जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
आज से 10 मार्च तक जिले के दौरे पर रहेंगी शालेय षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
बुरहानपुर -( 7 मार्च 2013)- मध्य प्रदेश शासन की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस आज गुरूवार को प्रातः 11.15 बजे राजपुरा स्थित मनोज मुंशी के निवास पर भेंट करेंगी। जिसके बाद दोपहर 12 बजे शाहपुर में कार्यकर्ताओं के सानिध्य में सच हुए सपने अपने कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद दोपहर 2 बजे श्रीमती चिटनीस शाहपुर में सुनील महाजन के यहां स्थित बाड़े में पत्रकार वार्ता लेंगी। जिसके बाद वह शाम 5 बजे वारोली-अंतुर्ली मार्ग का भूमिपूजन करेंगी।
इसी प्रकार स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस 9 मार्च को प्रातः 11.30 बजे ग्राम झिरी-झांझर स्थित नये औद्योगिक क्षेत्र स्थल का कलेक्टर, महाप्रबंधक ए.के.वी.एन. एवं जिले के अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ अवलोकन करेंगी। जिसके बाद दोपहर 1 बजे श्रीमती चिटनीस राजस्थानी भवन में नये औद्योगिक क्षेत्र के संबंध में कलेक्टर, महाप्रबंधक ए.के.वी.एन, उद्योगपति और अन्य संबंधित विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेंगी। जिसके बाद श्रीमती चिटनीस शाम 4 बजे लालबाग-शहादरा मार्ग का भूमिपूजन करेंगी।
इसी प्रकार शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस 10 मार्च को प्रातः 10 बजे बोरगांव स्थित शिवमंदिर में पूजा अर्चना करेंगी। तत्पश्चात श्रीमती चिटनीस दोपहर 12 बजे मोहना संगम स्थित शिवमंदिर में दर्शन करेंगी। जिसके बाद शाम 6 बजे किला मैदान में स्थित शिवमंदिर में दर्शन करने के बाद वह शाम 7 बजे आदर्श कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में दर्शन करने के पश्चात रात्रि 9 बजे मंगला एक्सप्रेस से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगी।
क्र-16/2013/184/वर्मा
बाल कल्याण के क्षेत्र मंे कार्यरत् प्रतिष्ठित अषासकीय संस्थाओं से आवेदन 20 तक आमंत्रित
बुरहानपुर -( 7 मार्च 2013)- जिले में किशोर न्याय बालकों की देखरेख तथा संरक्षण अधिनियम 2000 एवं म.प्र. नियम 2003 के अंतर्गत समेकित बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से कम आयु के बालको की देखभाल के लिये ईच्छुक संस्था प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप 20 मार्च 2013 तक जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी के कार्यालय मंे कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हे।
जिसकी अधिक जानकारी देते हुए जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी अब्दुल गफ्फार खान ने बताया कि जरूरतमंद बालकों, विधी का उल्लंघन करने वाले किशोरो को संरक्षण और अन्य बुनियादी सुविधाऐ देने के उद्देश्यों के अंतर्गत शिशु गृह, आश्रय गृह, खुले आश्रय गृह, सम्प्रेषण गृह और बालिकाओं के बाल गृह स्थापना, संचालन तथा बुरहानपुर जिले में समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत निराश्रित, देखभाल और संरक्षण के लिये जरूरतमंद बालकों के सर्वेक्षण कार्य हेतु तथा घरेलु हिंसा में महिला संरक्षण अधिनियम 2005 नियम 2006 के अंतर्गत संचालित उषा किरण योजना के अंतर्गत शेल्टर होम की स्थापना एवं संचालन हेतु बाल कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत् प्रतिष्ठित अशासकीय संस्थाओं से प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप में 20 मार्च 2013 तक आमंत्रित किये गये हैं। ईच्छुक संस्था कार्यालयीन समय में निर्धारित प्रारूप 19 में अपना प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकती है। विस्तृत जानकारी के लिये जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय रेणुका माता रोड़ बुरहानपुर से संपर्क किया जा सकता है।
क्र-17/2013/185/वर्मा
समाचार
आज से 10 मार्च तक जिले के दौरे पर रहेंगी शालेय षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
बुरहानपुर -( 7 मार्च 2013)- मध्य प्रदेश शासन की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस आज गुरूवार को प्रातः 11.15 बजे राजपुरा स्थित मनोज मुंशी के निवास पर भेंट करेंगी। जिसके बाद दोपहर 12 बजे शाहपुर में कार्यकर्ताओं के सानिध्य में सच हुए सपने अपने कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद दोपहर 2 बजे श्रीमती चिटनीस शाहपुर में सुनील महाजन के यहां स्थित बाड़े में पत्रकार वार्ता लेंगी। जिसके बाद वह शाम 5 बजे वारोली-अंतुर्ली मार्ग का भूमिपूजन करेंगी।
इसी प्रकार स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस 9 मार्च को प्रातः 11.30 बजे ग्राम झिरी-झांझर स्थित नये औद्योगिक क्षेत्र स्थल का कलेक्टर, महाप्रबंधक ए.के.वी.एन. एवं जिले के अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ अवलोकन करेंगी। जिसके बाद दोपहर 1 बजे श्रीमती चिटनीस राजस्थानी भवन में नये औद्योगिक क्षेत्र के संबंध में कलेक्टर, महाप्रबंधक ए.के.वी.एन, उद्योगपति और अन्य संबंधित विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेंगी। जिसके बाद श्रीमती चिटनीस शाम 4 बजे लालबाग-शहादरा मार्ग का भूमिपूजन करेंगी।
इसी प्रकार शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस 10 मार्च को प्रातः 10 बजे बोरगांव स्थित शिवमंदिर में पूजा अर्चना करेंगी। तत्पश्चात श्रीमती चिटनीस दोपहर 12 बजे मोहना संगम स्थित शिवमंदिर में दर्शन करेंगी। जिसके बाद शाम 6 बजे किला मैदान में स्थित शिवमंदिर में दर्शन करने के बाद वह शाम 7 बजे आदर्श कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में दर्शन करने के पश्चात रात्रि 9 बजे मंगला एक्सप्रेस से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगी।
क्र-16/2013/184/वर्मा
बाल कल्याण के क्षेत्र मंे कार्यरत् प्रतिष्ठित अषासकीय संस्थाओं से आवेदन 20 तक आमंत्रित
बुरहानपुर -( 7 मार्च 2013)- जिले में किशोर न्याय बालकों की देखरेख तथा संरक्षण अधिनियम 2000 एवं म.प्र. नियम 2003 के अंतर्गत समेकित बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से कम आयु के बालको की देखभाल के लिये ईच्छुक संस्था प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप 20 मार्च 2013 तक जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी के कार्यालय मंे कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हे।
जिसकी अधिक जानकारी देते हुए जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी अब्दुल गफ्फार खान ने बताया कि जरूरतमंद बालकों, विधी का उल्लंघन करने वाले किशोरो को संरक्षण और अन्य बुनियादी सुविधाऐ देने के उद्देश्यों के अंतर्गत शिशु गृह, आश्रय गृह, खुले आश्रय गृह, सम्प्रेषण गृह और बालिकाओं के बाल गृह स्थापना, संचालन तथा बुरहानपुर जिले में समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत निराश्रित, देखभाल और संरक्षण के लिये जरूरतमंद बालकों के सर्वेक्षण कार्य हेतु तथा घरेलु हिंसा में महिला संरक्षण अधिनियम 2005 नियम 2006 के अंतर्गत संचालित उषा किरण योजना के अंतर्गत शेल्टर होम की स्थापना एवं संचालन हेतु बाल कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत् प्रतिष्ठित अशासकीय संस्थाओं से प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप में 20 मार्च 2013 तक आमंत्रित किये गये हैं। ईच्छुक संस्था कार्यालयीन समय में निर्धारित प्रारूप 19 में अपना प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकती है। विस्तृत जानकारी के लिये जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय रेणुका माता रोड़ बुरहानपुर से संपर्क किया जा सकता है।
क्र-17/2013/185/वर्मा
No comments:
Post a Comment