Wednesday 18 September 2013

JANSAMPARK NEWS 18-9-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
निर्वाचन संबंधी समीक्षा बैठक संपन्न
आवंटित दायित्वों पर तत्काल कार्य प्रारंभ करें प्रभारी अधिकारी -कलेक्टर श्री अवस्थी
बुरहानपुर (18 सितम्बर 2013) - आगामी विधानसभा निर्वाचन 2013 के मद््देनजर आज बुधवार को नवीन संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उन्होनें जिले में सफल व सुचारू निर्वाचन संपन्न कराने के उद्देश्य से नियुक्त किये गये प्रभारी अधिकारियों से उनकी तैयारियों और कार्ययोजना की समीक्षा की। बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री अवस्थी ने सभी प्रभारी अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारियों के अनुरूप कार्यो का संचालन तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होनें सभी प्रभारी अधिकारियों को उनके सहयोग के लिये दी गई टीम की तत्काल बैठक आयोजित कर कार्ययोजना बनाने के आदेश भी दिये।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने निर्वाचन कार्य में लगे सभी संबंधित अधिकारियों को लोक प्रतिनिधीत्व अधिनियम का विशलेषणात्मक अध्ययन करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होनें मतदाल दल के गठन के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किये गये कम्प्युटर साफ्टवेयर का उपयोग करने के आदेश दिये। साथ ही बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने-
ऽ    डिप्टी कलेक्टर श्री सिंघाडे़ और आयुक्त नगर निगम को प्रशिक्षण के लिये विस्तृत तैयारी करने।
ऽ    कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को ई.व्ही.एम मशीनों की टेªनिंग 50-50 का समूह बनाकर क्लास रूम में देने।
ऽ    उप प्रधानाचार्य महिला पोलिटेक्निक कॉलेज को मतदान दलों की स्वागत व्यवस्था करने।
ऽ    सेक्टर मजिस्ट्रेस को पृथक से ई.व्ही.एम.मशीनों का प्रशिक्षण देने।
ऽ    मतदान दलों के रूकने की व्यवस्था अच्छे मांगलिक भवनों में करने।
ऽ    विद्युत विभाग के बिजली के खंभों में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राजनैतिक होर्डिंग्स और कटाउट नही लगवाने।
ऽ    और निर्वाचन आर्ब्जवर के साथ विडीयोग्राफर की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये।
मतदान केन्द्रों को करे दुरूस्त:- निर्वाचन संबंधी समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जिले के दोनों ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को मतदान केन्द्रों को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि दोनो ही सीईओ अपने-अपने विकासखंडो के मतदान केन्द्रों का रंगरोगन करा ले। जहां आवश्यकता हो वहा भवनों की मरम्मत कराना भी सुनिश्चित करें।
समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर प्रकाश चंद्र रेवाल, सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह, डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव व एस.एल.सिंगाडे़ और एसडीएम बुरहानपुर श्री बडोले समेत अन्य प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

क्र-74/2013/910/वर्मा
विधानसभा निर्वाचन-2013
कलेक्टर श्री अवस्थी ने किया कार्य विभाजन
सफल और सुचारू निर्वाचन के उद्देश्य से अधिकारियों को सौंपे दायित्व
यह है प्रभारी अधिकारी:- आगामी विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिये कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जिन अधिकारियों को दायित्व सौंपें है उनमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद बुरहानपुर को मतदान दल का गठन करने का, डिप्टी कलेक्टर शंकरलाल सिंघाडे व नगर निगम आयुक्त को मतदान दलों को प्रशिक्षण देने का। वही जिला पेंशन अधिकारी को मतदान दलों का मानदेय का आंकलन एवं वितरण करने और उप प्रधानाचार्य शासकीय महिला पोलिटेक्निक को मतदान दलों की स्वागत व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी है।
वही अपर कलेक्टर व मुख्य कार्यापालन अधिकारी जनपद पंचायत बुरहानपुर और आर.टी.ओ को वाहन, यातायात व्यवस्था एवं वाहनों के किराये की राशि का आंकलन व भुगतान के करनेे की, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को ई.व्ही.एम प्रशिक्षण देने की, अपर कलेक्टर को सेक्टर मजिस्ट्रेटस की व्यवस्था करने की और डिप्टी कलेक्टर श्री सिंगाडे़, नायाब तहसीलदार हितेन्द्र भावसार और नायाब तहसीलदार दिवाकर सुल्या को निर्वाचक नामावलियों की चिन्हित प्रतियां तैयार करने की जिम्मेदारी दी है।
इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर शंकरलाल सिंगाडे़ व कोषालय अधिकारी को मतदान हेतु इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीने तैयार करने एवं मतपत्रों का मुद्रण करने, डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव और नगर निगम आयुक्त को शिकायतों की जांच एवं निराकरण करने, डिप्टी कलेक्टर शंकरलाल सिंगाडे़ और जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी को डाक मतपत्र जारी करने, और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर व नगर निगम आयुक्त और जिला आपूर्ति अधिकारी को मतदान कर्मियों के विश्राम स्थल हेतु व्यवस्था एवं भोजन व स्वल्पहार व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा है।
वही जिला पेंशन अधिकारी को अभ्यर्थियों के निर्वाचक व्यय लेखों का संधारण करने का, अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर व दोनो रिटर्निंग आफिसर और पीआरओ को जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी की और दोनो ही रिटर्निंग आफिसर कार्यपालन यंत्री म.प्र.वि.मं, कार्यापालन यंत्री लोक निर्माण विभाग और अनुविभागीय अधिकारी टेलिफोन को आदर्श आचरण संहिता का पालन कराने और जिला आबकारी अधिकारी व पंजीयक को प्रेक्षक महोदय के सहायक की जिम्मेदारी दी है।
वही जिला जनसंपर्क अधिकारी को जनसंपर्क संबंधी समस्त कार्यो का संपादन करने,      आयकर अधिकारी को कम्युनिकेशन प्लॉन तैयार करने, दोनो ही आर ओ को निर्वाचन अभ्यर्थियों के वाहन परमिट जारी करने और जिला योजना अधिकारी को मतदान एवं मतगणना दिवस पर दो-दो घण्टे के अंतराल की रिपोर्ट का प्रेषण की जिम्मेदारी दी है।
इसी प्रकार जिले के दोनो ही आर ओ को नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने संबंधी कार्यवाही करने, एडीएम, एएसपी, एसडीएम बुरहानपुर और सीएसपी बुरहानपुर, एसडीएम नेपानगर एसडीओपी नेपानगर को कानून व्यवस्था बनाने और डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव को मतदान एवं मतगणना हेतु प्रयुक्त होने वाली सामग्री जमवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वही दोनो ही रिटर्निंग आफिसरों को क्रिटीकल घटनाओं की वीडियोग्राफी कराने, एसडीएम एवं रिटर्निंग आफिसर बुरहानपुर व नेपानगर और लोक निर्माण विभाग को निर्वाचन कार्य में समस्त बैरिकेंटिंग एवं अन्य व्यवस्था करने और वनमंडलाधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और जिला योजना अधिकारी को मतगणना की संपूर्ण तैयारी एवं मतगणना परिणाम की संपूर्ण व्यवस्था करने का दायित्व दिया गया है।
वही जिला पेंशन अधिकारी को मतगणना पश्चात पीठासीन अधिकारी की डायरी आदि प्राप्त करने का, और रिटर्निंग आफिसर बुरहानपुर और नेपानगर को मतगणना उपरांत ई.व्ही.एम की सीलिंग तथा स्ट्रांग रूम में पहुंचाने का, अधीक्षक कलेक्टोरेट को मतगणना कंट्रोल रूम और निर्वाचन पर्यवेक्षक बुरहानपुर को निर्वाचन कार्यालय कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी दी गई है।
क्र-75/2013/911/वर्मा

स्थानीय अवकाश आज
बुरहानपुर (18 सितम्बर 2013) - कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी द्वारा वर्ष 2013 के अंतर्गत तीन स्थानीय अवकाशो की घोषणा की गई थी। जिसमें आज गुरूवार को अनंत चर्तुदशी के दूसरे दिवस पर संपूर्ण जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इसी प्रकार 2 नवम्बर शनिवार को रूप चौदस पर संपूर्ण जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
क्र-76/2013/912/वर्मा

हमीदपुरा में स्वास्थ्य षिविर सम्पन्न
310 हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण
बुरहानपुर (18 सितम्बर 2013) - ‘‘आओं बनायें अपना मध्यप्रदेष‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत विषेष क्रार्यक्रमों की श्रृंखला में अल्प संख्यक बाहुल्य ग्राम हमीदपुरा में मध्यप्रदेष जन अभियान परिषद् एवं सामुदियक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर सें समन्वय बनाकर वार्ड नंबर 18 नई मस्जिद के पास स्वास्थ्य षिविर का आयोजन किया डॉ. नंदनी झारा द्वारा षिविर के माध्यम से सरर्दी, खासी, जुकाम और मौसमी बिमारीयों के मरीजों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया एवं निःषुल्क गोली दवा का वितरण किया गया।
     डॉ. नंदनी झारा द्वारा हितग्राहीयों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की भी हिदायत दी गई, स्वास्थ्य षिविर में ग्राम एमागिर्द, हमीदपुरा, शहादरा के ग्रामीणो एवं स्कुली बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। षिविर के दौरान मध्यप्रदेष जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक महेष कुमार खराडे़ द्वारा आओ बनाये अपना म.प्र. के सभी बिन्दुओं पर जानकारी दी, एवं जन अभियान परिषद् के कार्यो के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। लोक सेवा प्रबंधन सप्ताह के अन्तर्गत लोक सेवा प्रबंधक मनोज शंखपाल द्वारा लोक सेवा प्रबंधन विषयों से संबंधित जानकारी समस्त ग्रामीणों को प्रदान की गई। 
विकासखण्ड समन्वयक अषोक त्रिपाठी द्वारा शासन के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई एवं योजनाओं से संबंधित पुस्तके प्राम्पलेट कलेण्डर का वितरण किया गया। षिविर के दौरान सेेक्टर सुपरवाईजर प्रकाष महाजन, फार्मिस्ट वर्णेनेकर, स्थानीय स्वास्थ्य कार्याकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आषा कार्यकर्ता स्थानिय प्रस्फुटन समिति स्वास्थ्य षिविर कार्यक्रम विषेष सहयोग रहा। स्वास्थ्य षिविर का संचालन नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि नरेन्द्र प्रजापति द्वारा संचालन किया गया है कार्यक्रम में प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद फारुख, नईम, वसीम, तेहसिम, रिजवान, ऐजाज, फहीम, कव्वाल साहब, अमीन भाई का विषेष सहयोग रहा।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-77/2013/913/वर्मा

आज जिले के प्रवास पर रहेगी शालेय षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
बुरहानपुर (18 सितम्बर 2013) - मध्य प्रदेष शासन में स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस आज जिले के प्रवास पर रहेगी। वह गुरूवार को शाम 4 बजे कन्या हाई स्कूल चौक बाजार का लोकार्पण करेंगी। जिसके बाद 20 सितम्बर को दोपहर 1 बजे विश्राम गृह पर कलेक्टर, सीएमओ-सिवील सर्जन एवं महिला बाल विकास अधिकारी के साथ चर्चा करेंगी। जिसके बाद दोपहर 3 बजे लोनी में हाई स्कूल भवन और पानी की टंकी का लोकार्पण करेंगी।
इसी प्रकार शालेय षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस 21 सितम्बर को दोपहर 3 बजे राजस्थानी भवन में शैक्षणिक गुणवत्ता संबंधी प्रषिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद दोपहर 4.30 बजे शाहपुर में बस स्टैंड का भूमिपूजन और छात्रावास के शाला भवन का लोकार्पण करेंगी।
इसी कड़ी में श्रीमती चिटनीस 22 सितम्बर को दोपहर 12.30 बजे चापोरा में हाईस्कूल भवन का लोकार्पण एवं अन्य विकास कार्यो का भूमिपूजन करेंगी। जिसके बाद वह दोपहर 3 बजे मोहद में मोतियादेव तालाब लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।
23 सितम्बर को शालेय षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस दोपहर 2 बजे गुर्जर भवन में आयोजित अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन में हिस्सा लेगी।
क्र-78/2013/914/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...