जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
जिला स्तर और विकासखंड स्तर पर होगें सर्वोत्तम कृषक पुरस्कृत
बुरहानपुर-( 29 दिसम्बर )- विस्तार कार्यक्रम अंतर्गत वर्ष 2012-13 में कृषको द्वारा 2011-12 में अपनाई गई कृषि तकनीक एवं उत्पादक के आधार पर प्रत्येक विकासखंड से एक-एक सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार अंतर्गत एवं जिला स्तर पर एक कृषक समुह को पुरस्कृत किया जायेगा। परियोजना संचालक आत्मा श्री राजेश चतुर्वेदी कृषि कल्याण एवं कृषि विकास विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि ईच्छुक किसान अपना आवेदन पत्र वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है। ताकि वे जिला एवं विकासखण्डीय स्तर प्रतियोगिता में शामिल हो सके।
क्र-2012/वर्मा
समाचार
जिला स्तर और विकासखंड स्तर पर होगें सर्वोत्तम कृषक पुरस्कृत
बुरहानपुर-( 29 दिसम्बर )- विस्तार कार्यक्रम अंतर्गत वर्ष 2012-13 में कृषको द्वारा 2011-12 में अपनाई गई कृषि तकनीक एवं उत्पादक के आधार पर प्रत्येक विकासखंड से एक-एक सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार अंतर्गत एवं जिला स्तर पर एक कृषक समुह को पुरस्कृत किया जायेगा। परियोजना संचालक आत्मा श्री राजेश चतुर्वेदी कृषि कल्याण एवं कृषि विकास विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि ईच्छुक किसान अपना आवेदन पत्र वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है। ताकि वे जिला एवं विकासखण्डीय स्तर प्रतियोगिता में शामिल हो सके।
क्र-2012/वर्मा
No comments:
Post a Comment