जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
ग्राम लोधीपुरा में विधायक कप संपन्न
बुरहानपुर/26 मार्च 2016 /- जिले में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ‘‘विधायक कप‘‘ प्रतियोगिता का आयोजन जारी है। इस दौरान 25 मार्च को सेक्टर वीर सावरकर ग्राम लोधीपुरा में कबड्डी मैच प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में ग्राम पातोण्डा, चिंचाला (ग्रामीण) और लोधीपुरा की टीमों के 36 खिलाडीयों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में चिंचाला की टीम 12 अंको से विजेता रही एवं पातोण्डा की टीम उपविजेता रही।
प्रतियोगिता में श्री शिव ठाकुर एवं खेल विभाग श्री उमेश कोष्टा, श्री कमलेश जैस्वाल, ममता तिवारी, श्री दिनेश सागरे, श्री कुलदीप कौरव, श्री कपिल महाजन, श्री सूरज खर्चे, श्री गौरव बर्वे आदि कर्मचारी उपस्थित रहे। विधायक कप कबड्डी मैच सेक्टर ग्रामीण क्षेत्र में आज 27 मार्च को सेक्टर देवी अहिल्याबाई होल्कर में सायंकाल 04 बजे से आयोजित किया जायेगा। इस मौके पर सेक्टर खामला में मगरूल, बलडी, ठाठर, गढताल, सोलाबर्डी, एवं बसाली की टीमें हिस्सा लेंगी। इच्छुक खिलाड़ी प्रतियोगिता स्थल पर अपना पंजीयन करा सकते है।
टीपः-फोटोग्राफ क्रमांक-1
क्र-68/259/सचिन/खेल/फोटो
समाचार
ग्राम बंभाड़ा में स्कूली बच्चों को महापुरूषों की जानकारी दी
बुरहानपुर/26 मार्च 2016 /- मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत संचालित समाजकार्य में स्नातक पाठ्यक्रम के तहत बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थियों द्वारा ग्राम बंभाड़ा एवं चादंगढ़ में स्कूली विद्यार्थियों को महापुरूषों द्वारा राष्ट्र के लिये दिये गये योगदान एवं उनके महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान बच्चों को महात्मा गांधी और स्वामी विवेकानंद के बारे में विस्तृत से अवगत कराया गया। इस मौके पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व बीएसडब्ल्यू विद्यार्थी मिलिन्द तलेकर, इरफान अहमद और सुनंदा गावंडे सहित स्कूली विद्यार्थी और शिक्षक/शिक्षिकाऐं मौजूद रही।
यह जानकारी जन अभियान परिषद जिला समन्वयक डॉ.सुप्रिति यादव ने दी। उन्होनें बताया कि आज 27 मार्च को ग्राम बंभाड़ा में प्रातः 7.30 बजे जल संरक्षण पर आधारित प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रभात फेरी विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस के मार्गदर्शन में होगी। साथ ही श्रीमती यादव ने सभी आमजन समुदाय एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यों से निर्धारित समय में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। उक्त कार्यक्रम बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थी और प्रस्फुटन समिति सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर रैली को सफल बनाने के लिये संपर्क कर उपस्थिति दर्ज कराने का आव्हान किया है।
टीपः-फोटोग्राफ क्रमांक-2
क्र-69/260/सचिन/बीएसडब्ल्यू/फोटो
No comments:
Post a Comment