जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
विधानसभा निर्वाचन-2013
उम्मीदवार को चुनाव परिणाम की घोषणा के तीस दिन के भीतर देना होगा खर्च का ब्यौरा
जिले में व्यय प्रेक्षक और विधानसभा क्षेत्र में सहायक व्यय प्रेक्षक तैनात होगा
बुरहानपुर
(10 सितम्बर 2013) - मध्यप्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में
अभ्यर्थी द्वारा प्रतिदिन किये जाने वाले निर्वाचन व्यय पर निगरानी के लिये
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन व्यय तंत्र गठित होगा। निर्वाचन
आयोग ने अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय के लेखों का दैनिक रख-रखाव अनिवार्य
रूप से रखने को कहा है। निर्वाचन व्यय लेखा निर्वाचन परिणाम की घोषणा की
तिथि से 30 दिन के भीतर प्रस्तुत करना होगा। उम्मीदवारों द्वारा किये गये
निर्वाचन व्यय के निरीक्षण के लिये प्रत्येक जिले में कम से कम एक व्यय
प्रेक्षक नियुक्त होगा।समाचार
विधानसभा निर्वाचन-2013
उम्मीदवार को चुनाव परिणाम की घोषणा के तीस दिन के भीतर देना होगा खर्च का ब्यौरा
जिले में व्यय प्रेक्षक और विधानसभा क्षेत्र में सहायक व्यय प्रेक्षक तैनात होगा
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) द्वारा निर्वाचन अधिसूचना की तारीख के दिन प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के लिये सहायक व्यय प्रेक्षक (एईओ) नियुक्त किया जायेगा। एईओ केन्द्र सरकार की सेवाओं के अधिकारी या आयकर विभाग के अधिकारी (आईटीओ) होंगे। आयकर, केन्द्रीय उत्पाद शुल्क और लेखा परीक्षा एवं लेखा से जुड़े केन्द्र सरकार एवं केन्द्रीय लोक उपक्रमों के कर्मचारियों को इसमें तरजीह दी जायेगी। जिले में ऐसे अधिकारी न होने पर राज्य कोषागार या वित्त विभाग के अधिकारियों को नामित किया जायेगा। उन्हें वाहन, निजी सुरक्षाकर्मी, स्थानीय सिम कार्ड तथा रिटर्निंग ऑफीसर के कार्यालय परिसर में स्थान उपलब्ध करवाया जायेगा, जिससे वे सभी टीमों, नोडल अधिकारियों और व्यय प्रेक्षक के साथ समन्वय कर सकेंगे।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक या उससे अधिक वीडियो टीम तैनात की जायेगी। टीम में एक कर्मचारी और एक वीडियोग्राफर रहेगा। आवश्यक होने पर व्यय प्रेक्षक की सिफारिश से अधिक संख्या में टीमें तैनात की जायेंगी। सहायक व्यय प्रेक्षक द्वारा निर्वाचन क्षेत्र में संवेदनशील घटनाओं और सार्वजनिक रैलियों की वीडियोग्राफी का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण किया जायेगा। एक ही दिन में अधिक रैलियाँ, जुलूस होने पर रिकार्डिंग के लिये एक से अधिक वीडियो टीम तैनात होंगी। वीडियो निगरानी दल सहायक व्यय प्रेक्षक की निगरानी में कार्य करेंगे। प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये कम से कम एक लेखा टीम भी होगी, जिसमें एक कर्मचारी और एक सहायक लिपिक होगा।
क्र-34/2013/870/वर्मा
आज जिले के प्रवास पर रहेंगी शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
बुरहानपुर
(10 सितम्बर 2013) - मध्य प्रदेश शासन मेें स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती
अर्चना चिटनीस आज जिले के प्रवास पर रहेंगी। वह प्रातः 5.30 बजे सचखंड
एक्सप्रेस बुरहानपुर पहुंचेगी। जिसके बाद वह दोपहर 2 बजे पहंचने के
धामनगांव पहुंचेगी। जिसके बाद वह शाम 5 बजे जिला चिकित्सालय भवन का
भूमिपूजन करेंगी। तत्पश्चात शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस रात्रि 8
बजे महर्षि दयानन्द वार्ड में स्थित जड़ियावाड़ी गेट का भूमिपूजन करेगी। इसी प्रकार 12 सितम्बर को प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस दोपहर 12.30 बजे महाजनापेठ स्थित प्रदीप वाणी के निवास स्थान पर महालक्ष्मी पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद दोपहर 4.30 बजे शाहपुर में बस स्टैण्ड व शाला भवन का लोकार्पण करेंगी। जिसके बाद वह शाम 6 बजे मुरैना के लिये प्रस्थान करेंगी।
क्र-35/2013/871/वर्मा
आज जिले के प्रवास पर रहेगें संभागीय कमिश्नर
बुरहानपुर
(10 सितम्बर 2013) - इंदौर संभाग के आयुक्त संजय दुबे 11 सितम्बर को खंडवा
एवं बुरहानपुर का भ्रमण करेंगे। भ्रमण के दौरान कमिश्नर श्री दुबे चुनाव
की तैयारी, कानून एवं व्यवस्था, खाद्य सुरक्षा बिल पर प्रगति, राहत कार्य,
शैक्षणिक संस्थाओं को उत्कृष्ट बनाने तथा समाज कल्याण विभाग की उपलब्धि की
समीक्षा करेंगे। क्र-36/2013/872/वर्मा
साधारण सभा की बैठक अब 12 को
बुरहानपुर-(
10 सितम्बर 2013 ) - जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक 12 सितम्बर को
होगी। नवीन जिला पंचायत भवन के सभागार में आयोजित होने वाली यह बैठक दोपहर 2
बजे से प्रारंभ होगी। उल्लेखनीय है कि यह बैठक 11 सितम्बर को होनी थी
परंतु अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई थी। अब यह बैठक 12 सितम्बर को
होगी। जिसकी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष करेंगी।बैठक के एजेण्डे:- जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक के एजेण्डे है -
ऽ गत बैठक 30 जुलाई 2013 की कार्यवाही पर चर्चा ।
ऽ जिला उद्योग विभाग में संचालित योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति पर चर्चा।
ऽ खाद्यी ग्रामोद्योग उद्योग में संचालित योजनाओं क भौतिक एवं वित्तीय प्रगति पर चर्चा।
ऽ जिला अंत्यव्यवसाय विभाग में संचालित योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति पर चर्चा।
ऽ हाथकरघा विभाग में संचालित योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति पर चर्चा।
ऽ अन्य विषय अध्यक्ष के अनुमति से लिये जायेगें।
क्र-37/2013/873/वर्मा
फोफनार सेक्टर में स्वास्थ्य षिविर सम्पन्न
535 मरीज स्वास्थ्य परीक्षण से हुये लाभान्वित
बुरहानपुर
(10 सितम्बर 2013) - आओं बनायें अपना मध्यप्रदेष‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत
विषेष क्रार्यक्रमों की श्रृख्ला में वनग्राम धुलकोट में मध्यप्रदेष जन
अभियान परिषद् एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फोफनार सें समन्वय बनाकर हाई
स्कूल परिसर फोफनार में स्वास्थ्य षिविर का आयोजन किया आयुष चिकित्सा
अधिकारी डॉ. आरिफ अंसारी द्वारा षिविर के माध्यम से सरर्दी, खासी, जुकाम और
मौसमी बिमारीयों के मरीजों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया एवं निःषुल्क
गोली दवा का वितरण किया गया। 535 मरीज स्वास्थ्य परीक्षण से हुये लाभान्वित
डॉ. आरिफ अंसार द्वारा हितग्राहीयों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की भी हिदायत दी गई स्वास्थ्य षिविर में ग्राम फोफनार, रायगांव, बडसिंगी, खारी, पिपरी, तुरकगुराड़ा, संग्रामपुर, देव्हारी, नीमगांव, दहीन्डी के ग्रामीणो एवं स्कुली बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया स्वास्थ्य परिक्षण कार्यक्रम में 535 मरीजों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया षिविर के दौरान मध्यप्रदेष जन अभियान परिषद् के विकासखण्ड समन्वयक अषोक त्रिपाठी द्वारा शासन के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई एवं योजनाओं से संबंधित पुस्तके प्राम्पलेट कलेण्डर का वितरण किया गया।
षिविर के दौरान सेेक्टर सुपरवाईजर श्रीमती उमा गोयल, स्वास्थ्य कार्याकर्ता एस असलकर, फिरदोष शेख, फार्मिस्ट भुवनेष शर्मा, नरेन्द्र यादव समस्त आषा कार्यकर्ता एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति फोफनार के सदस्यों का विषंेष सहयोग रहा । स्वास्थ्य षिविर के संचालन की व्यवस्था प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष संतोष पंडित द्वारा कि गई। कार्यक्रम के अन्त में आभार प्रदर्षन आषा कार्यकर्ता लता साबे द्वारा किया गया।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-38/2013/874/वर्मा
वैज्ञानिक परिचर्चा (इन्टरफेस) का आयोजन
बुरहानपुर
(10 सितम्बर 2013) - किसान कल्याण तथा कृषि विकास (आत्मा) योजनांतर्गत
आत्मा एवं कृृषि विज्ञान केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 6 एवं 7
सितम्बर को कृृषि विज्ञान केन्द्र में वैज्ञानिक परिचर्चा (इन्टरफेस) का
आयोजन रखा गया था। इस परिचर्चा का मुख्य उद््देश्य अतिवर्षा एवं अल्पवर्षा
से निपटने के उपाय, मृदा संरक्षण एवं जल संरक्षण, कम लागत से फसल उत्पादन
बढ़ाना एवं समन्वित खेती था। इन सभी उद््देश्यों को ध्यान में रखते हुए इन
पर परिचर्चा की गई। इस परिचर्चा में कई विभाग से अधिकारी एवं वैज्ञानिक
उपस्थित थे। इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं कृृषि विज्ञान केन्द्र बुरहानपुर के अध्यक्ष हमीद काज़ी, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अजीत सिंह, विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ. भूपन्द्र सिंह, एवं डॉ. जगन्नाथ पाठक, खण्डवा कृषि विज्ञान केन्द्र से डॉ. डी.के. वाणी एवं डॉ. एम.के. गुप्ता, उपसंचालक कृषि मनोहर सिंह देवके, परियोजना संचालक आत्मा राजेश चतुर्वेदी, उद्यानिकी विभाग से आर.एन.एस. तोमर, रेशम विभाग से डॉ. पी. शुक्ला एवं श्री सोनी, उपपरियोजना संचालक आत्मा एस.आर. पालवी, एवं आर.एस. निगवाल, साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आत्मा के विकासखण्ड तकनीकी प्रबंधक कृष्ण कुमार राणा, विषय वस्तु विशेषज्ञ विशाल पाटीदार, विरेन्द्र कुमार साहू, कम्प्यूटर प्रोग्रामर राहुल विश्वकर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस कार्यक्रम में लगभग 60-70 किसान उपस्थित थे। जिन्होंने अपनी-अपनी समस्याओं का समाधान वैज्ञानिकों के द्वारा कराया।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-39/2013/875/वर्मा
No comments:
Post a Comment