जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार
जिला योजना समिति की बैठक 30 को
बुरहानपुर/26 अप्रैल 2016/जिला योजना समिति बैठक का आयोजन 30 अप्रैल को प्रातः 11 बजे किया गया हैं। उक्त बैठक कलेक्टोरेट सभागृह में प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री कुंवर श्री विजय शाह की अध्यक्षता में संपन्न होगी।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में जिला योजना समिति की बैठक 27 अप्रैल को होना थी। जो अपरिहार्य कारण स्थगित कर अब 30 अप्रैल को आयोजित की गई है। इस दौरान कृषि, उद्यानिकी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, पशुपालन, जलसंसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, शिक्षा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों में संचालित योजनाओं की समीक्षा जायेगी। साथ ही ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की कार्ययोजना का अनुमोदन किया जायेगा।
समाचार
बाल विवाह की रोकथाम के लिये जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय
समिति गठित
बुरहानपुर/26 अप्रैल 2016/जिले में चलाये जा रहे बाल विवाह विरोधी लाड़ो अभियान के तहत कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय समितियांे का गठन किया हैं। यह समितियां बाल विवाह की सूचना मिलने पर तुरंत कार्यवाही करेंगी। इस दौरान अक्षय तृतीया, बसंत पंचमी, देव उठनी ग्यारस जैसे विशेष अवसरो के साथ-साथ संपूर्ण वर्ष लगातार कार्यशालाऐं, प्रशिक्षण, अपील व अन्य प्रचार-प्रसार साधनों का उपयोग कर समाज में जनजागरूता लायेगी। वही अधिक से अधिक स्कूली बच्चों, सेवा प्रदाताओं, समाज के मुखिया, जनसामान्य को लाड़ो अभियान से जोड़कर बाल विवाह की कुप्रथा को खत्म किया जायेगा।
इस दौरान वर्ष 2016-17 के तहत लाड़ो अभियान की वार्षिक कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसमें इस वर्ष बाल विवाह रोकेंगे, न दहेज लेंगे न देगे के साथ लाड़ो अभियान संचालित किया जायेगा। कलेक्टर ने जिला स्तरीय समिति में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीं समिति में सदस्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर निगम आयुक्त, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी को सदस्य और जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी सदस्य सचिव के रूप शामिल किया है।
कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने विकासखण्ड स्तरीय समिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अध्यक्ष, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), तहसीलदार/नायब तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, संबंधित थाना प्रभारी, बीईओ/बीआरसी, संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी, परियोजना अधिकारी ए.बाल.वि.परियोजना समस्त, विकासखण्ड महिला सशक्तिकरण अधिकारी सदस्य के रूप में नियुक्त किया है। कलेक्टर ने निर्देश दिये है कि उक्त समितियां जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर कार्ययोजना अनुसार गतिविधियां संपादित करें। वहीं बाल विवाह की सूचना मिलने पर आपसी समन्वय से तत्काल प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
No comments:
Post a Comment