खकनार के जनसंवाद कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री जैन ने ग्रामीणों को वितरित की सहायता | ||||||||
- | ||||||||
बुरहानपुर | 18-सितम्बर-2016 | ||||||||
मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने खकनार के सामुदायिक भवन में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा उनका मौके पर ही अधिकारियों के माध्यम से निराकरण करवाया। इस दौरान उन्होंने उज्जवला योजना के अंतर्गत महिला हितग्राहियों को गैस कनेक्शन व गैस चूल्हे वितरित किये। कार्यक्रम में महापौर बुरहानपुर श्री अनिल भोंसले, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री राजाराम पाटीदार, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री विजय गुप्ता एवं जनपद अध्यक्ष श्रीमती निर्मला बाई सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री श्री जैन ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार पंडित दिनदयाल उपाध्याय के आदर्षो पर चलकर समाज के सबसे पिछडे़ एवं गरीब वर्ग के व्यक्ति के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। उन्होनें कहा कि प्रदेश की सिंचाई क्षमता 10 वर्ष पूर्व 8 लाख हेक्टेयर थी, जो कि अब बढ़कर 36 लाख हेक्टेयर हो गई है। जिसे बढ़ाकर कुछ ही वर्षो में 50 लाख हेक्टेयर वर्ग करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि 12 वर्ष पूर्व तक प्रदेश में सड़को एवं बिजली की स्थिति बहुत खराब थी। प्रदेश सरकार ने बिजली का उत्पादन बढ़ाकर प्रदेश को बिजली कटोती से मुक्ति दिलाई है। उन्होंने कहा कि किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि ऋण उपलब्ध कराया जाता है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आया है। नेपानगर खकनार क्षेत्र के जिन किसानों को सोयाबीन फसल क्षति का मुआवजा अभी तक नही मिल सका है उन्हें प्रभारी मंत्री श्री जैन ने 1 सप्ताह में मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गुप्ता अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों से देश में सबसे अधिक कृषि विकास दर मध्यप्रदेश की होने के कारण लगातार 4 वर्ष तक प्रदेश को कृषि कर्मण आवार्ड मिल चुका है। उन्होंने कहा कि पहले मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य कहा जाता था लेकिन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हुये प्रयासों से मध्यप्रदेश अब विकसित प्रदेशों की श्रेणी में गिना जाने लगा है।
इन्हें दी गई सहायता
जनसंवाद कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन ने विभिन्न ग्रामीणों को आवासीय भूमि के पट्टे वितरित किये, इनमें संतोष, तेजराम, सुरेश, किशोरीलाल, धनोरा बाई, किशोर, अर्जून, मनोज, व शांतिलाल शामिल है। प्रभारी मंत्री श्री जैन ने लाड़ली लक्ष्मी योजना संबधी प्रमाण पत्र जिन बालिकाओं को वितरित किए उनमें कृतिका, जिनत, राजश्री, व आशिया शामिल है। कार्यक्रम में श्रीमती पानू बाई, सालिनी नामदेव, रेणू बाई, एवं प्रहलाद को सामाजिक सुरक्षा पेंशन संबंधी स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। इसके अलावा पशुपालन विभाग द्वारा 80 प्रतिशत अनुदान पर कड़कनाथ मुर्गी के चुजे श्री कैलाश, रतीलाल व अशोक को प्रदान किये गये। श्रीमती जनाबाई उर्फू सोहन लाल को कृषि विभाग द्वारा जलकुप खनन के लिए 25-25 हजार रूपये के अनुदान के चेक भी प्रभारी मंत्री श्री जैन ने वितरित किये। जिन महिलाओं को गैस चूल्हे वितरित किये गये उनमें श्रीमती हसनूर, तरवी, संगीता यादव, सुनिता पांगे, सोमकली बाई, मीरा बाई व सागर बाई, शामिल है।
|
Sunday, 9 October 2016
JANSAMPARK NEWS 18-9-16
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
JANSAMPARK NEWS 30-08-18
dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...
-
जिला जनसंपर्क बुरहानपुर द्वारा प्रस्तुत हैं अनिल गोयल की बेटी के महत्व का सन्देशा देते ख़त ,,,,,,,,,,,,,,,,,,, जिला जनसंपर्क अधिकारी बुर...
-
सुशासन की नई पहल ‘मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम, 2010’ नागरिक अधिकारों को सशक्त बनाने का अभिनव प्रयास है। यह कानू...
No comments:
Post a Comment