Thursday 29 November 2012

JANSAMPARK NEWS 29-11-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
25 जनवरी को मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस
20 दिसम्बर तक होगा प्रेरक प्रतियोगिताओ का आयोजन
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवस्थी ने गठित की टीम
बुरहानपुर - ( 29 नवम्बर ) - 25 जनवरी 2013 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रेरक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। जिसके सफल क्रियान्वयन के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने एक दल का गठन किया है। जिसमें प्राचार्य शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय श्री नरेन्द्र मोदी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही प्राचार्य शासकीय पुरूषार्थी हाईस्कुल बुरहानपुर प्राणवीर सिसोदिया, प्राचार्य शासकीय स्कूल शाहपुर अक्षयसिंह राठौर, प्राचार्य हाईस्कूल भातखेड़ा राजेश तकझरे और व्याख्याता शासकीय हाईस्कूल खकनार श्री मुकेश मिश्रा समेत चार सदस्यी दल का गठन किया है। जो जिला स्तर पर निबंध, वाद-विवाद और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी द्वारा गठित टीम के यह होगें दायित्व नोडल अधिकारी एवं गठित टीम जिले में समस्त शैक्षणिक संस्थाओं, महाविद्यालयों में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं का प्रचार-प्रसार करायेगें, गठित टीम मूल्यांकनकताओं का चयन करेगी जो संभवतः राजनीति शास्त्र विषय के व्याख्याता और प्राध्यापक हो, सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बुरहानपुर पर किया जायेगा। गठित टीम आयोजन के संबंध में रूपरेखा तैयार कर प्रस्तुत करेगी, प्रतियोगिता दो आयु वर्ग में आयोजित होगी। प्रथम वर्ग हायर सेकेण्डरी के विद्यार्थी तथा द्वितीय वर्ग में कॉलेज, कॉलेज स्तर तथा विश्वविद्यालय स्तर की सभी शैक्षणिक संस्थायें सम्मिलित होगी, निबंध प्रतियोगिता के लिये अधिकतम सीमा 500 शब्दों की निर्धारित है। निबंध का विषय लोकतंत्र मजबूती की पहली कड़ी-वोटर लिस्ट में नाम तथा पहचान पत्र होना वाद विवाद प्रतियोगिता के लिये अधिकतम 10 मिनट निर्धारित है तथा विषय मजबूत लोकतंत्र ही भ्रष्टाचार उन्मूलन का एकमात्र उपाय है तथा स्लोगन प्रतियोगिता के लिये अधिकतम 30 शब्दों की सीमा निर्धारित है।
स्लोगन की थीम मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी है। 25 जनवरी 2013 को राष्टीय मतदाता दिवस के समारोह में विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतियोगिता अनुसार पृथक-पृथक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों का वितरण किया जायेगा और गठित टीम एवं मूल्यांकनकर्ताओं का यह दायित्व होगा होगा कि वे 20 दिसम्बर 2012 तक संपूर्ण परिणाम तैयार कर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपेगें। किसी भी विरोधाभास जिला निर्वाचन अधिकारी का निर्णय अंतिम होगा।
क्र-2012/वर्मा
लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा वाहन हेतु आवेदन आमंत्रित
बुरहानपुर - ( 29 नवम्बर ) - लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के प्रभावी क्रियान्वयन एवं कार्यालयीन कार्य हेतु जिला प्रबंधक लोक सेवा बुरहानपुर को एक वाहन मासिक आधार से किराये पर लिया जाना है। आवेदन पत्र 05 दिसम्बर दोपहर 3 बजे तक आवेदन आमंत्रित किये जा सकते है। आवेदन की विस्तृत जानकारी और शर्तो का अवलोकन कलेक्टर कार्यालय के सूचना पटल एवं ूूूण्इनतींदचनतण्दपबण्पद पर उपलब्ध है।
क्र-2012/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...