Thursday 1 November 2012

JANSAMPARK NEWS 1-11-12







जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
हर्षोउल्लास के साथ मनाया स्थापना दिवस
स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने किया ध्वजारोहण
मेराथन रेस का भी हुआ आयोजन
कलेक्टर, एसपी की अगुवाई में जिला अधिकारीयों और स्कूली छात्र-छात्रओं ने दिया विकास का पैगाम

बुरहानपुर -(1 नवम्बर )- शहर में हर्षोउल्लास के साथ मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के अन्तर्गत जागरूकता मैराथन रेस आयोजित की गई । जिसमें शहर के सभी स्कूलों के हजारों छात्रों ने हिस्सा लेकर शहर वासियों को कन्या भू्रण हत्या रोकने, बेटी बचाने, स्वच्छता बनाये रखने, मर्यादा अभियान एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मैराथन रेस का शुभारंभ प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने से हरी झंडी दिखाकर किया । इस अवसर पर महापौर श्रीमती माधुरी पटेल उपस्थित थी।
    जिला कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी और एसपी श्री अविनाश शर्मा के संयुक्त अगुवाई में आयोजित मेराथन रेस हिन्दुस्तानी मस्जिद से प्रारंभ होने के बाद मंडी चौराहा, जय स्तंभ, शिवकुमार चौराहा, डाकवाड़ी, राजपुरा गेट, पांडुमल चौराहा, बाई साहब की हवेली, फूल चौक और सुभाष चौक होती हुई गांधी चौक पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अवस्थी ने मेराथन रेस की जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस मेराथन रेस का उद्देश्य शांति, सद्भाव एकता और विकास का पैगाम देना हैं।
सभी अधिकारी हुए शामिल- मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अंतर्गत आयोजित मेराथन रेस में स्कूली छात्र-छात्रों के साथ ही जिले के समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया। रेस में जिले के कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी, पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश शर्मा, अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरोलिया, एसडीएम श्री सूरज नागर , अति0 पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्रसिंह तोमर एवं आयुक्त नगर निगम संदीप श्रीवास्तव सहित सभी विभागों के आलाधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री संदेश का वाचन- प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर शहर के नेहरू स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य अतिथी राज्य की स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ और राष्ट्रगान के पश्चात स्कूल शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनीस ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया ।
दिलाया संकल्पः- इसके साथ ही प्रदेश के 57 वे स्थापना दिवस के अवसर पर स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने समारोह में उपस्थित समस्त लोगों को प्रदेश के समृद्धि और सर्वागिण विकास के प्रति समर्पित भाव से अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का संकल्प दिलाया।
रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन:- मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमांे का भी आयोजन किया गया। जिसमें सेवा सदन उच्चत्तर माध्यमिक शाला द्वारा मराठी भक्ति गीत हे देवा तुझा दारी आलो, शासकीय कन्या शाला द्वारा स्कूल चले अभियान गांवो में कक्षा लग रही है पढ़ने चलो रे, न्यू विजन उ. मा. विद्यालय द्वारा कुमकुम पगले माडी तम पधारो रे गरबा और नेपानगर उ.मा.विद्यालय द्वारा देश भक्ति गीत पूर्व से उगा सूर्य फेला उजियारा की प्रस्तुति दी गई।
दो बेटियों वाले पालकों का हुआ सम्मान:- प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर बेटी बचाओं अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा दो बेटियों वाले पालकों का शॉल, श्रीफल और अभिनंदन पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें श्रीमती शबाना बी शेख रईस गांधी कॉलोनी, शकीला रहमत सरदार पटेल, सुनीता राजेन्द्र श्रॉफ मालवीय वार्ड, किरण खैराती बाजार, ज्योति दाउदपुरा, कोकिलाबाई भास्कर सोनवणे, आशिया बानो, सुर्यकांता अनिल परदेशी मालीवार्ड, श्रीमती मंजु राजेश शाह और छाया युवराज सरदार पटेल।
    साथ ही महिला बाल विकास विभाग द्वारा ही इस अवसर पर 3 हितग्राहीयों को लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत सम्मानित किया गया। जिसमें कु. हर्षिता रूपेश कदम, भूमि वाघ श्याम और कृष्णा महाजन इन्हें 6000-6000 रूपये की एन.एस.सी भी स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने वितरीत की।
प्रदर्शनी- शहर के नेहरू स्टेडियम मे आयोजित स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर जिले के 14 विभागों के द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उद्यानिकी विभाग, टी.डब्ल्यू,डी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग, आत्मा विभाग, किसान कल्याण तथा कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जनसंपर्क विभाग, वन विभाग, लोक सेवा प्रबंधन विभाग और पुलिस विभाग द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें उनकी विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की गई । प्रदर्शनी का निरीक्षण स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस एवं कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने किया साथ ही विभागीय प्रयासों की सराहना भी की ।
    इस अवसर पर महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरा बाई दरबार, जनपद पंचायत अध्यक्ष संगीता नगीन संयास, जिला सत्र न्यायाधीश आनंद मोहन खरे, अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरोलिया, सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह समेत अन्य विभागांे के आला अधिकारी एवं गणमान्य जनप्रतिनिधी उपस्थित थें।
टीपः- फोटाग्राफ संलग्न
क्र-2012/वर्मा
मीनिस्टर होने से मुश्किल है मास्टर होना
स्कूल शिक्षामंत्री ने ली शिक्षकों की बैठक, की समीक्षा
कहा बुरहानपुर का भविष्य आपके हाथ
साथ ही सुरजने को बताया अमृत तुल्य
बुरहानपुर -(1 नवम्बर )- मीनिस्टर होने से मुश्किल काम मास्टर होना है। यह बात शासकीय विश्राम ग्रह में स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने शिक्षको की समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होनें कहा कि शिक्षकों का महत्व बतलाते हुए कहा कि भगवान जिन भरोसा करता है। उन्हें मां बाप बनाता है। और जिन पर बहुत ज्यादा भरोसा करता है उन्हें शिक्षक बनाता है।
    बैठक के प्रारंभ में श्रीमती अर्चना चिटनीस ने उपस्थित समस्त शिक्षकों को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस की मंगल शुभकामनाएं दी। साथ ही उनसे अपील भी की कि जिले का भविष्य आप पर निर्भर करता है। अतएव आपकी जिम्मेदारी बहुत अधिक है।
स्कूल परिसर में रोपें सुरजने का पौधा:- समीक्षा बैठक में सुरजने का महत्व बतलाते हुए उन्होनें कहा कि सुरजना अमृत तुल्य है। और कुपोषण का प्रभावी उपचार भी इसलिये समस्त शिक्षक इसके महत्व को छात्रों को बताये साथ ही समाज में इसके प्रति जागरूकता बढ़ सकें। इसके साथ ही उन्होनें निर्देश देते हुए समस्त शिक्षकों को स्कूल परिसर के पास उपलब्ध जमीन पर सुरजने का पौधा रोपणे के भी आदेश दिये।
आपके सुझाव सादर आमंत्रित:- समीक्षा बैठक में स्कूल शिक्षामंत्री ने प्रदेश के शिक्षकों को अच्छी और अतिशीघ्र सुविधाएं उपलब्ध कराने के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी की वचन बद्धता का उल्लेख करते हुए उन्होनें कहा कि हम जल्द से जल्द प्रदेश सरकार शिक्षकों के लिये प्रभावी कदम उठाएंगी जिसके लिये आपके सुझाव भी सादर आमंत्रित है।
    इसके साथ ही उन्होनें समस्त शिक्षकों को प्रतिभा पर्व की अच्छी तैयारी करने के निर्देश भी दिये। उन्होनें कहा कि प्रतिभा पर्व यह देखने के लिये नही है कौन पढ़ा रहा है या नही। बल्कि प्रतिभा पर्व यह देखने के लिये है कि कौन कितना अच्छा पढ़ा रहा है। साथ ही मंत्री श्रीमती चिटनीस ने समस्त शिक्षकों को अच्छी मेहनत कर जिले में 10 वी और 12 वी के परिणाम उत्कृष्ट लाने के लिये भी अच्छी मेहनत करने के निर्देश दिये।
    बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी, पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश शर्मा, अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरोलिया, सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, वनमंडलाधिकारी श्री सिंह और जिला शिक्षा अधिकारी आर.एल.उपाध्याय समेत अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थें।
क्र-2012/वर्मा

      

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...