Friday, 12 October 2012

JANSAMPARK NEWS & PHOTO 12-10-12






जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
ग्राम पंचायत सचिव के पदों के लिये 30 तक आवेदन आमंत्रित  
बुरहानपुर-( 12 अक्टूबर )- जिला पंचायत बुरहानपुर द्वारा जिले में ग्राम पंचायत सचिवों केे 9 रिक्त पदों के लिये रोस्टर के अनुसार पदपूर्ति के लिये आवेदन आमंत्रित किये है। योग्यता पूर्ण करने वाले आवेदक 30 अक्टूबर तक जिला पंचायत बुरहानपुर में कार्यालयीन समय में आवेदन पत्र जमा करा सकते है।
आवेदन करने के लिये आवेदन कर्ता का बुरहानपुर जिले का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है। एवं आवेदक 10$2 ( हायर सेकेण्डरी ) में 65 प्रतिशत प्राप्तांक होना चाहिए और विश्व विद्यालय अनुदान आयोग ( यू.जी.सी.) द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्व विद्यालय अथवा मुक्त विश्व विद्यालय का कम्प्यूटर डिग्री और डिप्लोमा परीक्षा उतीर्ण होना आवश्यक है। विस्तृत जानकारी के लिये आवेदक जिला पंचायत के सूचना पटल से जानकारी ले सकते है। और आवेदन फार्म ूूूण्इनतींदचनतण्दपबण्पद से डाउनलोड भी कर सकते है।
7 अनारक्षित और 2 अनुसूचित जनजाति के है पद:- जिला पंचायत द्वारा सचिव के 9 पदों के लिये आमंत्रित किये गये आवेदन पत्र में 4 पद अनारक्षित पुरूष, 2 अनारक्षित महिला एवं 1 पद अनारक्षित विकलांग के लिये है। वही अनुसूचित जनजाति पुरूष के लिये 1 पद और 1 अजजा महिला के लिये आरक्षित है।
क्र-2012/वर्मा
निर्मल भारत अभियान के अंतर्गत समीक्षा बैठक 16 को
बुरहानपुर-( 12 अक्टूबर ) - जिले में संचालित निर्मल भारत अभियान की प्रगति की समीक्षा के उदे्दश्य से आगामी 16 अक्टूबर को समीक्षा बैठक का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली यह समीक्षा बैठक दोपहर 1 बजे से कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित होगी। जिसकी विस्तृृत जानकारी देते हुए सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह ने बताया कि बैठक में निर्मल भारत अभियान व मर्यादा अभियान तथा प्रस्तावित निर्मल ग्राम की प्रगति की समीक्षा की जायेगी।

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...