Thursday, 19 September 2013

JANSAMPARK NEWS 19-9-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
राष्ट्रीय बाल कल्याण परिषद् द्वारा बहादुरी के क्षेत्र में अवार्ड के लिये 1 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित
बुरहानपुर (19 सितम्बर 2013) - राष्ट्रीय बाल कल्याण परिषद् द्वारा प्रतिवर्ष बहादुरी के क्षेत्र में प्रमाणिक प्रदर्शन करने वाले साहसी बालक और बालिका को प्रधानमंत्री भारत द्वारा गणतंत्र दिवस में राष्ट्रीय शौर्य पुरस्कार अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी अब्दुल गफ्फार खान ने बताया कि वर्ष 2013 के लिये दिये गये गाईड लाईन के अनुसार प्रदेश स्तर के उपयुक्त नामांकन चाहे गये है।
यह मिलेगें अवार्ड:- राष्ट्रीय बाल कल्याण परिषद् द्वारा बहादुरी के क्षेत्र में दिये जाने वाले भारत अवार्ड, गीता चोपड़ा अवार्ड, संजय चोपड़ा अवार्ड, बापू गांधी अवार्ड (03) और जनरल अवार्डस शामिल है।
अवार्डी बालक और बालिकाओं को सम्मान स्वरूप मैडल, प्रमाण पत्र एवं कैश प्राईज दिया जायेगा, और फिलन्थोपिक आर्गनाईजेशन द्वारा गिफ्ट्स एवं अन्य अतिरिक्त सुविधाएं दी जायेगी।
यहा से प्राप्त करे आवेदन पत्र:- इस योजना के संबंध में निर्धारित प्रोफार्मा जिला कार्यालय महिला सशक्तिकरण विभाग जिला बुरहानपुर नवीन संयुक्त जिला कार्यालय से प्राप्त कर प्रतिपूर्ति एवं सत्यापन सहित 1 अक्टुबर 2013 तक कार्यालयीन समय में जमा किये जा सकते है।
क्र-79/2013/915/वर्मा

शिक्षिक बेरोजगार युवाओं के लिये प्रशिक्षण 27 से
बुरहानपुर, शाहपुर, नेपानगर और खकनार में आयोजित होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम
बुरहानपुर (19 सितम्बर 2013) - जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला व्यापार केन्द्र द्वारा बायो डीजल निर्माण सहकारी प्रशिक्षण केन्द्र विदिशा के माध्यम से उद्यमिता विकास प्रशिक्षक कार्यक्रम 27 सितम्बर 2013 से प्रारंभ होने जा रहा है।
    जिसकी अधिक जानकारी देते हुए महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र आर.एस.ठाकुर ने बताया कि जिले के ऐसे युवक और युवतिया जो कम से कम 10 वी उत्तीर्ण, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति 5 वी उत्तीर्ण जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष एवं 50 वर्ष के मध्य हो, जिनके परिवार की आय 3 लाख रूपये से कम हो, जो स्वयं का उ़द्योग, सेवा और व्यवसाय स्थापित करना चाहते है।
    आवेदन पत्र 25 सितम्बर तक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र संयुक्त जिला कार्यालय में या प्रशिक्षण संस्थान की ओर से स्थानीय प्रतिनिधी के रूप में दिनेश सोमवंशी से मोबाईल नंबर 7773003854 या 9713273749 पर संपर्क कर कार्यालयीन समय में स्वयं जमा कर सकते है।
    इन प्राप्त आवेदनों में से साक्षात्कार के बाद चयनित आवेदकों को स्वरोजगार के लिये निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा, प्रशिक्षण में उनकों स्वयं का रोजगार स्थापित करने संबंधी संपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के ऋण आवेदन भी प्रशिक्षण अवधि में तैयार किये जायेगे।
क्र-80/2013/916/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...