Wednesday 27 July 2016

JANSAMPARK NEWS 26-7-16

निःशक्त विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति के आवेदन ऑनलाइन भरे जायेगें 

बुरहानपुर | 26-जुलाई-2016
शासन द्वारा निःशक्त छात्र-छात्राओं हेतु प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप एवं टॉप क्लास स्कालरशिप के आवेदन ऑनलाइन करने हेतु राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल प्रारंभ किया जा रहा है। इस हेतु जिले में शैक्षणिक सत्र 2016-17 की छात्रवृत्ति हेतु शासकीय एवं अशासकीय शालाओं व महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत निःशक्त छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति के प्रकरणों को ऑनलाइन दर्ज किये जायेगें। 
   इस हेतु भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.स्कालरशीप.जीओवी.इन) www.scholarships.gov.in पर ऑनलाइन दर्ज किया जाना है। इसमें प्रदेश सहित जिले के शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं को भारत सरकार की निःशक्त छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल पर निःशक्त विद्यार्थी चिन्हांकित है। योजनान्तर्गत शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है कि शासकीय व अशासकीय विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्ययरत निःशक्त छात्र-छात्राओं के आवेदन ऑनलाइन भरवाये जाये। ताकि निःशक्त विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ मिल सकें।
जिले में जारी मौसम में 365.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज 
 
बुरहानपुर | 26-जुलाई-2016
जिले में जारी मौसम में अभी तक 365.5 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। पिछले 24 घंटो के दौरान बुरहानपुर तहसील में 10 मि.मी.वर्षा, नेपानगर में 21 मि.मी. एवं खकनार में 3 मि.मी. वर्षा मॉपी गई है। प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री खुमानसिंह चैहान ने बताया कि जारी मौसम में अभी तक बुरहानपुर तहसील में 321.5 मि.मी, नेपानगर 420 मि.मी. और खकनार तहसील में 355 मि.मी. वर्षा ऑकी गई है। जबकि गत वर्ष इसकी तुलना में बुरहानपुर में 225.6 मि.मी., नेपानगर में 318 मि.मी. और खकनार में 137.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी। 
महू में सेना भर्ती रैली 21 से 30 सितम्बर तक 
सेना में भर्ती के लिए पंजीयन 6 अगस्त से 5 सितम्बर तक होगा 
बुरहानपुर | 26-जुलाई-2016
सेना भर्ती कार्यालय महू के सौजन्य से 21 सितम्बर से 30 सितम्बर तक पी.जी. कॉलेज मैदान धार सेना भर्ती का आयोजन किया जायेगा। इस भर्ती में बुरहानपुर, खण्डवा, खरगोन, बड़वानी, आगर मालवा, अलीराजपुर, देवास, धार, इन्दौर, झाबुआ, मन्दसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर एवं उज्जैन जिलों के युवा भाग ले सकते है। सभी इच्छुक उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे अपना पंजीयन वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in में 6 अगस्त से 5 सितम्बर के बीच करवायें। इस संबंध में विस्तृत जानकारी 30 जुलाई के रोजगार और निर्माण समाचार पत्र में प्रकाशित किया जायेगा। 
आधार नंबर ढूंढने में मदद करेगा ई-गवर्नेंस कार्यालय 

बुरहानपुर | 26-जुलाई-2016
जिले में किसी भी व्यक्ति का आधार पंजीयन पर्ची गुम हो गई हो, किसी कारणवश आधार कार्ड निरस्त हो गये है या दो अथवा उससे अधिक बार पंजीयन करा चुके है, फिर भी आधार नंबर नही मिल रहा है। अधिक जानकारी ई-गवर्नेंस सहायक प्रबंधक श्री मनोज मोहरे ने देते हुए बताया कि ऐसे व्यक्तियों के आधार कार्ड ढूंढने के लिये संयुक्त जिला कार्यालय स्थित ई-गवर्नेंस कार्यालय कक्ष क्र.-60 में संपर्क मदद लेकर अपना आधार नंबर प्राप्त किया जा सकता है। 
कीटव्याधि एवं निदा नियंत्रण हेतु कृषकों के लिए आवश्यक सलाह 

बुरहानपुर | 26-जुलाई-2016
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा ने जिले के किसान भाईयों के लिये खरीफ 2016 सीजन में कीटव्याधि एवं निदा नियंत्रण के लिये आवश्यक सलाह दी है। उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने बताया कि जिले में लगातार वर्षा होने के कारण सामान्य पौध संरक्षण उपाय विशेषतः कीटनाशकों का छिडकाव नहीं हो पाया होगा। ऐसी स्थिति में तम्बाकू की इल्ली एवं अन्य पर्णभक्षी कीट का प्रकोप होने की आशंका होती है। प्रारंभ में ये इल्लियां झुंड में रहकर पत्तियों का हरा भाग खाती है, जिससे ग्रसित पौध सफेद जालीदार हो जाता है। ऐसे पौधों को पहचान कर नष्ट कर देना चाहिए। फसल में फूल आने पर ये इल्लियां फूलों को नुकसान पहुंचाती है जो कि सामान्यतः ऊपर से दिखायी नही देती है। अतः किसान भाई वर्षा रूकने अथवा कम होने पर फसल का सुक्ष्मतापूर्वक अवलोकन करें एवं इल्लियां दिखाई देने पर क्विनालफॉस (1.5 ली. प्रति हैक्टर) अथवा इन्डोक्साकार्ब 500 मि.ली. प्रति हैक्टर अथवा क्लोरएन्ट्रानिलिप्रोल 100 मिली प्रति हैक्टर की दर से 500 लीटर पानी के साथ छिडकाव करें। तीन सप्ताह तक की सोयाबीन फसल में आगामी 30-40 दिन तक पर्णभक्षी एवं रसचूसक कीटों से बचाव हेतु क्लोरएन्ट्रानिलिप्रोल 100 मि.ली. प्रति हैक्टर का छिडकाव किया जा सकता है। लगभग एक माह की सोयाबीन फसल होने पर चक्रभृंग (गर्डल बीटल) का प्रकोप प्रारंभ होने की संभावना रहती है। कृषकों को सलाह दी जाती है कि वे नियमति रूप से फसल की निगरानी करें तथा लक्षण दिखते ही ट्रायझोफॉस 800 मि.ली. प्रति हैक्टर अथवा थायक्लोप्रीड 650 मि.ली. प्रति हैक्टर का छिडकाव करें तथा ग्रसित पौध अवशेषो को प्रारंभिक अवस्था में ही तोड़कर निष्कासित करें। अधिक वर्षा होने एवं खेत में अधिक समय तक पानी जमा रहने के कारण सोयाबीन के खेतों में गर्दनी सड़न का प्रकोप होता है। इसलिये खेतों से अतिरिक्त पानी के निकासी की व्यवस्था करें साथ ही हस्तचलित डोरा चलाएं एवं कार्बेन्डाजिम एक ग्राम/ली पानी की दर से पौधों की जडों के पास नोजल रहित स्प्रेयर की सहायता से उपयोग (ड्रेन्चिंग) करें। सोयाबीन की फसल में पीला मोजाइक बीमारी के फैलाव को रोकने हेतु ग्रसित पौधे दिखने पर उन्हें तुरंत उखाड़कर नष्ट करें। सोयाबीन की फसल 15-20 दिन की होने पर खरपतवार नियंत्रण आवश्यक है। खरपतवार नियंत्रण के लिए अन्य विधियों (हाथ से निंदाई/ डोरा/ कुल्पा) या बोवनी के पश्चात खड़ी फसल में उपयोगी खरपतवार नाशक (इमाझेथापीर/ क्विझालोफॉप इथाइल/ क्विझालोफॉप-पी-टेफूरील/ फिनोक्सीप्राप -पी-इथाइल 1 ली/ है या क्लोरीमुरान इथाइल दर 36 ग्रा./है. रसायनों का छिडकाव कर खरपतवार नियंत्रण आवश्यक रूप से करें।
अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि परिवर्तित 
अब 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन भरें जायेंगे 
बुरहानपुर | 26-जुलाई-2016
अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत नवीन एवं नवीनीकरण छात्रवृत्ति के आवेदन अब 31 अगस्त 2016 तक ऑनलाइन भरें जायेगें। छात्रवृत्ति हेतु केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। ऑफलाइन आवेदनों पर कोई विचार नही किया जाएगा। आवेदन भरते समय विद्यार्थी को अपना आधार नंबर भरना अनिवार्य है। शिक्षण संस्था प्रमुख को सभी आवेदन ऑनलाइन स्वीकृत करना अनिवार्य रहेगा। सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग श्री के.एल.निगम ने बताया कि सभी शिक्षण संस्थाओं को निर्देश दिए गए है कि वे ऑनलाइन आवेदनों का परीक्षण कर उन्हें स्केन कर ऑनलाइन फारवड करें। अधूरे आवेदन फारवड करने पर आवेदन निरस्त होने की जिम्मेदारी संस्था प्रमुख की होगी।

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...