जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने वारोली-अुंतर्ली मार्ग का किया भूमिपूजन
1 करोड़ 30 लाख की लागत से बनेगा 3.3 कि.मी. लंबा मार्ग
कहा राजनीति नही क्षेत्र का विकास करना है उद्देष्य
बुरहानपुर
-( 8 मार्च 2013)- मेरा उद्देश्य राजनीति करना नही क्षेत्र का विकास करना
है। यह बात ग्राम पंचायत वारोली में 1 करोड़ 30 लाख की लागत से 3.3
कि.मी.लंबे सड़क मार्ग का भूमिपूजन करते हुए प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री
श्रीमती अर्चना चिटनीस ने कही। उन्होनें कहा कि वारोली से अंतुर्ली को
जोड़ने वाला यह मार्ग मध्य प्रदेश से महाराष्ट से जोडे़गा । जो कि वारोली और
भोटा के चरणों में प्रस्तुत है। उन्होंने मार्गो का महत्व बताते हुए कहा
कि जिस गांव के रास्ते अच्छे होते है, उस गांव के लोग बड़ी मंजिलों पर जल्दी
पहुंचते है। इसी उद्देश्य से ईच्छादेवी मंदिर से लेकर
वारोली-भोटा-अंतुर्ली के मध्य तकरीबन 5 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से सड़कों
एवं पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। समाचार
स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने वारोली-अुंतर्ली मार्ग का किया भूमिपूजन
1 करोड़ 30 लाख की लागत से बनेगा 3.3 कि.मी. लंबा मार्ग
कहा राजनीति नही क्षेत्र का विकास करना है उद्देष्य
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरूण पाटील ने बुरहानपुर विधानसभा में हो रहे विकास कार्यो की सराहना करते हुए छोटे-छोटे गांव को बड़ी-बड़ी सौगात देने पर स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस की प्रशंसा की। भूमिपूजन समारोह में जानकारी देते हुए लोक निर्माण विभाग के ए.सी.ने कहा कि वारोली से अंतुर्ली तक बनने वाले डामरीकृत रोड़ को विशेष मापदण्डों के अनुसार बनाया जायेगा। क्योंकि इस मार्ग से भारी वाहनों का आवागमन अधिक होता है।
यह भी दिये निर्देश:- वारोली में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने जहा गांव में मर्यादा अभियान के अंतर्गत 90 फीसदी कार्य हो जाने पर सराहना की। वही अब तक आंगनवाड़ी भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ ना होने पर आगामी 3 दिनों में उसे प्रारंभ कर 31 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिये। वही रानी अहिल्या देवी द्वारा निर्मीत की गई बावड़ी को मरम्मत कर उसे ठीक कराने के आदेश भी दिये। उन्होनें ग्रामवासियों से मदिरापान का सेवन ना करने की अपील भी की।
भूमिपूजन कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गौराबाई दरबार, उस क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य आशाबाई कोली, गांव की सरपंच आशाबाई भोई, ग्राम की उपसरपंच, उपसंचालक कृषि कल्याण विकास विभाग श्री देवके, जनपद पंचायत सीईओ श्री पवार समेत क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधीगण और अधिकारीगण उपस्थित थे।
क्र-22/2013/191/वर्मा
No comments:
Post a Comment