Sunday, 9 October 2016

JANSAMPARK NEWS 18-9-16

खकनार के जनसंवाद कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री जैन ने ग्रामीणों को वितरित की सहायता 
बुरहानपुर | 18-सितम्बर-2016
मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने खकनार के सामुदायिक भवन में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा उनका मौके पर ही अधिकारियों के माध्यम से निराकरण करवाया। इस दौरान उन्होंने उज्जवला योजना के अंतर्गत महिला हितग्राहियों को गैस कनेक्शन व गैस चूल्हे वितरित किये। कार्यक्रम में महापौर बुरहानपुर श्री अनिल भोंसले, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री राजाराम पाटीदार, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री विजय गुप्ता एवं जनपद अध्यक्ष श्रीमती निर्मला बाई सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे।
    प्रभारी मंत्री श्री जैन ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार पंडित दिनदयाल उपाध्याय के आदर्षो पर चलकर समाज के सबसे पिछडे़ एवं गरीब वर्ग के व्यक्ति के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। उन्होनें कहा कि प्रदेश की सिंचाई क्षमता 10 वर्ष पूर्व 8 लाख हेक्टेयर थी, जो कि अब बढ़कर 36 लाख हेक्टेयर हो गई है। जिसे बढ़ाकर कुछ ही वर्षो में 50 लाख हेक्टेयर वर्ग करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि 12 वर्ष पूर्व तक प्रदेश में सड़को एवं बिजली की स्थिति बहुत खराब थी। प्रदेश सरकार ने बिजली का उत्पादन बढ़ाकर प्रदेश को बिजली कटोती से मुक्ति दिलाई है। उन्होंने कहा कि किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि ऋण उपलब्ध कराया जाता है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आया है। नेपानगर खकनार क्षेत्र के जिन किसानों को सोयाबीन फसल क्षति का मुआवजा अभी तक नही मिल सका है उन्हें प्रभारी मंत्री श्री जैन ने 1 सप्ताह में मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए।
    भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गुप्ता अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों से देश में सबसे अधिक कृषि विकास दर मध्यप्रदेश की होने के कारण लगातार 4 वर्ष तक प्रदेश को कृषि कर्मण आवार्ड मिल चुका है। उन्होंने कहा कि पहले मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य कहा जाता था लेकिन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हुये प्रयासों से मध्यप्रदेश अब विकसित प्रदेशों की श्रेणी में गिना जाने लगा है।
इन्हें दी गई सहायता
     जनसंवाद कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन ने विभिन्न ग्रामीणों को आवासीय भूमि के पट्टे वितरित किये, इनमें संतोष, तेजराम, सुरेश, किशोरीलाल, धनोरा बाई, किशोर, अर्जून, मनोज, व शांतिलाल शामिल है। प्रभारी मंत्री श्री जैन ने लाड़ली लक्ष्मी योजना संबधी प्रमाण पत्र जिन बालिकाओं को वितरित किए उनमें कृतिका, जिनत, राजश्री, व आशिया शामिल है। कार्यक्रम में श्रीमती पानू बाई, सालिनी नामदेव, रेणू बाई, एवं प्रहलाद को सामाजिक सुरक्षा पेंशन संबंधी स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। इसके अलावा पशुपालन विभाग द्वारा 80 प्रतिशत अनुदान पर कड़कनाथ मुर्गी के चुजे श्री कैलाश, रतीलाल व अशोक को प्रदान किये गये। श्रीमती जनाबाई उर्फू सोहन लाल को कृषि विभाग द्वारा जलकुप खनन के लिए 25-25 हजार रूपये के अनुदान के चेक भी प्रभारी मंत्री श्री जैन ने वितरित किये। जिन महिलाओं को गैस चूल्हे वितरित किये गये उनमें श्रीमती हसनूर, तरवी, संगीता यादव, सुनिता पांगे, सोमकली बाई, मीरा बाई व सागर बाई, शामिल है।
ग्रामीणों की सेवा के साथ अपनी शिक्षा निरंतर जारी रखें -महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनीस 
मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम शुभारंभ 
बुरहानपुर | 18-सितम्बर-2016
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने रविवार को मराठा मंगल भवन में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत बेचलर ऑफ सोशल वर्क पाठ्यक्रम प्रथम एवं द्वितीय वर्ष का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि इस पाठ्यक्रम से कोई भी व्यक्ति अपने गांव में निवास करते हुए तथा लोगों की सेवा करते हुए अपनी शिक्षा निरंतर जारी रख सकता है तथा ग्रामीणो को शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाते हुए बेचलर ऑफ सोशल वर्क की डिग्री प्राप्त कर सकता है। श्रीमती चिटनीस ने पाठ्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस पाठ्यक्रम में प्रथम वर्ष उतीर्ण करने पर सर्टिफिकेट या प्रमाण पत्र, द्वितीय वर्ष उत्तीर्ण होने पर डिप्लोमा तथा तृतीय वर्ष उतीर्ण होने पर स्नातक की डिग्री प्राप्त होगी। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत है उन्हें इस पाठ्यक्रम के माध्यम से ओर अधिक क्षमतावान बनाया जा सकता है। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री किशोर पाटील, उपाध्यक्ष श्री महाजन, जिला पंचायत सदस्य श्री कैलाश यावतकर, अध्यक्ष नगर परिषद शाहपुर श्रीमती शोभाबाई लाण्डे सहित अन्य जनप्रतिनिधी एवं अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। 
नावरा में जनसंवाद एवं समस्या समाधान कार्यक्रम संपन्न 
श्री जैन ने नावरा में विभिन्न विकास कार्यो का किया भूमिपूजन, जनसंवाद कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री जैन ने स्कूली बच्चों को वितरित की साईकिल एवं ग्रामीण महिलाओं को गैस कनेक्शन 
बुरहानपुर | 18-सितम्बर-2016
मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने नावरा में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा उनका निराकरण मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिये। कार्यक्रम की शुरूआत में श्री जैन ने कन्याओं का पूजन कर लाड़ली लक्ष्मी के प्रमाण पत्र वितरित करते हुए विकास कार्यो का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत महिला हितग्राहियों को गैस कनेक्शन व गैस चूल्हे वितरित भी किये। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री राजाराम पाटीदार, जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री विजय गुप्ता एवं जनपद अध्यक्ष श्रीमती निर्मला बाई प्रकाश जावरकर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे। 
    इस अवसर पर मंत्री श्री जैन ने नावरा में 45 लाख रूपये की लागत से बनने वाले मुख्यमंत्री हाट बाजार, 14.85 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले ग्राम पंचायत भवन तथा 2.58 लाख की लागत से बनने वाली व्यायाम शाला का भूमिपूजन किया। बुरहानपुर के प्रभारी मंत्री श्री जैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा अंत्योदय के सिद्धांत के आधार पर समाज के सबसे पिछडे़ एवं गरीब वर्ग के व्यक्ति के कल्याण हेतु कार्य किया जा रहा है। श्री जैन ने कहा कि प्रदेश की सिंचाई क्षमता में उल्लेखनीय बढोतरी हुई जिससे किसानों की आय में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बिजली का उत्पादन बढ़ाकर राज्य को बिजली कटोती से मुक्ति दिलाई है। उन्होनें कहा कि क्षेत्र के जिन किसानों को सोयाबीन फसल क्षति का मुआवजा अभी तक नही मिल सका है उन्हें प्रभारी मंत्री श्री जैन ने मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए।
जनसंवाद कार्यक्रम में दी ग्रामीणों को सहायता
     जनसंवाद कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन ने विभिन्न ग्रामीणों को आवासीय भूमि के पट्टे वितरित किये। साथ ही स्कूली बच्चों शीतल, अजय, विकास, राहुल, नरेश सहित अन्य बच्चों को साइकिल भेंट की। उन्होनें प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत श्रीमती लता संजु, जीजाबाई, शन्नोबाई सहित अन्य हितग्राहियों को गैस कनेक्शन वितरित किये।

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...