Thursday, 5 September 2013

JANSAMPARK NEWS 5-9-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
असलम को जानते हो तो संपर्क करें
बुरहानपुर (5 सितम्बर 2013) - बुरहानपुर बाल कल्याण समिति के समक्ष लगभग 13-14 वर्ष का बालक चाईल्ड लाईन मंदसौर के प्रतिनिधी अशफाक रहमानी द्वारा प्रस्तुत किया गया है। यह बालक अपने आपको शंख साबून फैक्ट्री के पास बुरहानपुर का निवासी बता रहा है। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी अब्दुल गफ्फार खान ने बताया कि इस बच्चें को अपने पिता का नाम नही पता है, और माता का नाम शहनाज, बडे़ भाई का नाम ईशाक, छोटे भाई का नाम मोनू, चाचा का नाम बशीर और चाची का नाम जमीला बताता है। व अपना ननीहाल खंडवा के पास किसी ग्राम में होना बताया है।
इसे किसी संजय नामक ट्रक ड्रायवर ने अपने साथ ले जाकर मंदसौर छोड़ दिया था। जो कोई भी व्यक्ति इस बालक के संबंध में जानकारी रखता हो कृपया बाल कल्याण समिति बुरहानपुर अथवा जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी के नवीन संयुक्त जिला कार्यालय स्थित कार्यालय में उपस्थित होकर पत्र द्वारा अथवा फोन न0 07325-241495 अथवा मोबाईल नंबर 9425059657 पर में सूचना दे सकता है।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-17/2013/853/वर्मा

शांति समिति की बैठक आज
बुरहानपुर (5 सितम्बर 2013) - जिले में गणेषोत्सव के शांतिपूर्ण आयोजन के उद्देष्य से शांति समिति की बैठक का आयोजन आज शुक्रवार को होगा। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए तहसीलदार बुरहानपुर अनिल सपकाले ने बताया कि शांति समिति की बैठक शुक्रवार को जनपद पंचायत सभागार में शाम 5 बजे आयोजित होगी।
क्र-18/2013/854/वर्मा

6 और 7 सितम्बर को जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
बुरहानपुर (5 सितम्बर 2013) - मध्य प्रदेष शासन में शालेय षिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस आज विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। वह दोपहर 2 बजे कार द्वारा गुजराती मोड़ धर्मषाला में स्वयं सहायता समूह के प्रषिक्षण कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद 4 बजे भावसा में हाईस्कूल भवन का लोकार्पण करेंगी।
    इसी प्रकार शालेय षिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस 7 सितम्बर को प्रातः 11.30 बजे गुर्जर भवन में आयोजित महिला सम्मेलन में हिस्सा लेंगी। जिसके बाद वह शाम 6 बजे मां रेणुका-सिंधीबस्ती व्हाया कलेक्टोरेट फोरलेन रोड़ का भूमिपूजन करेंगी। जिसके बाद शाम 7 बजे सिंधीबस्ती में सिंधी समाज द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। जिसके बाद 8 सितम्बर को वह प्रातः 3.30 बजे पंजाब मेल के द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगी।
क्र-19/2013/855/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...