जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
गौण खनिजों की आम लोक नीलामी 25 को
बुरहानपुर - ( 12 मार्च 2013) - जिले में गौण खनिजों की आम लोक नीलामी पूर्व में निर्धारित को अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई थी। जिसकी जानकारी देते हुए खनिज अधिकारी अनिल नारनवले ने बताया कि गौण खनिजों की आम लोक नीलामी 25 मार्च 2013 को कलेक्टोरेट सभागार में प्रातः 11 बजे होगी। नीलामी में पूर्वतत शर्ते यथावत रहेंगी। नीलामी दिनांक को बोली लगाने हेतु 23 मार्च 2013 को खनिज कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा की जा सकती हैं। नीलामी संबंधित विस्तृत जानकारी के लिये किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय संपर्क किया जा सकता है।
क्र-33/2013/202/वर्मा
समाचार
गौण खनिजों की आम लोक नीलामी 25 को
बुरहानपुर - ( 12 मार्च 2013) - जिले में गौण खनिजों की आम लोक नीलामी पूर्व में निर्धारित को अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई थी। जिसकी जानकारी देते हुए खनिज अधिकारी अनिल नारनवले ने बताया कि गौण खनिजों की आम लोक नीलामी 25 मार्च 2013 को कलेक्टोरेट सभागार में प्रातः 11 बजे होगी। नीलामी में पूर्वतत शर्ते यथावत रहेंगी। नीलामी दिनांक को बोली लगाने हेतु 23 मार्च 2013 को खनिज कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा की जा सकती हैं। नीलामी संबंधित विस्तृत जानकारी के लिये किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय संपर्क किया जा सकता है।
क्र-33/2013/202/वर्मा
No comments:
Post a Comment