Saturday, 2 March 2013

A JANSAMAPARK NEWS 2-3-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
वन रक्षक चयन परीक्षा आज
6 केन्द्रों में 2055 आवेदक होगें शामिल
बुरहानपुर -(2 मार्च 2013)- व्यवसायिक परीक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा आज रविवार को जिले के 6 केन्द्रों में वनरक्षक चयन परीक्षा 2013 आयोजित होगी। जिसमें 6 केन्द्रों में 2055 आवेदक हिस्सा लेगें। एक सत्रीय परीक्षा प्रातः 10 बजे से लेकर दोपहर 12.15 बजे तक चलेंगी।
इन केन्द्रों में आयोजित होगी परीक्षाः- वन रक्षक चयन परीक्षा 2013 के अंतर्गत जिले के 6 केन्द्रों में परीक्षा का आयोजन होगा। जिसमें 2055 आवेदक हिस्सा लेगें। इसके अंतर्गत शासकीय जीजामाता पॉलीटेक्निक कॉलेज में 255 आवेदक, शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय में 400 आवेदक, शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय में 400 आवेदक, शासकीय उर्दू उ.मा.विद्यालय हरीरपुरा में 300 आवेदक, गणेश उ.मा.विद्यालय में 350 आवेदक और लालबाग हायर सेकेण्डरी स्कूल लालबाग में 350 आवेदक शामिल होगें।
क्र-5/2013/173/वर्मा
बेकलॉग के पदों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ
चयन परीक्षा 11 मार्च को

बुरहानपुर -(2 मार्च 2013)- कार्यालय आयुक्त आदिवासी विकास, भोपाल के अंतर्गत अनुसूचित-जनजाति वर्ग के बेकलॉग के अंतर्गत शीघ्रलेखक के रिक्त 4 पद को भरे जाने की कार्यवाही आरंभ की गई है। विभाग के अंतर्गत कार्यरत ऐसे लिपिकीय कर्मचारियों से आवेदन प्राप्त किये गये हैं, जो विभागीय भर्ती नियमों के अनुसार शीघ्रलेखक वर्ग-3 के पद पर नियुक्ति की पात्रता रखते हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार इन पदों के लिये विभागीय चयन परीक्षा 11 मार्च, 2013 को प्रातः 11 बजे कार्यालय आयुक्त आदिवासी विकास, सतपुड़ा भवन, भोपाल में होगी। इन पदों के लिये सभी विभागाध्यक्ष, कलेक्टर, संभागायुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त और जिला संयोजकों को निर्देश दिये गये हैं कि वे इच्छुक विभागीय कर्मचारी, जो इन पदों के लिये पात्रता रखते हैं, उनके आवेदन 5 मार्च तक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में प्रेषित करें। इन पदों के संबंध में विस्तृत जानकारी विभागीय पोर्टल जतपइंसचवतजंस.उच.दपब.पद पर भी प्रदर्शित की गई है।
क्र-6/2013/174/वर्मा

वनरक्षक चयन परीक्षा 2013 हेतु श्रीमती मीना मिश्रा प्रेक्षक नियुक्त
बुरहानपुर -(2 मार्च 2013)- कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने 3 मार्च को व्यवसायिक परीक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित की जाने वाली वनरक्षक चयन परीक्षा 2013 के लिये संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मीना मिश्रा को प्रेक्षक नियुक्त किया है। जिले में यह परीक्षा 6 केन्द्रों में एक सत्र में प्रातः 10 बजे से मध्यान्ह 12.15 बजे तक आयोजित की जायेगी।
क्र-7/2013/175/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...