जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मंडी चुनाव-2012
संवीक्षा उपरांत 66 नामांकन पत्र पाये सही, 4 किये अस्वीकृत
बुरहानपुर - ( 30 नवम्बर ) - मंडी समितियों के निर्वाचन 2012 के अंतर्गत जिले में दाखिल किये गये कुल 70 नामांकनों में से 66 नामांकन सही पाये गये है। जिसकी जानकारी देते हुए रिटर्निंग आफिसर मंडी निर्वाचन बुरहानपुर श्री सूरज नागर ने बताया कि 22 नवम्बर से लेकर 29 नवम्बर तक 70 नामांकन पत्र मंडी निर्वाचन 2012 के लिये दाखिल किये गये थे। जिनकी जांच आज शुक्रवार को की गई जिसमें से 66 नामांकन सही पाये गये और 4 नामांकन अस्वीकृत किये गये है।
निरस्त किये गये 4 नामांकनों में से 2 हम्मालों के अनुज्ञप्ति नवीनीकरण नही होने से और 1 नामांकन आरक्षण के विपरित होने से एवं 1 नामांकन अभ्यार्थी का नाम मतदाता सूची में मतदाता के रूप में न होने के कारण अस्वीकृत किया गया है।
क्र-2012/वर्मा
समाचार
मंडी चुनाव-2012
संवीक्षा उपरांत 66 नामांकन पत्र पाये सही, 4 किये अस्वीकृत
बुरहानपुर - ( 30 नवम्बर ) - मंडी समितियों के निर्वाचन 2012 के अंतर्गत जिले में दाखिल किये गये कुल 70 नामांकनों में से 66 नामांकन सही पाये गये है। जिसकी जानकारी देते हुए रिटर्निंग आफिसर मंडी निर्वाचन बुरहानपुर श्री सूरज नागर ने बताया कि 22 नवम्बर से लेकर 29 नवम्बर तक 70 नामांकन पत्र मंडी निर्वाचन 2012 के लिये दाखिल किये गये थे। जिनकी जांच आज शुक्रवार को की गई जिसमें से 66 नामांकन सही पाये गये और 4 नामांकन अस्वीकृत किये गये है।
निरस्त किये गये 4 नामांकनों में से 2 हम्मालों के अनुज्ञप्ति नवीनीकरण नही होने से और 1 नामांकन आरक्षण के विपरित होने से एवं 1 नामांकन अभ्यार्थी का नाम मतदाता सूची में मतदाता के रूप में न होने के कारण अस्वीकृत किया गया है।
क्र-2012/वर्मा
No comments:
Post a Comment