Wednesday 20 March 2013

A JANSAMPARK NEWS 20-3-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
14 गौण खनिज खदानों की नीलामी 25 को
बुरहानपुर-( 20 मार्च 2013 )- जिले में गौण खनिजों के खदानों की नीलामी 25 मार्च 2013 को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रोरेट सभागार में आयोजित की गई है। जिसमें लोक नीलामी द्वारा ठेकेदार द्वारा विदोहन के लिये आवंटित की जायेगी। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए खनिज अधिकारी अनिल नारनवरे ने बताया कि नीलामी में उच्चतम बोली लगाने वाले बोलीदार के पक्ष में स्वीकृति आदेश तभी जारी किये जायेगें। जब उच्चतम बोलीदार पर्यावरण विभाग से अनुमति प्राप्त कर लेगा।
इन खदानों की होगी नीलामी:- जिले में गौण खनिजों की नीलामी की जाने वाली खदानें यह है-
ऽ    जैनाबाद, ताप्ती, जैसिंगपुरा खनिज का नाम रेत पंचायत जैनाबाद रकबा 49.47 हेक्टयर ।
ऽ    जैनाबाद (ताप्ती नदी) रेत पंचायत जैनाबद रकबा 3.00 हेक्टयर ।
ऽ    फतेहपुर (ताप्ती नदी) रेत पंचायत फतेहपुर रकबा 33.73 हेक्टयर ।
ऽ    एमार्गिद (ताप्ती नदी) रेत पंचायत एमार्गिद रकबा 17.46 हेक्टयर ।
ऽ    नाचनखेड़ा (ताप्ती नदी) रेत पंचायत नाचनखेड़ा रकबा 3.50 हेक्टयर ।
ऽ    लोनी रेत पंचायत लोनी रकबा 1.60 हेक्टयर ।
ऽ    हतनूर (ताप्ती नदी) रेत पंचायत हतनूर रकबा 4.00 हेक्टयर ।
ऽ    बोरगांवखुर्द (उतावली नदी) रेत पंचायत बोरगांवखुर्द रकबा 7.54 हेक्टयर ।
ऽ    बोरगांवखुर्द (उतावली नदी) रेत पंचायत बोरगांवखुर्द रकबा 3.00 हेक्टयर ।
ऽ    फोफनारकला पत्थर/मुरम पंचायत फोफनारकलां रकबा 4.37 हेक्टयर ।
ऽ    नसीराबाद पत्थर/मुरम पंचायत फोफनारकलां रकबा 1.00 हेक्टयर ।
ऽ    बसाड़ ( ताप्ती नदी) रेत पंचायत बसाड़ रकबा 18.90 हेक्टयर ।
ऽ    असीर पत्थर पंचायत असीर रकबा 0.50 हेक्टयर ।
ऽ    देड़तलाई (ताप्ती नदी) रेत पंचायत देड़तलाई रकबा 2.00 हेक्टयर ।
क्र-59/2013/229/वर्मा

अब मतदाताओं की समस्या का निराकरण ऑनलाईन
टॉल फ्री नंबर 1950 पर मिलेगी जानकारी
बुरहानपुर-( 20 मार्च 2013)- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय आम जन को भारतीय चुनाव प्रक्रिया से जोड़ने की दशा में निरंतर प्रयासरत है। जिसकी जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.एल.यादव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिये राष्ट्रीय स्तर की हैल्पलाईन, शिकायत निवारण वैबसाईट तथा 1950 टॉल-फ्री नंबर उपलब्ध कराया गया है।
    पूरे प्रदेश के सभी मुख्यालयों में मतदाता सुविधा केन्द्र भी स्थापित किये गये है। एवं विधानसभा क्षेत्र 230 मुख्यालयों पर मतदाता सहायता केन्द्र की स्थापना की गई है। जिससे मतदाताओं को वर्ष भर आसानी से वोटर लिस्ट एवं पहचान पत्र संबंधी कार्य की सुविधा मिल सकंेगी।
    इसके अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय 17 अरेरा हिल्स निर्वाचन सदन भोपाल के कार्यालय में भी राज्य स्तरीय मतदाता सुविधा केन्द्र 17 जनवरी 2013 से स्थापित किया गया हैं। मतदाता सुविधा केन्द्र डुप्लीकेट पहचान पत्र तथा ़त्रुटि रहित परिचय पत्रों को भी भोपाल के प्राप्त आवेदन पत्र भेजकर प्राप्त होने पर प्रदान किया जा रहा है। अतः सुधार इस कार्यालय के मतदाता सुविधा केन्द्र में किया जा रहा है।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष अवस्थी द्वारा अपील की गई है कि वह अपने राज्य स्तर के मतदाता सहायता केन्द्र में जाकर छुटे हुए पात्र मतदाता अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते है। तथा पूर्व में प्राप्त किये गये परिचय पत्र में त्रुटियों को भी दुरूस्त करवा सकते है।
    ध्यान रहे कि मतदाता सुविधा केन्द्रों के खुलने का समय प्रातः 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आवेदक संपर्क कर सकते है। श्री अवस्थी द्वारा आमजन से यह भी अपील की है। कि अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सहायता केन्द्रों में आकर मतदाता इसका लाभ उठाए। 
क्र-60/2013/230/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...