जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मंडी चुनाव-2012
मंडी समितियों के
निर्वाचन 2012 के लिये पीठासीन अधिकारीयों
का प्रशिक्षण
आज
बुरहानपुर - ( 28 नवम्बर ) - मंडी
समितियों के
निर्वाचन 2012 के लिये मतदान क्रमांक
1 के पीठासीन
अधिकारीयों का प्रशिक्षण आज गुरूवार
को आयोजित
होगा। शासकीय
सुभाष उत्कृष्ट
विद्यालय में
आयोजित होने
वाला यह
प्रशिक्षण 2 सत्रो में संपन्न होगा।
जिसकी विस्तृत
जानकारी देते
हुए प्रभारी
अधिकारी प्रशिक्षण
(मंडी) श्रीमती
मीना मिश्रा
ने बताया
कि प्रशिक्षण
का प्रथम
सत्र प्रातः
10 बजे प्रारंभ
होगा। जिसमें
जिला शिक्षा
अधिकारी बुरहानपुर
एवं जनपद
शिक्षा केन्द्र
बुरहानपुर के अधिकारी और कर्मचारी
शामिल होगें।
वही दूसरा
सत्र दोपहर
2 बजे से
शुरू होगा।
जिसमें सहायक
आयुक्त आदिवासी
विकास एवं
शेष समस्त
विभाग के
अधिकारी हिस्सा
लेगें। जिन्हें
जिले के
मास्टर्स टेनर्स
प्रशिक्षण देगें।
क्र-2012/वर्मा
No comments:
Post a Comment