जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
आप देख सकते है आनलाईन खसरा खतौनी
बुरहानपुर-(8 फरवरी 2013)- जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीपक बावस्कर ने बताया कि जिले के किसानो के व्यापक हित को दृष्टिगत रखते हुए समस्त खातो को कम्प्यूटराईज्ड कर आनलाइन किया गया है। किसान कहीं से अपनी खसरा, खतौनी देख सकते है।
श्री बावस्कर ने बताया कि आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त मध्यप्रदेश की वेबसाइट ूूूण्उचइीनंइीपसमाीण्दपबण्पद खोलने पर तहसील एवं पटवारी हल्कावार किसान अपना नाम एवं खसरा दर्ज कर अपनी खसरा खतौनी देख सकता है। अधीक्षक भू-अभिलेख श्री गुप्ता ने जिलें की एनआईसी में पूरे जिले का डाटावेस तैयार किया है। इसमें किसान भूमि की किस्म, सिंचित, असिंचित, रकवा, कितने खसरे है, गांव की सूची आदि देख सकते है।
क्र-22/2013/115/वर्मा
अब 11 फरवरी की जगह 14 फरवरी को तिरूपति रवाना होगें तीर्थयात्री
बुरहानपुर -(8 फरवरी 2013)- मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के द्वितीय चरण के अंतर्गत 11 फरवरी को जिले से तिरूपति के लिये रवाना होने वाली तीर्थदर्शन विशेष ट्रेन अब 14 फरवरी को रवाना होगी। जिसमें जिले के 123 तीर्थयात्री भगवान बालाजी के दर्शन के लिये तिरूपति जायेगें। इस यात्रा के दौरान जिला प्रशासन की तरफ से तीर्थयात्रियों की देखभाल के लिये अनुरक्षक भी रवाना होगें।
क्र-23/2013/116/वर्मा
9 वीं की 7 और 11 वीं की परीक्षा 6 मार्च से
बुरहानपुर -(8 फरवरी 2013) -लोक शिक्षण संचालनालय ने 9 वीं और 11 वीं की परीक्षाओं का टाइम-टेबल घोषित कर दिया है। यह परीक्षाएॅं 6 एवं 7 मार्च को शुरू होकर 05 अपै्रल तक चलेगी। दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएंगी। प्रदेश के लगभग 15 लाख विद्यार्थी इन परीक्षाओं में शामिल होंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी आर.एल.उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 वी कक्षा का पहला पर्चा 7 मार्च को हिन्दी सहित अन्य भाषाओं का होगा। इसके बाद 14 मार्च को गणित, 21 मार्च को विज्ञान, 25 मार्च को मूक तथा बधिर विद्यार्थियों के लिए पेंटिंग, संगीत आदि के पर्चे होंगे। 1 अपै्रल को सामाजिक विज्ञान, 3 अपै्रल को दूसरी व तीसरी भाषा हिन्दी के साथ पर्चे खत्म हो जाएंगे।
इसी तरह कक्षा 11 वीं का पहला पर्चा 6 मार्च को हिन्दी, 8 मार्च को भारतीय संगीत, 9 मार्च को इनफोमेटिक्स प्रेक्टिस, 11 मार्च को भूगोल, केमेस्ट्री सहित व्होकेशनल कोर्सेस का होगा। 12 मार्च को बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी और व्होकेशनल कोर्स का तीसरा पर्चा होगा। इसके बाद 15 मार्च को दूसरी भाषा हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, मराठी आदि का पर्चा व्होकेशनल छात्रों सहित होगा। 18 मार्च को स्पेशल संस्कृत, 19 मार्च को इतिहास, फिजिक्स, व्यवसाय अध्ययन, 20 मार्च को स्पेशल उर्दू का पर्चा होगा। 22 मार्च को राजनीति शास्त्र, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, व्यावसायिक अर्थशास्त्र, फाउंडेशन कोर्स का पर्चा होगा। वहीं 23 मार्च को हायर मैथेमेटिक्स, 25 मार्च को समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि (मानविकी) और होम साइंस का पर्चा है। इसी तरह 30 मार्च को स्पेशल इंग्लिश व्होकेशनल छात्रों सहित, 1 अपै्रल को अर्थशास्त्र, 2 अपै्रल को बायोलॉजी का पर्चा होगा।
क्र-24/2013/117/वर्मा
समाचार
आप देख सकते है आनलाईन खसरा खतौनी
बुरहानपुर-(8 फरवरी 2013)- जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीपक बावस्कर ने बताया कि जिले के किसानो के व्यापक हित को दृष्टिगत रखते हुए समस्त खातो को कम्प्यूटराईज्ड कर आनलाइन किया गया है। किसान कहीं से अपनी खसरा, खतौनी देख सकते है।
श्री बावस्कर ने बताया कि आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त मध्यप्रदेश की वेबसाइट ूूूण्उचइीनंइीपसमाीण्दपबण्पद खोलने पर तहसील एवं पटवारी हल्कावार किसान अपना नाम एवं खसरा दर्ज कर अपनी खसरा खतौनी देख सकता है। अधीक्षक भू-अभिलेख श्री गुप्ता ने जिलें की एनआईसी में पूरे जिले का डाटावेस तैयार किया है। इसमें किसान भूमि की किस्म, सिंचित, असिंचित, रकवा, कितने खसरे है, गांव की सूची आदि देख सकते है।
क्र-22/2013/115/वर्मा
अब 11 फरवरी की जगह 14 फरवरी को तिरूपति रवाना होगें तीर्थयात्री
बुरहानपुर -(8 फरवरी 2013)- मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के द्वितीय चरण के अंतर्गत 11 फरवरी को जिले से तिरूपति के लिये रवाना होने वाली तीर्थदर्शन विशेष ट्रेन अब 14 फरवरी को रवाना होगी। जिसमें जिले के 123 तीर्थयात्री भगवान बालाजी के दर्शन के लिये तिरूपति जायेगें। इस यात्रा के दौरान जिला प्रशासन की तरफ से तीर्थयात्रियों की देखभाल के लिये अनुरक्षक भी रवाना होगें।
क्र-23/2013/116/वर्मा
9 वीं की 7 और 11 वीं की परीक्षा 6 मार्च से
बुरहानपुर -(8 फरवरी 2013) -लोक शिक्षण संचालनालय ने 9 वीं और 11 वीं की परीक्षाओं का टाइम-टेबल घोषित कर दिया है। यह परीक्षाएॅं 6 एवं 7 मार्च को शुरू होकर 05 अपै्रल तक चलेगी। दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएंगी। प्रदेश के लगभग 15 लाख विद्यार्थी इन परीक्षाओं में शामिल होंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी आर.एल.उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 वी कक्षा का पहला पर्चा 7 मार्च को हिन्दी सहित अन्य भाषाओं का होगा। इसके बाद 14 मार्च को गणित, 21 मार्च को विज्ञान, 25 मार्च को मूक तथा बधिर विद्यार्थियों के लिए पेंटिंग, संगीत आदि के पर्चे होंगे। 1 अपै्रल को सामाजिक विज्ञान, 3 अपै्रल को दूसरी व तीसरी भाषा हिन्दी के साथ पर्चे खत्म हो जाएंगे।
इसी तरह कक्षा 11 वीं का पहला पर्चा 6 मार्च को हिन्दी, 8 मार्च को भारतीय संगीत, 9 मार्च को इनफोमेटिक्स प्रेक्टिस, 11 मार्च को भूगोल, केमेस्ट्री सहित व्होकेशनल कोर्सेस का होगा। 12 मार्च को बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी और व्होकेशनल कोर्स का तीसरा पर्चा होगा। इसके बाद 15 मार्च को दूसरी भाषा हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, मराठी आदि का पर्चा व्होकेशनल छात्रों सहित होगा। 18 मार्च को स्पेशल संस्कृत, 19 मार्च को इतिहास, फिजिक्स, व्यवसाय अध्ययन, 20 मार्च को स्पेशल उर्दू का पर्चा होगा। 22 मार्च को राजनीति शास्त्र, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, व्यावसायिक अर्थशास्त्र, फाउंडेशन कोर्स का पर्चा होगा। वहीं 23 मार्च को हायर मैथेमेटिक्स, 25 मार्च को समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि (मानविकी) और होम साइंस का पर्चा है। इसी तरह 30 मार्च को स्पेशल इंग्लिश व्होकेशनल छात्रों सहित, 1 अपै्रल को अर्थशास्त्र, 2 अपै्रल को बायोलॉजी का पर्चा होगा।
क्र-24/2013/117/वर्मा
No comments:
Post a Comment