Friday, 16 November 2012

JANSAMPARK NEWS 16-11-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर समाचार
जिले के दोनो अनुविभागीय अधिकारीयों और तीनो ही  तहसीलदारों को कलेक्टर श्री अवस्थी ने जारी किया शोकाज नोटिस
बुरहानपुर - ( 16 नवम्बर ) - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने जिले के दोनो अनुविभागीय अधिकारीयों और तीनो ही तहसीलदारों को शोकाज नोटिस जारी किया है। यह कारण बताओ पत्र उन्होनें जिले में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में शिथिलता बरतने पर जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण 2013 के अंतर्गत जिले में 1 जनवरी 2013 की अनुमानित जनसंख्या के मान से कुल 32950 नये मतदाताओं के नाम फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किये जाने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त किए जाने थे। जिसके विरूद्ध में अब तक मात्र 5809 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है।
इसके साथ ही इस संबंधित अधिकारीयों को कई बार आयोग के दिशा-निर्देशो से अवगत कराया गया। एवं जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा निर्देशित भी किया गया था। परन्तु संबंधित अधिकारीयों द्वारा व्यक्तिगत रूचि न लेने के कारण जिले में आवेदन पत्र प्राप्त करने की तिथी में बढ़ोतरी करने के बाद भी आवेदन प्राप्त करने की गति में वृद्धि परिलक्षित नही हुई है।
जिससे जिले कि स्थिती पर निर्वाचन आयोग के द्वारा भी अप्रसन्नता जाहिर करते हुए 20 नवम्बर 2012 के पूर्व मतदाता गेप अनिवार्य रूप से भरे जाने के निर्देश दिये गये है।
जिसके अंतर्गत ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने जिले के दोनो ही अनुविभागीय अधिकारीयों और तीनो ही तहसीलदारों को शोकाज नोटिस जारी करते हुए इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए 19 नवम्बर 2012 तक अनिर्वाय रूप से लक्ष्य पूर्ति करने के निर्देश भी दिये है।
क्र-2012/वर्मा


जिले में वेतन निर्धारण शिविर 19 से 23 नवम्बर तक
बुरहानपुर - ( 16 नवम्बर ) - जिले में संभागीय संयुक्त कोष लेखा एवं पेंशन इंदौर संभाग इंदौर द्वारा जिले मंे शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में 19 से 23 नवम्बर तक वेतन निर्धारण शिविर आयोजित किये जा रहे है। इस शिविर में मध्य प्रदेश वेतन पुनरीक्षण नियम 2009 के अंतर्गत वेतन निर्धारण प्रकरणों का अनुमोदन किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि जिले के विभिन्न कार्यालयों में लंबित वेतन निर्धारण प्रकरणों के निराकरण हेतु समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारीयों को समय सीमा की बैठक में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने निर्देशित किया था। 
क्र-2012/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...