जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मप्र.ष्षासन श्रीमति सुरज डामोर ने किया जिला चिकित्सालय एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का किया आकस्मिक निरीक्षण
बुरहानपुर-(14 फरवरी 2013) आज प्रातः 10.00 बजे सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मप्र.ष्षासन श्रीमति सुरज डामोर अचानक नेहरू चिकित्सालय पहूच कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आई.एल.मेहरा एवं सिविल सर्जन डॉ. बोहरा के साथ अस्पताल का दौरा कर सरदार वल्लभ भाई पटेल निःषुल्क दवाई वितरण केन्द्र ,निःषुल्क जांच ,आषा हेल्प डेस्क ,ए.आ.टी सेंटर ,जननी कॉल सेंटर एवं अस्पताल के वार्डो का निरीक्षण किया । उन्होने अस्पताल के टॉयलेट ,पानी निकास तथा साफसफाई आदि का निरीक्षण किया एंव सिविल सर्जन का अस्पताल प्रषासन संबंधी 50 दिनो की कार्ययोजना मे होने वाले कार्यो संबंधी आवष्यक निर्देष दिये ।
दोपहर पष्चात कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का निरीक्षण कर संविदा पदो की भर्ती दो दिन मे पूर्ण कर आदेष जारी करने संबंधी निर्देष डॉ.मेहरा को दिये साथ ही समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमो तथा योजनाओ का लक्ष्य एवं उपलब्धी की समीक्षा की उन्होने निदेष दिये की भौतिक लक्ष्य 100 प्रतिषत के अनूरूप ही वित्तिय उपलब्धी भी 100 प्रतिषत 31 मार्च 2013 तक पूर्ण की जाना है ।
निरीक्षण के दौरान डॉ.के.पी. श्रोती ,डॉ. उमा वर्मा ,सिविल सर्जन ,सी.एम.ओ. पुरे समय साथ ही रहे ।
समाचार
सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मप्र.ष्षासन श्रीमति सुरज डामोर ने किया जिला चिकित्सालय एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का किया आकस्मिक निरीक्षण
बुरहानपुर-(14 फरवरी 2013) आज प्रातः 10.00 बजे सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मप्र.ष्षासन श्रीमति सुरज डामोर अचानक नेहरू चिकित्सालय पहूच कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आई.एल.मेहरा एवं सिविल सर्जन डॉ. बोहरा के साथ अस्पताल का दौरा कर सरदार वल्लभ भाई पटेल निःषुल्क दवाई वितरण केन्द्र ,निःषुल्क जांच ,आषा हेल्प डेस्क ,ए.आ.टी सेंटर ,जननी कॉल सेंटर एवं अस्पताल के वार्डो का निरीक्षण किया । उन्होने अस्पताल के टॉयलेट ,पानी निकास तथा साफसफाई आदि का निरीक्षण किया एंव सिविल सर्जन का अस्पताल प्रषासन संबंधी 50 दिनो की कार्ययोजना मे होने वाले कार्यो संबंधी आवष्यक निर्देष दिये ।
दोपहर पष्चात कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का निरीक्षण कर संविदा पदो की भर्ती दो दिन मे पूर्ण कर आदेष जारी करने संबंधी निर्देष डॉ.मेहरा को दिये साथ ही समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमो तथा योजनाओ का लक्ष्य एवं उपलब्धी की समीक्षा की उन्होने निदेष दिये की भौतिक लक्ष्य 100 प्रतिषत के अनूरूप ही वित्तिय उपलब्धी भी 100 प्रतिषत 31 मार्च 2013 तक पूर्ण की जाना है ।
निरीक्षण के दौरान डॉ.के.पी. श्रोती ,डॉ. उमा वर्मा ,सिविल सर्जन ,सी.एम.ओ. पुरे समय साथ ही रहे ।
No comments:
Post a Comment