नहीं होने पर गोदाम कीपर वनमंडल विभाग को शोकाज नोटिस जारी
बुरहानपुर (28 सितम्बर 2013) - आगामी विधानसभा निर्वाचन 2013 के अंतर्गत किये गये कार्य विभाजन के अनुसार अपने दायित्वों का पालन ना करने और अपनी उपस्थिती अब तक प्रभारी अधिकारी के समक्ष ना देने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने गोविंद यादव गोदाम कीपर वनमंडल विभाग को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। साथ ही उन्होनें श्री यादव को यथाशीघ्र निर्वाचन कार्य में सौंपे गये दायित्व निर्वहन के लिये प्रभारी अधिकारी के समक्ष उपस्थिति देने के निर्देश दिये है। अन्यथा उनके विरूद्ध मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम आचरण नियम 1965 के तहत नियमों का उल्लघंन करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के आदेश भी दिये है।
गौरतलब है कि गोविंद यादव कार्यालय वनमंडल अधिकारी बुरहानपुर में गोदाम कीपर के पद पर पदस्थ है। जिन्हें विधानसभा निर्वाचन 2013 के अंतर्गत मतदान दलों के गठन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के संपादन के लिये मतदान दल गठन शाखा में संलग्न किया गया है। परंतु श्री यादव ने प्रभारी अधिकारी को अब तक उपस्थिती नही दी है। इस पर कलेक्टर श्री अवस्थी ने 24 घंटो के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये है।
क्र-114/2013/950/वर्मा

मुख्यमंत्री ग्राम हाट बाजार योजना के अंतर्गत जिले में 10 हाट बाजारों का होगा निर्माण
सीईओ जिला पंचायत ने प्रशासकीय स्वीकृति आदेश किये जारी
बुरहानपुर जनपद में 2 तो खकनार जनपद में 8 स्थानों ग्रामों में होगा निर्माण
4 करोड़ 38 लाख से अधिक लागत से होगा निर्माण
बुरहानपुर (28 सितम्बर 2013) - राज्य शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के नये आयाम गढ़ने के उद्देश्य से संपूर्ण प्रदेश में मुख्यमंत्री ग्राम हाट बाजार योजना प्रारंभ की गई है। जिसमें ग्रामीण अंचलों में बाजार लगने वाले ग्रामों में नवीन हॉट बाजारों का निर्माण किया जाना है। बुरहानपुर जिले में भी इस योजना के अंतर्गत 10 ग्राम पंचायतों को चिन्हित किया गया है। जहा ग्रामीण हॉट बाजारों का निर्माण किया जायेगा। इन ग्राम पंचायता में 2 ग्राम पंचायतें बुरहानपुर जनपद की और 8 ग्राम पंचायत खकनार जनपद की है।
    ग्रामीण हॉट बाजारों के निर्माण के लिये ग्रामीण यांत्रिकी विभाग को क्रियान्वित एजेन्सी बनाया गया है। साथ ही जिले में 4 करोड़ 38 लाख 32 हजार रूपये की लागत से बनने जा रहे 10 ग्रामीण हॉट बाजारों के निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति भी मुख्य कार्यपालन यंत्री जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह ने जारी कर दी है।
यहा बनेगें हॉट बाजर:- जिलें में मुख्यमंत्री ग्रामीण हॉट बाजार योजना के अंतर्गत 10 ग्राम पंचायतों में हॉट बाजारों का निर्माण होना है। जिसमें बुरहानपुर जनपद की ग्राम पंचायत नाचनखेड़ा में 49 लाख 70 हजार रूपये की लागत से और ग्राम चापोरा में 49 लाख 68 हजार रूपये की लागत से हॉट बाजारों का निर्माण होगा।
    वही खकनार विकासखंड में ग्राम दाहिंदा में 46 लाख 61 हजार, सांडसकलां में 47 लाख 87 हजार रूपयें, अंबाड़ा में 47 लाख 28 हजार रूपये, सिरपुर में 43 लाख 23 हजार रूपये, खकनारकलां 45 लाख 61 हजार, तुकईथड़ में 46 लाख 61 हजार रूपये, सीवल में 36 लाख 43 हजार रूपये, और सिंधखेड़ा में 25 लाख 26 हजार रूपये की लागत से हॉट बाजारों का निर्माण कार्य होगा।
    इसके साथ ही सीईओ जिला पंचायत श्री सिंह ने क्रियान्वयन एजेन्सी को योजना की गाईड लाईन एवं समय-समय पर शासन द्वारा जारी किये गये निर्देशों के अनुसार ही निर्माण कार्य करने, निर्धारित प्राकलन के अनुरूप ही निर्माण करने, निर्माण कार्य में कार्यरत् श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान, वर्तमान में शासन द्वारा लागू मजदूरी की दर पर किये जाने समेत 12 बिन्दुओं की शर्तो का पालन करने के निर्देश दिये है।
क्र-115/2013/951/वर्मा

राज्य के अंदर प्रशिक्षण एवं भ्रमण के दौरान किसानों ने सीखी उन्नत तकनीक
बुरहानपुर (28 सितम्बर 2013) - कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम आत्मा के अंतर्गत विकासखण्ड बुरहानपुर एवं खकनार से 28 किसानों को राज्य के अंदर पांच दिवसीय कृषक प्रषिक्षण एवं भ्रमण पर भेजा गया था। इस भ्रमण एवं प्रषिक्षण का उद््देष्य जिले के किसानों को फसलों की नवीनतम तकनीकों की जानकारी देना, जैविक खेती के प्रति जागरूकता बढ़ाना, कृषि मषीनरी का उपयोग, उद्यानिकी फसलों का उत्पादन बढ़ाना, जल प्रबंधन एवं पशु पालन से संबंधित जानकारियों को अवगत कराना था। इस प्रषिक्षण में किसान कृषि की उन्नत तकनीकों की जानकारी प्राप्त कर 27 सितम्बर को वापस बुरहानपुर पहुंचे। किसानों ने आत्मा योजनांतर्गत कराये गये भ्रमण एवं प्रषिक्षण की प्रषंसा की।
टीपः- फोटोेग्राफ संलग्न
क्र-116/2013/952/वर्मा

निरर्हित व्यक्तियों की अद्यतन सूची निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर
बुरहानपुर (28 सितम्बर 2013) - भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन व्ययों का लेखा दाखिल करने में असफलता के कारण दोषसिद्ध ठहराये गये निरर्हित व्यक्तियों (Disqualified persons) की अद्यतन सूची वेबसाइट पर प्रदर्शित की है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट http://www.eci.nic.in पर ज्यूडिशियल रिफ्रेन्स में यह सूची उपलब्ध है।
मध्यप्रदेश की सूची में 179 व्यक्ति शामिल है। आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही सभी रिटर्निंग आफिसर को निरर्हित व्यक्तियों की सूची उइपलब्ध करवाने के निर्देश दिये हैं। सूची में निरर्हित व्यक्तियों का नाम एवं पता, अयोग्य घोषित करने की तिथि तथा कब तक अयोग्य रहेगा, इसकी जानकारी दी गई ळें
क्र-117/2013/953/वर्मा

नैतिक मतदान पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित
पोस्टर निर्माण, रंगोली और निबंध लेखन का हुआ आयोजन
बुरहानपुर (28 सितम्बर 2013) - आगामी विधानसभा निर्वाचन 2013 के अंतर्गत जिले में मतदाताओं को जागरूक करने और उन्हें निष्पक्ष और निर्भीक मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देष्य से जिले में नैतिक मतदान विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज शनिवार सावित्री बाई फुले शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विविध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता और रंगोली निर्माण प्रतियोगिता आयोजित हुई।
    जिसकी अधिक जानकारी देते हुए प्राचार्य श्रीमती नीना गुप्ता ने बताया कि नैतिक मतदान पर आयोजित प्रतियोगिता में 22 छात्राऐं शामिल हुई। जिसमें निबंध लेखन प्रतियोगिता में 14 छात्राओं ने, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में 8 छात्राओं ने और रंगोली निर्मााण प्रतियोगिता में 2 छात्राओं ने हिस्सा लिया।
    इसके साथ ही सावित्री बाई फुले शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 12 वी कक्षा की छात्राओं ने निष्पक्ष और निर्भीक मतदान के प्रति शपथ पत्र भी भरें।
क्र-118/2013/954/वर्मा

Friday 27 September 2013

JANSAMPARK NEWS 27-9-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग करने पर होगी दण्डात्मक कार्यवाही
बुरहानपुर (27 सितम्बर 2013)-  जिला प्रशासन द्वारा घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग करने वालों के खिलाफ अब दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। जिसके आदेश जिला खाद्यय आपूर्ति विभाग द्वारा जारी कर दिये गये है। जिसकी अधिक जानकारी देते हुये जिला आपूर्ति अधिकारी ए.के.कुजूर ने बताया कि अब जिले के समस्त रेस्टोरेन्ट, होटल, भोजनालय, धर्मशाला, मैरिज गार्डन संचालकों, हलवाईयों, स्वर्णकारों और फेब्रिकेटर व्यावसायिक प्रयोजन के लिये घरेलू गैस का उपयोग नही कर पायेगें। यदि ऐसा किये जाते हुये पाने पर संबंधित के विरूद्व आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 3/7 के तहत् दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
क्र-109/2013/945/वर्मा

केरोसिन की कालाबाजारी करने पर सेल्समेन पर कार्यवाही
खरीदारों पर 1-1 हजार रूपये का अर्थदण्ड आरोपित
जिला दण्डाधिकारी श्री अवस्थी ने पारित किया आदेश
बुरहानपुर (27 सितम्बर 2013)-  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने सहकारी सोसायटी सांईखेड़ाकलां में केरोसिन की कालाबाजारी करने पर सेल्समेन राजकुमार पिता लक्ष्मण को तत्काल प्रभाव से शासकीय उचित मूल्य की दुकान से पृथक करने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही उन्होनें कालाबाजारी कराने और वैध उपभोक्ताओं का केरोसिन अवैध रूप से क्रय कर परिवहन करने पर मोमिन पिता कासम और नदीम पिता जमादार निवासी हिवरखेड़ जिला आकोला महाराष्ट्र, राजकुमार पिता लक्ष्मण सांईखेड़ाकलां और अरविदं बलीराम पर 1-1 हजार रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया है।
    संपूर्ण प्रकरण के अनुसार 1 मई 2013 को तहसीलदार खकनार द्वारा ग्राम संाईखेड़ा के निवासियों से दूरभाष पर प्राप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए 2 युवकों को केरोसिन की अवैध खरीदी करने और परिवहन करते हुए पकड़ा था। यह युवक मोमिन और नदीम मोटर साईकल क्रमांक एम-एच 30 टी-88030 से 60 लीटर केरोसीन अवैध क्रय कर जा रहे थे। जिनका वाहन जप्त कर मौका पंचनामा और जप्तीनामा बनाया गया था। जिस पर तहसीलदार के प्रतिवेदन और खाद्य अधिकारी द्वारा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी से कराई गई जांच के आधार पर कलेक्टर श्री अवस्थी ने यह आदेश 24 सितम्बर 2013 को जारी किया है।
क्र-110/2013/946/वर्मा

नेपानगर में स्पर्श अभियान अंतर्गत विकलांगता परीक्षण शिविर आज
बुरहानपुर (27 सितम्बर 2013) - स्पर्श अभियान के अंतर्गत आज शनिवार को नेपानगर में विकलांग निःशक्त व्यक्तियों के लिये विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। नगर पालिका परिषद् नेपानगर में आयोजित इस शिविर की अधिक जानकारी देते हुए नगर पालिका अधिकारी श्री सिकरवार ने बताया कि, शिविर वार्ड क्रमांक 18 के अंबेड़कर भवन में प्रातः 10.30 बजे से आयोजित होगा।
क्र-111/2013/947/वर्मा

एकीकृत बाल विकास सेवा की अनूठी पहल
साँप-सीढ़ी का खेल बतायेगा बच्चों के पोषण की बाते
बुरहानपुर (27 सितम्बर 2013) - मध्यप्रदेश में पहली बार बच्चों में कुपोषण रोकने की अनूठी पहल की गई है। केयर इण्डिया एवं बीबीसी मीडिया के सहयोग से प्रारंभ की गई इस पहल के अंतर्गत साँप-सीढ़ी जैसे पारम्परिक खेल के माध्यम से प्रदेश की गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं में पोषण आहार के प्रति जागरूकता लायी जा रही है।
जिसकी अधिक जानकारी देते हुए जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी अब्दुल गफ्फार खान ने बताया कि गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को बतलाया जा रहा है कि जन्म से दो साल तक का समय शिशु के विकास के लिये अति महत्वपूर्ण होता है। प्रथम छः माह माँ का दूध शिशु के लिये सर्वाेत्तम होता है, किन्तु छः माह पश्चात पूरक आहार नहीं दिये जाने पर शिशु कुपोषण के दायरे में आ जाते हैं।
एकीकृत बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण सप्ताह-2013 के अवसर पर शिशु पोषण जैसे गंभीर विषय को हितग्राहियों तक सुरुचिपूर्ण तरीके से प्रस्तुत करने का अभिनव प्रयास किया गया है। इसके लिये केयर इण्डिया एवं बीबीसी मीडिया के सहयोग से एक खेल श्जीत जरूरी है बनाया गया, जिसका आधार साँप-सीढ़ी का परम्परागत खेल है। इसके जरिये से पूरक पोषण आहार के लाभ, हानि तथा सामाजिक बाधाओं के बारे में महिलाओं में जागरूकता लाने की पहल की गयी है।
इसके लिये प्रदेश के समस्त परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इन मास्टर ट्रेनर के माध्यम से समस्त आँगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं को पूरक पोषण आहार के विषय में प्रशिक्षित किया गया है। ये कार्यकर्त्ता प्रदेश की सभी गर्भवती तथा शिशुवती महिलाओं को पोषण आहार के प्रति जागरूक बना रहीं हैं।
साँप-सीढ़ी खेल के माध्यम से परम्परागत तरीके से एक नई परिकल्पना सृजित की गई, जिसके द्वारा आँगनवाड़ी कार्यकर्ता महिलाओं को रोचक तरीके से स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जानकारी उपलब्ध करवा रहीं हैं।
संचालनालय एकीकृत बाल विकास सेवा महिला-बाल विकास विभाग की यह अनूठी योजना महिलाओं में कुपोषण के प्रति चेतना जागृत कर रही है।

क्र-112/2013/948/वर्मा
मध्यप्रदेश में बीस हजार सर्विस वोटर
जिले में 132 है इनकी संख्या
इन्हें मतदान के लिये डाक पत्र किये जायेगें जारी
बुरहानपुर ( 27 सितम्बर 2013) - मध्यप्रदेश में सर्विस वोटर (सेवा मतदाता) की संख्या 20 हजार 13 है, एवं जिले में सेवा मतदाताओं की संख्या 132 है। यह वो वोटर हैं, जो प्रदेश के बाहर सेना अथवा विदेश में सेवारत हैं। इनको मतदान के लिये डाक मत-पत्र भेजा जायेगा।
सर्विस वोटर में सबसे अधिक 3,326 ग्वालियर जिले के हैं। इसके बाद 3,212 रीवा जिले के सर्विस वोटर हैं। मुरैना जिले में 1950, भोपाल में 1417, सागर में 1161, जबलपुर में 828, बैतूल में 818, सीधी में 689, कटनी में 633, मंदसौर में 535, देवास में 585, छिन्दवाड़ा में 447, सीहोर में 413, सिवनी में 272, दतिया में 216, इंदौर में 268, खरगोन में 187, विदिशा में 183, नरसिंहपुर में 182, उज्जैन में 178, राजगढ़ में 174, शहडोल में 156, टीकमगढ़ में 149, शाजापुर में 144, बालाघाट में 137, हरदा में 108 और शिवपुरी जिले में 105 सेवा मतदाता हैं।
इसी तरह धार जिले में 96, छतरपुर में 79, अनूपपुर में 58, खण्डवा में 55, डिण्डोरी में 44, गुना में 29, बड़वानी में 21, रतलाम में 10, रायसेन में 8, उमरिया में 2 और सिंगरोली जिले में एक सर्विस वोटर आगामी विधानसभा चुनाव में वोट डालेगा।
क्र-113/2013/949/वर्मा


Wednesday 25 September 2013

JANSAMPARK NEWS 25-9-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
सेक्टर अधिकारियों का प्रषिक्षण सम्पन्न
जानी संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया
कलेक्टर श्री अवस्थी ने बताई निर्वाचन की बारीकियां
बीएलओ बाटेगें फोटोयुक्त निर्वाचन पर्ची
बुरहानपुर (25 सितम्बर 2013)- विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिये जिले में पूर्णतः फोटोयुक्त मतदाता सूची का निर्माण किया गया है। जिसके बाद निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार अब बीएलओ विधानसभा निर्वाचन के 3 दिनों पूर्व अपने क्षेत्र के संबंधित मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पर्ची उपलब्ध करायेगें। यह जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने सेक्टर अधिकारियों के प्रषिक्षण षिविर में दी। इसके साथ ही उन्होनें विधानसभा निर्वाचन 2013 के मद्देनजर नवीन संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित षिविर में उपस्थित अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी अति महत्वपूर्ण जानकारी देने के साथ ही उन्हें बारीकियां भी बताई।
    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवस्थी ने प्रषिक्षण षिविर में सेक्टर अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि अधिकारी इस बात का ध्यान रखे कि जिन मतदाताओं का पोस्टल वेलिट जारी होगा। मतदाता सूची में उनके नाम के आगे पी.बी. अंकित होगा। ऐसे मतदाता मतदान केन्द्र में अपना मत नही डाल पायेगें। वही उन्होनें सेक्टर अधिकारियों को टेंडर बोर्ड, चेलेेंज बोर्ड और पी-1, पी-2, पी-3 अधिकारियों की जिम्मेदारी भी बताई।
साथ ही उन्होनें सेक्टर अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों की जानकारी देते हुए बताया कि -
ऽ    मतदान केन्द्र से 100 मीटर की परिधी में किसी भी तरीके का राजनैतिक दलों का प्रचार-प्रसार ना होने देने।
ऽ    मतदान दल को सही समय पर मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था करे।
ऽ    प्रत्येक 2 घंटो में पीठासीन अधिकारी से रिपोर्टिंग ले, व मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करें।
ऽ    मतदान केन्द्रों का पूर्व निरीक्षण कर वहा विद्युत व्यवस्था का जायजा लेने तैयारी सुनिष्चित करने।
ऽ    और मोबाईल फोन पर मतदान दलों से सीधे संपर्क में रहे।
किसी भी स्थिती में मतदान ना हो बाधित:- सेक्टर अधिकारियों के प्रषिक्षण षिविर में कलेक्टर श्री अवस्थी ने समस्त अधिकारियों को निर्देष देते हुए कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी निर्वाचन के दिन प्रातः 7 बजे से ही अपने क्षेत्र में पहुंच जाये। ताकि किसी भी स्थिती में किसी भी तरह मतदान का कार्य बाधित ना हो। साथ ही उन्होनें समस्त सेक्टर अधिकारियों को अपने क्षेत्र से संबंधित पीठासीन अधिकारियों से सतत् संपर्क में रहने के आदेष भी दिये।
समझाई संपूर्ण निर्वाचन की प्रक्रिया: - प्रशिक्षण शिविर में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा चयनित मास्टर टेनर्स ने सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रियाओं से रूबरू कराया। जिसमें उन्होनें संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन के पूर्व, निर्वाचन के दिन और निर्वाचन के पश्चात किये जाने वाले समस्त कार्यकलापों की जानकारी दी।
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का दिया प्रशिक्षण:- प्रशिक्षण शिविर में ई.वी.एम. के मास्टर टेनर्स ने उपस्थित सेक्टर अधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का लाईव डेमोस्टेशन दिया। जिसके बाद 10-10 का समूह बनाकर 5 ई.वी.एम.मशीनों पर अधिकारियों ने इसका स्वयं प्रयोग किया।
मतदान केन्द्रों का करायें दुरूस्तीकरण:- इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवस्थी ने विधानसभा निर्वाचन 2013 के मद्देनजर सेक्टर अधिकारियों से उनके क्षेत्र में आने वाले मतदान केन्द्रों की भौतिक स्थिती भी जानी। जिस पर उन्होनें क्षतिग्रस्त मतदान केन्द्रों की तत्काल मरम्मत कराने के निर्देष भी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों और नगरीय निकाय के अधिकारियों को दिये।
    प्रषिक्षण षिविर में अपर कलेक्टर प्रकाष चंद्र रेवाल, डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव व शंकरलाल सिंगाडे़, दोनो ही विधानसभाओं के आर ओ सूरज नागर, और काषीराम बडोले समेत समस्त सेक्टर अधिकारी व मास्टर टेनर्स उपस्थित थे।
क्र-98/2013/934/वर्मा

नैतिक मतदान पर तीन चरणों में होगा प्रतियोगिताओं का आयोजन
वाद-विवाद, पोस्टर और निबंध लेखन का होगा आयोजन
बुरहानपुर (25 सितम्बर 2013)- आगामी विधानसभा निर्वाचन 2013 के अंतर्गत जिले में मतदाताओं को जागरूक करने और उन्हें निष्पक्ष और निर्भीक मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देष्य से जिले में नैतिक मतदान विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। जिसका निर्णय बुधवार को नवीन संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित प्राचार्यो की बैठक में लिया गया। बैठक में अधिक जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेष्वरसिंह ने बताया कि जिले में तीन चरणों में प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। जिसमें वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण और रंगोली निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
    जिसके प्रथम चरण में 28 सितम्बर को शासकीय विद्यालयों में वाद-विवाद प्रतियोगिता का, 5 अक्टूबर को द्वितीय चरण में पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता और 25 अक्टूबर को तृतीय चरण में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।
    बैठक में अधिक जानकारी देते हुए श्री सिंह ने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिये वार्डसभा और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामसभा भी आयोजित की जायेगी। जिसमें वाद-विवाद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले छात्रों को इन सभाओं में भी नैतिक मतदान पर अपने विचार को व्यक्त करने के लिये अवसर दिया जायेगा।
    बैठक में अपर कलेक्टर प्रकाष चंद्र रेवाल, डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव व शंकरलाल सिंघाडे़ और जिला षिक्षा अधिकारी आर.एल.उपाध्याय समेत जिले के समस्त प्राचार्यगण उपस्थित थे।
क्र-99/2013/935/वर्मा


धुलकोट सेक्टर स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता सम्पन्न
बुरहानपुर (25 सितम्बर 2013)- मध्य प्रदेष जन अभियान परिषद् विकासखण्ड बुरहानपुर द्वारा विषेष कार्यक्रमों की श्रृखला के अंतर्गत वनवासी ग्राम धुलकोट में सेक्टर स्तरीय खेल प्रतियोगिता क्रिकेट, कबड्डी बॉलीबाल, का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता प्रारभ होने से पूर्व विकासखण्ड समन्वयक बुरहानपुर अषोक त्रिपाठी द्वारा उपस्थित सभी खिलाडीयों एवं जन समुदाय को सृजन योजना के अन्तर्गत आयोजित कि जाने वाली प्रतियोगिता की जानकारी दी गई। खेल प्रागण पर सभी खिलाडीयों से हरदा सरपंच सुभान सिंह चौहान, दिपक सोलंखी, राधेष्याम चद्रंवषी धुलकोट पूर्व उपसरपंच प्रयाग सिसौदिया द्वारा खिलाडीयों से परिचय प्राप्त कर खिलाडीयों को खेल भावना से खेलने के लिए उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता में सभी खिलाडीयों ने दम खम व पूरे जोष के साथ अपने अपने जोहर दिखाये क्रिकेट प्रतियोगिता में धुलकोट, सुक्ता, हरदा, खातला, टीमों के बीच 8 ओवर का मैच खेला गया। जिसमें फाईनल के लिए धुलकोट एवं हरदा ने अपना स्थान बनाया फाईनल मुकाबले में धुलकोट ने पारी की शुरूवात करते हुये 8 ओवर में 85 रन बनाये। हरदा की टीम रनों का पीछा करते हुऐ केवल 55 रन ही बना सकी इस प्रकार धुलकोट ने 31 रनों से हरदा को हराकर सेक्टर स्तरीय खेल प्रतियोगिता जीती।
    कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चिखलीया, हरदा, सुक्ता, धुलकोट, खातला, टीमों मे बीच मैच खेला गया फाईनल के लिए खातला और सुक्ता की टीमें पूरे दम खम के साथ कबड्डी खेली सुक्ता ने खातला को 17,11 17,13 अकों से मैच खेलते हुये 10 अकों से बढत लेते हुये खातला टीम को परास्तकर सेक्टरस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता जीती।
    बॉलीबाल प्रतियोगिता के लिए समय पर अन्य टीमें न आने के कारण निर्णायक समिति ने खातला बॉलीबाल की टीम कों विजय घोषित किया। खेल प्रतियोगिता के आयोजन में मनोज दागोडे दर्याव बालकर, संजय बारे गजराज सिसौदिया, ओम प्रकाष रावत, का विषेष सहयोग रहा प्रतियोगिता के समस्त विजयी टीमों को 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र लेने के लिए विकासखण्ड स्तरीय सम्मेलन बुरहानपुर आमंत्रित किया गया।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-100/2013/936/वर्मा

प्राथमिक शालाओं के लिये 1324.89 क्विंटल खाद्यान्न आवंटित
बुरहानपुर (25 सितम्बर 2013)- मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत बुरहानपुर क्षेत्रान्तर्गत आने वाली प्राथमिक शालाओं के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह ने माह सितम्बर 2013 के लिये नगर निगम बुरहानपुर के लिये 11 दिवसों एवं अन्य निकायों के लिये 25 दिवसों हेतु 1324.89 क्विंटल खाद्यान्न आवंटित किया है। साथ ही उन्होनें लीड संस्थाओं से अच्छे किस्म का गेहूं प्रदाय करने के निर्देश दिये है।
क्र-101/2013/937/वर्मा

आँगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं को साल 2015 तक नहीं देना होगा बीमा का प्रीमियम
बुरहानपुर (25 सितम्बर 2013) -मध्यप्रदेश की आँगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं को निःशुल्क प्रीमियम पर बीमा योजना का लाभ मिल रहा है। यह लाभ उन्हें आगामी 31 मार्च 2015 तक मिलेगा। आँगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका बीमा योजना के अन्तर्गत देय सभी लाभ जैसे छात्रवृत्ति दावा भुगतान आदि यथावत रहेंगें। निःशुल्क प्रीमियम की सुविधा एक अप्रैल 2013 से दी गई है। योजना के तहत आँगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका द्वारा 80 रुपये का वार्षिक प्रीमियम संबंधित बीमा कम्पनी को अब तक दिया जाता रहा है।
जिसकी अधिक जानकारी देते हुए जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी अब्दुल गफ्फार खान ने बताया कि योजना में 18 से 59 वर्ष की कार्यकर्ता या सहायिका के संबंध में जो प्रावधान लागू है, उनमें प्राकृतिक मृत्यु होने पर 30 हजार, दुर्घटना के कारण मृत्यु अथवा पूर्ण स्थाई अपंगता होने पर 75 हजार, दुर्घटना के कारण आंशिक स्थाई अपंगता होने पर 37 हजार 500, महिलाओं को छरू प्रकार की बीमारी होने पर 20 हजार तथा दो बच्चों तक कक्षा 9 से 12 वीं के अध्ययन के लिए 100 रुपये प्रतिमाह का लाभ मिलता है।
उल्लेखनीय है कि यह योजना वर्ष 2004-05 से प्रदेश में लागू है। राज्य सरकार ने योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने के लिए एल.आई.सी. के स्थानीय कार्यालयों का सहयोग लेने के निर्देश जिलों को दिये हैं।
क्र-102/2013/938/वर्मा

जनगणना 2013 संबंधित जिला स्तरीय अर्द्ध दिवसीय कार्यशाला आज
बुरहानपुर (25 सितम्बर 2013) - जनगणना 2011 के आकड़ों के संबंध में जिला स्तरीय अर्द्ध दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 26 सितम्बर को दोपहर 12 बजे नवीन संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में कार्यशाला आयोजित की गई है।
    इस कार्यशाला का उद्देश्य भोपाल के मास्टर टेनर्स द्वारा जनगणना आकड़ों के अधिकतम उपयोग हेतु जिले में प्रशासनिक स्तर पर लागू किये जाने वाले विभिन्न योजनाओं तथा विभिन्न डाटा यूजर्स एवं जनता के बीच आकड़ों एवं जागरूकता के संबंध में चर्चा की जायेगी।
क्र-103/2013/939/वर्मा

Tuesday 24 September 2013

A-JANSAMPARK NEWS 24-9-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
प्रतिमाह आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आयोजित होगी बाल चौपाल
प्रत्येक माह की 25 तारीख को होगा आयोजन
बुरहानपुर (24 सितम्बर 2013)- आंगनवाड़ी केन्द्रों को सक्रिय बाल्य केन्द्रों के रूप में विकसीत किये जाने के उद्देश्य से जिले के सभी 725 आंगनवाड़ी केन्द्रों में प्रतिमाह की 25 तारिख को शिशु शिक्षा एवं देखभाल के लिये बाल चौपाल का आयोजन किया जायेगा। इस बाल चौपाल के आयोजन का मूल उद्देश्य माता-पिता एवं समुदाय को शिशु देखभाल और शिक्षा के लिये संवेदनशील बनाना है।
    जिसकी अधिक जानकारी देते हुए जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी अब्दुल गफ्फार खान ने बताया कि मुख्य रूप से बाल केन्द्रित गतिविधीयां माता-पिता केन्द्रित गतिविधीयां, परिचर्चा और व्यक्तिगत समझाईश सम्मलित होगी। इसी दिन आंगनवाड़ी केन्द्रों पर सामूहिक जन्मदिवस का आयोजन भी किया जायेगा, तथा प्रत्येक बच्चें का प्रगति पत्रक एवं गतिविधी पुस्तिका तैयार कर माता-पिता से चर्चा की जायेगी। यह आयोजन आंगनवाड़ी केन्द्रों पर एक उत्साह के रूप में आयोजित किया जायेगा, ताकि शिशु देखभाल एवं शिक्षा के लिये प्रभावी तथा सकारात्मक वातावरण का निर्माण हो सकें। इसी तारतम्य में जिले में 25 सितम्बर 2013 को आंगनवाड़ी केन्द्रों पर भोजन में पौष्टिक तत्व एवं संतुलित आहार की समझ विकसीत करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी।
 क्र-93/2013/929/वर्मा

सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण आज
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मास्टर टेनर्स की ली बैठक
नवीन निर्वाचन प्रणाली की दी जानकारी
बुरहानपुर (24 सितम्बर 2013)- विधानसभा निर्वाचन 2013 के अंतर्गत सफल रूप से चुनाव संपन्न कराने के लिये जिले में बनाये गये 49 सेक्टरों के सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से आज बुधवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। नवीन संयुक्त जिला कार्यालय में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होने वाले इस प्रशिक्षण शिविर की पूर्व तैयारियों की समीक्षा उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चन्द्र रेवाल ने मंगलवार को ली। उन्होनें जिले में प्रशिक्षण हेतु चयनित मास्टर टेनर्स की बैठक लेते हुए उन्हें निर्वाचन 2013 में हुए नवीन संसोधनों की जानकारी भी दी।
    अपर कलेक्टर श्री रेवाल ने सभी मास्टर टेनर्स को प्रशिक्षण का कार्य संपूर्ण संजीदगी से करने के साथ ही निर्वाचन कार्य में अपनी सेवा देने जा रहे अधिकारियों की प्रत्येक जिज्ञासाओं को शांत करने की बात कही।
    बैठक में डिप्टी कलेक्टर शंकरलाल सिंगाडे़, जिला प्रबंधक सुश्री प्रणिती शर्मा और जनसंपर्क अधिकारी सुनील वर्मा समेत समस्त मास्टर टेनर्स उपस्थित थे।
क्र-94/2013/930/वर्मा

विधानसभा निर्वाचन 2013 के प्रशिक्षण हेतु मास्टर टेनर्स नियुक्त
बुरहानपुर (24 सितम्बर 2013)- आगामी विधानसभा निर्वाचन 2013 के प्रशिक्षण के लिये  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने जिले में 10 मास्टर टेनर्स नियुक्त किये है। जो कि समय-समय पर भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल से विभिन्न विषयों पर प्राप्त होने वाले निर्देशों को मतदान दलों, मतगणना दलों, सेक्टर अधिकारियों और ईवीएम संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण देगें। इसमें सामान्य समस्त निर्वाचन संबंधी कार्यो प्रशिक्षण हेतु 6 मास्टर टेनर्स और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन संबंधित प्रशिक्षण के लिये 4 मास्टर टेनर्स नियुक्त किये है।
यह है मास्टर टेनर्स: - सामान्य समस्त निर्वाचन संबंधी कार्यो प्रशिक्षण के लिये 6 मास्टर टेनर्स नियुक्त किये गये है। जिनमें- प्राचार्य पुरूषार्थी हाई स्कूल बुरहानपुर प्राणवीर सिसोदिया, प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल भातखेड़ा नेपानगर राजेश तकझरे, व्याख्याता शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय बुरहानपुर नरेन्द्र मोदी, व्याख्याता शासकीय जीजामाता पॉलीटेक्निक कालेज बुरहानपुर अनिल शाह और प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर संजय बोरसे को नियुक्त किया है।
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन संबंधी प्रशिक्षण के लिये मास्टर टेनर्स:- इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन संबंधित प्रशिक्षण के लिये 4 मास्टर टेनर्स नियुक्त किया है। जिनमें - कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग राजेन्द्र जोशी, व्याख्याता शासकीय जीजामाता पोलिटेक्निक कॉलेज बुरहानपुर विकास जाधव, प्रबंधक ई-गवर्नेंस संयुक्त जिला कार्यालय सुश्री प्रणिती शर्मा और व्याख्याता शासकीय जीजा माता पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बुरहानपुर विवेक वैद्य को नियुक्त किया है।
क्र-95/2013/931/वर्मा

माध्यमिक शालाओं के लिये 859.38 क्विंटल खाद्यान्न आवंटित
बुरहानपुर (24 सितम्बर 2013)- मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत बुरहानपुर क्षेत्रान्तर्गत आने वाली माध्यमिक शालाओं के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह ने माह सितम्बर 2013 के लिये नगर निगम बुरहानपुर के लिये 11 दिवसों एवं अन्य निकायों के लिये 25 दिवसों हेतु 859.38 क्विंटल खाद्यान्न आवंटित किया है। साथ ही उन्होनें लीड संस्थाओं से अच्छे किस्म का गेहूं प्रदाय करने के निर्देश दिये है।
क्र-96/2013/932/वर्मा

निर्वाचन व्यय पर नियंत्रण के लिये आयोग के सुझाव
स्व-नियंत्रण करें तथा नगदी के लेन-देन से बचें राजनैतिक दल
बुरहानपुर (24 सितम्बर 2013)- भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी विधानसभा चुनाव में अत्यधिक खर्च से बचने के लिये राजनैतिक दलों को उपाय सुझाए हैं। राजनैतिक दलों से अपील की गई है कि वे खर्च के मामले में स्व-नियंत्रण अपनायें। चुनाव प्रक्रिया के दौरान नगदी और लेन-देन से बचने को भी कहा गया है। आयोग ने अभ्यर्थियों/अभिकर्ताओं को सलाह दी है कि वे चुनाव के दौरान निर्वाचन क्षेत्रों में 50 हजार रुपये या उससे ज्यादा नगदी लेकर न चलें।
मौजूदा चुनाव कानून के अनुसार नगद राशि, मदिरा तथा अन्य वस्तुओं का मतदाताओं के बीच वितरण घूसखोरी है। इन्हें देने तथा लेने वाला दोनों को ही एक वर्ष तक की कारावास की सजा हो सकती है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-123 के तहत यह भ्रष्ट आचरण भी है। प्रत्याशी को निर्वाचन व्यय में सही तथा त्रुटिरहित चुनावी खाता निर्दिष्ट ढंग से बनाकर समय पर जमा करना होगा। चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी को धारा 10-ए लोक-प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 के तहत 3 साल के लिये विभिन्न आधार पर अयोग्य/अनुपयुक्त भी घोषित किया जा सकता है, जिसमें समय पर तथा निर्धारित/निर्दिष्ट तरीके से व्यय-लेखा जमा नहीं करना शामिल है। आयोग चुनाव में व्यय-लेखा की वास्तविकता की जाँच कर सकता है तथा धारा 10-ए के अधीन अभ्यर्थी को 3 साल के लिये निरर्हित कर सकता है।
चुनाव में प्रत्याशियों को अधिकतम राशि खर्च करने के मामले में भी स्पष्ट किया गया है। विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार के चुनावी खर्च की सीमा 16 लाख रुपये तथा लोकसभा चुनाव के लिये यह 40 लाख रुपये निर्धारित है। यदि जीतने वाले उम्मीदवार का चुनावी खर्च सीमा से अधिक है तो अदालत में चुनाव याचिका प्रस्तुत की जा सकेगी। राजनैतिक दल द्वारा खर्च की कोई सीमा नहीं रहेगी, किन्तु राजनैतिक दलों को चुनावी खर्च का व्यय-लेखा निर्धारित समय-सीमा में जमा करवाना होगा। विधानसभा चुनाव में 75 दिन तथा लोकसभा चुनाव में 90 दिन की समय-सीमा रहेगी।
निर्वाचन संबंधी खर्च के लिये प्रत्याशी को नामांकन के एक दिन पूर्व किसी भी बैंक या डाकघर में पृथक खाता खोलना होगा। प्रत्याशी चुनाव व्यय के लिये पृथक से अभिकर्ता रख सकेगा। सभी चुनाव व्यय एकाउंटपेयी चेक द्वारा किये जायेंगे, यदि चुनाव के दौरान किसी एक पार्टी को 20 हजार रुपये से अधिक का भुगतान करना है तो परिणाम की घोषणा 30 दिन के भीतर व्यय-लेखे में विवरण के साथ बैंक खाते की प्रति भी जमा करवाना होगी।
व्यय निगरानी टीमें:- उम्मीदवारों के खर्च पर निगरानी के लिये सहायक व्यय प्रेक्षक के साथ आठ टीम तैनात रहेंगी। इनमें व्यय निगरानी सेल, वीडियो सर्विलेंस टीम, वीडियो व्यूइंग टीम, मीडिया मॉनीटरिंग टीम, एकाउंटिंग टीम, सर्विलेंस टीम फॉर ईललीगल केश, काल-सेंटर, व्यय निगरानी नियंत्रण कक्ष शामिल है।
क्र-97/2013/933/वर्मा

Monday 23 September 2013

B-JANSAMPARK NEWS 23-9-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
आज विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
बुरहानपुर ( 23 सितम्बर 2013)- मध्य प्रदेष षासन में स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस आज जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लंेगी। वह मंगलवार को प्रातः 10 बजे ग्राम बहादरपुर पहुंचेगी, जहां पर वह पानी की टंकी का लोकार्पण समारोह में हिस्सा लंेगी। जिसके बाद शालेय षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस दोपहर 1 बजे शाहपुर बस स्टैंड के भूमिपूजन एवं उर्दू स्कूल के भवन का लोकार्पण करेंगी।

A-JANSAMPARK NEWS 23-9-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
टीएल
समय सीमा की बैठक संपन्न
आगामी 25 दिनों में स्वच्छता दूतों की करें नियुक्ति समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने दिये निर्देश
नैतिक मतदान के प्रति जागरूक करनें के भी दिये आदेश
फसलों का निरीक्षण करें राजस्व अधिकारी
बुरहानपुर-(23 सितम्बर 2013 ) - निर्वाचन के कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता से ले सभी अधिकारी यह निर्देश सोमवार को नवीन संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित समय सीमा की बैठक में कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने दिये। उन्होनें निर्वाचन में स्वीप कार्य से जुडे़ समस्त अधिकारियों को विगत निर्वाचन में कम मतदान होने वाले मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर वहा पर विशेष जागृति अभियान चलाने के आदेश भी दिये। श्री अवस्थी ने निर्देश देते हुए संबंधित अधिकारियों को जिले में निष्पक्ष और निर्भीक मतदान कराने के उद्देश्य से नागरिकों को प्रेरित करने और शाला स्तरों पर नैतिक मतदान विषय पर बौद्धिक प्रतियोगिताएं आयोजित करने के आदेश भी दिये। सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में समस्त जिला अधिकारियों ने नैतिक मतदान करने संबंधी शपथ पत्र भी भरा।
25 दिनों में नियुक्त करें स्वच्छता दूत:- सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने परियोजना अधिकारी समग्र स्वच्छता को आगामी 25 दिनों में कार्यवाही पूर्ण कर प्रत्येक ग्राम पंचायतों में स्वच्छता दूतों की नियुक्ति करने के सख्त निर्देश दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि जिलें में आम नागरिकों को खुले में शौच से होने वाले दुष्परिणामों को बताने के लिये स्वच्छता ट्रॉली घुमवाने, प्रचार-प्रसार में तेजी लाने, ग्रामों में रात्रि चौपाल लगाने और अभियान चलाकर प्रेरक फिल्में दिखाने के निर्देश भी दिये।
    बैठक में कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने दोनों ही सीईओ जनपदों को जिन ग्राम पंचायतों में समग्र स्वच्छता की राशि उपलब्ध है, वहा कार्य प्रारंभ कराने, लंबित भुगतानों की समीक्षा करने और निर्मल भारत अभियान के कार्यो का उपयंत्री द्वारा तीन दिनों में मूल्यांकन करने के आदेश दिये।
जिला अधिकारी करे आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण:- समय सीमा की बैठक में कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने इस सप्ताह सभी जिला अधिकारियों को आवंटित आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होनें कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा को कुपोषित बच्चों की उपस्थिती वाली आंगनवाड़ी केन्द्रों को चिन्हित कर उनका रूट चार्ट तैयार करने के आदेश दिये।
डाटा एन्ट्री के कार्य में लाये तेजी:- समय सीमा बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने जिले में चल रहे खाद्य सुरक्षा अध्यादेश के अंतर्गत समग्र पोर्टल में हो रही डाटा एन्ट्री के कार्य की निकायवार गहन समीक्षा की। जिस पर उन्होनें डाटा एन्ट्री के कार्य धीमी गति से होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उसमें तेजी लाने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिये। इतना ही नही जल्द से जल्द इसे रात-दिन कार्य कर हर हाल में पूर्ण करने के आदेश भी संबंधित अधिकारियों को दिये।
प्रभावित फसलों का करें निरीक्षण:- सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने विगत तीन दिनों से जिले में हो रही तेज बारिश से प्रभावित हुई फसलों के निरीक्षण करने के निर्देश जिले के दोनों ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि राजस्व अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि, जिन भी कृषकों की फसल का बारिश के कारण नुकसान हुआ है। उनका प्रकरण तैयार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित करें।
    साथ ही तेज बारिश के कारण जिनका भी मकान पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो चुका है, उन्हें आर.बी.सी. 6-4 के तहत मुआवजा राशि का भुगतान करें, और यदि वह बीपीएल में आते है तो उनका नाम जिला पंचायत भेजें।
सफल परीक्षण शिविर आयोजित करने पर की सराहना:- समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने जिले में विगत दिनों सामाजिक न्याय विभाग द्वारा आयोजित मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों के सफल आयोजन पर सीईओ जिला पंचायत उपसंचालक सामाजिक न्याय, नगर निगम आयुक्त, सीईओ जनपद पंचायत बुरहानपुर और खकनार एवं सीएमओ नेपानगर और शाहपुर की सराहना की।
इसके साथ ही सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जिले में संचालित सभी विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उनमें तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होनें -
ऽ    प्रबंधक उद्योग केन्द्र को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के प्रकरणों में लोन वितरण के कार्य में तेजी लाने के।
ऽ    दोनो ही सीईओ जनपदों को जर्जर पंचायत भवनों के मरम्मतर का प्रस्ताव प्राक्लन के साथ भिजवाने के।
ऽ    आगामी 15 दिनों में एडीओ के माध्यम से टंट्या भील स्वरोजगार योजना के प्रकरण तैयार कराने के।
ऽ    नोडल अधिकारी प्रशिक्षण को सेक्टर आफिसरों का प्रशिक्षण कराने के।
ऽ    कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को अभियान चलाकर 245 आंगनवाड़ी केन्द्रों में पेयजल की जांच करने के।
ऽ    प्रत्येक माह डेथ रिपोर्टिंग की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये साथ ही जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी को उसका नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया है।
बैठक में अपर कलेक्टर प्रकाश चंद्र रेवाल, सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह, डिप्टी कलेक्टर के एल.यादव, शंकरलाल सिंगाडे़, बुरहानपुर एसडीएम काशीराम बडोले और नेपानगर एसडीएम सूरज नागर समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-87/2013/923/वर्मा

स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक संपन्न
कलेक्टर श्री अवस्थी ने की समीक्षा दिये दिशा-निर्देश
कार्य में लापरवाही बरतने पर
रामाखेड़ाखुर्द और हैदरपुर की ए.एन.एम. की संविदा सेवा समाप्त करने के दिये आदेश
बुरहानपुर (23 सितम्बर 2013)- नवीन संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में आयोजित स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने परिवार नियोजन, गर्भवती माताओं के पंजीयन एवं उनकी संस्थागत डिलेवरी तथा टीकाकरण, मातृशिशु रक्षा कार्ड जारी करने, क्षय रोग नियंत्रण और कुपोषण पर प्रभावी नियंत्रण के संबंध में समीक्षा की। उन्होनें संस्थागत प्रसव नही कराने केन्द्रों को तत्काल प्रारंभ कर 7 दिवस में डीओ पत्र के माध्यम से सूचित करने के निर्देश दिये।
साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने, मुख्यालय से अनुपस्थित रहने एवं बगैर सूचना दिये कार्य से अनुपस्थित रहने के कारण सुश्री आरती वैष्णव ए.एन.एम रामाखेड़ाखुर्द एवं माधुरी हटकर ए.एन.एम. हैदरपुर की संविदा सेवा समाप्त करने के निर्देश दिये।
कुपोषण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री अवस्थी ने पोषण आहार की क्वालिटी में सुधार लाने, आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थिती बढ़ाने और आंगनवाड़ी केन्द्रों पर सफाई अभियान चलाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चें का सही वजन लेकर उसका पोषण स्तर ज्ञात किया जाये। जिला अधिकारियों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कराया जाये। जिसमें अनियमितता पाये जाने पर संबंधित पर्यवेक्षक के विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर श्री अवस्थी ने सभी पर्यवेक्षकों को अपने मुख्यालय पर निवास करने एवं नियमित भ्रमण कर आंगनवाड़ी केन्द्रों पर सुधार लाने के निर्देश भी दिये।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आई.एल.मेहरा, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी अब्दुल गफ्फार खान और सिवील सर्जन डॉ.जैनुद्दीन बोहरा समेत महिला बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
क्र-88/2013/924/वर्मा

स्टॉफ नर्स परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 25 सितम्बर से
बुरहानपुर (23 सितम्बर 2013) -स्टॉफ नर्स के 1541 रिक्त पद पर नियुक्ति के लिये सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 25 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक होगी। काउंसलिंग राज्य आई.ई.सी. ब्यूरो जयप्रकाश अस्पताल परिसर में प्रतिदिन 11 बजे से होगी।
काउंसलिंग के लिये 25 सितम्बर को मेरिट में 1 से 200 तक स्थान प्राप्त करने वालों को बुलवाया गया है। इसी प्रकार 26 सितम्बर को 201 से 400, 27 सितम्बर को 401 से 600, 28 सितम्बर को 601 से 800, 30 सितम्बर को 801 से 1000, एक अक्टूबर को 1001 से 1200, तीन अक्टूबर को 1201 से 1400 तक और 4 अक्टूबर को 1401 से 1541 तक के मेरिट सूची के अभ्यर्थियों को बुलवाया गया है।
काउंसलिंग के समय अभ्यर्थियों को अंक सूची, महाकौशल नर्सिंग काउंसलिंग का पंजीयन, समुचित प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण-पत्र, नर्सिंग परीक्षा का मूल प्रवेश-पत्र और परीक्षा परिणाम की प्रति लाना अनिवार्य है।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा स्टॉफ नर्स के 1541 रिक्त पद पर नियुक्ति के लिये व्यापम के माध्यम से 21 जुलाई को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा का परिणाम 3 सितम्बर को घोषित किया गया है।
क्र-89/2013/925/वर्मा

एक से अधिक संस्थान/पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
बुरहानपुर (23 सितम्बर 2013)- संचालक तकनीकी शिक्षा ने कहा है कि विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिये राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा है कि संस्था की जिम्मेदारी है कि वह कक्षाओं में अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों के विरुद्ध कार्रवाई करें। लगातार अनुपस्थित विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति-शिक्षण शुल्क की प्रतिपूर्ति के लिये संबंधित विभाग में आवेदन अग्रेषित नहीं किये जायें। संस्थाओं में प्रवेश लेने वाले छात्र के स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (टी.सी.), चरित्र प्रमाण-पत्र और माइग्रेशन सर्टिफिकेट संस्था के रिकार्ड में हमेशा उपलब्ध रहने चाहिये। बगैर मूल टी.सी. के प्रवेश अवैध माना जायेगा।
संचालक ने कहा है कि यदि किसी संस्था में इस तरह के प्रकरण आयेंगे, तो ऐसी संस्थाओं के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के साथ ही अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् नई दिल्ली को मान्यता समाप्त करने के लिये भी लिखा जायेगा।
क्र-90/2013/926/वर्मा

दो गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को चुनाव चिन्ह का आवंटन
बुरहानपुर - (23 सितम्बर 2013) - भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रजिस्टर्ड गैर मान्यता प्राप्त दो राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटन की सुविधा प्रदान की है। प्रदेश के सभी विधान सभा क्षेत्र के लिए बहुजन संघर्ष दल को काँच का गिलास और भारतीय बहुजन पार्टी को सिलाई की मशीन चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
इसके साथ ही महान दल को 49 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए ऑटो रिक्शा निर्वाचन प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है। आयोग के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा इस संबंध में समस्त कलेक्टर को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया है।
क्र-91/2013/927/वर्मा

25 सितम्बर को मनेगा लोक सेवा दिवस
जिले में अब तक 34 हजार से अधिक आवेदनों का हुआ निराकरण
बुरहानपुर (23 सितम्बर 2013) - हर वर्ष की तरह इस साल भी 25 सितम्बर को लोक सेवा दिवस मनाया जायेगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में सुशासन के लिये सेवा प्रदाय तंत्र को और बेहतर बनाने तथा आम लोगों को इसका लाभ दिलाने के लिये 25 सितम्बर, 2010 को मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम को लागू किया गया था। आम लोगों को लोक सेवा गारंटी के संबंध में जागरूकता के लिये प्रदेश के सभी जिलों में 12 से 18 सितम्बर तक लोक सेवा सप्ताह मनाया गया।
अधिनियम के अंतर्गत निराकृत हुए आवेदनों की जानकारी देते हुए लोक सेवा प्रबंधक मनोज शंखपाल ने बताया कि इस अधिनियम के तहत अब तक लगभग 34351 आवेदनों का निराकरण किया गया। विदित हो कि लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम के अंतर्गत 16 विभागों की 52 सेवाएं प्रदाय की जाती है। जो वर्तमान में बढ़कर 21 विभागों की कुल 100 सेवाएं इस अधिनियम में अधिसूचित की गई है। अधिनियम के तहत प्रत्येक सेवा के लिये समय सीमा निर्धारित की गई है। इस समय सीमा में पदाभिहीत अधिकारी को यह सेवा प्रदान करनी होगी। समय सीमा में कार्य ना करने पर अथवा अनावश्यक कार्यो से विलंब करने वाले अधिकारियों को अर्थदंड देने का प्रावधान किया गया है। अधिनियम के तहत जिले में विकासखंड खकनार तथा जिला मुख्यालय बुरहानपुर में निजी भागीदारी से लोक सेवा केन्द्र स्थापित किये गये है। जहां आवेदन दिया जा सकता है।
आम नागरिकों को समय-सीमा में सेवा प्राप्त हो, इसके लिये अधिनियम में संशोधन कर उसे और प्रभावी बनाया गया है। इसके तहत प्रथम अपील अधिकारी तथा द्वितीय अपील अधिकारी को अब स्व-प्रेरणा से अपील अधिकारी के समक्ष समय-सीमा से बाहर लम्बित अथवा ऐसे प्रकरण, जिनमें सेवा देने से इंकार कर दिया गया है, को बुलाकर समीक्षा करने का अधिकार दिया गया है। समीक्षा के पश्चात प्रथम अपील अधिकारी अथवा द्वितीय अपील अधिकारी उपयुक्त आदेश पारित कर सकेंगे। अधिनियम तथा लोक सेवा केन्द्र की व्यवस्था को और अधिक प्रभावशील बनाने के लिये मध्यप्रदेश राज्य लोक सेवा अभिकरण का गठन किया गया है। अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से प्रदेश में पृथक से लोक सेवा प्रबंधन विभाग बनाया गया है।
बुरहानपुर जिले में जिला मुख्यालय बुरहानपुर के अलावा विकासखंड खकनार में लोक सेवा केन्द्र संचालित किये जा रहे है। इन केन्द्रों पर आवेदनों की आनलाईन पंजीयन की सुविधा उपलब्ध है।
क्र-92/2013/928/वर्मा

Friday 20 September 2013

JANSAMPARK NEWS 20-9-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
स्पर्श अभियान 2013
नेपानगर में आयोजित मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 158 का हुआ पंजीयन
101 मनोरोगियों का मेडिकल बोर्ड ने किया परीक्षण
12 मानसिक अस्वस्थ्य को मनोचिकित्सक श्री त्रिपाठी ने इंदौर किया रैफर
बुरहानपुर-( 20 सितम्बर 2013 ) - जिले में स्पर्श अभियान के अंतर्गत समाज के पिड़ीत एवं उपेक्षित निःशक्त व्यक्तियों के जीवन में आशा की किरण जगाने एवं उनके उत्थान में सहयोगी बनने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिस कड़ी में आज शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेपानगर में चौथा और अंतिम मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित हुआ। प्रातः 10.30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चले परीक्षण शिविर में 158 मनोरोगियों ने अपना पंजीयन कराया। जिसमें शहरी क्षेत्र के 105 और बुरहानपुर जनपद पंचायत की इस शिविर के लिये चिन्हित ग्राम पंचायतों के 10 और खकनार जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतों के 43 लोगों का पंजीयन हुआ।
जिस पर इंदौर से आये मनोचिकित्सक डॉ. संजीव त्रिपाठी की अध्यक्षता में 101 मानसिक रोगियों का आडिज्म (स्वपरायण्ता), सेरीब्रल पाल्सी, (प्रमस्तिक घात) मानसिकता मंदता (मेंटल रिर्टाडेसन) और बहुविकलांग व्यक्तियों का परीक्षण किया गया। जिसमें से मनोचिकित्सक श्री त्रिपाठी ने 12 मानसिक अस्वस्थ्य मरीजों को परीक्षण उपरांत मनोचिकित्सालय इंदौर के लिये रैफर भी किया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय बुरहानपुर के फिज्यिोथेरिपिस्ट श्री जितेन्द्र शुक्ला ने भी रोगियों का परीक्षण किया।
मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के अंतर्गत सामाजिक न्याय विभाग द्वारा विशेष काउंटर लगाकर 160  हितग्राहियों के निरामय योजना के आवेदन पत्र भी भरवाये गये।
इसके साथ ही सामाजिक न्याय विभाग द्वारा आयोजित मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 150 मनोरोगियों की एकल एवं उनके पालको के साथ निःशुल्क संयुक्त रूप से फोटोग्राफी कराकर 4-4 के सेट में उन्हें उपलब्ध कराई गई।
नेपानगर विधायक श्री राजेन्द्र दादू और नगर पालिका परिषद् की अध्यक्षत श्रीमती मधु चौहान ने भी शिविर का निरीक्षण किया, और अच्छे प्रबंधन की सराहना भी की।
शिविर में प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय विजय पचौरी, सीएमओ नेपानगर श्री सिकरवार समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
क्र-83/2013/919/वर्मा

परख वीडियो कान्फ्रेंस 26 सितम्बर को
बुरहानपुर (20 सितम्बर 2013)- वीडियो कान्फ्रेंस 26 सितम्बर को सुबह 11 बजे से होगी। मुख्य सचिव श्री आर. परशुराम वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा लोक कल्याण शिविर, मध्यान्ह भोजन, अत्याचार निवारण अधिनियम के राहत प्रकरणों, त्यौहारों पर विद्युत प्रदाय, सड़कों की मरम्मत, फसलों की कटाई, रबी बोनी की तैयारी और आगामी त्यौहारों पर कानून व्यवस्था के संबंध में चर्चा करेंगे।
क्र-84/2013/920/वर्मा

विपत्तिग्रस्त और पीड़ित महिलाओं के आर्थिक-सामाजिक विकास के लिये मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना लागू
बुरहानपुर (20 सितम्बर 2013)- राज्य सरकार ने विपत्तिग्रस्त, पीड़ित, कठिन परिस्थितियों में निवास कर रही महिलाओं को समाज में पुनर्स्थापित करने तथा आत्म-निर्भर बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना को लागू किया है। ऐसी महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिये उन्हें कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़ा जायेगा, जो भविष्य में स्वयं के अलावा अपने परिवार का भी भरण-पोषण कर सकेंगी।
जिसकी अधिक जानकारी देते हुए जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी अब्दुल गफ्फार खान ने बताया कि महिलाओं के आर्थिक-सामाजिक उन्नयन के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना में स्थाई प्रशिक्षण द्वारा उन्हें रोजगार भी प्राप्त होगा।
विपत्तिग्रस्त महिलाओं को प्रशिक्षण ऐसी संस्थाओं के माध्यम से मिलेगा, जिनकी डिग्री/प्रमाण-पत्र शासकीय अथवा अशासकीय सेवाओं में मान्य हो। प्रशिक्षण पर होने वाला पूरा खर्च महिला सशक्तिकरण संचालनालय द्वारा वहन किया जायेगा। पात्र महिलाओं का चयन जिला-स्तर पर गठित समिति करेगी। राज्य शासन ने योजना के लिये लक्ष्य समूह निर्धारित किये हैं। इन समूह में ऐसी विपत्तिग्रस्त महिलाएँ, जिनके परिवार में कोई न हो, बलात्कार से पीड़ित महिला या बालिका, दुर्व्यापार से बचाई गईं महिलाएँ, ऐसिड विक्टिम/दहेज प्रताड़ित/अग्नि पीड़ित, कुवाँरी माताएँ या सामाजिक कु-प्रथा की शिकार महिलाएँ, परित्यक्ता/तलाकशुदा महिलाएँ, आश्रय/बालिका/अनुरक्षण गृह में रहने वाली बालिकाएँ अथवा महिलाएँ शामिल होंगी।
योजना का लाभ उठाने के लिये पात्रता भी निर्धारित की गई है। हितग्राही पीड़ित की श्रेणी में आती हो, आवेदिका/उसके परिवार का मुखिया आयकर-दाता न हो, जीवन-यापन के पर्याप्त साधन न हों, मानसिक रूप से विक्षिप्त न हो, सामान्य वर्ग की महिला की उम्र 43 वर्ष से कम न हो, विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा, एससीएसटी, पिछड़ा वर्ग का होने की स्थिति में 48 वर्ष की आयु हो, प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के अनुसार न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हो तथा कम पढ़ी-लिखी/साक्षर/अनपढ़ महिलाओं के लिये योग्यता अनुसार प्रशिक्षण दिया जायेगा। ऐसी महिलाओं का चयन प्रत्येक वर्ष एक जनवरी से 31 जनवरी के मध्य समाचार-पत्रों में विज्ञापन देकर किया जायेगा।
पात्र महिलाओं द्वारा अपने आवेदन जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी को देना होंगे अथवा संचालनालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। महिलाओं को प्रशिक्षण शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थाओं के माध्यम से मिलेगा। प्रशिक्षण संस्थाओं का दायित्व होगा कि वे इन महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवायें। जिन विषयों में महिलाओं को प्रशिक्षण मिलेगा, उनमें फार्मेसी, नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, ब्यूटीशियन, कम्प्यूटर डिप्लोमा/शॉर्ट हेण्ड, टाइपिंग, शॉर्ट टर्म मैनेजमेंट कोर्स, डी.एड./बी.एड., आईटीआई पाठ्यक्रम, हॉस्पिटेलिटी, बैंकिंग, होटल/ईवेंट मैनेजमेंट, प्रयोगशाला सहायक आदि होंगे।
राज्य, संभाग एवं जिला-स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों का मूल्यांकन होगा। जिला-स्तर पर हितग्राही की केस फाइल तैयार होगी, जिसमें उसका पूर्ण विवरण होगा। साथ ही तब तक फॉलोअप किया जायेगा, जब तक उसे रोजगार नहीं मिलेगा। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी प्रत्येक हितग्राही की जानकारी वेबसाइट पर प्रतिमाह अपलोड करेगा। संभागीय संयुक्त संचालक/उप संचालक योजना की मासिक समीक्षा/निगरानी कर उसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजेंगे। राज्य-स्तर पर योजना का संचालन भोपाल स्थित महिला संसाधन केन्द्र भवन द्वारा किया जायेगा।
क्र-85/2013/921/वर्मा

टंट्या भील स्व-रोजगार योजना से 5000 आदिवासियों को मिलेगा रोजगार
स्व-रोजगार योजना में किये गये संशोधन
बुरहानपुर (20 सितम्बर 2013)- राज्य सरकार द्वारा टंट्या भील स्व-रोजगार योजना से इस वर्ष 5000 आदिवासियों को रोजगार दिलाया जायेगा। योजना के नियमों में कुछ संशोधन भी किये गये हैं। इस योजना के हितग्राहियों को इकाई लागत का 30 प्रतिशत अनुदान अधिकतम 3 लाख रुपये एवं 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान की सुविधा भी दी जायेगी। योजना में आय सीमा का कोई बंधन नहीं रखा गया है।
संशोधन के अनुसार 50 हजार रुपये तक की योजना के लिये कक्षा 5 उत्तीर्ण एवं 50 हजार रुपये से अधिक के प्रकरणों में कक्षा 10 उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है। पारंपरिक शिल्पियों एवं व्यवसाइयों के लिये शैक्षणिक योग्यता के बंधन को शिथिल किया गया है। योजना में आवेदक किसी भी बैंक का चूककर्त्ता नहीं है इसके लिये उसे नोटरी द्वारा सत्यापित शपथ-पत्र देना होगा। 50 हजार से 5 लाख तक की परियोजना वाले आवेदन-पत्रों के साथ कोटेशन एवं विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन संलग्न करने की बाध्यता को भी समाप्त किया गया है।
प्राप्त आवेदन-पत्र सहायक आयुक्त अथवा जिला संयोजक आदिम-जाति कल्याण की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष प्रस्तुत होंगे। प्रकरणों की समीक्षा के लिये कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला-स्तरीय समिति गठित की गई है। समिति में सी.ई.ओ. जिला पंचायत, लीड बैंक ऑफीसर, राष्ट्रीयकृत बैंकों के समन्वयक, जिला महिला-बाल विकास अधिकारी को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
परियोजना लागत पर अनुदान, ब्याज अनुदान राशि, जिलों में स्थित आदिम-जाति कल्याण विभाग द्वारा बैंक को उपलब्ध करवायी जायेगी। योजना में प्रकरण तैयार करवाने एवं बैंकों द्वारा स्वीकृति के संबंध में भोपाल में एक कार्यशाला भी की जा चुकी है। कार्यशाला में विभाग के जिला अधिकारी एवं बैंकों के प्रतिनिधियों को योजना के नियमों एवं दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई।
क्र-86/2013/922/वर्मा

Thursday 19 September 2013

JANSAMPARK NEWS 19-9-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
राष्ट्रीय बाल कल्याण परिषद् द्वारा बहादुरी के क्षेत्र में अवार्ड के लिये 1 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित
बुरहानपुर (19 सितम्बर 2013) - राष्ट्रीय बाल कल्याण परिषद् द्वारा प्रतिवर्ष बहादुरी के क्षेत्र में प्रमाणिक प्रदर्शन करने वाले साहसी बालक और बालिका को प्रधानमंत्री भारत द्वारा गणतंत्र दिवस में राष्ट्रीय शौर्य पुरस्कार अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी अब्दुल गफ्फार खान ने बताया कि वर्ष 2013 के लिये दिये गये गाईड लाईन के अनुसार प्रदेश स्तर के उपयुक्त नामांकन चाहे गये है।
यह मिलेगें अवार्ड:- राष्ट्रीय बाल कल्याण परिषद् द्वारा बहादुरी के क्षेत्र में दिये जाने वाले भारत अवार्ड, गीता चोपड़ा अवार्ड, संजय चोपड़ा अवार्ड, बापू गांधी अवार्ड (03) और जनरल अवार्डस शामिल है।
अवार्डी बालक और बालिकाओं को सम्मान स्वरूप मैडल, प्रमाण पत्र एवं कैश प्राईज दिया जायेगा, और फिलन्थोपिक आर्गनाईजेशन द्वारा गिफ्ट्स एवं अन्य अतिरिक्त सुविधाएं दी जायेगी।
यहा से प्राप्त करे आवेदन पत्र:- इस योजना के संबंध में निर्धारित प्रोफार्मा जिला कार्यालय महिला सशक्तिकरण विभाग जिला बुरहानपुर नवीन संयुक्त जिला कार्यालय से प्राप्त कर प्रतिपूर्ति एवं सत्यापन सहित 1 अक्टुबर 2013 तक कार्यालयीन समय में जमा किये जा सकते है।
क्र-79/2013/915/वर्मा

शिक्षिक बेरोजगार युवाओं के लिये प्रशिक्षण 27 से
बुरहानपुर, शाहपुर, नेपानगर और खकनार में आयोजित होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम
बुरहानपुर (19 सितम्बर 2013) - जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला व्यापार केन्द्र द्वारा बायो डीजल निर्माण सहकारी प्रशिक्षण केन्द्र विदिशा के माध्यम से उद्यमिता विकास प्रशिक्षक कार्यक्रम 27 सितम्बर 2013 से प्रारंभ होने जा रहा है।
    जिसकी अधिक जानकारी देते हुए महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र आर.एस.ठाकुर ने बताया कि जिले के ऐसे युवक और युवतिया जो कम से कम 10 वी उत्तीर्ण, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति 5 वी उत्तीर्ण जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष एवं 50 वर्ष के मध्य हो, जिनके परिवार की आय 3 लाख रूपये से कम हो, जो स्वयं का उ़द्योग, सेवा और व्यवसाय स्थापित करना चाहते है।
    आवेदन पत्र 25 सितम्बर तक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र संयुक्त जिला कार्यालय में या प्रशिक्षण संस्थान की ओर से स्थानीय प्रतिनिधी के रूप में दिनेश सोमवंशी से मोबाईल नंबर 7773003854 या 9713273749 पर संपर्क कर कार्यालयीन समय में स्वयं जमा कर सकते है।
    इन प्राप्त आवेदनों में से साक्षात्कार के बाद चयनित आवेदकों को स्वरोजगार के लिये निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा, प्रशिक्षण में उनकों स्वयं का रोजगार स्थापित करने संबंधी संपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के ऋण आवेदन भी प्रशिक्षण अवधि में तैयार किये जायेगे।
क्र-80/2013/916/वर्मा

Wednesday 18 September 2013

JANSAMPARK NEWS 18-9-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
निर्वाचन संबंधी समीक्षा बैठक संपन्न
आवंटित दायित्वों पर तत्काल कार्य प्रारंभ करें प्रभारी अधिकारी -कलेक्टर श्री अवस्थी
बुरहानपुर (18 सितम्बर 2013) - आगामी विधानसभा निर्वाचन 2013 के मद््देनजर आज बुधवार को नवीन संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उन्होनें जिले में सफल व सुचारू निर्वाचन संपन्न कराने के उद्देश्य से नियुक्त किये गये प्रभारी अधिकारियों से उनकी तैयारियों और कार्ययोजना की समीक्षा की। बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री अवस्थी ने सभी प्रभारी अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारियों के अनुरूप कार्यो का संचालन तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होनें सभी प्रभारी अधिकारियों को उनके सहयोग के लिये दी गई टीम की तत्काल बैठक आयोजित कर कार्ययोजना बनाने के आदेश भी दिये।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने निर्वाचन कार्य में लगे सभी संबंधित अधिकारियों को लोक प्रतिनिधीत्व अधिनियम का विशलेषणात्मक अध्ययन करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होनें मतदाल दल के गठन के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किये गये कम्प्युटर साफ्टवेयर का उपयोग करने के आदेश दिये। साथ ही बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने-
ऽ    डिप्टी कलेक्टर श्री सिंघाडे़ और आयुक्त नगर निगम को प्रशिक्षण के लिये विस्तृत तैयारी करने।
ऽ    कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को ई.व्ही.एम मशीनों की टेªनिंग 50-50 का समूह बनाकर क्लास रूम में देने।
ऽ    उप प्रधानाचार्य महिला पोलिटेक्निक कॉलेज को मतदान दलों की स्वागत व्यवस्था करने।
ऽ    सेक्टर मजिस्ट्रेस को पृथक से ई.व्ही.एम.मशीनों का प्रशिक्षण देने।
ऽ    मतदान दलों के रूकने की व्यवस्था अच्छे मांगलिक भवनों में करने।
ऽ    विद्युत विभाग के बिजली के खंभों में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राजनैतिक होर्डिंग्स और कटाउट नही लगवाने।
ऽ    और निर्वाचन आर्ब्जवर के साथ विडीयोग्राफर की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये।
मतदान केन्द्रों को करे दुरूस्त:- निर्वाचन संबंधी समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जिले के दोनों ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को मतदान केन्द्रों को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि दोनो ही सीईओ अपने-अपने विकासखंडो के मतदान केन्द्रों का रंगरोगन करा ले। जहां आवश्यकता हो वहा भवनों की मरम्मत कराना भी सुनिश्चित करें।
समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर प्रकाश चंद्र रेवाल, सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह, डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव व एस.एल.सिंगाडे़ और एसडीएम बुरहानपुर श्री बडोले समेत अन्य प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

क्र-74/2013/910/वर्मा
विधानसभा निर्वाचन-2013
कलेक्टर श्री अवस्थी ने किया कार्य विभाजन
सफल और सुचारू निर्वाचन के उद्देश्य से अधिकारियों को सौंपे दायित्व
यह है प्रभारी अधिकारी:- आगामी विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिये कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जिन अधिकारियों को दायित्व सौंपें है उनमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद बुरहानपुर को मतदान दल का गठन करने का, डिप्टी कलेक्टर शंकरलाल सिंघाडे व नगर निगम आयुक्त को मतदान दलों को प्रशिक्षण देने का। वही जिला पेंशन अधिकारी को मतदान दलों का मानदेय का आंकलन एवं वितरण करने और उप प्रधानाचार्य शासकीय महिला पोलिटेक्निक को मतदान दलों की स्वागत व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी है।
वही अपर कलेक्टर व मुख्य कार्यापालन अधिकारी जनपद पंचायत बुरहानपुर और आर.टी.ओ को वाहन, यातायात व्यवस्था एवं वाहनों के किराये की राशि का आंकलन व भुगतान के करनेे की, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को ई.व्ही.एम प्रशिक्षण देने की, अपर कलेक्टर को सेक्टर मजिस्ट्रेटस की व्यवस्था करने की और डिप्टी कलेक्टर श्री सिंगाडे़, नायाब तहसीलदार हितेन्द्र भावसार और नायाब तहसीलदार दिवाकर सुल्या को निर्वाचक नामावलियों की चिन्हित प्रतियां तैयार करने की जिम्मेदारी दी है।
इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर शंकरलाल सिंगाडे़ व कोषालय अधिकारी को मतदान हेतु इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीने तैयार करने एवं मतपत्रों का मुद्रण करने, डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव और नगर निगम आयुक्त को शिकायतों की जांच एवं निराकरण करने, डिप्टी कलेक्टर शंकरलाल सिंगाडे़ और जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी को डाक मतपत्र जारी करने, और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर व नगर निगम आयुक्त और जिला आपूर्ति अधिकारी को मतदान कर्मियों के विश्राम स्थल हेतु व्यवस्था एवं भोजन व स्वल्पहार व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा है।
वही जिला पेंशन अधिकारी को अभ्यर्थियों के निर्वाचक व्यय लेखों का संधारण करने का, अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर व दोनो रिटर्निंग आफिसर और पीआरओ को जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी की और दोनो ही रिटर्निंग आफिसर कार्यपालन यंत्री म.प्र.वि.मं, कार्यापालन यंत्री लोक निर्माण विभाग और अनुविभागीय अधिकारी टेलिफोन को आदर्श आचरण संहिता का पालन कराने और जिला आबकारी अधिकारी व पंजीयक को प्रेक्षक महोदय के सहायक की जिम्मेदारी दी है।
वही जिला जनसंपर्क अधिकारी को जनसंपर्क संबंधी समस्त कार्यो का संपादन करने,      आयकर अधिकारी को कम्युनिकेशन प्लॉन तैयार करने, दोनो ही आर ओ को निर्वाचन अभ्यर्थियों के वाहन परमिट जारी करने और जिला योजना अधिकारी को मतदान एवं मतगणना दिवस पर दो-दो घण्टे के अंतराल की रिपोर्ट का प्रेषण की जिम्मेदारी दी है।
इसी प्रकार जिले के दोनो ही आर ओ को नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने संबंधी कार्यवाही करने, एडीएम, एएसपी, एसडीएम बुरहानपुर और सीएसपी बुरहानपुर, एसडीएम नेपानगर एसडीओपी नेपानगर को कानून व्यवस्था बनाने और डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव को मतदान एवं मतगणना हेतु प्रयुक्त होने वाली सामग्री जमवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वही दोनो ही रिटर्निंग आफिसरों को क्रिटीकल घटनाओं की वीडियोग्राफी कराने, एसडीएम एवं रिटर्निंग आफिसर बुरहानपुर व नेपानगर और लोक निर्माण विभाग को निर्वाचन कार्य में समस्त बैरिकेंटिंग एवं अन्य व्यवस्था करने और वनमंडलाधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और जिला योजना अधिकारी को मतगणना की संपूर्ण तैयारी एवं मतगणना परिणाम की संपूर्ण व्यवस्था करने का दायित्व दिया गया है।
वही जिला पेंशन अधिकारी को मतगणना पश्चात पीठासीन अधिकारी की डायरी आदि प्राप्त करने का, और रिटर्निंग आफिसर बुरहानपुर और नेपानगर को मतगणना उपरांत ई.व्ही.एम की सीलिंग तथा स्ट्रांग रूम में पहुंचाने का, अधीक्षक कलेक्टोरेट को मतगणना कंट्रोल रूम और निर्वाचन पर्यवेक्षक बुरहानपुर को निर्वाचन कार्यालय कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी दी गई है।
क्र-75/2013/911/वर्मा

स्थानीय अवकाश आज
बुरहानपुर (18 सितम्बर 2013) - कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी द्वारा वर्ष 2013 के अंतर्गत तीन स्थानीय अवकाशो की घोषणा की गई थी। जिसमें आज गुरूवार को अनंत चर्तुदशी के दूसरे दिवस पर संपूर्ण जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इसी प्रकार 2 नवम्बर शनिवार को रूप चौदस पर संपूर्ण जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
क्र-76/2013/912/वर्मा

हमीदपुरा में स्वास्थ्य षिविर सम्पन्न
310 हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण
बुरहानपुर (18 सितम्बर 2013) - ‘‘आओं बनायें अपना मध्यप्रदेष‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत विषेष क्रार्यक्रमों की श्रृंखला में अल्प संख्यक बाहुल्य ग्राम हमीदपुरा में मध्यप्रदेष जन अभियान परिषद् एवं सामुदियक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर सें समन्वय बनाकर वार्ड नंबर 18 नई मस्जिद के पास स्वास्थ्य षिविर का आयोजन किया डॉ. नंदनी झारा द्वारा षिविर के माध्यम से सरर्दी, खासी, जुकाम और मौसमी बिमारीयों के मरीजों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया एवं निःषुल्क गोली दवा का वितरण किया गया।
     डॉ. नंदनी झारा द्वारा हितग्राहीयों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की भी हिदायत दी गई, स्वास्थ्य षिविर में ग्राम एमागिर्द, हमीदपुरा, शहादरा के ग्रामीणो एवं स्कुली बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। षिविर के दौरान मध्यप्रदेष जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक महेष कुमार खराडे़ द्वारा आओ बनाये अपना म.प्र. के सभी बिन्दुओं पर जानकारी दी, एवं जन अभियान परिषद् के कार्यो के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। लोक सेवा प्रबंधन सप्ताह के अन्तर्गत लोक सेवा प्रबंधक मनोज शंखपाल द्वारा लोक सेवा प्रबंधन विषयों से संबंधित जानकारी समस्त ग्रामीणों को प्रदान की गई। 
विकासखण्ड समन्वयक अषोक त्रिपाठी द्वारा शासन के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई एवं योजनाओं से संबंधित पुस्तके प्राम्पलेट कलेण्डर का वितरण किया गया। षिविर के दौरान सेेक्टर सुपरवाईजर प्रकाष महाजन, फार्मिस्ट वर्णेनेकर, स्थानीय स्वास्थ्य कार्याकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आषा कार्यकर्ता स्थानिय प्रस्फुटन समिति स्वास्थ्य षिविर कार्यक्रम विषेष सहयोग रहा। स्वास्थ्य षिविर का संचालन नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि नरेन्द्र प्रजापति द्वारा संचालन किया गया है कार्यक्रम में प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद फारुख, नईम, वसीम, तेहसिम, रिजवान, ऐजाज, फहीम, कव्वाल साहब, अमीन भाई का विषेष सहयोग रहा।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-77/2013/913/वर्मा

आज जिले के प्रवास पर रहेगी शालेय षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
बुरहानपुर (18 सितम्बर 2013) - मध्य प्रदेष शासन में स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस आज जिले के प्रवास पर रहेगी। वह गुरूवार को शाम 4 बजे कन्या हाई स्कूल चौक बाजार का लोकार्पण करेंगी। जिसके बाद 20 सितम्बर को दोपहर 1 बजे विश्राम गृह पर कलेक्टर, सीएमओ-सिवील सर्जन एवं महिला बाल विकास अधिकारी के साथ चर्चा करेंगी। जिसके बाद दोपहर 3 बजे लोनी में हाई स्कूल भवन और पानी की टंकी का लोकार्पण करेंगी।
इसी प्रकार शालेय षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस 21 सितम्बर को दोपहर 3 बजे राजस्थानी भवन में शैक्षणिक गुणवत्ता संबंधी प्रषिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद दोपहर 4.30 बजे शाहपुर में बस स्टैंड का भूमिपूजन और छात्रावास के शाला भवन का लोकार्पण करेंगी।
इसी कड़ी में श्रीमती चिटनीस 22 सितम्बर को दोपहर 12.30 बजे चापोरा में हाईस्कूल भवन का लोकार्पण एवं अन्य विकास कार्यो का भूमिपूजन करेंगी। जिसके बाद वह दोपहर 3 बजे मोहद में मोतियादेव तालाब लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।
23 सितम्बर को शालेय षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस दोपहर 2 बजे गुर्जर भवन में आयोजित अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन में हिस्सा लेगी।
क्र-78/2013/914/वर्मा

Tuesday 17 September 2013

JANSAMPARK NEWS 17-9-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
निर्वाचन पर समीक्षा बैठक आज
बुरहानपुर (17 सितम्बर 2013)- आगामी विधानसभा निर्वाचन 2013 के मद्देनजर आज बुधवार को संयुक्त जिला कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठक में नियुक्ति प्रभारी अधिकारियों से उनके द्वारा निर्वाचन के संदर्भ में अब तक किये गये कार्यो की समीक्षा की जायेगी। बैठक दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होेगी।
क्र-67/2013/903/वर्मा


योजनाओं से लेकर निर्वाचन तक की जानकारी
टोल फ्री नंबरों पर
समस्याएं अनेक, इलाज एक फोन नम्बर 155343
अब टेलीफोन पर ही निराकृत करायें समस्यायें
बुरहानपुर (17 सितम्बर 2013) - प्रदेश शासन द्वारा जनता को विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी देने तथा उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए भोपाल में एक कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा है, जिसके माध्यम से फोन पर ही कोई भी व्यक्ति योजना की जानकारी प्राप्त कर सकता है तथा उसकी समस्या निराकृत करा सकता है। टोल फ्री टेलीफोन नम्बर 155343 पर फोन करके वह उक्त जानकारी ले सकता है तथा अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।
इस योजना को राज्य शासन द्वारा टेली समाधान योजना नाम दिया गया है, जिसके माध्यम से एक ही स्थान पर केवल टेलीफोन से सम्पर्क कर योजनाओं की जानकारी एवं समस्याआंे का निराकरण कराया जा सकता है। इस टोल फ्री कॉल सेंटर पर फोन करके कोई भी व्यक्ति, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, महिला बाल विकास, आदिम जाति, राजस्व, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, स्कूल शिक्षा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, वन, तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, पर्यटन, ई-टेंडर, नगरीय प्रशासन एवं विकास, सामाजिक न्याय, एमपी ऑनलाइन, मध्यप्रदेश रोजगार गारंटी परिषद, लोक सेवा प्रबंधन, पुलिस, स्वान (स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क) ई-उपार्जन, अनुसूचित जाति जनजाति विकास तथा ई-गवर्नेंस विभागों की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकता है। साथ ही इन सभी विभागों से संबंधित समस्या होने पर वह अपनी समस्या इस नम्बर पर दर्ज करा सकता है। इसके अलावा एक वेबसाइट भी बनाई गई है, जिसमें संबंधित विभागों की पूरी जानकारी देखी जा सकती है। यह वेबसाइट हैःwww.telesamadhan.gov.mp.in
मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण एवं उन्हें विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न टोल फ्री हैल्प लाइन नम्बर प्रारंभ किये गये हैं।
    इन हेल्प लाइन नम्बरों पर फोन करने पर फोन करने वाले को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होता है। साथ ही तुरंत भोपाल स्तर से संबंधित विभाग को समस्या अग्रेषित कर दी जाती है, जिसका जिला स्तर पर शीघ्र निराकरण कर दिया जाता है।
महिला अपराधों संबंधी शिकायत के लिए 1090 डायल करें
    महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों में शिकायत निवारण के लिये राज्य स्तर पर टोलफ्री नम्बर 1090 स्थापित है, जो कि 24 घंटे कार्य करता है। इस पर शिकायत दर्ज कराने पर भोपाल स्तर से जिलों को शिकायत निवारण संबंधी निर्देश दिये जाते हैं तथा शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाता है। इस नम्बर पर पीड़ित महिला की ओर से कोई भी व्यक्ति शिकायत दर्ज करा सकता है।
मतदाताओं की सुविधा के लिए हेल्प लाइन नम्बर 1950
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय आमजन को भारतीय चुनाव प्रक्रिया से जोड़ने की दशा में निरन्तर प्रयासरत है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए राष्ट्रीय स्तर की हेल्पलाईन, शिकायत, निवारण बेबसाइट तथा 1950 टोल फ्री नम्बर उपलब्ध कराया गया है। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति फोन कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन, निरसन आदि संबंधी शिकायत कर सकता है।
 एम्बुलेंस सेवा के लिये कॉल करें 108
विभिन्न दुर्घटनाओं एवं गंभीर बीमारियों में घटना स्थल पर एम्बुलेंस 108 नम्बर पर कॉल करके बुलाई जा सकती है। यह सुविधा निःशुल्क है। पुलिस कंट्रोल-रूम में मिलने वाली सूचना पर क्विक रिस्पांस सुनिश्चित करने कंट्रोल-रूम को 108 एम्बुलेंस सेवा की तर्ज पर चलाया जायेगा।
संकटमोचक पुलिस का नं. 100
प्रदेश के सभी कंट्रोल-रूम के टेलीफोन नम्बर 100 को सेन्ट्रल कंट्रोल रूम भोपाल से जोड़ा जायेगा। सभी जिला मुख्यालय और महत्वपूर्ण थानों में पी.सी.आर. वेन हमेशा पुलिस बल के साथ खड़ी रखी जायेगी। सेन्ट्रल कंट्रोल-रूम में सूचना मिलते ही संबंधित क्षेत्र की नजदीकी वैन को तुरन्त घटना स्थल के लिए रवाना किया जायेगा। इन्दौर में पुलिस के कॉल सेन्टर का नम्बर भी 100 है।
एक कॉल पर ही जायेगी फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस
केन्द्रीय कंट्रोल-रूम के साथ 108 एम्बुलेंस सेवा, 101 फायर सेवा और बाद में 1090 महिला शिकायत सेल को भी जोड़ा जायेगा। इससे पुलिस सहायता के साथ ही फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस भी एक कॉल पर ही भेजी जा सकेंगी।
क्र-68/2013/904/वर्मा


महिला सशक्तिकरण और लाड़ली लक्ष्मी सहित शुरू हुई छः वेबसाइट
बुरहानपुर (17 सितम्बर 2013)- महिला-बाल विकास विभाग ने प्रदेश में महिला सशक्तिकरण और लाड़ली लक्ष्मी सहित अन्य योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए छरू वेबसाइट शुरू की है। इन वेबसाइट पर हितग्राहियों को उनसे संबंधित सभी सूचना एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी। वेबसाइट पर बालिकाओं और महिलाओं के लिए संचालित सभी योजनाओं, कार्यक्रम, नीतियाँ, कानून, अनुसंधान रिपोर्ट आदि का विवरण मौजूद रहेगा। वेबसाइट के जरिए अब महिलाएँ सीधे योजनाओं से जुड़कर लाभ उठा सकेगी।
महिला सशक्तिकरण संचालनालय के लिए वेबसाइट
www.mpwe.in  स्थापित की गई है। इस वेबसाइट पर संचालनालय के अलावा विभिन्न कार्यक्रम एवं योजनाओं की जानकारी उपलब्ध रहेगी। बच्चों की गतिविधियों का केन्द्र बिन्दु बन चुके जवाहर बाल भवन के लिए http://www.jawaharbalbhavanbhopal.com वेबसाइट शुरू की गई है। इस वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन-पत्र, गतिविधियों और कार्यक्रमों की जानकारी, फोटो गैलरी, सम्पर्क विवरण और हेल्प लाईन का विवरण उपलब्ध रहेगा।
तीसरी वेबसाइट
http://www.ladlilaxmi.com लाड़ली लक्ष्मी योजना पर आधारित है। इसमें योजना के नियम एवं निर्देश, ऑनलाइन आवेदन-पत्र, राज्य, जिला एवं परियोजनावार हितग्राहियों की जानकारी, हितग्राहियों को प्राप्त एनएससी की जानकारी, एमआईएस (मॉनीटरिंग इन्फॉरमेशन सिस्टम), फोटो गैलरी, सम्पर्क विवरण और हेल्पलाइन की जानकारी उपलब्ध रहेगी।
समेकित बाल संरक्षण योजना की वेबसाइट
http://www.adoptionmp.in पर राज्य दत्तक ग्रहण योजना के नियम एवं निर्देश, पालकों का ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन, पालकों के लिए ऑनलाईन शिशु दत्तक चयन सुविधा, शासकीय एवं अशासकीय गृहों का विवरण, एमआईएस, समाचार एवं कार्यक्रमों की जानकारी, फोटो गैलरी, सम्पर्क विवरण और हेल्पलाईन की जानकारी मिलेगी।
महिला वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित तेजस्विनी कार्यक्रम की वेबसाइट
http://www.projecttejaswini.com में योजना की सम्पूर्ण जानकारी, एमआईएस, समूहों की सफलता की कहानियाँ, फोटो गैलरी, सम्पर्क विवरण और हेल्पलाईन का विवरण मौजूद रहेगा। राज्य महिला संसाधन केन्द्र की वेबसाइट http://www.srcwmp.com पर योजना की जानकारी, महिला नीति, फोटो गैलरी, सम्पर्क सूत्र तथा हेल्पलाईन आदि की जानकारी रहेगी।
क्र-69/2013/905/वर्मा


जिले में भू-सीमांकन होगा हाईटेक
जिले को मिलीं 4 इलेक्ट्रानिक टोटल स्टेशन मशीन
बुरहानपुर (17 सितम्बर 2013)- जमीन का पारम्परिक सीमांकन मध्यप्रदेश में जल्द ही बीते दिनों की बात हो जायेगी। सीमांकन की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिये प्रदेश के सभी जिलों में इलेक्ट्रानिक टोटल स्टेशन मशीन (ईटीएसएम) उपलब्ध करवाई जा रही हैं। जिसके अंतर्गत बुरहानपुर जिले में भी 4 मशीनें उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं। मशीन से सीमांकन का प्रिंट आउट निकलने के साथ ही हेरा-फेरी की गुंजाइश से भी निजात मिलेगी।
इलेक्ट्रानिक टोटल स्टेशन मशीन के फायदे ही फायदे हैं। किसी भी क्षेत्र, भूमि, खेत आदि का सीमांकन मशीन से किये जाने पर पूरा क्षेत्र न केवल मशीन पर नजर आयेगा बल्कि प्रत्येक कोण के साथ संचित (सेव) भी हो जायेगा। सीमांकन में त्रुटि नहीं होगी। कितनी भी बार सीमांकन किया जाये एक-सा ही नाप आयेगा। पहले पटवारी द्वारा हर बार हाथ से किये जाने वाले सीमांकन में तब्दीली आती ही थी। यही नहीं सीमांकन में कम से कम 2-3 दिन लगते थे। अब मात्र 4-5 घंटों में सीमांकन का कार्य पूरा हो जायेगा। प्रिंट आउट निकालकर पुराने नक्शे से मिलान करना आसान हो जायेगा। बरसते पानी को छोड़कर हर मौसम में सीमांकन करना आसान होगा। टोटल स्टेशन मशीन से खड़ी फसलों वाले खेतों में भी सीमांकन करना आसान होगा। मशीन का प्रयोग होने से सीमांकन के दौरान फसलों को किसी भी प्रकार की कोई क्षति नहीं पहुँचेगी।
अगले सोमवार को होगा परीक्षण:- उल्लेखनीय है कि सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने सभी राजस्व अधिकारियों को अगले सोमवार को ईटीएस मशीन पर प्रशिक्षण दिया जायेगा।
क्र-70/2013/906/वर्मा


जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु पृथक कुंडों का किया गया निर्माण
बुरहानपुर में 5 तो शाहपुर और नेपानगर 1-1 वैकल्पिक जल स्त्रोतों किया गया निर्माण
कलेक्टर व महापौर ने कुंडों में ही विसर्जन की कि अपील
बुरहानपुर (17 सितम्बर 2013)-  प्राकृतिक जलस्त्रोतों के किनारे होने वाले मूर्ति विसर्जन से होने वाले जलस्त्रोतों में प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से जिले में गणपति प्रतिमाओं के विसर्जन के लिये पृथक से वैकल्पिक पोखरों का निर्माण किया गया है। साथ ही कलेक्टर श्री अवस्थी ने भी सभी आयोजन समितियों से इन कुंडो में ही गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन की अपील भी की है।
यहा-यहा बनाये गये है वैकल्पिक स्त्रोत:- श्री गणेश विसर्जन समारोह के लिए बुरहानपुर शहर में 5 कुंडो का निर्माण नगर निगम द्वारा किया गया है। जिसमें पुराने ताप्ती पुल पर त्रिवेणी संगम पर गंगा-जमुना-सरस्वती कुण्ड, नागझिरी घाट पर मॉ नर्मदा कुण्ड, राजघाट पर गोदावरी कुण्ड, सतियारा घाट पर कृष्णा कुण्ड तथा बालक स्वामी घाट पर कावेरी कुण्ड बनाये गये है। साथ ही शहर की महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने भी श्रद्धालु भक्तों से इस कुंड में ही प्रतिमाओं के विसर्जन करने का अनुरोध किया है।
इसके साथ ही शाहपुर में मां वैष्णव माता मंदिर के पास 30 फीट लंबे 15 फीट चौडे़ और 4 फीट गहरे कुंड का निर्माण किया गया है। वही नेपानगर में पंधार नदी के किनारे मूर्ति विसर्जन के लिये वैकल्पिक स्त्रोत बनाया गया है।
क्र-71/2013/907/वर्मा

जनता का सशक्त हथियार बनकर उभरा लोक सेवा गारंटी अधिनियम
अब तक 34 हजार से अधिक नागरिकों ने पाया हक से अपना अधिकार
बुरहानपुर (17 सितम्बर 2013)- मध्य प्रदेश शासन की महत्वकांक्षी और अभिनव पहल लोक सेवा गारंटी अधिनियम अब जिले के नागरिकों का सशक्त हथियार बन गया है। जिसके माध्यम से अब जिले के नागरिक बिना शासकीय दफ्तरों का चक्कर लगाये हक के साथ शासन की योजनाओं का लाभ ले रहे है। यही कारण है कि, जिले में लोक सेवा प्रदान गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत लोक सेवा के माध्यम से समय सीमा में लोक सेवा प्रदाय के प्रति आवेदकों का रूझान बढ़ता जा रहा है। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए लोक सेवा प्रबंधक मनोज शंखपाल ने बताया कि 25 सितम्बर 2012 से अब तक कुल 34351 आवेदनों का निपटारा इस अधिनियम के अंतर्गत लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से किया गया।
    जिले में 3 अक्टूबर 2012 से लोक सेवा केन्द्र बुरहानपुर तथा 14 जनवरी 2013 से विकासखंड स्तर पर लोक सेवा केन्द्र खकनार के माध्यम से कुल 37886 आवेदन प्राप्त हुए है। जिनमें से 34351 आवेदनों का निपटारा किया जा चुका है, एवं 3535 आवेदन समय सीमा में लंबित होकर निपटारें की प्रक्रिया में है।
विदित हो कि लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम के अंतर्गत 16 विभागों की 52 सेवाएं प्रदाय की जाती है। जो वर्तमान में बढ़कर 21 विभागों की कुल 100 सेवाएं इस अधिनियम में अधिसूचित की गई है। अधिनियम के तहत प्रत्येक सेवा के लिये समय सीमा निर्धारित की गई है। इस समय सीमा में पदाभिहीत अधिकारी को यह सेवा प्रदान करनी होगी। समय सीमा में कार्य ना करने पर अथवा अनावश्यक कार्यो से विलंब करने वाले अधिकारियों को अर्थदंड देने का प्रावधान किया गया है। अधिनियम के तहत जिले में विकासखंड खकनार तथा जिला मुख्यालय बुरहानपुर में निजी भागीदारी से लोक सेवा केन्द्र स्थापित किये गये है। जहां आवेदन दिया जा सकता है।
बुरहानपुर जिले में जिला मुख्यालय बुरहानपुर के अलावा विकासखंड खकनार में लोक सेवा केन्द्र संचालित किये जा रहे है। इन केन्द्रों पर आवेदनों की आनलाईन पंजीयन की सुविधा उपलब्ध है।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-72/2013/908/वर्मा

Monday 16 September 2013

JANSAMPARK NEWS 16-9-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
टीएल
समय सीमा की बैठक संपन्न
वैकल्पिक जल स्त्रोतों में गणेश प्रतिमाओं का करायें विसर्जन
कलेक्टर श्री अवस्थी ने व्यवस्था सुनिश्चित कराने के अधिकारियों को दिये निर्देश
साथ ही प्रभावित केला फसलों का निरीक्षण कर प्रकरण बनानें के राजस्व अधिकारियों को दिये आदेश
मिलावटी तेलो पर कार्यवाही करें खाद्य सुरक्षा अधिकारी
बुरहानपुर-(16 सितम्बर 2013 ) - सोमवार को नवीन संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित समय सीमा की बैठक में कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने प्राकृतिक जलस्त्रोतों के किनारे होने वाले मूर्ति विसर्जन से होने वाले जलस्त्रोतों में प्रदूषण को रोकने के संबंध में आयुक्त नगर पालिक निगम एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को व्यापक दिशा-निर्देश दिये।
उन्होनें निर्देश देते हुए कहा कि, मूर्तियों के विसर्जन के लिये नदियों के करीब पृथक से पोखर के निर्माण का कार्य किया जाये। जिसमें प्रतिमाओं का विसर्जन हो। साथ ही उन्होनें  यह कार्य सुनिश्चित करने के लिये कोटवारों और सचिवों की भी ड्यूटी लगाने के आदेश सीईओ जनपदों और तहसीलदारों को दिये।
बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने उच्च न्यायालय के निर्णय की जानकारी देते हुए मूर्ति विसर्जन के लिये चोकोर पोखर बनाने और नगर निगम आयुक्त बुरहानपुर व सीएमओ नेपानगर और शाहपुर को बोर्ड एवं होर्डिंग्स लगाकर प्रचार-प्रसार करने के आदेश भी दिये।
प्रभावित केला फसलों का करें निरीक्षण:- सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने रविवार रात हुई तेज बारिश एवं तूफान से प्रभावित हुई केला फसलों के निरीक्षण करने के निर्देश जिले के दोनों ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि राजस्व अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि, जिन भी कृषकों का प्राकृतिक आपदा के कारण नुकसान हुआ है। उनका प्रकरण तैयार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित करें।
मिलावटी तेलों पर करें कार्यवाही:- समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को शहर में प्रतिदिन आने वाले तेलों के टेंकरों के सख्ती से नमूने लेने साथ ही खाद्य दुकानों का सघन निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होनें खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को मिलावटी दूध पर भी कार्यवाही करने के आदेश दिये।
मुख्यालय में रहे सभी अधिकारी:- सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने सभी जिला अधिकारियों को त्यौहारों के दौरान मुख्यालय में ही रहने के निर्देश दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि, आगामी दो-तीन दिनों में बडे़ त्यौहार है, जिसमें आवश्यकता पड़ने पर अधिकारियों की ड्यूटी तात्कालिक रूप से लगाई जा सकती है। जिस पर अधिकारियों को तत्काल रिपोर्टिंग करनी होगी।
डाटा एन्ट्री के कार्य में लाये तेजी:- समय सीमा बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने जिले में चल रहे खाद्य सुरक्षा बिल के अंतर्गत समग्र पोर्टल में हो रही डाटा एन्ट्री के कार्य की गहन समीक्षा की। जिस पर उन्होनें डाटा एन्ट्री का कार्य धीमी गति से होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उसमें तेजी लाने के निर्देश दिये। इतना ही नही आगामी 19 सितम्बर तक इसे रात-दिन कार्य कर हर हाल में पूर्ण करने के आदेश भी संबंधित अधिकारियों को दिये।

इसके साथ ही सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जिले में संचालित सभी विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उनमें तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होनें -
ऽ    जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को केरोसिन के ट्रकों की जांच करने।
ऽ    जिले के तीनों ही तहसीलदारों को आर.बी.सी. 6-4 के अंतर्गत प्राप्त मुआवजा राशि का 100 फीसदी भुगतान सुनिश्चित करने।
ऽ    कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को अभियान चलाकर हैडपंपों का संधारण करने।
ऽ    जिले के तीनों ही तहसीलदारों को ऐसे हितग्राही जिनका मकान पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो चुका हो एवं वह बीपीएल में हो उनकी सूची तत्काल सीईओ जिला पंचायत को भेजने।
ऽ    आगामी सोमवार को समय सीमा की बैठक के बाद सभी राजस्व अधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक टोटल स्टेशन मशीन में प्रशिक्षण प्राप्त करने।
ऽ    मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को लोक कल्याण शिविर आयोजित करने।
ऽ    जिले के दोनो ही विधानसभाओं के रजिस्ट्रकरण अधिकारियों को क्षतिग्रस्त मतदान केन्द्रों के फोटो भेजने।
ऽ    मुख्यमंत्री कारीगर योजना के प्रकरण एडीओ से तैयार करवाने के।
ऽ    और सभी जिला अधिकारियों को जनसुनवाई और पीजीआर के प्रकरणों को संजीदगी से लेते हुए जल्द से जल्द निराकरण कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह, डिप्टी कलेक्टर के एल.यादव, शंकरलाल सिंगाडे़, बुरहानपुर एसडीएम काशीराम बडोले और नेपानगर एसडीएम सूरज नागर समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
क्र-65/2013/901/वर्मा


स्पर्श अभियान 2013
खकनार में आयोजित मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 135 का हुआ पंजीयन
115 मनोरोगियों का मेडिकल बोर्ड ने किया परीक्षण
15 मानसिक अस्वस्थ्य को मनोचिकित्सक श्री त्रिपाठी ने इंदौर किया रैफर
18 सितम्बर को शाहपुर में लगेगा अगला शिविर
बुरहानपुर-( 16 सितम्बर 2013 ) - जिले में स्पर्श अभियान के अंतर्गत समाज के पिड़ीत एवं उपेक्षित निःशक्त व्यक्तियों के जीवन में आशा की किरण जगाने एवं उनके उत्थान में सहयोगी बनने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिस कड़ी में आज सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खकनार में दूसरा मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित हुआ। प्रातः 10.30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चले परीक्षण शिविर में 135 मनोरोगियों ने अपना पंजीयन कराया। जिसमें खकनार जनपद पंचायत की इस शिविर के लिये चिन्हित 54 ग्राम पंचायतों के 135 लोगों का पंजीयन हुआ।
उल्लेखनीय है कि 20 सितम्बर को जिले का अंतिम मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर नेपानगर में आयोजित होगा। जिसमें खकनार जनपद की शेष रह गई 36 ग्राम पंचायतों के लोगों का परीक्षण किया जायेगा।
खकनार में आयोजित शिविर में इंदौर से आये मनोचिकित्सक डॉ. संजीव त्रिपाठी की अध्यक्षता में 115 मानसिक रोगियों का आडिज्म (स्वपरायण्ता), सेरीब्रल पाल्सी, (प्रमस्तिक घात) मानसिकता मंदता (मेंटल रिर्टाडेसन) और बहुविकलांग व्यक्तियों का परीक्षण किया गया। जिसमें से मनोचिकित्सक श्री त्रिपाटी ने 15 मानसिक अस्वस्थ्य मरीजों को परीक्षण उपरांत मनोचिकित्सालय इंदौर के लिये रैफर भी किया।
मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के अंतर्गत सामाजिक न्याय विभाग द्वारा विशेष काउंटर लगाकर 135 हितग्राहियों के निरामय योजना के आवेदन पत्र भी भरवाये गये। शिविर में बैंक ऑफ इंडिया द्वारा विशेष स्टॉल लगाकर 6 हितग्राहियों के खाते भी खोले गये।
इसके साथ ही सामाजिक न्याय विभाग द्वारा आयोजित मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 135 मनोरोगियों की एकल एवं उनके पालको के साथ निःशुल्क संयुक्त रूप से फोटोग्राफी कराकर 4-4 के सेट में उन्हें उपलब्ध कराई गई।
अगला शिविर शाहपुर में:-  स्पर्श अभियान के अंतर्गत जिले में आयोजित हो रहे मानसिक स्वास्थ्य शिविर की कड़ी में अगला आयोजन आगामी 18 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में आयोजित होगा। जिसके बाद -
ऽ    20 सितम्बर को प्रातः 10.30 से शाम 5 बजे तक सामुदायिक केन्द्र नेपानगर में जिले का अंतिम मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित होगा।
शिविर में प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय विजय पचौरी, सीईओ जनपद खकनार टी.आर.काजले समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
क्र-66/2013/902/वर्मा

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...