Wednesday, 3 October 2012

JANSAMPARK NEWS 03-10-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
रानी दुर्गावती अनुसुचित जाति और अनुसुचित जनजाति स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 5 व 6 शिविर का आयोजन
बुरहानपुर - ( 03 अक्टूबर ) - जिले में रानीदुर्गावती अनुसुचित जाति और अनुसुचित जनजाति स्वरोजगार के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के लिये आगामी 5 और 6 अक्टूबर को जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसकी जानकारी देते हुए महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री आर.एस.ठाकुर ने बताया कि जागरूकता शिविर 5 अक्टूबर को जनपद पंचायत बुरहानपुर और 6 अक्टूबर को जनपद पंचायत खकनार में आयोजित होगा।
क्र-2012/वर्मा
लोक सेवा केन्द्र का कलेक्टर श्री अवस्थी ने किया शुभारंभ
कहा अब हक और सम्मान के साथ मिलेगी 16 विभाग केे 52 योजना की गारंटी
नवम्बर माह में खकनार में भी खुलेंगा लोक सेवा केन्द्र
बुरहानपुर - ( 03 अक्टूबर ) - लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 जिले में सुशासन की स्थापना के लिये मिल का पत्थर साबित होगा। यह बात कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने जिले में लोक सेवा केन्द्र के शुभारंभ समारोह के दौरान कही। उन्होनें कहा कि अब जिले के लोगों को शासकीय दफतरों के चक्कर काटने की कोई आवश्यकता नही है।
    उन्हें अब 16 विभागों की 52 योजनाओं का लाभ हक और सम्मान के साथ एक स्थान पर मिलेगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अवस्थी ने लोक सेवा केन्द्र पर आवेदन करने आये प्रथम आवेदक राकेश महाजन से भी बात कर उनका अनुभव जाना। इस मौके पर पात्र हितग्राही राकेश ने भी लोक सेवा केन्द्र प्रणाली की प्रशंसा करते हुए बताया कि मुझें आवेदन करने के साथ ही लोक सेवा केन्द्र से बिना दफतरों के चक्कर काटे ही योजना का लाभ मिल गया।
    इस अवसर पर विस्तृत जानकारी देते हुए लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंखपाल ने बताया कि वर्तमान में जिले में लोक सेवा केन्द्र बुरहानपुर पर आय प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, लाड़ली लक्ष्मी योजना, गरीबी रेखा के सूची में नाम जोड़ना तथा सामाजिक न्याय विभाग की 5 सेवाएं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी निःशक्तजन पेंशन योजना इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना और राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना समेत 9 योजनाओं का लाभ प्राप्त हो पायेगा। और जल्द ही आगामी समय में 16 विभागों की 52 योजनाओं का लाभ भी बुरहानपुर विकास खंड के पात्र हितग्राहीयों को लोक सेवा केन्द्र से प्राप्त होगा।
    इसके साथ ही कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही आगामी नवम्बर माह में लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा खकनार विकासखंड में भी लोक सेवा केन्द्र का शुभारंभ किया जाना है। बुरहानपुर लोक सेवा केन्द्र में पात्र हितग्राही जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित 30 रूपये प्रक्रिया शुल्क और विभाग द्वारा निर्धारित वैधानिक शुल्क जमा कराकर लोक सेवा केन्द्र से योजनाओं का लाभ निश्चित समय सीमा में ले पायेगें।
    शुभारंभ कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, अनुविभागीय दंडाधिकारी बुरहानपुर श्री सूरज नागर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मीना मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव, कार्यपालन यंत्री लोक यांत्रिकी सेवा श्री जैन और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री अब्दुल गफ्फार व लोक सेवा केन्द्र संचालक श्री नंदलाल जायसवाल समेत अन्य विभागों के आला अधिकारी भी उपस्थित थे।
क्र-2012/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...