Tuesday, 25 December 2012

ब जनसम्पर्क समाचार 25-12-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
धामनगांव में माटी कला उधमियों का प्रशिक्षण संपन्न
स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने वितरीत किये प्रमाण-पत्र
15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 36 प्रशिक्षणार्थियों ने सीखी माटी से कलाकृतियां बनाने गुर
जनवरी माह में प्रारंभ होगा बांस की लकड़ी से कलाकृति बनाने का प्रशिक्षण-स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
बुरहानपुर - (25 दिसम्बर) - धामनगांव में माटी कला बोर्ड द्वारा आयोजित 15 दिवसीय माटी कला उधमियों के प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो गया। जिसमें जिले के 8 गांवो के 36 प्रशिक्षणार्थियों ने हिस्सा लिया। जिन्हें देश के राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार प्राप्त प्रशिक्षको ने माटी से भिन्न-भिन्न आकर्षक कलाकृतियां बनाने का प्रशिक्षण दिया।
    15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये। साथ ही इस अवसर पर उन्होनें सभी 36 प्रशिक्षणार्थियों को उनके जाति एवं निवास प्रमाण पत्र भी वितरित किये।
    इस अवसर पर प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रशिक्षण के दौरान सीखकर बनाई गई कलाकृतियां देखी, और प्रशिक्षको की प्रशंसा करते हुए कहा कि ज्ञानदान से दूसरा कोई बड़ा दान नही होता। साथ ही उन्होनें प्रशिक्षण के दूसरे चरण में हिस्सा लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को मिट्टी से लेकर भट्टी तक का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि यह प्रशिक्षण हिस्सा ले रहे प्रशिक्षणार्थियों के लिये लाभकारी जरूर होगा। लेकिन इसके लिये प्रशिक्षणार्थियों को भी लगातार अभ्यास करना होगा। ताकि वह अच्छी से अच्छी कलाकृतियां बना सकें। क्योंकि जिसमें बेहतर करने की ललक हो, वह भूखा उठेंगा जरूर पर कभी भूखा सोयेगा नही।
    उन्होनें घोषणा करते हुए कहा कि आगामी जनवरी माह में बांस की लकड़ियों से कलाकृतियां बनाने के प्रशिक्षण का आयोजन प्रशासन द्वारा किया जायेगा। जिसमें जिले के ईच्छुक प्रशिक्षणार्थियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षको द्वारा इस विधा में प्रांगत किया जायेगा।
    समापन समारोह के अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने कहा कि कल्पनाएं अनंत होती है इसलिये आप अच्छी से अच्छी कलाकृतियां बनाये अपने इस हुनर को विकसित करें। आपको कभी भी रोजगार के लिये परेशान नही होना पडे़गा। क्योंकि कला के लिये समय का कोई बंधन नही है, कला जितनी अच्छी होगी, उतनी ही आपको अच्छी कीमत मिलेगी।
माटी कला बोर्ड द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गौरबाई दरबार, जनपद पंचायत अध्यक्ष संगीता नगीन सन्यास, कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी, पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह समेत सम्मानिय जनप्रनिधीगण उपस्थित थे।
क्र-2012/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...