जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना
आज जिले से ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती के जियारत के लिये रवाना होगें 281 जायरीन
सुबह 7 बजे रेल्वे स्टेशन परिसर से जायेगी तीर्थदर्शन स्पेशल टेªन
बुरहानपुर - ( 5 अक्टूबर )- राज्य शासन की महत्वकांक्षी पहल मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत जिले कि पहले चरण की तीसरी रेलगाड़ी रेल्वे स्टेशन से आज सुबह ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह अजमेर शरीफ के लिये रवाना होगी। जिसमें जिले के 281 जायरीन ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती कि जियारत के लिये जायेगें।
जिले के दूरस्थ अंचलों के सभी जायरीन शुक्रवार को 6 बजे तक राजस्थानी भवन पहुंचेगें। जहां जिला प्रशासन द्वारा उनके रूकने की व्यवस्था की गई है। यहां पर शुक्रवार को उनका पंजीयन कर परिचय पत्र उन्हें दिया जायेगा। जिसके बाद आज सुबह शनिवार को 7 बजे जिले के 281 जायरीन अजमेर शरीफ के लिये रवाना होगें।
क्र-2012/वर्मा
मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से कलेक्टर श्री अवस्थी ने कि 10000 रूपये सहायता राशि स्वीकृत
बुरहानपुर - ( 5 अक्टूबर )- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री शिवराजसिंह चौहान के स्वेच्छानुदान मद से शिवकॉलोनी ईतवारा निवासी श्री सुभाषचन्द्र आत्मज बंशीलाल लाड़ को उपचार हेतु 10000 रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की है। उक्त स्वीकृत राशि का आवंटन तहसीलदार बुरहानपुर को पुर्नराबंटित किया जाता है।
क्र-2012/वर्मा
समाचार
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना
आज जिले से ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती के जियारत के लिये रवाना होगें 281 जायरीन
सुबह 7 बजे रेल्वे स्टेशन परिसर से जायेगी तीर्थदर्शन स्पेशल टेªन
बुरहानपुर - ( 5 अक्टूबर )- राज्य शासन की महत्वकांक्षी पहल मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत जिले कि पहले चरण की तीसरी रेलगाड़ी रेल्वे स्टेशन से आज सुबह ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह अजमेर शरीफ के लिये रवाना होगी। जिसमें जिले के 281 जायरीन ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती कि जियारत के लिये जायेगें।
जिले के दूरस्थ अंचलों के सभी जायरीन शुक्रवार को 6 बजे तक राजस्थानी भवन पहुंचेगें। जहां जिला प्रशासन द्वारा उनके रूकने की व्यवस्था की गई है। यहां पर शुक्रवार को उनका पंजीयन कर परिचय पत्र उन्हें दिया जायेगा। जिसके बाद आज सुबह शनिवार को 7 बजे जिले के 281 जायरीन अजमेर शरीफ के लिये रवाना होगें।
क्र-2012/वर्मा
मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से कलेक्टर श्री अवस्थी ने कि 10000 रूपये सहायता राशि स्वीकृत
बुरहानपुर - ( 5 अक्टूबर )- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री शिवराजसिंह चौहान के स्वेच्छानुदान मद से शिवकॉलोनी ईतवारा निवासी श्री सुभाषचन्द्र आत्मज बंशीलाल लाड़ को उपचार हेतु 10000 रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की है। उक्त स्वीकृत राशि का आवंटन तहसीलदार बुरहानपुर को पुर्नराबंटित किया जाता है।
क्र-2012/वर्मा
No comments:
Post a Comment