Friday 13 September 2013

JANSAMPARK NEWS 13-9-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
स्पर्श अभियान 2013
बुरहानपुर में आयोजित मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 207 का हुआ पंजीयन
115 मनोरोगियों का मेडिकल बोर्ड ने किया परीक्षण
6 मानसिक अस्वस्थ्य को मनोचिकित्सक श्री पॉल ने इंदौर किया रैफर
16 सितम्बर को खकनार में लगेगा अगला शिविर
बुरहानपुर-( 13 सितम्बर 2013 ) - जिले में स्पर्श अभियान के अंतर्गत समाज के पिड़ीत एवं उपेक्षित निःशक्त व्यक्तियों के जीवन में आशा की किरण जगाने एवं उनके उत्थान में सहयोगी बनने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिस कड़ी में आज शुक्रवार को जिला चिकित्सालय बुरहानपुर में पहला मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित हुआ। प्रातः 10.30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चले परीक्षण शिविर में 207 मनोरोगियों ने अपना पंजीयन कराया। जिसमें शहरी क्षेत्र के 154 और बुरहानपुर जनपद पंचायत की इस शिविर के लिये चिन्हित 15 ग्राम पंचायतों के 53 लोगों का पंजीयन हुआ।
जिस पर इंदौर से आये मनोचिकित्सक डॉ. यू.एस.पॉल की अध्यक्षता में 115 मानसिक रोगियों का आडिज्म (स्वपरायण्ता), सेरीब्रल पाल्सी, (प्रमस्तिक घात) मानसिकता मंदता (मेंटल रिर्टाडेसन) और बहुविकलांग व्यक्तियों का परीक्षण किया गया। जिसमें से मनोचिकित्सक श्री पॉल ने 7 मानसिक अस्वस्थ्य मरीजों को परीक्षण उपरांत मनोचिकित्सालय इंदौर के लिये रैफर भी किया। इस अवसर पर डॉ.एम.पी.गर्ग और डॉ.बी.डी.गट्टानी ने भी रोगियों का परीक्षण किया।
मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के अंतर्गत सामाजिक न्याय विभाग द्वारा विशेष काउंटर लगाकर 300 हितग्राहियों के निरामय योजना के आवेदन पत्र भी भरवाये गये। शिविर में बैंक ऑफ इंडिया द्वारा विशेष स्टॉल लगाकर 56 हितग्राहियों के खाते भी खोले गये।
इसके साथ ही सामाजिक न्याय विभाग द्वारा आयोजित मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 160 मनोरोगियों की एकल एवं उनके पालको के साथ निःशुल्क संयुक्त रूप से फोटोग्राफी कराकर 4-4 के सेट में उन्हें उपलब्ध कराई गई।
कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने भी शिविर का निरीक्षण किया, और अच्छे प्रबंधन की सराहना भी की। इस इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह भी उनके साथ थे।
अगला शिविर खकनार में:-  स्पर्श अभियान के अंतर्गत जिले में आयोजित हो रहे मानसिक स्वास्थ्य शिविर की कड़ी में अगला आयोजन आगामी 16 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खकनार में आयोजित होगा। जिसके बाद -
ऽ    18 सितम्बर को प्रातः 10.30 से शाम 5 बजे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में।
ऽ    और 20 सितम्बर को प्रातः 10.30 से शाम 5 बजे तक सामुदायिक केन्द्र नेपानगर में आयोजित होगे।
शिविर में प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय विजय पचौरी, सीईओ जनपद बुरहानपुर राकेश शर्मा, जिला मनरेगा अधिकारी अफसर खान और सहायक परियोजना अधिकारी प्रवीण पटेल समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
टीपः-
क्र-54/2013/890/वर्मा


शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस आज जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेगी
बुरहानपुर (13 सितम्बर 2013) - मध्य प्रदेश शासन में स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस आज शनिवार को प्रातः 11 बजे तारापाटी पंचायत के ग्राम करोली में पहुंचकर जनसंपर्क करेगी। जिसके बाद वह दोपहर 3 बजे ग्राम जसोंदी में हाई स्कूल भवन के लोकार्पण समोराह में हिस्सा लंेगी। जिसके बाद वह शाम 7.30 बजे मिलचाल में आयोजित महाआरती में सम्मिलित होगी। तत्पश्चात श्रीमती चिटनीस रात्रि 8 बजे ग्राम लोनी में सत्संग एवं कीर्तन महोत्सव में भाग लेंगी।
    इसी प्रकार शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस 15 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे सिंधी बस्ती स्थित पुरूषार्थी हॉयर सेकेण्डरी स्कूल भवन का लोकार्पण करेंगी। जिसके बाद वह दोपहर 12.30 बजे गुरूद्वारा बड़ी संगत में आयोजित वैवाहिक समारोह में शिरकत करने के बाद दोपहर 1 बजे खंडवा के लिये प्रस्थान करेगी, और देर शाम पुनः बुरहानपुर पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी।
क्र-55/2013/891/वर्मा


आज जिले के प्रवास पर रहेगे प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग व जिले के प्रभारी मंत्री श्री उंटवाल
बुरहानपुर (13 सितम्बर 2013) - मध्य प्रदेश शासन में राज्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग व जिले के प्रभारी मंत्री श्री मनोहर उंटवाल आज जिले के प्रवास पर रहेगें। वह प्रातः 9.30 बजे शासकीय विश्राम गृह में पहुंचेगे। जिसके बाद वह प्रातः 11 बजे तहसील खकनार के ग्राम निमंदड़ में आयोजित सावली डेम परियोजना का भूमिपूजन, बीआरजीएफ योजना के अंतर्गत निर्मीत सामुदायिक भवन का लोकार्पण और आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा बनाये जाने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन करेगें।
जिसके बाद प्रभारी मंत्री श्री उंटवाल दोपहर 12 बजे निमदड़ से बदनावर के लिये प्रस्थान करेगें।
क्र-56/2013/892/वर्मा


नैतिक मतदान पर जिलों में प्रतियोगिताएँ होंगी
बुरहानपुर (13 सितम्बर 2013)- मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये स्वीप प्लॉन के जरिये मतदाताओं को निरंतर जागरूक एवं शिक्षित किया जा रहा है। इसी सिलसिले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने समस्त कलेक्टर को पत्र भेजकर नैतिक मतदान विषय पर जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाओं में प्रतियोगिताएँ करने के निर्देश दिये हैं। प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ स्थान अर्जित करने वाले तीन विद्यार्थी को पुरस्कृत करने को भी कहा गया है।
शैक्षणिक संस्थाओं में चयनित विद्यार्थियों के बीच पहले जिला-स्तर तथा फिर राज्य-स्तर पर प्रतियोगिता कराने के निर्देश दिये गये हैं। पोस्टर, केंटीन, वाद-विवाद, लेख, नाटक, गुब्बारा, रंगोली तथा कलेक्टर द्वारा निर्धारित अन्य विषयों पर प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा सकेंगी। प्रतियोगिताओं में रुपया, शराब या अन्य प्रलोभन लेकर वोट देना दण्डनीय अपराध, डरा-धमकाकर वोट देने से रोकना तथा वोट माँगना दण्डनीय अपराध है, जैसे विषय रेखांकित किये जायेंगे। प्रतियोगिताओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने को भी कहा गया है।
जिले में प्रतियोगिताओं की जानकारी मीडिया पार्टनर को भी देने के निर्देश दिये गये हैं। प्रतियोगिताओं की रिकार्डिंग कर जिलों की वेबसाइट तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के फेसबुक अकाउंट में भी डालने को कहा गया है।
प्रतियोगिताएँ विधानसभा चुनाव के पहले कम से कम तीन बार प्रत्येक जिले में आयोजित करवाने के निर्देश दिये गये हैं। पहला चरण आगामी 20 सितम्बर, दूसरा चरण 10 अक्टूबर तथा तीसरा चरण 30 अक्टूबर तक पूर्ण करवाने को कहा गया है। प्रतियोगिताओं की रूपरेखा तथा प्रगति प्रतिवेदन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को भेजने के निर्देश दिये गये हैं।
क्र-57/2013/893/वर्मा

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
5 सेक्टरों में दौड़ प्रतियोगिता संपन्न
500 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
बुरहानपुर (13 सितम्बर 2013)- मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला में फोफनार सेक्टर में दौड़ प्र्रतियोगिता फोफनार हॉयर सेकेण्डरी स्कूल परिसर में आयोजित की गई थी। दौड़ के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में खेल भावना को प्रोत्साहन एवं जनचेतना का प्रचार-प्रसार निरंतर किया जा रहा है। इसी कड़ी में निम्बोला, धुलकोट, ईच्छापुर और बहादरपुर में दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें काफी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। दौड़ कार्यक्रम में ग्रामीणों की भी सहभागिता रही। फोफनार सेक्टर में बालक-बालिकाओं में दौड़ के प्रति कॉफी उत्साह देखा गया।
प्रतियोगिता के आयोजन में विकासखंड समन्यवक बुरहानपुर अशोक त्रिपाटी द्वारा नवांकुर संस्थाओं एवं प्रस्फुटन समितियों से शिक्षकगणों से और ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ताओं से समन्वय बनाकर पांच सेक्टरों में प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई। इस प्रतियोगिता में लगभग 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को 2 अक्टुबर को प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेगें।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
 क्र-58/2013/894/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...