जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
शिल्पियों से राष्ट्रीय पुरस्कार योजना के तहत 30 अप्रैल तक
कलाकृतियाँ माँगीं
बुरहानपुर - ( 9 अप्रैल 2016 ) - शिल्पियों को उनकी उत्कृष्ट कलाकृतियों के लिये प्रति वर्ष राष्ट्रीय पुरस्कार योजना से सम्मानित किया जाता है। इस पुरस्कार योजना के अंतर्गत वर्ष 2015 का सम्मान देने के लिये शिल्पियों से कलाकृतियाँ आमंत्रित की गईं हैं। शिल्पी अपनी कलाकृतियाँ मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम भोपाल व क्लस्टर्स में स्थित विकास केन्द्रों में 30 अप्रैल 2016 तक जमा कर सकते हैं। इस पुरस्कार में एक लाख रूपए की धनराशि के साथ ताम्रपत्र एवं अंग वस्त्रम दिया जाता है। राष्ट्रीय श्रेष्ठता प्रमाण-पत्र प्राप्त शिल्पी को 75 हजार रूपए की नगद धनराशि प्रदान की जाती है। शिल्पी अपनी कलाकृतियों का छायाचित्र के साथ फॉर्म भरकर जिला उद्योग केन्द्र एवं मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम के केन्द्र में जमा करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) मराठे कॉम्प्लेक्स, 178, देवी अहिल्या मार्ग, जेल रोड इंदौर दूरभाष क्रमांक 0731-2539666, 65 विनय नगर सेक्टर-4 ग्वालियर दूरभाष क्रं. 0751-2487182, ब्लॉक नं.2 आई सेक्टर, गोविंदपुरा भोपाल दूरभाष क्रं. 0755-2582775 एवं मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम भोपाल दूरभाष क्रं. 0755-2676932 पर संपर्क कर सकते हैं।
समाचार
जिला हाथकरघा कार्यालय द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन आमंत्रित
बुरहानपुर - ( 9 अप्रैल 2016 ) - जिला हाथकरघा कार्यालय के माध्यम से संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत बेरोजगारों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु मदद दी जाती है। वर्ष 2016-17 में इस योजना के हितग्राही चयन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
जिला हाथकरघा सहायक संचालक श्री प्रदीप कंकरेचा ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक को जिले का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदक कक्षा 5 वी उतीर्ण हो और आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष होना चाहिये। विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिये जिला हाथकरघा कार्यालय मीरा हॉस्टल स्थित कक्ष क्रमांक 26 एवं 27 में दोपहर 12 बजे से सायंकाल 4 बजे तक संपर्क कर सकते है।
समाचार
ग्राम उदय से भारत उदय संबंधी वीडियो कान्फ्रेंसिंग 11 अप्रैल को होगी
बुरहानपुर - ( 9 अप्रैल 2016 ) - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में 11 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से ‘‘ग्राम उदय से भारत उदय‘‘ पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग होगी। कान्फ्रेंस में सभी मंत्री उपस्थित रहेंगे। इस वीडियो कान्फ्रेंसिंग में सभी जिलों के एनआईसी के वीसी रूम में क्षेत्र के सांसद, विधायक, जिला और जनपद पंचायत के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालन अधिकारी और कलेक्टर के अलावा संबंधित विभागों के मैदानी अधिकारी भी शामिल होंगे। इस वीडियों कान्फ्रेंस में राजस्व, जल-संसाधन, सामाजिक न्याय, अनुसूचित-जाति कल्याण, स्कूल शिक्षा, खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, किसान-कल्याण एवं कृषि विकास, उद्यानिकी, पशुपालन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को उपस्थित रहने को कहा गया है।
समाचार
प्रदेश में अब मनरेगा श्रमिकों को एक दिन की मजदूरी 167 रुपये
मिलेगी
बुरहानपुर - ( 9 अप्रैल 2016 ) - प्रदेश में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में काम करने वाले अकुशल श्रमिकों की एक दिन की मजदूरी में इजाफा हुआ है। अब मनरेगा में काम करने वाले अकुशल श्रमिकों को रोजाना 167 रुपये मजदूरी मिलेगी। यह दर एक अप्रैल, 2016 से लागू हो गयी है। इस आशय की अधिसूचना भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने जारी की है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में एक अप्रैल, 2015 से मनरेगा में अकुशल श्रमिकों को 159 रुपये रोजाना के हिसाब से मजदूरी मिल रही थी। मनरेगा श्रमिकों को एक अप्रैल 2016 से दैनिक मजदूरी दर 167 रूपये के हिसाब से भुगतान करने के निर्देश प्रदेश के समस्त जिलों को दिये गये हैं।
समाचार
तेज गर्मी के कारण स्कूल दोपहर अब 1 बजे तक ही खुल सकेंगे
बुरहानपुर - ( 9 अप्रैल 2016 ) - राज्य शासन ने प्रदेश में पड़ रही तेज गर्मी को देखते हुए सभी शासकीय और अशासकीय शालाओं को 8 अप्रैल से दोपहर एक बजे के बाद संचालित नहीं करने के निर्देश दिये हैं। शासन ने इस संबंध में सभी जिला कलेक्टर और डीईओ को निर्देश का पालन करवाने को कहा है। स्कूल प्रारंभ होने का समय स्थानीय व्यवस्था के अनुसार जिला कलेक्टर निर्धारित करेंगे।
No comments:
Post a Comment