Wednesday 31 October 2012

JANSAMPARK NEWS 31-10-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
आज जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा मध्य प्रदेश स्थापना दिवस
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने लिया तैयारीयों का जायजा
मैराथन रेस का होगा आयोजन
1 से 30 नवंबर तक आयोेजित होगें
 जिले में विभिन्न कार्यक्रम
बुरहानपुर - ( 31 अक्टूबर ) - प्रदेश का 57 वां स्थापना दिवस जिले में हर्षोल्लास और उत्साह के साथ आज गुरूवार को मनाया जाएगा। जिसमें प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्रीजी के संदेश का वाचन  करेंगी। जिसकी तैयारीयों का जायजा स्टेडियम ग्राउंड पहुंचकर कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी और पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश शर्मा ने लिया।
मध्य प्रदेश स्थापना दिवस आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने बताया कि इस उपलक्ष्य पर 1 नवंबर से 30 नवंबर तक जिले में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु आवश्यकतानुसार बोरी बंधान, फार्मपोंड, गेंबियन संरचना निर्माण कार्यो को जनभागीदारी से कराये जाने की कार्यवाही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा की जावेगी। इसी प्रकार हरियाली महोत्सव, वृक्षारोपण कार्यक्रम को जनभागीदारी के माध्यम से किया जायेगा।
इसके साथ ही ग्राम में स्वच्छता एवं साफ सफाई कार्य हेतु शासन द्वारा बुरहानपुर संपूर्ण जिले को मर्यादा अभियान के अंतर्गत शौचालय निर्माण हेतु चयनित किया गया है। इस उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए 1 नवम्बर को ग्रामों में स्वच्छता एवं साफ सफाई का कार्य जनभागीदारी के साथ कराये जाने हेतु कुछ ग्रामों का चयन कर आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बुरहानपुर को दिये गये।
यह कार्यक्रम 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक नियमित रूप से चलेगा इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विकास खण्डवार ग्राम पंचायत और ग्रामवार मासिक कलेण्डर तैयार कर नोडल अधिकारीयों को यह कार्य कराने के निर्देश दिये है।
इसके साथ ही इस अवसर पर जल संरक्षण, बेटी-बचाओं, हरियाली महोत्सव, ग्राम स्वच्छता, ऊर्जा संरक्षण और बिजली अपव्यय रोकना, नशामुक्ति, मैराथन दौड़ सहित कई गतिविधियां होंगी।
आज नेहरू स्टेडियम पर होगा मुख्य कार्यक्रम:- जिले में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर प्रमुख कार्यक्रम नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा। जिसमें मुख्य अतिथी मध्य प्रदेश शासन में स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस होगी। कार्यक्रम का आयोजन मैराथन रेस से होगा। जिसकी जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर पी.आर.कतरोलिया ने बताया कि मैराथन रेस सुबह 7 बजे हिन्दुस्तानी मस्जिद से प्रारंभ होकर गांधी चौक पर समाप्त होगी।
इसके बाद नेहरू स्टेडियम पर:- 
ऽ    प्रातः सुबह 10.25 मिनट पर मुख्य अतिथी का आगमन होगा। 
ऽ    प्रातः 10.30 बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान।
ऽ    प्रातः 10.40 बजे माननीय मुख्यमंत्री जी का संदेश वाचन।
ऽ    प्रातः 10.55 बजे प्रदेश के सर्वागिण विकास का संकल्प दिलाया जायेगा।
ऽ    प्रातः 11.00 बजे मध्य प्रदेश गान होगा।
ऽ    प्रातः 11.05 बजे से स्थानीय स्तर पर चयनित 4 सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
ऽ    और प्रातः 11.30 बजे वन्देमातरम् एवं कार्यक्रम समापन होगा।
निरीक्षण के दौरान एडीशनल एस.पी.श्री सत्येन्द्रसिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.एल.उपाध्याय, अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री सूरज नागर और सीएसपी कमल मौर्य समेत अन्य विभागों के आला अधिकारी मौजूद थें। 
क्र-2012/वर्मा
जिले में प्रारंभ होगी विडीयो कान्फ्रेसिंग
बुरहानपुर - ( 31 अक्टूबर ) - मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत द्वारा जिले के विकास में तीव्रता लाने और विकास के लिये जिले में संचालित समस्त योजनाओं के प्रभावी एवं त्वरित मॉनिटरिंग के लिये विडीयो कान्फ्रेसिंग सुविधा प्रारंभ की जा रही है। जिसका की शुभारंभ कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी करेंगे।
    इसकी विस्तृत जानकारी देेते हुए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री दीपक बावस्कर और स्वान के इंजिनियर बृजेश खातरकर ने बताया कि वर्तमान में विडीयो कान्फं्रेसिंग द्वारा खकनार ब्लॉक को जिला मुख्यालय से जोड़ा गया है। जिसके माध्यम से कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत त्वरित रूप से खकनार ब्लॉक के अधिकारीयों से प्रत्यक्ष मॉनिटरिंग कर योजनाओं की प्रगति की फेस-टू-फेस समीक्षा कर सकेंगे। एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दे सकेगें।
क्र-2012/वर्मा
मनाया गया राष्ट्रीय संकल्प दिवस
जिला मुख्यालय पर अपर कलेक्टर श्री कतरोलिया ने दिलाई शपथ
बुरहानपुर - ( 31 अक्टूबर ) - देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथी जिले में राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर जिला कलेक्टोरेट मुख्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरोलिया ने समस्त जिला अधिकारीयों और कर्मचारीयों को देश के सर्वागिण विकास राष्ट्रीय एकता, अखंडता, आपसी सौहार्द बनाये रखने और देश को प्रगति मार्ग पर अग्रसर कर उन्नती का मार्ग प्रशस्त करने में सहयोग प्रदान करने का संकल्प दिलाया।
    इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव, लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंखपाल, डी.आई.ओ. श्री दीपक बावस्कर समेत अन्य विभागों के आला अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
क्र-2012/वर्मा





No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...