Friday 27 September 2013

JANSAMPARK NEWS 27-9-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग करने पर होगी दण्डात्मक कार्यवाही
बुरहानपुर (27 सितम्बर 2013)-  जिला प्रशासन द्वारा घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग करने वालों के खिलाफ अब दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। जिसके आदेश जिला खाद्यय आपूर्ति विभाग द्वारा जारी कर दिये गये है। जिसकी अधिक जानकारी देते हुये जिला आपूर्ति अधिकारी ए.के.कुजूर ने बताया कि अब जिले के समस्त रेस्टोरेन्ट, होटल, भोजनालय, धर्मशाला, मैरिज गार्डन संचालकों, हलवाईयों, स्वर्णकारों और फेब्रिकेटर व्यावसायिक प्रयोजन के लिये घरेलू गैस का उपयोग नही कर पायेगें। यदि ऐसा किये जाते हुये पाने पर संबंधित के विरूद्व आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 3/7 के तहत् दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
क्र-109/2013/945/वर्मा

केरोसिन की कालाबाजारी करने पर सेल्समेन पर कार्यवाही
खरीदारों पर 1-1 हजार रूपये का अर्थदण्ड आरोपित
जिला दण्डाधिकारी श्री अवस्थी ने पारित किया आदेश
बुरहानपुर (27 सितम्बर 2013)-  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने सहकारी सोसायटी सांईखेड़ाकलां में केरोसिन की कालाबाजारी करने पर सेल्समेन राजकुमार पिता लक्ष्मण को तत्काल प्रभाव से शासकीय उचित मूल्य की दुकान से पृथक करने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही उन्होनें कालाबाजारी कराने और वैध उपभोक्ताओं का केरोसिन अवैध रूप से क्रय कर परिवहन करने पर मोमिन पिता कासम और नदीम पिता जमादार निवासी हिवरखेड़ जिला आकोला महाराष्ट्र, राजकुमार पिता लक्ष्मण सांईखेड़ाकलां और अरविदं बलीराम पर 1-1 हजार रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया है।
    संपूर्ण प्रकरण के अनुसार 1 मई 2013 को तहसीलदार खकनार द्वारा ग्राम संाईखेड़ा के निवासियों से दूरभाष पर प्राप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए 2 युवकों को केरोसिन की अवैध खरीदी करने और परिवहन करते हुए पकड़ा था। यह युवक मोमिन और नदीम मोटर साईकल क्रमांक एम-एच 30 टी-88030 से 60 लीटर केरोसीन अवैध क्रय कर जा रहे थे। जिनका वाहन जप्त कर मौका पंचनामा और जप्तीनामा बनाया गया था। जिस पर तहसीलदार के प्रतिवेदन और खाद्य अधिकारी द्वारा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी से कराई गई जांच के आधार पर कलेक्टर श्री अवस्थी ने यह आदेश 24 सितम्बर 2013 को जारी किया है।
क्र-110/2013/946/वर्मा

नेपानगर में स्पर्श अभियान अंतर्गत विकलांगता परीक्षण शिविर आज
बुरहानपुर (27 सितम्बर 2013) - स्पर्श अभियान के अंतर्गत आज शनिवार को नेपानगर में विकलांग निःशक्त व्यक्तियों के लिये विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। नगर पालिका परिषद् नेपानगर में आयोजित इस शिविर की अधिक जानकारी देते हुए नगर पालिका अधिकारी श्री सिकरवार ने बताया कि, शिविर वार्ड क्रमांक 18 के अंबेड़कर भवन में प्रातः 10.30 बजे से आयोजित होगा।
क्र-111/2013/947/वर्मा

एकीकृत बाल विकास सेवा की अनूठी पहल
साँप-सीढ़ी का खेल बतायेगा बच्चों के पोषण की बाते
बुरहानपुर (27 सितम्बर 2013) - मध्यप्रदेश में पहली बार बच्चों में कुपोषण रोकने की अनूठी पहल की गई है। केयर इण्डिया एवं बीबीसी मीडिया के सहयोग से प्रारंभ की गई इस पहल के अंतर्गत साँप-सीढ़ी जैसे पारम्परिक खेल के माध्यम से प्रदेश की गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं में पोषण आहार के प्रति जागरूकता लायी जा रही है।
जिसकी अधिक जानकारी देते हुए जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी अब्दुल गफ्फार खान ने बताया कि गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को बतलाया जा रहा है कि जन्म से दो साल तक का समय शिशु के विकास के लिये अति महत्वपूर्ण होता है। प्रथम छः माह माँ का दूध शिशु के लिये सर्वाेत्तम होता है, किन्तु छः माह पश्चात पूरक आहार नहीं दिये जाने पर शिशु कुपोषण के दायरे में आ जाते हैं।
एकीकृत बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण सप्ताह-2013 के अवसर पर शिशु पोषण जैसे गंभीर विषय को हितग्राहियों तक सुरुचिपूर्ण तरीके से प्रस्तुत करने का अभिनव प्रयास किया गया है। इसके लिये केयर इण्डिया एवं बीबीसी मीडिया के सहयोग से एक खेल श्जीत जरूरी है बनाया गया, जिसका आधार साँप-सीढ़ी का परम्परागत खेल है। इसके जरिये से पूरक पोषण आहार के लाभ, हानि तथा सामाजिक बाधाओं के बारे में महिलाओं में जागरूकता लाने की पहल की गयी है।
इसके लिये प्रदेश के समस्त परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इन मास्टर ट्रेनर के माध्यम से समस्त आँगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं को पूरक पोषण आहार के विषय में प्रशिक्षित किया गया है। ये कार्यकर्त्ता प्रदेश की सभी गर्भवती तथा शिशुवती महिलाओं को पोषण आहार के प्रति जागरूक बना रहीं हैं।
साँप-सीढ़ी खेल के माध्यम से परम्परागत तरीके से एक नई परिकल्पना सृजित की गई, जिसके द्वारा आँगनवाड़ी कार्यकर्ता महिलाओं को रोचक तरीके से स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जानकारी उपलब्ध करवा रहीं हैं।
संचालनालय एकीकृत बाल विकास सेवा महिला-बाल विकास विभाग की यह अनूठी योजना महिलाओं में कुपोषण के प्रति चेतना जागृत कर रही है।

क्र-112/2013/948/वर्मा
मध्यप्रदेश में बीस हजार सर्विस वोटर
जिले में 132 है इनकी संख्या
इन्हें मतदान के लिये डाक पत्र किये जायेगें जारी
बुरहानपुर ( 27 सितम्बर 2013) - मध्यप्रदेश में सर्विस वोटर (सेवा मतदाता) की संख्या 20 हजार 13 है, एवं जिले में सेवा मतदाताओं की संख्या 132 है। यह वो वोटर हैं, जो प्रदेश के बाहर सेना अथवा विदेश में सेवारत हैं। इनको मतदान के लिये डाक मत-पत्र भेजा जायेगा।
सर्विस वोटर में सबसे अधिक 3,326 ग्वालियर जिले के हैं। इसके बाद 3,212 रीवा जिले के सर्विस वोटर हैं। मुरैना जिले में 1950, भोपाल में 1417, सागर में 1161, जबलपुर में 828, बैतूल में 818, सीधी में 689, कटनी में 633, मंदसौर में 535, देवास में 585, छिन्दवाड़ा में 447, सीहोर में 413, सिवनी में 272, दतिया में 216, इंदौर में 268, खरगोन में 187, विदिशा में 183, नरसिंहपुर में 182, उज्जैन में 178, राजगढ़ में 174, शहडोल में 156, टीकमगढ़ में 149, शाजापुर में 144, बालाघाट में 137, हरदा में 108 और शिवपुरी जिले में 105 सेवा मतदाता हैं।
इसी तरह धार जिले में 96, छतरपुर में 79, अनूपपुर में 58, खण्डवा में 55, डिण्डोरी में 44, गुना में 29, बड़वानी में 21, रतलाम में 10, रायसेन में 8, उमरिया में 2 और सिंगरोली जिले में एक सर्विस वोटर आगामी विधानसभा चुनाव में वोट डालेगा।
क्र-113/2013/949/वर्मा


No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...